PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरिया में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, फायर विभाग ने पाया काबू

Nov 02, 2024 05:24:03
Deoria, Uttar Pradesh

देवरिया, सदर कोतवाली के रामगुलाम टोला मोहल्ले में आज सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 21, 2025 08:00:14
Mathura, Uttar Pradesh:
यमुना के बढ़ते जलस्तर से मथुरा में बाढ़ का खतरा, खादर में घुसा पानी; लोग पलायन को मजबूर मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से खादर (नदी के बाढ़ क्षेत्र) इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। विशेष रूप से जय सिंहपुरा खादर क्षेत्र के निवासी इस समस्या से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं। पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई घरों में जलभराव हो गया है। लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं, जबकि कई परिवार सुरक्षित ठिकानों की तलाश में दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। पानी भरने से उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जलभराव वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति काट दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। हालांकि, इस कदम ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 21, 2025 07:51:20
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2108ZS_BPR_GUREZTROUSIM_R Gurez Valley’s Transformation: From Conflict to Calm, Emerging as a Tourism Hotspot Once a tense border zone, Gurez Valley is now witnessing a tourism boom, bringing peace, livelihood opportunities, and new hope for its residents Anchor:-With guns falling silent along the Line of Control (LoC), the remote border region of Gurez Valley in North Kashmir’s Bandipora district is finally breathing a sigh of relief. Once considered a tense border zone due to its proximity to the LoC and recurring security concerns, Gurez has undergone a remarkable transformation following the recent ceasefire agreement between India and Pakistan. Over the past few months, the valley has witnessed a surge in tourism and significant socio-economic changes, igniting hope for a brighter future among border residents. According to data shared by the District Administration of Bandipora, with an impressive total of 29,479 visitors, including 26,234 local and 3,245 non-local tourists, Gurez Valley has now emerged as one of Kashmir’s most vibrant tourist destinations in 2025, attracting a record number of local, non-local, and even foreign visitors. A group of visitors from Gurugram, speaking to the media, shared their heartfelt experience “We salute the people of Kashmir from the core of our hearts. The warmth and affection we have received here is something we have never experienced before. Thank you very much for your love and respect,” said one of the tourists emotionally. Vashree, a female tourist from Bangalore, stated: “I came to Kashmir as a tourist and currently I’m at Gurez Valley. It is truly amazing. The tents along the banks of the Kishanganga River are a unique and refreshing experience. I believe more and more tourists should visit Gurez and explore this hidden paradise. With so many trekking trails, it’s a perfect destination for adventure lovers. I also urge foreign tourists to visit Gurez Valley to witness this beauty firsthand.” Another tourist praised the valley’s char said that “Gurez Valley is a wonderful tourist destination. If you are in Kashmir, you must visit here, even if it’s just for a day or two. The snow-capped mountains, lush meadows, and the pristine Kishanganga River make it one of the most beautiful places in the region.” Tourists also highlighted the excellent arrangements for food, accommodation, and hospitality “This place is simply amazing. The people here are very kind and helpful. I will definitely come again and strongly urge others to visit Gurez Valley, as it is truly a remarkable tourist destination,” one tourist added. Locals too are optimistic about the valley’s new chapter of peace and prosperity. Ajaz Dar, a resident said that “Since the ceasefire, life has returned to normal. Earlier we lived in constant fear and often had to flee or hide in bunkers. Now, tourists are coming in large numbers, giving us opportunities to earn our livelihood. We only hope peace continues so we can live without fear.” Bytes By Non Locals Tourists
