Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

नाबालिग गायब: फौजी परिवार ने थाने के बाहर धरना, 35 हजार रिश्वत के आरोप

RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 08, 2025 06:35:40
Bijnor, Uttar Pradesh
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अभिषेक और बिजनौर जिले के हलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी थी; अभिषेक अक्सर आता-जाता रहता था; इसी दौरान हलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सेना के जवान की नाबालिग बेटी, उम्र 17 साल, को बहला-फुसला कर भगा लिया गया। पिता पिछले एक सप्ताह से बेटी की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। हलदौर थाना पुलिस लड़की की बरामदगी को लेकर आश्वस्त नहीं दिखी। कल रात्रि किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दिया और पुलिस पर 35 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया। धरना जारी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 08, 2025 08:50:05
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में संचालित निजी स्कूल शासन की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन प्रमुख सवाल यह है कि निजी स्कूलों को मान्यता देने से पहले शासन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस की जाँच होती है फिर स्कूलों को मान्यता दी जाती है। जिले में संचालित कई स्कूल नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अगर आप निजी स्कूल चलाना चाहते हैं तो बलरामपुर में बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि यहाँ शिक्षा विभाग से कोई रोक-टोक नहीं लगती, मान्यता आसानी से मिल सकती है और सुरक्षा व्यवस्था जैसे सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र की कमी है। सरकार तय गाइडलाइंस का पालन करवाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है जिसे अब सवालों के घेरे में माना गया है। जी मीडिया ने जिले के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया तो उनका कहना है कि निजी स्कूलों की जांच करवाई जाएगी और नियमों के पालन में कमी पर कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 08, 2025 08:49:37
Noida, Uttar Pradesh:1-आपका सियासी सफ़र कैसे शुरू हुआ? 2-समाजवादी पार्टी से आपका जुड़ाव कैसे हुआ? 3-क्या आज की सियासत में समाजवादी विचारधारा ख़त्म हो चुकी है? 4-उत्तर प्रदेश की सियासत 2017 के बाद क्या बिलकुल बदल चुकी है? 5-म muslim तबक़े की सियासी हिस्सेदारी अब ग़ैर मौज़ू हो चुकी है, इस पर अब कोई भी बात नहीं करता ? 6-आपके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए हैं,लोग कहते हैं की बदले की नीयत से ये मुक़दमें हुए, लेकिन एक सवाल है कुछ तो कहीं रहा होगा, जिससे मौक़ा मिला? 7-जेल में वक़्त बिताना आपके लिए कितना मुशकिल रहा? सबसे कठिन पल कौन-सा था? 8-जेल में कोई एक इंसान जिसने बर्ताव आपके दिल को छू गया हो? कोई कहानी याद आती हो? 9-जेल में रहते हुए क्या कभी ख़्याल आया कि सियासत न ही करता तो बेहतर था, अब सियासत छोड़ देंगे? 10-आपके हामियों ने बाहर आपके लिए आवाज़ उठाई, क्या वो हिमायत आपको जेल में महसूस होती थी कि आज़म ख़ान अकेले नहीं है? 11-क्या आपने जेल में कभी "माफ़" करने के बारे में सोचा? जिन लोगों ने आपके साथ नाइंसाफ़ी की? 12-जौहर यूनिवर्सिटी बनाने का ख़्याल कैसे आया? क़ौम कहती है मिल्लत को नया सर सैय्यद मिला, लेकिन हुकूमत को ये गवारा नहीं हुआ? 13-आप लंबे समय तक विधायक और मंत्री रहे — क्या आपको लगता है कि आपने रामपुर के लिए जो ख़वाब देखा था, वो पूरा कर पाए? 14-आपके मुख़ालिफ़ आपको मुतनाज़ा लीडर कहते हैं , क्या आप इसे एक पहचान मानते हैं या मुख़ालिफ़ों की गलतफहमी? 15-आपने हमेशा मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाई, अब धर्म और सियासत का गठजोड़ बढ़ रहा है, भारत जैसे देश के लिए ये कितान मुफ़ीद है? 16-अगर आज आपको अपनी ज़िदंगी और सियासी सफर को एक लफ़्ज़ में बयां करना हो, तो वह क्या होगा? 17-आपकी सबसे बड़ी हुसूलयाबी क्या है, और सबसे बड़ा पछतावा क्या? 18-आज़म ख़ान को लोग 50 साल बाद किस तरह याद रखेंगे, आपकी नज़र में? 19-अगर समाजवादी पार्टी को फिर से मज़बूत बनाना हो, तो आप क्या कदम सुझाएंगे? 20- कल अखिलेश यादव आपसे मिलने आ रहे हैं, कल कुछ बड़ा एलान भी होगा?
