Back
बस्ती में चोरों ने मचाया तांडव, मेडिकल स्टोर से 40 हजार रुपये चोरी
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती जनपद मे अज्ञात चोरों ने तांडव मचा रखा है, सीएचसी हरैया के बगल में स्थिति मेडिकल स्टोर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है. अज्ञात चोरों ने न्यू संतोष मेडिकल स्टोर से 40 हजार रुपये नगदी की चोरी की है. मेडिकल स्टोर के छत पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अन्दर घुसे। मेडिकल स्टोर मालिक ने सुबह जब स्टोर खोला तो समान बिखरा देख उनके होश उड़ गये. मेडिकल स्टोर मालिक ने तत्काल पुलिस को चोरी की सूचना दी.घटनास्थल पर पहुंची हरैया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना हरैया थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड की है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से - पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पलेरा पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा...
▶ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पलेरा की चोरी की वारदात घटित करने वाले आरोपियों की धरपकङ हेतु अति० पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का किया गया था गठन
अंतराज्यीय चोर गैंग के 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पलेरा अंतर्गत हुई 04 चोरियों का किया खुलासा
आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित चोरी गए मशरूका कुल ₹6,27,500/- का जप्त
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड़ में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शब रखकर लगाया चक्काजाम,प्रसाशन के आश्वाशन के बाद हटाया जाम
बैराड़- खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहाँ रविवार सुबह शौच करने गये युवक मुकेश शाक्य पुत्र नकटू शाक्य निवासी गोंदोलीपुरा की नदी में डूबने से मौत हो गयी जिसकी सूचना मिलते ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचे ओर शब को पीएम के लिए भेजने की कहा। जहा परिजन शब को लेकर बैराड़ थाने पर पहुँचे जहा आक्रोशित परिजनों ने तहसील कार्यालय के सामने शब रखकर चक्का जाम लगा दिया जिसकी सूचना मिलतें ही पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार सहित अन्य पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुँचे आक्रोशित परिजनों को समझाइस देकर जाम हटाने की कहा लेकिन परिजन गोदोलीपुरा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर अड़े रहे
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा कस्बे में मातमी धुनों के साथ निकाले गए ताजिये , पुलिस की व्यवस्था रही चाक चौबंद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे में मोहर्रम के पर्व पर मुस्लिम बस्तियों में रखे गए ताजियों को मातमी जुलूस के साथ निकाले गए। युवाओं ने जुलूस के दौरान हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। ताजियों के साथ ही मातमी जुलूस का आयोजन हुआ। ताजियों के आगे लोगों ने शीश झुकाकर अमन चैन की दुआ मांगी। कस्बे के पटा चौक , दीवान गली एवं फोन्दा का चौक सहित अन्य स्थानों पर ताजियों को जुलूस के रूप में घुमाया गया। ताजिये के जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी नजर आई । सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मय पुलिस जाप्ता के कस्बे के बाजार में लगातार गश्त करते हुए नजर आए। और इसके बाद शाम के समय ताजियों को करबला में दफन किया जायेगा।
रातभर जियारत करने में जुटे रहे
कस्बे में शनिवार को कत्ल की रात के तहत रात 12 बजे से निर्धारित मार्गों से ताजिए निकाले जाने के तहत शाम को ही ताजिए रखे गए। उसके बाद से ही ताजियों की जियारत करने का दौर शुरू हुआ जो रातभर जारी रहा। महिला , पुरूष , अकीदतमंद ने पहुंचकर ताजिए की जियारत की।