1
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 21, 2025 07:51:16
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_KENDRA_R झारखंड के पेयजल मंत्री ने कहा केंद्रांश के रुप में नल जल योजना का 6500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार पर बकाया है, जब तक केंद्र से राशि नहीं मिलेगी तब तक राज्य की योजनाएं चालू नहीं हो सकती है, लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मुहैया करवा पा रहे हैं । एक सितंबर फिर दिल्ली जाना है, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से समय मांगा गया है, समय मिलने पर फिर से याचना करेगें केन्द्रांश दे दीजिए ताकि राज्य की योजनाओं को पूरा किया जा सके। राज्यांश पड़ा हुआ है ,लेकिन लेकिन हम उस राशि का यूटिलाइजेशन तब तक नहीं कर सकते जब तक कि केंद्रांश नहीं मिल जाता है। पहले केंद्रांश आयेगा फिर राज्यांश मिलेगा। बाइट ...योगेन्द्र महतो, पेयजल मंत्री
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 21, 2025 07:50:53
Siwan, Bihar:
एंकर लोग अपने पालतू जानवरों को लेकर बहुत भावुक होते हैं।इसी के चलते वो उनके साथ हर तरह के जश्न मनाते हैं। एक ऐसा ही मामला सीवान शहर के राजेंद्र पथ से सामने आया है,जहां हाथी के मालिक बबलू सिंह ने अपने हाथी सुंदर सिंह 21वां जन्मदिन मनाया है।जन्मदिन बिल्कुल वैसे ही मनाया गया जैसे लोग अपना जन्मदिन मनाते हैं। हाथी सुंदर सिंह को नया वस्त्र पहनाकर सजाया गया था। करीब 20 पाउंड का केक काटकर हाथी सुंदर सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया।इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।हाथी के मालिक और पशु प्रेमी बबलू सिंह ने कहा कि सुंदर सिंह सिर्फ गजराज नहीं है मेरे परिवार के सदस्य है।जैसे अपने परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाता हूं,बिल्कुल वैसे ही इनका भी जन्मदिन मनाता हूं।इनको भगवान गणेश मान कर पूजा भी करता हूं।सभी को अपने पशुओं का जन्मदिन मनाना चाहिए और प्रेम करना चाहिए।इस बर्थडे सेलिब्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है। बाइट- बबलू सिंह,हाथी के मालिक
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 21, 2025 07:50:46
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 रत्नाकर ग्रुप पर DGGI जयपुर की बड़ी कार्यवाही – महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा भीलवाड़ा GST अपवंचन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत DGGI, जयपुर ज़ोनल यूनिट द्वारा रत्नाकर ग्रुप, जयपुर के विभिन्न व्यापारिक परिसरों, फैक्ट्रियों एवं गोदामों पर एक साथ सघन छापेमारी की गई। भीलवाड़ा के हुई अब तक की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप द्वारा लगभग ₹30 करोड़ की कर चोरी की गई है, जो आगे की कार्यवाही में और अधिक हो सकती है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप ने पहले से कुख्यात महावीर ट्रेडिंग कंपनी से फर्जी बिलिंग एवं गुप्त क्लियरेंस की सेवाएँ प्राप्त की थीं, जिनके माध्यम से वास्तविक माल की आपूर्ति को छिपाया गया तथा नकली चालानों के सहारे माल का क्लैंडेस्टाइन ट्रांसपोर्ट किया गया। यह उल्लेखनीय है कि DGGI, जयपुर द्वारा पूर्व में महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट के विरुद्ध ₹706 करोड़ की कर चोरी का मामला दर्ज कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें जाली GSTINs, नकली बिल, हवाला ट्रांजैक्शन और बिना ई-वे बिल के माल परिवहन जैसी गंभीर अनियमितताएँ पाई गई थीं। इस छापे में शंकर लाल चौधरी (निदेशक, रत्नाकर ग्रुप) तथा उनके सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 07:50:21
Udaipur, Rajasthan:
सलूम्बर के झल्लारा क्षेत्र में तेज बरसात से खोलड़ी में कच्चा मकान गिरा गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। झल्लारा क्षेत्र में पिछले दो दिन से तेज बरसात का दौर चल रहा है। ऐसे में कच्चा मकान गिरने से मलबे में घरेलू सामान दब गया । जिससे पीड़ित को हजारों का नुकसान हुआ है। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। जिससे जनहानि टल गई। अब ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग रखी है। बाईट - ग्रामीण
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 21, 2025 07:49:36
Nagaur, Rajasthan:
