Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

बरेली में आयकर-जीएसटी छापेमारी: रहबर फूड इंडस्ट्री टीम पहुंची

AKAjay Kashyap
Oct 13, 2025 05:21:52
Bareilly, Uttar Pradesh
1310ZUP_BRL_RAID_R VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बिग ब्रेकिंग बरेली बरेली में मारिया एग्रो फूड की रहबर फूड इंडस्ट्री पर इनकम टैक्स और जीएसटी की संयुक्त कार्रवाई संभाव में इंडिया फ्रोजन पर चल ही कार्रवाई के क्रम में बरेली लखनऊ रोड स्थित रहबर फूड इंडस्ट्री पर भी पहुंची टीम सुबह 7:00 से चल रही है छापेमारी किसी को भी अंदर आने की मनाही जिला जज की कार खड़ी होने से चर्चाओं का बाजार गर्म बाइट ईशान , मैनेजर, मार्या डे फ्रोजन,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 08:20:40
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 13, 2025 08:20:09
Lucknow, Uttar Pradesh:सपा प्रवक्ता– आजम खान सपा प्रवक्त– मनोज यादव भाजपा प्रवक्ता–मनीष शुक्ला राजनीतिक विश्लेषक –अरविंद जयतिलक पैकेज राजभर ने दिखाए बगावती तेवर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासत गर्मा रही है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी है "बिहार चुनावों की रणभेरी बज चुकी है, और NDA में दरारें साफ नजर आ रही हैं। UP के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने साफ शब्दों में कहा कि अगर भाजपा ने उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है वो लगातार कोशिश कर रहे थे भाजपा आलाकमान से भी बातचीत हुई थी फिर भी सीटे नहीं दी गई जबकि 38 में से 32 सीटों पर राजभर वोटर है अब SBSP क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरेगी। राजभर ने गठबंधन धर्म का हवाला देते हुए कहा, 'उपचुनावों में हमने मदद की, लेकिन अब भाजपा ने साथ निभाया नहीं। हम मोर्चा बनाकर लड़ेंगे।' बाइट –RP मंत्री ओमप्रकाश राजभर ( 1310ZIP_LKO_RAJBHAR_TT) VO –ओमप्रकाश राजभर का "ये बयान NDA के लिए झटका है। भाजपा-JDU ने 101-101 सीटों का फॉर्मूला फाइनल किया है, लेकिन राजभर की SBSP को जगह नहीं मिली। पार्टी ने पहले 30 सीटें मांगी थीं, अब सोलो फाइट का ऐलान किया । राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर वोट काट सकते है, खासकर OBC वोटबैंक का बाइट–राजनीतिक विश्लेषक (अरविंद जयतिलक) (2C attach) ग्राफिक्स राजभर का अमित शाह से मिलने का क्लिप VO –ओमप्रकाश राजभर के इस बगावती तेवर पर भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कहा को वो उनका राजनीतिक स्वतंत्रता है वो कही से भी चुनाव लड़े बाइट–भाजपा नेता मनीष शुक्ला Vo–"राजभर का ये रुख नया नहीं। जुलाई 2025 में पटना के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि NDA से बातचीत जारी है, लेकिन असफल होने पर सोलो कंटेस्ट। पार्टी ने 38जिलों में 32 सीटों पर जमीनी तैयारी की है - सासाराम, पश्चिम चंपारण, नवादा, गया जैसी। अगर ये फ्रंट बनाया, तो महागठबंधन को फायदा हो सकता है।" VO –वही सपा ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कह रही की ओमप्रकाश राजभर और उनका दल BJP में सिर्फ अपनी अनादर कराने के लिए है दोनों आपसी सर फुटव्वल कर रहे है बाइट–सपा प्रवक्ता आजम खान बाइट –सपा प्रवक्त मनोज यादव (2c)
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 13, 2025 08:19:32
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर उकसी मे अशोक उर्फ भूरा की गोली मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, परिवार और गांव के लोगों ने जोया अमरोहा रोड पर हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्रैक्टर खड़े कर लगाया जाम, अमरोहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि परिजनों ने पूर्व में अनुज और मनोज से चल रही रंजिश की बात बताई है और हत्या के बाद से अनुज और मनोज दोनों भाई फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है उनसे पूछताछ के बाद ही आगे की तफ्तीश पूरी हो पाएगी अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर उकसी के बाहर स्थित गेराज में रविवार रात शराब पार्टी में हुए विवाद के चलते अशोक उर्फ भूरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतक अशोक उर्फ भूरा के परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को इस मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को सीमित जोया-अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया, और पुलिस से जल्द हत्या आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की , सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। मामला पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 13, 2025 08:17:06
