Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

नशे में धुत डॉक्टर की बेकाबू कार से बाइक सवारों को टक्कर; वीडियो वायरल

RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 18, 2025 03:15:42
Bijnor, Uttar Pradesh
बेकाबू क़ार ने मारी कई बाईक सवारों को टक्कर। टक्कर लगने से बाइको मे हुआ नुकसान। नशे मे धुत डॉक्टर सतपाल चला रहा था क़ार। पीड़ित बाईक सवारों ने क़ार का पीछा कर क़ार को पकड़ा। क़ार पकड़े जाने के बाद पुलिस को सौपा नशे मे चूर डॉक्टर। पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के आरोपी डॉक्टर को थाने से छोड़ा। गनीमत रही किसी को कोई गंभीर चोटे नहीं आई हो सकता था बड़ा हादसा। बेकाबू क़ार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। थाना धामपुर इलाके के नगर का मामला। बिजनौर के धामपुर नगर में एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया जिसने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। धामपुर इलाके का प्रमुख डॉक्टर सतपाल सिंह नशे की हालत में तेज रफ्तार कार लेकर शहर की प्रमुख सड़क पर दौड़ते नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुराना धामपुर से आरएसएम तिराहे तक कार कई बार बेकाबू हुई और कम से कम दो बाइकें टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बाईक सवार युवकों ने बेकाबू दौड़ रही क़ार का वीडियो बनाया और डॉक्टर को पकड़कर पुलिस को सोप दिया। क़ार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिनमें डॉक्टर की कार जिगजैग तरीके से सड़क पर दौड़ती दिखाई दे रही है। लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक शोर और तेज रफ्तार गाड़ी के कारण राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।आरोपित डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के ही नशे मे चूर डॉक्टर को थाने से छोड़ दिया।
151
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Nov 18, 2025 04:33:22
Saiki, Bihar:स्लग/सट्टा जुआ। सारंगढ police की जुआ /सट्टा पर बड़ी कार्यवाही* 2 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही。 एंकर/थाना सारंगढ़ पुलिस के द्वारा जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमे संदीप गुप्ता वार्ड क्रमांक 02 सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के कब्जे से दो नग मोबाईल केलकुलेटर एवं तीन कॉपी जिसमें सट्टा पट्टी खेलने का विवरण लिखा हुआ एवं नगदी रकम 4800/रू को जप्त कर कब्जा में लिया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया。 वहीं दूसरे प्रकरण ग्राम हरदी में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस की टीम के मौके पर जाकर रेड कार्यावाही किया गया रेड कार्यावाही के दौरान 06 आरोपी को धर दबोचा। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जुआ खेलते पकडे़ जाने पर आरोपीगण के कब्जे से 8560 रू0 एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 18, 2025 04:33:08
Jhabua, Madhya Pradesh:विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193 झाबुआ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान बीएलओ की लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासनिक सख्ती बढ़ गई है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भास्कर गाचले ने स्वयं मैदान में उतरकर विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बीएलओ द्वारा गणना पत्रक जमा न करना और EFS Digitization Work में शून्य प्रगति दिखने पर वे नाराज नजर आए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक यह विशेष पुनरीक्षण अभियान पूरे क्षेत्र में चल रहा है, जिसमें बीएलओ को मतदाताओं को गणना पत्रक देना, प्राप्त करना और उसे समय पर अपलोड करना अनिवार्य है। लेकिन 17 नवंबर तक 11 बीएलओ द्वारा एक भी पत्रक अपलोड नहीं हुआ, जिससे उनकी रिपोर्ट 0 दर्ज हुई। इन बीएलओ को जारी हुए कारण-बताओ नोटिस देवीसिंह (25 नवापाड़ा), अनसिंह भाबोर (133 खेड़ी), दिलीपसिंह भाटी (356 चुलिया), छगन (138 काकरादरा खुर्द), मानसिंह भयड़िया (308 धामनी कटारा), वीरसिंह देवल (313 परतली), दिलीपसिंह सिसोदिया (344 पारबयडी), कुंवरसिंह भाबोर (315 डिग्गी), रमेश बामनिया (187 बावड़ी माफी), वेलसिंह गुंडिया (160 चोरा), बालूसिंह बघेल (354 कोल्पाबयडा) शामिल है। सभी को मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) के तहत नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। एसडीएम का मैदानी निरीक्षण—SIR प्रक्रिया को लेकर सख्ती एसडीएम भास्कर गाचले ने सलेरा, दोतड़, नाद, पड़लवा सहित अन्य इलाकों में जाकर पुनरीकरण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी। कुछ स्थानों पर कार्य संतोषजनक मिला, जबकि कई जगह बीएलओ की प्रगति बेहद धीमी पाई गई। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने निर्देश दिए— “गहन पुनरीक्षण कार्य चुनाव प्रक्रिया की नींव है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 18, 2025 04:32:52