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को दी राहत, मुश्किलों से गुजर रहे बिहार के लोगो को मिली राहत, अब नही देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट
बिहार के गया जिले में मतदाता सत्यापन हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में घर घर पहुँच कर लोगों का सत्यापन कर रहे है और फार्म जमा कर रहे है। वंही चुनाव आयोग के द्वारा मांगे गए 11डॉक्यूमेंट को लेकर जी मीडिया की टीम इसकी सत्यता और लोगों की परेशानियों को जाने के लिए पहुँची और धरातल की हकीकत को अपने कैमरे में कैद करते हुए परेशानियों को भी समझने का प्रयास किया और जानकारी प्राप्त किया तो जी मीडिया ने लोगो को हो रही परेशानियों को लेकर जब जिलाधिकारी से बात की तो जिलाधिकारी ने साफ साफ कहा कि कोई भी मतदाता नही छूटेगा।
वंही इस समस्या को लेकर जी मीडिया ने इलाके के सुपरवाइजर से बात किया तो उन्होंने बताया कि अब लोगो को चुनाव आयोग के द्वारा राहत दी गई है और अब किसी भी प्रकार का कोई भी डॉक्यूमेंट किसी भी मतदाता को नही देना है।
वंही मतदाता सत्यापन कार्य मे लगे बीएलओ ने बताया कि हमलोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और घर घर जाकर आवाज देना पड़ रहा है और कई घरों पर कई बार जाना पड़ रहा है और लोगो को इसके बारे में समझना पड़ रहा है लेकिन अब लोगो को सिर्फ अपना फार्म भरने के लिए समझना पड़ता है क्योंकि अब किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज पेश नही करना है जिससे लोगो मे काफी खुशी का माहौल है।
वंही जी मीडिया ने जब मतदाताओं से बात किया तो उन्होंने बताया कि पहले थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन अब नही हो रही है क्योंकि अब कोई भी दस्तावेज नही देना है जिससे हमलोगों को बहुत राहत हुई है।
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
Avb: हनुमानगढ़ जिले मे हुईं बरसात जहाँ गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आई,वही जंडावाली गांव के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है,गाँव कि गलियां पानी से लबालब हो गई,कई घरों मे पानी घुस गया,वही जिला मुख्यालय के वार्ड 51,52 चूना फाटक के आसपास से भी सड़कों का लेवल सही नही होने से पानी निकासी कि समस्या कि तस्वीरें भी सामने आई है,ग्रामीणों कि माने तो ये समस्या गांव के जोहड़ पायतन पर हुए अतिक्रमण कि वजह से आ रही है, जिससे गांव मे पानी कि निकासी नही हो रही है,हलाँकि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 30 जून को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जोहड़ पायतन से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी,जिस पर जिला कलेक्टर ने व्यवस्था दुरुस्त करवाने के आदेश भी दिये थे लेकिन कोई उचित कार्रवाई नही हुईं और अब ये समस्या आन ख़डी हुईं।हलाँकि पूरे मामले मे अहम जाँच का विषय ये है कि अगर जोहड़ पायतन पर अतिक्रमण हुआ है और अतिक्रमण कि वजह से हीं ग्रामीण परेशानी झेल रहे है,तो अतिक्रमण हटाया क्यों नही जा रहा है..?
बाइट - कुलदीप सिंह,ग्रामीण
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़: तेज बारिश के चलते लोहा फैक्ट्री में भरभरा कर गिरा टीन शेड... 4 मजदूर दबकर हुए घायल
हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्रांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में सालासर लोहा फैक्ट्री में एक टीन शेड अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसकी वजह से टीन शेड के नीचे फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 4 मजदूर दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मजदूरों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद टीन शेड के नीचे दबे सभी पांचो मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया और उन्हें उपचार के लिए आनन - फानन में गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का टीन शेड जर्जर अवस्था में था जो तेज बारिश के कारण भर भरा कर गिर गया.