Satna, Madhya Pradesh:सतना। शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ, नशे में बेटा रिश्ते की मर्यादा को भूल गया और पिता के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सिर और नाक में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना दिए जाने पर पुलिस हरकत में आई। कुछ समय में ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी बेटे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भइयन मवासी उर्फ गुल्ली मवासी 45 वर्ष मूलत: बरौंधा थाना अंतर्गत कैमहा गांव का रहने वाला था। वह पिछले 15 साल से सतना-सेमरिया सड़क मार्ग में बदखर में स्थित लकड़ी के टाल में मजदूरी करता था। पिछले कुछ साल से उसका बेटा और परिवार के अन्य लोग भी टाल में मजदूरी करने आ गए। भइयन अपने बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ टाल में ही रहता था। टाल में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रविवार की शाम भइयन और उसके बेटे रिंकू ने शराब पी, शराब पीने के बाद दोनों आपस में झगड़ा करने लगे। सिर और नाक में आई गंभीर चोट , झगड़ा होने पर रिंकू ने टाल में पड़ा डंडा उठाकर पिता भइयन को पीटना शुरू कर दिया। भइयन की आवाज सुनकर टाल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी अपने-अपने कमरे से باہر आए, जिन्होंने भइयन को बीच बचाव कर बचाया। बेटे के द्वारा पीटे जाने से भइयन के सिर और नाक में गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चोट गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल में परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। बेटे के द्वारा पिता की पीट-पीट कर हत्या की सूचना मिलने पर टीआई कोलगवां सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ तत्काल बदखर स्थित घटना स्थल पहुंचे। टाल के अंदर घटित घटनाक्रम की जानकारी वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से ली। बताया गया कि पिता की हत्या करने वाले आरोपी रिंकू को टाल के कर्मचारियों ने नशे की हालत में एक कमरे में बंद कर दिया था। मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने आरोपी रिंकू को हिरासत में ले लिया है। जिससे Polizei के द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक का अपने बेटे के साथ रात 8 बजे के करीब विवाद हुआ। प्रकरण दर्ज कर घटनाक्रम की विवेचना की जा रही है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 08:16:28
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की खरीदारी का दौर भी शुरू हो गया है।लेकिन इस उत्सव के बीच छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।एसोसिएशन ने सोना खुद ही है ब्रांड किसी और नाम का मोहताज नहीं नाम से एक ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू किया है।त्योहारी मौसम में धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इसी परंपरा का फायदा उठाकर कई कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और झूठे विज्ञापनों के जरिए गुमराह कर रही हैं।आजकल बड़े-बड़े ब्रांड सोने पर ऑफर, फ्री मेकिंग चार्ज और डिस्काउंट जैसे झूठे वादे कर रहे हैं।ऑफर जूते या कपड़ों पर चल सकते हैं, लेकिन सोना और चांदी में ऑफर का मतलब सिर्फ भ्रम फैलाना है।विज्ञापनों का असर छोटे पारंपरिक ज्वेलर्स पर पड़ रहा है,जो पीढ़ियों से ग्राहकों का विश्वास जीतते आ रहे हैं।छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं से अपील कि है कि किसी भी झूठे विज्ञापन या ऑफर पर ध्यान न दें। सोना आप कहीं से भी खरीदें, लेकिन अपने विश्वसनीय और पुराने दुकानदार से ही खरीदें।सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच जरूर करें यही सोने की शुद्धता और असली होने का प्रमाण है।त्योहारी सीजन में जब बाजारों में ऑफर और विज्ञापनों की बाढ़ आई हुई है,ऐसे में यह अभियान उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान से बचाने और जागरूक करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। बाइट - कमल सोनी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 13, 2025 08:16:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top