नागौर फागली फांटे के निकट हुआ सडक हादसा, सवारी जीप व ट्रेलर की हुई भिडंत, हादसे मे सवारी जीप सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, रामदेव से झूंझाला दर्शन के लिए जा रहे थे जीप सवार, सूचना मिलते ही नागौर पुलिस पहुंची मौके पर, सभी घायलो को एंबुलेंस 108 व निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल,
3
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 21, 2025 07:49:08
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place -- पखांजूर एंकर, विगत दिनों पूर्व बिनागुंडा गाँव का रहने वाला युवक मनेस नुरुटी की हत्या नक्सलीओ ने कर दी थी।जिसकी घोषणा नक्सलीओ ने संगम इलाके मे बेनर लगाकर दी थी।मृतक युवक की हत्या से दो दिन पहले का EXCLUSIVE वीडियो जी मीडिया की हाथ लगी है।जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है की नक्सलीओ द्वारा बनाए गए लकड़ी के स्मारक के ऊपर राष्ट्र धव्ज तिरंगा बड़े शान से फहराया गया और बड़ी शान से राष्ट्रगीत बच्चो समेत गाँव के ग्रामीणों ने गाया।यह शायद इस बात के संकेत थे की अब हालात बदलने लगे है।क्यूंकि यह इलाका अबुझमाड़ का उत्तरी प्रवेश द्वार कहलाता है।और इसी इलाके मे 16 अप्रेल 2024 को 29 हार्डकोर इनामी नक्सलीओ को जवानो ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। और यह पहला वाक्या था ज़ब इस गाँव मे ध्वजारोहण हुआ हो।अंदाजा लगाया जा रहा है की शायद यहीं बात नक्सलीओ को नागवार गुजरी।की जो इलाका नक्सलीओ का अघोषित राजधानी कहलाता था, जिस इलाके मे जनताना सरकार चलती थी, जहाँ नक्सल काला झंडा फहरा कर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस का विरोध करते थे।अब उस इलाके मे नक्सलीओ के स्मारक के ठीक ऊपर तिरंगा का लहराना इस बात का प्रतिक माना जा रहा है की नक्सलवाद के ऊपर अब राष्ट्र ध्वज की जीत हुई।इस पुरे वाक्ये से नक्सलीओ को शक हुआ की पहली बार ध्वजारोहण करने वाला युवक ने इतनी हिम्मत कैसे जुटाई। सोमवार की देर शाम 25-30 हथियार बंद नक्सलीओ का झुण्ड मनेस नुरुटी के घर आ पहुंचा और उसे घर से अगवा कर लिया।जिसके बाद गांव के बीचो बिच कथित जनअदालत लगाया गया।दो अन्य युवकों की भी बेरहमी से पिटाई की गई।इसके आलावा ध्वजारोहण करने वाले युवक मनेस नुरुटी पर सैकड़ो ग्रामीणों के सामने मुखबिरी के आरोप लगाए गए और सजा के तौर पर निर्ममता से उसको सजा-ऐ-मौत दिया गया।इस पुरे घटना से इलाके मे दहसत का माहौल है। घटना के बाद परतापुर एरिया कमेटी ने संगम इलाके में बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।बैनर के जरिए माओवादियों ने पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट और अन्य पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे आदिवासियों को जबरन पुलिस का गोपनीय सैनिक बनाकर काम करवा रहे हैं।साथ ही माओवादियों ने ग्राम पंचायत कोंगे के सरपंच रामजी धुर्वा, डीआरजी के जोयो, बुद्धु, आयतू, टुब्बा कोरेटी,धनी और अर्जून ताती को मौत की सजा देने की धमकी दी है।मारे गए युवक मनेश नुरुटी का परिवार खेती-किसानी से गुजर-बसर करता था।ग्रामीण बताते हैं कि मनेश गांव की बुनियादी समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाता था।पिछले कुछ समय से वह पुलिस और माओवादी दोनों के दबाव में था और इसी कारण गांव से बाहर भी रह रहा था।उसकी हत्या से बिनागुंडा और आसपास के गांवों में भय का माहौल है। लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्यूंकि नक्सली खुलेआम कथित जनअदालत लगाकर हत्या कर रहे हैं और बैनर लगाकर अपनी गतिविधियों की घोषणा भी कर रहे हैं।बावजूद इसके पुलिस और सुरक्षा बलों के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे माओवादी और पुलिस दोनों के बीच पिस रहे हैं।
4
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 07:48:46
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे स्थित परसाद के निकट 108 एम्बुलेंस एक ट्रोले से भीड़ गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिसे एमबी हॉस्पिटल लाया जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस का स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात अचानक हुई तेज बारिश के कारण हाईवे पर दृश्यता कम हो गई। इसी दौरान एम्बुलेंस ट्रोले में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 21, 2025 07:48:42
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बुधवार की सांय को एक विमंदित महिला की तलाई में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को तलाई से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर रैणी सीएचसी पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मृतका अंजना देवी पत्नी मोहन शर्मा अपने पीहर डेरा आई थी. जोकि मानसिक रूप विक्षिप्त थी. जिसकी तलाई में पैर फिसलने से मौत हो गयी. मृतका के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. इस सम्बंध में परिजनों ने अभी कोई मामला दर्ज नही करवाया है.