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकार -शहडोल के जुगवारी गांव से एक मामला सामने आया है, जहाँ धान का सर्वे करने गई महिला पटवारी पर किसान द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किए जाने की शिकायत दर्ज हुई है। पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ। उनका आरोप है कि पटवारी ने सोयाबीन फसल का मुआवजा कम बनाया और धान की गिरदावली नहीं की, इसी बात को लेकर सभी नाराज थे। जुगवारी ग्राम पंचायत में धान का सर्वे करने गई महिला पटवारी करुणा पाण्डेय ने कोतवाली में शिकायत की कि सर्वे के दौरान किसान ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। शिकायात मिलते ही पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि किसी तरह का हमला नहीं हुआ। उनके अनुसार पटवारी ने सोयाबीन फसल से हुए नुकसान का मुआवजा सही तरीके से तैयार नहीं किया और धान की फसल की गिरदावली भी नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि मुआवजा बांटने में भेदभाव किया गया, इसी वजह से विवाद हुआ। आरोपी किसान के भाई ने भी आरोप लगाया कि पटवारी लंबे समय से ग्रामीणों के जमीनी काम नहीं कर रही थीं। कई बार 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पटवारी ने जानबूझकर पूरा वीडियो बनवाया और उकसाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की कोशिश की, ताकि उनपर दबाव बनाया जा सके। उधर पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 18, 2025 04:32:23
Jammu, :सांबा बॉर्डर पर SOG की कार्रवाई तेज, संदिग्ध इलाकों में बड़ा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन जारी, सांबा पुलिस की एंटी-टेरर यूनिट स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) को और अधिक तेज कर दिया है। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किसी भी घुसपैठ या आतंकी गतिविधि की कोशिश को नाकाम करने के लिए यह अभियान लगातार जारी है。 सूत्रों के अनुसार, SOG की टीमें सीमावर्ती गांवों और दुर्गम इलाकों में पहले पूरी घेराबंदी करती हैं, फिर अलग-थलग पड़े घरों में प्रवेश कर तलाशी अभियान चलाती हैं। तलाशी के दौरान घरों में मौजूद सामान की बारीकी से जांच की जा रही है。 अभियान का नेतृत्व DySP ऑपरेशंस कर रहे हैं। टीमें इलाके में रहने वाले लोगों के बारे में विस्तृत सत्यापन (वेरिफिकेशन) कर रही हैं और व्यक्तियों की पहचान से जुड़े दस्तावेज़, जिनमें राष्ट्रीय पहचान पत्र शामिल हैं, को भी नोट किया जा रहा है।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 04:31:58
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 04:31:51
Morena, Madhya Pradesh:मुरेना में जय तोमर हत्या कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सिहोनिया कस्बे में जुलुश निकाला। दरअसल सिहोनिया थाने में मोहनपुरा निवासी जय तोमर की सात दिन पहले पूर्व सरपंच और उनके साथियों द्वारा लाठियों से बेरहमी से पीटा गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिहोनिया कस्बे में उनका जुलूस निकाला, आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस मामले में पूर्व में एक आरोपी पप्पू तोमर को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी हे,इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी रामकरण सिंह तोमर पूर्व सरपंच द्वारा कब्जा की गई चरनोई की 100 बीघा से अधिक जमीन और मकान पर दो दिन पहले बुल्डोजर कार्यवाही की गई थी
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 18, 2025 04:31:37
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से बड़ी खबर सामने आयी हैँ रतलाम जिले में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कालूखेड़ा थाना के मावता चौकी पदस्थ एएसआई मनीष शर्मा अपने 20 वर्षीय बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया, और इसके बाद एएसआई मनीष शर्मा ने पेट्रोल कम भरने की बात कहते हुए रसीद मांग ली। इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप संचालक विवेक पोरवाल और उसके साथियों ने एएसआई मनीष शर्मा और उनके बेटे पर हमला कर दिया। दोनों की जमकर पिटाई की। घटना के बाद जब एएसआई ढोढर पुलिस चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब पता चला कि एएसआई मनीष शर्मा थाना कालूखेड़ा मे पदस्थ हैँ और पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर गैरहाज़िर चल रहे थे। पुलिस ने जानकारी लेकर आरोपियों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब तक 5 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, जिनमें से 3 गिरफ्तार—और 2 फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपियो का 1 दिन का रिमांड भी लिया गया हैँ बतादे की बीते 35 दिन मे रतलाम मे पूलिस की दुसरी बार पिटायी का मामला सामने आया हैँ, इससे पहले रतलाम जिला अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनात 2 पूलिस जवानो को एक व्यक्ति ने भीड़ के सामने बुरी तरह पिटा था, हालाकी इस बार ताज़ा मामले मे पुलिसजवानो की पिटाई के मामले से लोगो मे हैरानी हैँ की आम जनता की सुरक्षा कैसे होंगी?
