Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया पुलिस ने मरणासन्न शव की सम्मानजनक अंत्येष्टि कर इंसानियत की मिसाल पेश की

TTTRIPURESH TRIPATHI
Dec 06, 2025 07:07:46
Deoria, Uttar Pradesh
रिपोर्ट त्रिपुरेश त्रिपाठी देवरिया एंकर देवरिया जनपद की पुलिस की खाकी एक बार फिर इंसानियत की मिसाल बनी है। जहां अपने ही परिजनों ने एक मृतक से नाता तोड़ लिया तब सदर कोतवाली के प्रभारी विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने उस बेसहारा शव को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मामला बरहज थाना क्षेत्र के छपरा नटुआ गांव का है। इस गांव के रहने वाले रामनक्षत्र उपाध्याय कुछ दिन पहले घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराए गए थे जहाँ इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। वही पुलिस ने नियम के अनुसार पंचायतनामा भरकर परिजनों को सूचना दी गयी। लेकिन हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि परिजनों ने संपत्ति बिक जाने का हवाला देकर शव लेने से इनकार कर दिया। यहां तक कि शव को गांव भिजवाए जाने के बाद भी परिवार ने अंतिम संस्कार से साफ मना कर दिया। ऐसे वक्त में सदर कोतवाली के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने वो किया जो सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक इंसानी फर्ज था । उन्होंने बिना देर किए मुक्तिमार्ग सेवा संस्थान गौरा कटईलवा बरहज के सहयोग से पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ मृतक का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कराया । जब समाज और रिश्ते मुंह मोड़ लें तब अगर कोई साथ खड़ा होता है तो वो है हमारी पुलिस। कोतवाल विनोद कुमार सिंह की यह पहल खाकी की संवेदनशील छवि को और मजबूत करती है। देवरिया पुलिस को सलाम जो कानून के साथ-साथ इंसानियत की मिसाल कायम कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 06, 2025 08:00:38
Sonipat, Haryana:जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने जींद में होने वाली रैली को लेकर बरोदा हल्के के कई गाँवों में कार्यकर्ताओं को रैली में आने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे थे। इसी बीच दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने बीजेपी सरकार के साथ, अभय चौटाला और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला बोले जींद में होने वाली पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस पर एक बड़ी विशाल रैली होगी। एक हल्के से पांच हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे। इनलो की रोहतक में रैली को लेकर भी तंज कसते हुए बोला कि एक टीन के नीचे रैली को रिकॉर्ड तोड़ बताना नासमझ ही बता सकते है। एक टिन के नीचे मैथ के हिसाब से लाखों लोग नहीं आ सकते उनकी रैली में दस हजार से ज्यादा लोग नहीं थे नासमझ ही इस प्रकार के बयान दे सकते है। हमारी जींद में होने वाली रैली में रिकॉर्ड तोड़ लोग आयेंगे। हमारी कोई रैली एक टीन के नीचे नहीं है बल्कि खुले आसमान में कई एकड़ में होगी। जो हरियाणा की राजनीति में बदलाव का आगाज करेगी। नायब सैनी ने विपक्ष और एक विशेष समुदाय की राजनीति करने का बयान दिया है। इस बोले सैनी की जाति क्या हम तो नहीं कहते है मगर वो इस प्रकार से बयान दे रहे है जिससे प्रदेश के भाईचारा टूटे। हमारा नायब सैनी सरकार टारगेट है हम इस सरकार को हटा कर ही दम लेंगे। जिस प्रकार से उनके नेता विधायक बयान दे रहे यह RSS की विचारधारा के लोग है यह समाज को तोड़ने की बात करते है हम जोड़ने की हमारी एक जाति है केमेरा वर्ग की।प्रदेश में कांग्रेस तो कहीं है नहीं कांग्रेस मुद्दों पर कहीं नहीं दिखती कांग्रेस तो कौमा में है सदमे है 70 सीट आनी थी 37 सीट कैसे आई कांग्रेस ने गिविंग अप कर लिया जिला हैडक्वार्टर पर पचास सत्तर लोग वोट चोरी वोट चोरी करते वोट चोरी तो आपने देवीलाल के साथ की थी। रोहतक के इलेक्शन में 300 वोट डस्टबिन में डाल कर हरवाये थे,यह एक माला में नहीं है,राहुल गांधी भी हरियाणा में आते है चले जाते और कहते है इन हरियाणा वालो का इलाज नहीं है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 06, 2025 07:53:21
Patna, Bihar:पटना जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी के सदस्य अभियान को लेकर चर्चा होगी वही जनता दल यूनाइटेड के विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि काफी महत्वपूर्ण बैठक है हम लोग आए हैं. जदयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को अब सक्रिय राजनीति में आ जाना चाहिए पार्टी कार्यकर्ताओं की डिमांड है हम सभी विधायकों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए हम सभी लोग चाहते हैं हम सभी लोग उनके नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं इसमें परिवारवाद कोई बात नहीं है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनको नहीं ला रहे हैं कार्यकर्ताओं की यह मांग है जनता की मांग है और उस आधार पर उनको सक्रिय राजनीति में अब आना चाहिए.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 06, 2025 07:52:41