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 08, 2025 08:49:00
Dehradun, Uttarakhand:चकराता के त्यूणी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नेपाली मूल की एक नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके यौन शोषण का मामला सामने आया है। परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया गया है। कालसी थाना पुलिस ने नामजद आरोपी कपिल के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, बीती 3 अक्टूबर को कालसी तहसील के एक गाँव में रहने वाली नेपाली मूल की 14 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने नायब तहसीलदार Tyuni के पास युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। युवती के बरामद होने के बाद अब परिजन उसका मेडिकल कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि दूरस्थ क्षेत्र से विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में पहुंचने पर कई घंटे इंतजार करने के बाद भी युवती का मेडिकल नहीं हो पाया। उधर पुलिस अब मामले की तफतीश करते हुए आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Oct 08, 2025 08:48:34
Sakti, Chhattisgarh:सक्‍ति ब्रेकिंग, सक्‍ती जिले के डभरा में स्थित आर के एम पावर प्लांट लगातार मजदूरों का कब्रगाह बना हुआ है, जिसमें फिर एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें मरने वालों की संख्या चार हो गई है. हादसा आर के एम पावर प्लांट के शटडाउन में सफाई के दौरान हुआ है, चार मजदूरों की मौत हुई एवं सात अन्य घायल हैं. घटना देर रात की है जिसमें किलन की सफाई के दौरान लिफ्ट का चैन टूटने से घटना हुआ है. सफाई के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे मजदूर, मौके में लिफ्ट में दस मजदूर थे एवं नीचे 9 मजदूर कम कर रहे थे. घटना के बाद घायलों को जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ हॉस्पिटल रिफर किया गया है. मरने वाले मजदूर कोरबा एवं झारखंड के हैं, एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें की प्लांट में लगातार घटनाएं हो रही है।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 08, 2025 08:48:23
Fatehpur, Uttar Pradesh:हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, थाना खुल्दाबाद के लकड़मंडी इलाके से नौ युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर कानपुर से प्रयागराज लौट रहे थे। बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार तड़के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद के लकड़मंडी इलाके से नौ युवक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर कानपुर से प्रयागराज लौट रहे थे। देर रात कार्यक्रम के बाद सभी लोग कार से प्रयागराज लौट रहे थे, बताया गया कि सुबह लगभग चार बजे के करीब चालक को झपकी आने से गाड़ी तालाब में गिर गई। हादसे में ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) की मौके पर मौत हो गई, वहीं, राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित (22) और महेश केसरवानी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी बताए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकलवाया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 08, 2025 08:48:08
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले की अवंतीपुर बड़ोदिया में विगत 500 वर्षों की परम्परा को आज भी निभाया जा रहा है,Sharad Purnima की रात्रि में माँ लालबाई फूलबाई की अद्भुत, आलौकिक, दिव्य एवं भव्य शाही सवारी ब्रह्ममुहूर्त में बुधवार प्रातः 4 बजे विधिविधान के साथ षोडशोपचार पूजन अर्चन करके निकाली गई। युवक को सोलह श्रृंगार से श्रृंगारित किया गया। शाही सवारी नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सुबह 7 बजें मंदिर पहुंची जूलूस में हाथों में जलती हुई मशाल लिए, माता के जयकारे लगाते हुए भक्त नगर भ्रमण पर निकले। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ में दूसरे प्रदेशों से भी भक्तजन अपनी मन्नत लेकर माता के दरबार मे पहुंचे और माँ के साक्षात दिव्य आलोकिक दर्शन किए, माँ लालबाई फूलबाई के दरबार में जो भी भक्त मन्नते मांगते हैं वह वर्ष भर में माँ के दर्शन मात्र से पूर्ण हो जाती है बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में हजारों की संख्या में भक्तों ने मां दुर्गा के स्वरूप में दर्शन किए इस दौरान शुजालपुर एसडीओपी निमेश देशमुख थाना प्रभारी घनश्याम बेरागी ने पूरी रात सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम کیے क्या है मन्दिर का इतिहास माँ लालबाई फूलबाई के सम्बंध में कोई ज्ञात लिखित ऐतिहासिक प्रमाण तो नहीं है किंतु बताया जाता है कि माता की पाषाण प्रतिमा नेवज नदी के तट पर प्राचीन काल में एक चबूतरे पर स्वतः ही प्रकट हुई थी ,तब चबूतरे के आसपास कोई बसाहट नहीं थी .