2
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 21, 2025 07:48:35
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कर दिया है कि पति की मृत्यु के बाद विधवा बहू, जब तक पुनर्विवाह नहीं कर लेती, तब तक वह अपने ससुर से भरण-पोषण की हकदार है। यह फैसला हिंदू दायित्व एवं भरण-पोषण अधिनियम 1956 की धारा 19 के तहत दिया गया है, जिसमें स्पष्ट प्रावधान है कि विधवा बहू अपने ससुर से गुज़ारे-भत्ते की मांग कर सकती है। इस मामले में फैमिली कोर्ट ने पहले ही ससुर को भरण-पोषण देने का आदेश दिया था, लेकिन ससुर ने उस आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की थी। ससुर ने अपनी सीमित आय और पेंशन पर आश्रित होने का हवाला दिया, लेकिन हाईकोर्ट ने यह दलील खारिज कर दी और कहा कि विधवा बहू के लिए यह प्रावधान एक सुरक्षा कवच की तरह है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.....
2
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 21, 2025 07:48:28
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सक्रियता से अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतंभ में तेंदूखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले एक किसान का ट्रैक्टर चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए चोरी गए ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चोरो को पकड़ लिया है पुलिस ने बताया की आरोपी धर्मेद्र दुबे और भूपेंद्र राजपूत दोनो सागर जिले के रहने वाले हैं और दोनो आरोपियों पर चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है,, बाइट,,,सौरभ पटेल थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 21, 2025 07:48:21
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki/Ratlam रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महँगी स्कोडा कार को पीछा कर पकड़ा। कार के साइलेंसर में विशेष उपकरण लगाया गया था, जिससे फायरिंग जैसी आवाजें आ रही थीं। अचानक तेज आवाजों से राहगीरों में दहशत फैल गई और कई बार दुर्घटना जैसी स्थिति भी बनी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाना स्टेशन रोड पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोक लिया और मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पकड़ी गई यह स्कूडा कार मुंबई निवासी अरबाज़ खान की बताई जा रही है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 07:48:19
Bareilly, Uttar Pradesh:
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के फरीदपुर चौधरी में कल रात पूर्व पार्षद और मौजूदा पार्षद के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ।विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 07:48:13
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में मिले डायनासोर से रिलेटिव अवशेष तालाब खुदाई के दौरान डायनासोर के मिले अवशेष खुदाई के दौरान दिखा एक बड़ा हड्डीनुमा ढांचा व लकड़ी जैसे पत्थर, एसडीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण, भू-जल वैज्ञानिक ने जताई डायनोसोर की संभावना जैसलमेर (शंकर दान) जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव के हरपाल की तालाब के पास खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले हैं। इसमें कुछ ऐसे पत्थर है जो फोसिल्स बन चुके हैं यानि लकड़ी की तरह बन गए हैं। इसके अलावा एक हड्डियों का स्ट्रक्चर भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसके बार में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं। फोसिल्स मिलना तो आम है लेकिन फोसिल्स के साथ हड्डियों का स्ट्रक्चर मिलने से यह माना जा रहा है कि यह करोड़ों साल पुराने अवशेष हो सकते हैं। इसको लेकर फतेहगढ़ एसडीएम ने मौके का निरीक्षण भी किया है वही अब एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी उसके बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वही इस सम्बंध में भू-वैज्ञानिक नारायण कुमार इनखिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह जो ब्रटीवेट फॉसिल्स और स्ट्रक्चर मिला है। यह कई सालों पुराना है। इसे अभी डायनासोर कहना तो जल्दी होगी लेकिन इसे डायनासोर के जैसा कह सकते हैं। प्रथम दृष्टया ये ब्रटीवेट का ढांचा 6-7 फीट बड़ा हो सकता है। इसकी खुदाई की जाएगी। पूर्व में डायनासोर से रिलेटिव जो ब्रटीवेट मिले हैं इसके रिलेटिव है। ये सरंचना डायनासोर या उसके जैसे किसी जीव की सरंचना है। इसकी मौका रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी जाएगी जिसके बाद ज्युलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी। उत्खनन के बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जैसलमेर में पहले भी डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं। पूर्व में जैसलमेर के आकल व थईयात में डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। शहर के क्षेत्र में भी डायनासोर से रिलेटिव वॉल मिल चुकी है। बाईट- डॉ. नारायणदास इनखिया- वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक जैसलमेर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top