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:प्रॉपर्टी डीलर के घर लाखों की लूट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थाने के मोहल्ला लाल मोहम्मद में बीती रात लुटेरों ने प्रॉपर्टी डीलर नासिर अली के घर पर कहर बरपाया। जहाँ हेलमेट और हथियारों से लैस 3 शातिर लुटेरे घर में घुसे और तमंचे के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस कई टीमों का गठन कर घटना के खुलासे में लगी हुई है। दरअसल मामला खतौली थाने से चंद कदमों की दूरी का है जहां बेखौफ तीन बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 61 तौला सोने–चांदी के आभूषण और लगभग 12–13 लाख रुपये की नकदी लूट कर इलाके में सनसनी फैला दी। आपको बता दे लुटेरों ने घटना के दौरान घर में मौजूद भतीजे, पुत्र और उनकी पत्नियों को बंधक बना लिया, जबकि घर के कुछ सदस्य रहमतनगर में शादी समारोह में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले नासिर अली ने अपनी भांजी की शादी की थी, जिसके चलते घर में कीमती सामान और नकदी मौजूद थी। वही पीड़ित नासिर अली प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि 61 तोले सोने चांदी के आभूषण और तकरीबन 12 से 13 लाख रुपए की नगदी बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट ली है। नासिर अली अपने दो भाइयों के साथ एक ही मकान में साझे में रहता था। वही वारदात की सूचना पर SSP मुज़फ्फरनगर संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अब देखने वाली बात होगी थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई परिवार को बंधक बनाकर एक बड़ी लूट की वारदात का पुलिस कब तक खुलासा करती है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 06, 2025 07:52:18
Noida, Uttar Pradesh:चमोली, उत्तराखंड: पंच केदारों के कपाट पूरी तरह बंद होने के बाद, तुंगनाथ चंद्रशिल्ला ट्रेक पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रति दिन करीब 500 से 1000 पर्यटक इस ट्रेक पर चहलकदमी कर रहे हैं। चोपता से शुरू होने वाला यह 5 किलोमीटर का ट्रेक देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। सुहावना मौसम और गुनगुनी धूप के बीच, पर्यटक ट्रेक और सुंदर पहाड़ियों का नजारा ले रहे हैं। दिन में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात में यह माइनस 10 डिग्री से अधिक चला जा रहा है। इसके बावजूद, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे केदारनाथ वनजीव वनप्रभाग की प्रवेश शुल्क में भी वृद्धि हो रही है। कुछ पर्यटक सन राइज देखने के लिए रात्रि 2 बजे ही ट्रेक पर चलना शुरू कर देते हैं, ताकि वे समय पर चंद्रशिल्ला पहुंच सकें और सूर्योदय का मजा ले सकें। तुंगनाथ-चंद्रशिल्ला ट्रेक पर पर्यटकों की भरमार देखी जा रही है, जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग के अवसरों का आनंद ले रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 06, 2025 07:51:50
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर बनाम विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शंकर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस मौके पर डॉ शंकर यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओ ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी | वही उन्हें नमन करते हुए याद किया | इस मौके पर कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शंकर यादव ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर आज भी दलितों पिछड़ों और वंचितों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और भारतीय संविधान के माध्यम से उनके अधिकारों और समानता के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि आज कुछ अराजकतावादी ताकते बाबा साहेब के संविधान को बदलने का प्रयत्न कर रही है | संवैधानिक संस्थाओं का गला घोटने का काम कर रही है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 06, 2025 07:51:23
Ajmer, Rajasthan:अजमेर सिटी के थाना क्षेत्र के चाँद बावड़ी इलाके में देर रात छक्का दाना जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां पांचों आरोपियों को जुआ सामग्री के साथ पकड़ा गया। मौके से 1 लाख 47 हजार रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार जुआरियों में दौलत, ननु कवर, बनवारी और विजेन्द्र शामिल हैं। انہیں थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। मौके से ताश के पत्ते और अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की गई। प्रशासन ने अवैध जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही, और सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हों या नहीं।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 06, 2025 07:50:43
