Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली में गड़ई-चंद्रभान नदियों की बाढ़ से दर्जनों गांव बेघर, खेतों की फसल चौपट

SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 18:15:48
Chandauli, Uttar Pradesh
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है... शुक्रवार से लगातार हुई 48 घंटे की बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पहाड़ी नदियों ने जमकर तबाही मचाई है। मिर्जापुर की तरफ से आने वाली गड़ई नदी और चंदौली के पहाड़ी इलाके से निकलने वाली चंद्रभान नदी के चपेट में आकर दर्जनों गांव के लोग बेघर हो गए हैं। हजारों एकड़ खेत में खड़ी धान की फसल जहां दोनों नदियों के बाढ़ के पानी में चौपट हो गई है, वहीं सैकड़ों कच्चे मकान गिर गए हैं। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत शिविर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं एसडीएम और जनप्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचकर लोगों को बाढ़ राहत चौकी पर जाने की अपील करते नजर आए। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के आधा दर्जन गांवों चंद्रप्रभा और गड़ई नदी की बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अगस्त के अंतिम सप्ताह में इन नदियों ने बड़े पैमाने पर जिले में तबाही मचाई थी। वहीं, शुक्रवार से हुई बारिश के बाद बांधों से छोड़े गए पानी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। मिर्जपुर? मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र में स्थित बांधों से पानी छोड़ जाने के बाद गड़ई नदी ने जहां तबाही मचाई है, वहीं जिले के नौगढ़ में स्थित बांधों से पानी छोड़ने के बाद चंद्रप्रभा नदी ने कोहराम मचा रखा है। आलम यह है कि मुगलसराय-चकिया मार्ग पर पिछले तीन दिन से आवागमन पूरी तरह बंद है। इस मार्ग पर जगह-जगह बाढ़ का पानी तीन से चार फीट ऊपर सड़क पर बह रहा है। हसनपुर और कम्हरियां गांव का हाल बेहाल है। गड़ई नदी की बाढ़ ने इस गांव को तबाह कर दिया है। गांव में दर्जनों कच्चे मकान गिर गए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह अधिकारियों के साथ हसनपुर कम्हरिया गांव पहुंचे और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। बाढ़ और बारिश से जो मकान गिरने की हालत में हैं, उनमें रहने वाले लोगों से अधिकारियों ने अपील की कि वे बाढ़ राहत चौकी में चलकर रहें। वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने बताया कि गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी के बाढ़ के कारण हसनपुर कम्हारियाँ सहित आसपास के कई गांव चपेट में आए हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को यह खामियाजा उठाना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि अगर सिंचाई विभाग समय से गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी की सफाई कराता, तो आज ये आलम नहीं होता। हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, लोगों का मकान गिर गया है, और लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने धान के कटोरा के नाम से प्रसिद्ध जनपद चंदौली के बाढ़ प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज देने की सीएम योगी से अपील की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके हसनपुर, कम्हरियां, शिवनाथपुर, पचोखर आदि गांवों का लगातार दौरा किया जा रहा है। जिनके कच्चे मकान गिर गए हैं, उनकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर बाढ़ राहत चौकी पर भेजा जा रहा है। सभी को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। किसी के साथ कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सभी बाढ़ प्रभावितों के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है। जिनके कच्चे मकान गिर गए हैं, उनके सर्वे कराकर उन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास से उपलब्ध कराया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Oct 06, 2025 19:03:29
2
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 06, 2025 19:02:33
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 06, 2025 19:02:25
Noida, Uttar Pradesh:सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक–2025 को स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय राज्यपाल LtGenGurmit जी (सेवानिवृत्त) का हार्दिक आभार! माननीय राज्यपाल महोदय की स्वीकृति के साथ ही इस विधेयक के कानून बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस कानून के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता प्रदान करने का कार्य करेगा साथ ही इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसा जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड से मान्यता लेनी होगी। निश्चित तौर पर यह कानून राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 06, 2025 19:02:03
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर दिल्ली दौरे से लौटे सांसद बृजमोहन अग्रवाल. दौरे को लेकर कहा- छत्तीसगढ़ के विकास को दिल्ली में नई दिशा देने के लिए सार्थक चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के लिए 15 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर को सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले की स्वीकृति प्रदान की है. ननकीराम कंवर मामले पर कहा- ननकी राम कंवर वरिष्ठ नेता है, उनके कुछ सुझाव है. प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे बात किया है. बिहार चुनाव में भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने ली चुटकी कहा-जहां-जहां पांव पड़े संतन के तहां तहां बंटाधार हुआ.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 06, 2025 19:01:52