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में मोहर्रम का निकाला गया जुलूस, कर्बला की शहादत को किया गया याद,
शिया समुदाय ने उरई में मोहर्रम की दसवीं तारीख (यौम-ए-आशुरा) पर कदीमी अलम का निकाला जुलूस,
जुलूस मोहल्ला अथाई स्थित कर्रार हुसैन इमामबाड़े से शुरू हुआ और बल्लभ नगर, मोहनपुरा होते हुए बारगाहे बाबुल मुराद तक पहुंचा,
मजलिस में मौलाना ने कहा, कर्बला की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ पहली जंग थी, इमाम हुसैन ने यजीद के सामने झुकने से इनकार कर दिया और सच्चाई के लिए शहादत दी,
जुलूस के दौरान छुरी, जंजीर और ब्लेड से मातम किया गया, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया,
या हुसैन, या अब्बास के नारों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस गुजरा,
मौलाना अकबर अली नजफी और मौलाना गुलफाम हुसैन समेत कई धार्मिक नेताओं ने आयोजन का नेतृत्व किया,
कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जख्मी अजादारों की मरहमपट्टी की गई।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर शहर के रूपवास स्थित भगवान जगन्नाथ मेले में सर्पदंश से एक सर्कस कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी बशीर सरदार सैयद के रूप में हुई है. जो सर्कस में काम करने के लिए मेले में आया हुआ था. परिजनों के अनुसार शनिवार देर रात बशीर तंबू में सो रहा था. तभी उसके ऊपर से एक सांप गुजर गया. रात में उसने कोई लक्षण नहीं बताए और सोता रहा. लेकिन सुबह करीब 7 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं.
परिजन उसे तुरंत सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने भरसक प्रयास किया.लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया.जहां गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया. बशीर सरदार अपने पीछे आठ बच्चों का परिवार छोड़ गया है. सभी बच्चे नासिक में ही रहते हैं. इस घटना के बाद मेले और सर्कस परिसर में शोक का माहौल है.
बाईट __सैयद सलीम ,मृतक का भतीजा
0
Share
Report
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी सिद्धपीठ मंदिर के मूल स्वरूप और परंपरागत दर्शन मार्ग में बदलाव को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसको लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने विरोध दर्ज कराया है। ट्रस्ट के सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है।
वीओ- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मां बगलामुखी मंदिर के साथ प्रांगण में बने श्री राधाकृष्ण, श्री हनुमान और श्री भैरव मंदिरों तक श्रद्धालु परंपरागत मार्ग से दर्शन करने जाते रहे हैं। लेकिन अब मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय प्रशासन की मनमानी से इस परंपरागत मार्ग को बदला जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा नए मार्ग के लिए रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट का कहना है कि नए मार्ग से आने वाले श्रद्धालु ना तो अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे और ना ही मां बगलामुखी की परिक्रमा कर पाएंगे।
बाइट - उमाशंकर नागर, पुजारी राधाकृष्ण मन्दिर नलखेड़ा
वीओ - श्रद्धालुओ के अनुसार परिक्रमा का महत्व हिन्दू धर्म में धर्मशास्त्रों में वर्णित है। दर्शन के बाद परिक्रमा करने से भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसे में मंदिर समिति का नया मार्ग श्रद्धालुओं के लिए उचित नहीं है। श्रद्धालुओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगाकर और मंदिर की परंपरागत व्यवस्थाओं को बनाए रखने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। गुप्त नवरात्रि के समापन के साथ ही भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में अब श्रद्धालुओं को सिद्ध कुमकुम का वितरण शुरू हो गया है। मंदिर में बीते नौ दिनों से जारी विशेष अनुष्ठान का समापन महायज्ञ के साथ कल संपन्न हुआ, जिसके बाद देवी को अर्पित 251 किलो लाल कुमकुम को प्रसाद स्वरूप बांटा जा रहा है।
हर दिन 51 बटुक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक विधि से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की गई थी। इन अनुष्ठानों में देवी को चढ़ाए गए कुमकुम को साधना के नियमों से सिद्ध किया गया। अब यही कुमकुम श्रद्धालुओं को सौभाग्य और रक्षा का प्रतीक मानकर निःशुल्क दिया जा रहा है।
मंदिर में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी जा रही है, जो देवी के चरणों से जुड़े इस कुमकुम को प्राप्त करने पहुंच रही हैं।
आयोजन का नेतृत्व भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज कर रहे हैं। उनके अनुसार, यह कोई सामान्य कुमकुम नहीं है, बल्कि साधना से उत्पन्न ऊर्जा का प्रतीक है, जो लोगों को सकारात्मक प्रभाव देगा।
बाइट - पीर योगी रामनाथ जी महाराज बगलामुखी धाम
0
Share
Report