Jamui, Bihar:जमुई जिले के बरहट प्रखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना में गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्रखंड की तीन बुजुर्ग महिलाओं—शकुंती देवी (81), रूना देवी (77) और सकली देवी—को सरकारी पोर्टल पर “मृत” दर्ज कर दिया गया, जिसके बाद उनकी पेंशन एक से दो साल से बंद है। सभी ने कई बार जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया, लेकिन अब तक पेंशन बहाल नहीं हुई। 49 अन्य लाभुकों की भी पेंशन अटकी प्रखंड में कुल 49 वृद्ध लाभुकों की पेंशन पिछले महीनों से बंद है। कटौना, बरियारपुर, डाढ़ा, गुगुलडीह, नूमर, मलयपुर सहित कई गांवों के बुजुर्ग—कुपेश कुमार सिंह, अनार देवी, सारो देवी, मंजू देवी, सिया देवी, हाफिज मियां, कमली देवी, देव कुमार, जानकी देवी, भवानी देवी, पार्वती देवी, तुलसी मांसी, इंदिरा देवी सहित अनेक लोग गलत पोर्टल प्रविष्टि के कारण परेशान हैं। कई मामलों में पोर्टल पर ‘योजना बदलाव’ या अन्य त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियाँ दर्ज हैं, जिसके कारण राशि खातों में नहीं पहुंच रही। वोटर लिस्ट व हालिया मतदान से साबित—लाभुक जीवित जिन तीन महिलाओं को मृत दिखाया गया, उनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज है और तीनों ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया है। इसके बाद भी पोर्टल पर उन्हें मृत दिखाया जाना विभागीय गड़बड़ी को स्पष्ट करता है। रूना देवी ने कहा— “दो साल से एक पैसे की पेंशन नहीं मिली। दफ्तर जाकर बताया तो बोले—आप मर चुकी हैं। प्रमाण भी दे दिया, फिर भी कोई सुनवाई नहीं।” जिलाधिकारी का निर्देश जिलाधिकारी नवीन ने कहा कि पहले जिन लाभुकों का नाम पोर्टल से हटाया गया है, उन्हें जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पेंशन बहाल होना प्राथमिकता है, उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्गों में नाराजगी लाभुकों ने कहा कि गलत प्रविष्टि और विभागीय लापरवाही की वजह से वे महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सभी ने जल्द सुधार और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है。 बाइट.....रूना देवी,सिया देवी,लाभुक
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 06, 2025 07:50:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर गाज की तैयारियां शुरू। JDA ने की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर गाज गिराने की तैयारी। जोन - 9 जगतापुरा क्षेत्र की मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों का सर्वे शुरू। बिल्डिंग बायोलॉजी का उल्लंघन पाए जाने पर गिरेगी का गाज। DIG राहुल कटोकी के निर्देश पर शुरू हुआ बिल्डिंगों का सर्वे। निर्माण में पाई गई खामियों व नियमों का उल्लंघन तो होगी बिल्डिंग सीज। जेडीए जोन - 9 के प्रवर्तन अधिकारी ब्रिजभूषण ने टीम के साथ किया सर्वे शुरू। 3 चरणों में जेडीए परिवर्तन शाखा करेगी अवैध निर्माण कर्ताओं पर कार्रवाई। पहले चरण में बिल्डिंग का होगा सर्वे। दूसरे चरण में दिया जाएगा अवैध निर्माण करता हूं को नोटिस। और तीसरे चरण में की जाएगी सीज व बुलडोजर कार्रवाई
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 06, 2025 07:50:09
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में गोली लगने से इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत का मामला, कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार राय की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से देर रात हुई थी मौत, रात 9:30 बजे महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा ने दी सूचना, मौके पर पहुंचा था थाना स्टाफ तो सरकारी आवास में मच्छरदानी में मिली बॉडी, मेडिकल कॉलेज उरई में डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित, डॉक्टरों के पैनलों के बीच इंस्पेक्टर का पोस्टमार्टम जारी, पीएम की कराई जा रही वीडियोग्राफी, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा- हर पहलू की गहनता से जांच होगी, तहरीर मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर, महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा की भूमिका संदिग्ध भी जांच के दायरे में, इंस्पेक्टर की मौत के बाद महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा का थाने से आते और निकलते CCTV आया सामने, बोले एसपी- महिला आरक्षी कहां तैनात थी इसकी भी जांच की जा रही है, हर पहलू से होगी गहन विवेचना साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाही होगी- एसपी, जालौन के कुंठौंद थाना का मामला।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 06, 2025 07:49:48
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:पंच केदार के बंद होने के बाद तुंगनाथ-चंद्रशिल्ला ट्रेक पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रति दिन करीब 500 से 1000 पर्यटक इस ट्रेक पर चहलकदमी कर रहे हैं। चोपता से शुरू होने वाला यह 5 किलोमीटर का ट्रेक देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। सुहावना मौसम और गुनगुनी धूप के बीच, पर्यटक ट्रेक और सुंदर पहाड़ियों का नजारा ले रहे हैं। दिन में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात में यह माइनस 10 डिग्री से अधिक चला जा रहा है। इसके बावजूद, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे केदारनाथ वनजीव वनप्रभाग की प्रवेश शुल्क में भी वृद्धि हो रही है। कुछ पर्यटक सन राइज देखने के लिए रात्रि 2 बजे ही ट्रेक पर चलना शुरू कर देते हैं, ताकि वे समय पर चंद्रशिल्ला पहुँच सकें और सूर्योदय का मजा ले सकें। तुंगनाथ-चंद्रशिल्ला ट्रेक पर पर्यटकों की भरमार देखी जा रही है, जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग के अवसरों का आनंद ले रहे हैं। बाइट - पर्यटकों से वन2वन
23
comment0
Report
Advertisement
Back to top