धीरे धीरे बस्ती का विस्तार होता गया और मंदिर एक सकरी गली के मध्य सिमटकर रह गया.. बताया जाता है कि संत गरीबनाथ बाबा मातारानी के अनन्य भक्त थे जो कि संवत 1245 ई. में तीर्थाटन करते हुए बड़ोदिया नगरी पहुंचे थे और मन्दिर के समीप ही कुटिया बनाकर रहते थे.. सम्भवतः तभी से ही माँ लालबाई फूलबाई की शाही सवारी की परंपरा आरम्भ हुई है. बताया जाता है कि उक्त प्रतिमा दिन के तीनों पहर में अपना स्वरूप बदलती है..और प्रतिपहर एक आभा से युक्त होती है.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 08, 2025 08:47:52
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक मस्लिम युवक द्वारा एक नावालिग हिन्दू लड़की को घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है । जिसको देखते हुये हिन्दू संगठनों के लोगों ने मुस्लिम युवक को नावालिग हिन्दू लड़की के साथ पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है । बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय उमर नाम का मुस्लिम युवक ने एक 17 वर्षीय हिन्दू लड़की को अपने परिजनों की मदद से भला फुसलाकर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया । जिसके बाद वह नावालिग लड़की को घर से भगाकर ले जा रहा थे , जिसकी जानकारी पाकर हिन्दू संगठनों के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और सदर कोतवाली के पुलिस के हवाले कर दिया । जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा लड़की के परिजनों को दी गयी , नावालिग लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उमर और उसके परिजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 08, 2025 08:46:45
Chatra, Jharkhand:नक्सली हमले में शहीद SDPO विनय भारती सहित अन्य जवानों को दी गई श्रद्धांजलि यह श्रद्धांजलि शहर के कॉलेज रोड स्थित शहीद विनय भारती पार्क में आयोजित थी। मौके पर डीसी कृतिश्री जी एवं एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके अदम्य साहस और उनके शहादत को नमन करते हुवे उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। बताते चलें कि 8 अक्टूबर 2005 को हुवे इस नक्सली वारदात में चतरा के तत्कालीन एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेडी अमर समेत एक दर्जन पुलिस के जवान शाहिद हो गए थे। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिरीदाग पहाड़ी पर माओवादियों द्वारा वसूले गए लेवी के रुपए से भरा एक बक्सा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर एसडीPO विनय भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें वहाँ वास्तव में एक आयरन चेस्ट (लोहे का बक्सा) मिला, जिस पर लिखा था कि यह रुपया पलामू जोन का है। जैसे ही अधिकारियों ने बक्सा खोला, उसमें एक जोरदार धमाका (ब्लास्ट) हो गया। बक्सा ब्लास्ट होने के साथ ही, पहाड़ी पर पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। माओवादियों के इस अचानक हमले में एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ सहायक कमाडेंट जेडी अमर और एक दर्जन जवान शहीद हो गए थे。
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 08, 2025 08:46:25
Deoghar, Jharkhand:देवघर मरीजों की सुविधा के लिए देवघर सदर अस्पताल में लगाई गई कियोस्क मशीन अब मनोरंजन का साधन बन चुकी है। रात के समय जब अस्पताल में भीड़ कम रहती है, तो इस मशीन पर यूट्यूब खोलकर फिल्में चलाते हैं। मरीजों की जानकारी देने के लिए लगाई गई यह मशीन अब अपनी मूल भूमिका से भटक गई है। कियोस्क मशीन में डॉक्टर का रोस्टर अस्पताल की जानकारी सहित अन्य स्वास्थ्य जानकारी देने के लिए लगाई गई है लेकिन कई बार यह मशीन बंद ही पड़ी रहती है या तो कई बार इसमें मनोरंजन के वीडियो लगाकर लोग देखते हैं इस विषय पर जब देवघर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर सुषमा वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी अभी हुई है इस पर कार्यवाही की जाएगी हालांकि उन्होंने इस विषय पर अस्पताल के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि कियोस्क मशीन में पासवर्ड लगा दी जाए और अस्पताल के इनफॉर्मेटिक वीडियो को ही चलाया या दिखाया जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top