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 18, 2025 04:31:17
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के बिस्टुपुर के एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में ऑन्सेंबल वलहल्ला के 26वें संस्करण का समापन बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के शानदार लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस भव्य फेस्ट का अंतिम दिन ऊर्जा, उमंग और संगीत के जादू से सराबोर रहा। यह कार्यक्रम न सिर्फ एक्सएलआरआई के इतिहास में बल्कि जमशेदपुर के लिए भी एक यादगार संध्या बनकर उभरा। सुनिधि चौहान ने मंच पर आते ही अपने सुपरहिट गीत ‘धूम मचा ले’ से समां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने क्रेजी किया रे, ये जो हल्का हल्का सुरूर है, सजना जी वारी वारी, अल्लाह दुआ है, बेताबी बेताबी छाई है, और सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई जैसे लोकप्रिय गीतों से पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। उनकी ऊर्जावान आवाज और लाजवाब स्टेज प्रेज़ेंस ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर और बाहर से आए लगभग 10,000 से अधिक दर्शकों की भारी भीड़ के बावजूद कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ काबिल-ए-तारीफ रहीं। सुरक्षा, प्रवेश, भीड़ प्रबंधन और सभी तकनीकी प्रबंध इतने सुव्यवस्थित थे कि लोग निश्चिंत होकर बेहतरीन संगीत का आनंद उठा सके। भीड़ में एक्सएलआरआई के छात्रों के साथ देशभर के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों के प्रतिभागी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे। कॉन्सर्ट के दौरान कई बार सुनिधि चौहान ने दर्शकों को अपने साथ गुनगुनाने के लिए प्रेरित किया और पूरा मैदान उनकी आवाज़ के साथ गूंज उठा। उनकी हर प्रस्तुति पर दर्शकों की उत्साहित तालियों और हूटिंग ने वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा भर दी। इससे पहले तीन दिनों तक चले वलहल्ला में देशभर के बी-स्कूलों से आए छात्रों ने करीब 60 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, संगीत, नृत्य, प्रबंधन से जुड़े मुकाबले-हर मंच पर छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। समापन की यह संध्या एक्सएलआरआई के लिए गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय रही, जिसने न सिर्फ प्रतिभा को मंच दिया बल्कि जमशेदपुर को एक ऐसा संगीतमय अनुभव दिया जिसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 18, 2025 04:30:56
Nawada, Bihar: घटना नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र की है जहां शनिवार से लापता एक 9 वर्षीय बच्चे का शव हिसुआ डीह स्थित डांगरा नहर से बरामद किया गया। परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप उसके शिक्षक पर लगाया है। इस घटना की जानकारी मिलते से ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने शिक्षक को हिरासत में लिया। शव मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग 1 घंटे चले इस जाम को पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया। परिजनों के अनुसार बच्चा शनिवार को पढ़ने के लिए गया था और शिक्षक ने बच्चे पर 600 रु चुराने का आरोप लगाकर परिजनों के सामने ही बच्चे की पिटाई कर दी थी। जब परिजन बच्चे को अपने साथ घर ले जाना चाह रहे थे तो शिक्षक ने ले जाने से मना कर दिया। और जब बच्चा शाम तक घर नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन की गई। बाद में बच्चे का शव नहर में मिला। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने ही बच्चे की हत्या की है। मृतक के पिता मिथुन कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या शिक्षकों ने ही मिलकर की है। वहीं थाना प्रभारी मृत्यंजय कुमार ने बताया की हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चला है आगे की पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 18, 2025 04:30:37
Patna, Bihar:पटना एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। पीड़ित पति आलोक कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को उनकी पत्नी नेहा कुमारी दोपहर 1:30 बजे अपने बेटे लव कुमार (4 वर्ष) और बेटी हर्षिता उर्फ एंजल (7 वर्ष) को प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरानगर रोड नंबर 3 से लाने गई थी। लेकिन वह तीनों घर वापस नहीं लौटे। आलोक कुमार, जो कि स्वर्गीय लोक गायिका श्रद्धा सिन्हा के यहां लंबे समय से ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं, लगातार अपनी पत्नी और बच्चों की खोज में थाने के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना के दिन पत्नी का मोबाइल ऑन था, लेकिन पुलिस लोकेशन के आधार पर खोजबीन करने के बजाय सीडीआर आने का इंतजार करने की बात कहती रही। पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो