Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

दिल्ली धमाके के बाद बिजनौर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी

RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 10, 2025 16:35:28
Bijnor, Uttar Pradesh
एंकर --बिजनौर मे दिल्ली लाल किले के पास धमाके के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर। बिजनौर जिले मे पुलिस ने जिले भर मे चलाया सार्वजनिक स्थानों, बस, रेलवे स्टेशनो पर सघन चेकिंग अभियान। शहर कोतवाल ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर की सघन चेकिंग। सघन चेकिंग अभियान के तहत कई संदिग्धों की चेकिंग।धमाके के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर पुलिस। थाना कोतवाली शहर के रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह किया सघन चेकिंग अभियान। वीओ --बिजनौर शहर में शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार के शाम चेकिंग अभियानचलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इसके साथ ही स्टेशन पर यूं ही घूमने वाले लोगों को हिदायत देकर घर भेज दिया गया। बता देगी सोमवार को दिल्ली में लाल किला के पास एक क़ार में धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। जिसके बाद से देश भर में अलर्ट है। इसी क्रम में बिजनौर पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन ,बस स्ट Stand और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू चलाया। स्टेशन और बस स्ट Stand पर यात्रियों के समान चेक किए गए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASAYED AMIR
Nov 10, 2025 18:36:45
Rampur, Uttar Pradesh:रामपुर कभी आज़म खान के करीबी रहे भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू का आजम खां पर तंज — कहा, “मैं 500 रुपये का मनीऑर्डर भेज रहा हूं” लेकिन अब्दुल्ला आज़म करोड़ो की संपत्ति के मालिक। भाजपा नेता फसाहत अली खां ‘शानू’ ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां पर तीखा निशाना साधते हुए बयान जारी किया है। शानू ने कहा कि आजम खां लगातार आर्थिक तंगी की बात कर रहे हैं और अदालत में पैसे जमा करने के लिए अपना घर बेचने की इच्छा जता रहे हैं। शानू ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर आजम खां सच में तंगी में हैं तो मैं सबसे पहले उन्हें 500 रुपये का मनीऑर्डर भेज रहा हूं ताकि वह अदालत में पैसा जमा कर सकें।” उन्होंने कहा कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां और उनके करीबी दोस्तों के पास करोड़ों की संपत्ति है। ऐसे में आजम खां का आर्थिक तंगी का दावा हास्यास्पद है। शानू ने कहा कि अगर किसी पिता को अदालत में पैसे जमा करने के लिए घर बेचना पड़े और उसका बेटा चुप रहे, तो यह शर्मनाक बात है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गांधी समाधि के पास अब्दुल्ला आज़म की जमीन, उसी की कीमत बढ़ाने के लिए उसे “सुंदर” बनाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि अब्दुल्ला आजम खां की संपत्तियाँ बेचकर अदालत में पैसा जमा किया जा सकता है, बजाय गरीब जनता से सहानुभूति बटोरने के। फसाहत अली खां शानू ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आम लोग भी चंदा जुटाएंगे, ताकि आजम खां अदालत में पैसा जमा कर सकें।सबसे पहले मैं 500 रुपये का मनीऑर्डर आजम खां को भेज रहा हूं।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 10, 2025 18:35:38
Baghpat, Uttar Pradesh:दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाइवे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। डीएम अस्मिता लाल और एसपी बागपत के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दोनों अधिकारी फोर्स के साथ हाइवे पर मौजूद हैं और दिल्ली से बागपत की ओर आने वाले हर वाहन को रोक-रोककर जांच की जा रही है। हाईवे पर पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों और वाहनों पर खास नजर बनाए हुए हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस का जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर एंट्री पॉइंट पर तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल बागपत पुलिस का कहना है कि एहतियातन ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 18:35:18
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र मीरजापुर उत्तर प्रदेश को किया गया हाई अलर्ट मीरजापुर विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर को भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा इस दौरान जिले के आलाधिकारी मौजूद विंध्याचल। विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर को किया गया हाई अलर्ट, इस दौरान मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ,पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह विंध்யाचल मंडल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा , एस पी सिटी नितेश सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा भारी फोर्स के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया। मंदिर के चारों तरफ लगाया गया अतिरिक्त फोर्स लगाया गया।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 18:34:38
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना के तीर्थ क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जनपद के सबसे संवेदनशील स्थलों, खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन के मुखारविंद मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जिलाधिकारी (DM) चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने स्वयं कमान संभालते हुए सुरक्षा बलों की टीमों का नेतृत्व किया और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग: बस और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों की मदद से यात्रियों के सामानों की जाँच की गई। संदिग्धों पर नजर: विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों और लावारिस सामानों की तलाशी ली गई। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। मंदिरों पर अभेद्य सुरक्षा घेरा: मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टरों और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। बाहरी क्षेत्रों और होटलों की भी जाँच की जा रही है ताकि कोई अराजक तत्व प्रवेश न कर पाए। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखाई दे, तो वे तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 10, 2025 18:34:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले पर हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ऐसा ही नज़र सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां दिल्ली धमाके के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने अभियान चलाया है। एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया है। रात में ही संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। डॉग स्क्वॉड के द्वारा कई ट्रेनों में भी तलाशी ली गई। इसके अलावा होटल, ढाबा, बस स्टैंड आसपास के रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कहीं से कोई भी संदिग्ध समान या व्यक्ति नहीं मिला।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Nov 10, 2025 18:33:59
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं इसी क्रम में भदोही पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है जिलों के सभी थानों को चौकसी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है भदोही की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी जिले के सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी भदोही ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें वहीं, प्रशासन भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top