Katni, Madhya Pradesh:गांव में महिलाओं का गुस्सा फूटा, पैकारियों पर लाठियां चढ़ी, शराब बहाई गई और कार्टन में आग लगाई गई. कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र के कछार गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया. लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने गांव के पैकारियों के घरों में प्रवेश कर शराब की बोतलें छीनीं और सड़क पर बहा दीं. इसके बाद बोतलों और कार्टून को आग के हवाले कर दिया गया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे घर-परिवार टूट रहे हैं. नशे की लत से युवाओं और पुरुषों का व्यवहार हिंसक हो गया है. महिलाएं घरेलू हिंसा और आर्थिक संकट झेलने को मजबूर हैं. पुलिस और आबकारी विभाग को बार-बार शिकायत के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. तनावपूर्ण माहौल में महिलाएं सड़क पर उतर आईं और प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. महिलाएं चेतावनी दे रही थीं कि अगर अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगी. उनका कहना है कि सिर्फ विरोध नहीं, अब ठोस नतीजे चाहिए, नशे से गांव को मुक्त कराना ही उद्देश्य है. कटनी के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर अवैध पैकारी संचालित पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 19:01:40
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कारोबारी हेमंत चंद्राकर द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पीड़ित पक्ष को निर्देश दिया कि वे अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएं। साथ ही कोर्ट ने हेमंत को मेडिकल जांच और आरोपी ईडी अधिकारी के खिलाफ आवेदन दाखिल करने की अनुमति भी दी। कारोबारी हेमंत चंद्राकर ने बीते सप्ताह सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 सितंबर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान उनके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी लोगों पर कमीशन लेने के आरोप स्वीकार करें। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। घटना के बाद हेमंत चंद्राकर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे रोते हुए कह रहे हैं कि मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, सिर्फ बिजनेस किया है। मेरे परिवार को जेल में डाल दो, हमें मार दो साहब, अब जीना नहीं है। मामला हाईकोर्ट पहुंचने पर ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू और सौरभ पांडे ने पक्ष रखा, जबकि हेमंत चंद्राकर की ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वहां और गगन तिवारी ने पैरवी की। हेमंत के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के साथ ईडी ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जबकि ईडी की ओर से इन आरोपों से इंकार किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ईडी वकील का बयान रिकॉर्ड किया। चंद्राकर ने अपनी शिकायत में कहा कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे यह स्वीकार करें कि भूपेश बघेल से जुड़े लोगों, विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला, आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर और सतपाल सिंह छाबड़ा को कमीशन देकर कार्य कराए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार को भी झूठा बयान देने के लिए दबाव में रखा गया। हेमंत चंद्राकर ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने अगली सुनवाई से पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़ित का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
SPSANDIP PRAMANIK
Oct 06, 2025 19:01:16
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 19:01:06
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग चंदौली... मुगलसराय चकिया मार्ग पर बाल बाल बच्ची दर्जनों यात्रियों की जान रॉक के बावजूद पानी में डूबे सड़क से गुजर रही थी सवारियों से भरी बस तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस सड़क किनारे पलटी नजर देख मौके पर मदद के लिए दौड़े सैकड़ो ग्रामीण बस में फंसे बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को शीशा तोड़कर ग्रामीण निकाल बाहर संयोग अच्छा था कि बस सड़क किनारे खड़े में उतरकर तिरछी खड़ी हो गई मुगलसराय से दो दर्जन से अधिक सवारियों को लेकर बस जा रही थी इलिया समय रहते ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा पिछले तीन दिन से सड़क पर 3 फीट से अधिक ऊंचाई से बह रहा है पानी गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी के बाढ़ के कारण मुगलसराय चकिया मार्ग पर शनिवार से है यातायात बंद पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के आदेश पर के शनिवार शाम से यातायात किया गया था बंद पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद बाढ़ के पानी में डूबे सड़क पर कैसे चली सवारी बस पानी में बस पलटने के बाद होती दर्जनों मौत तो कौन होता जिम्मेदार बबूरी थाना क्षेत्र के चंदौली मिर्ज़ापुर सीमा पर नोमेंस लैड में शीनाथपुर गांव के समीप कि घटना
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 06, 2025 19:00:38
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक-2025 को स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी (सेवानिवृत्त) का हार्दिक आभार! माननीय राज्यपाल की स्वीकृति के साथ ही अब इस विधेयक के कानून बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस कानून के तहत अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा व्यवस्था हेतु एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी, जो अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को मान्यता प्रदान करने का कार्य संभालेगा। इसके अतिरिक्त, इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसों जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा। निःसंदेह, यह कानून राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और गुणात्मक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।"
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 06, 2025 19:00:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:बिग ब्रेकिंग अयोध्या बोलेरो गाड़ी में छिपके बैठे बच्चे की मौत।4 वर्षीय अख्तर रजा पुत्र नफीश की मौत।5 वर्षीय माही_BE hoosh,अस्पताल में 5 वर्षीय बच्ची का चल रहा इलाज।घर पर खड़ी बोलेरो में दम घुटने से हुई मौत।खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे खड़ी बोलेरो में।ड्राइवर के उतरने के बाद बच्चे छिपकर गाड़ी में बैठे थे।ड्राइवर ने दूर से ही गाड़ी लॉक कर गांव चला गया।बच्चे अंदर फंस गए,नहीं खोल पाए दरवाजा।गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाला गया बच्चों को।ऑक्सीजन की कमी से अख्तर रजा की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम, गांव में माहौल गमगीन।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना बाबा बाजार क्षेत्र के करौंदी गांव की घटना।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top