सीडीआर आई और न ही कोई कार्रवाई तेज हुई। आलोक ने बताया कि गायब होने के अगले दिन एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल पर नेहा कुमारी के नाम से बताया गया कि “हमलोगों को मत खोजो, हम सुरक्षित हैं।” इस कॉल के बाद से पति को आशंका है कि उनकी पत्नी और बच्चों का अपहरण किया गया है और वे किसी गंभीर खतरे में हो सकते हैं। पीड़ित ने कहा कि उनकी पत्नी के मायके वाले भी पटना पहुंचे हैं, लेकिन उनसे भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। सभी लोग परेशान हैं, पर पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि मामले में कंकड़बाग थाना ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को पीड़ित पति ने पटना SSP से मुलाकात कर सहायता मांगी, जिसके बाद उन्हें सहयोग और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है。
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 18, 2025 04:30:18
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल में लगातार हो रही राशन चोरी की बड़ी वारदातों का देवलौंद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सक्रिय राशन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये का अनाज और चोरी में इस्तेमाल हुआ वाहन बरामद किया गया है। यह गिरोह रीवा, सीधी, पन्ना और शहडोल के इलाकों में लंबे समय से राशन दुकानों को निशाना बना रहा था। देवलौंद थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शासकीय राशन दुकानों से चोरी का तरीका और पैटर्न देखकर मामला किसी संगठित गिरोह का लगा। धरी नंबर 2 के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने 7–8 नवंबर की रात दुकान का ताला टूटा पाया और बताया कि 127 बोरी गेहूँ और 57 बोरी चावल चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 57 हजार रुपये थी। उसी तरह जनकपुर सोसायटी से भी 237 बोरी राशन गायब मिला। इससे पहले 29 मई को भी इसी सोसायटी से 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूँ चोरी किए गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ई) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बुडवा, सथनी, सुखाड़ और रीवा क्षेत्र में जगह–जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसी दौरान एक एलपीटी वाहन MP 17 G 3315 बार–बार संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिया। फुटेज की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस वाहन का पीछा करते–करते रीवा तक पहुँच गई और गिरोह के सक्रिय सदस्यों — नसीम उर्फ अमन खान, रोहित सिंह पटेल, राजेश पटेल, बंटी उर्फ रजनीश दाहिया, सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गैंग रीवा से सक्रिय होकर पन्ना, सीधी और शहडोल जिलों को टारगेट बना रहा था। चोरी किया हुआ राशन गैंग का सदस्य रोहित पटेल करहिया मंडी में बेचता था। पकड़े गए वाहन और बरामद राशन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। देवलौंद पुलिस की इस कार्रवाई से लगातार हो रही राशन चोरी की वारदातों पर बड़ी रोक लगी है। अब पुलिस गिरोह के और सदस्यों तथा नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है, ताकि पूरे माफिया को बेनकाब किया जा सके।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 18, 2025 04:20:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, कई मुकदमों के आरोपी चढ़े हत्थे, दो अवैध तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिला के कंधरापुर थाने के क्षेत्र में भोर्रा–मकबूलपुर अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर कंधरापुर थाने की पुलिस तथा सिधारी थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी किशुनदासपुर से सेहदा की ओर आ रहे दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल फिसल गई। अपने आप को घिरता देख दोनों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की। दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों में त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू पर आजमगढ़, वाराणसी और गाजीपुर में चोरी, लूट, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पंकज पासवान पर वाराणसी, आजमगढ़ और चंदौली में चोरी, लूट, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय अंतरजनपदीय अपराधी गिरोह के सदस्य बताए गये। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचे, चार जिंदा और खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में मुकदमा अपराध सं. 357/2025 के तहत बीएनएस की धारा 109, 352, 351(3) तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि कंधरापुर थाने की पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
42
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 18, 2025 04:20:02
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top