Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243402

बलिया में धर्मपरिवर्तन के आरोप, आरोपी गिरफ्तार, बाइबिल व बैनर बरामद

MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 05, 2025 11:11:42
Ballia, Uttar Pradesh
धर्मपरिवर्तन कराने के आरोप में बलिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार ,बाइबिल सहित बैनर बरामद दरअसल एक वादी द्वारा भीमपुरा थाने को प्रार्थना पत्र दिया गया था कि बाराडीह लवाईपट्टी गांव में विनोद कुमार द्वारा हरिजन बस्ती में कुछ बाहरी लोगों के साथ बस्ती के स्थानीय लोगों को एकत्र करके ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने के साथ ही सामग्री बाटी जा रही है। इसके साथ ही इन लोगों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने पर रुपया और नौकरी के साथ आवास देने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है। साथ ही इन लोगों द्वारा हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ।इन आरोपों पर पुलिस ने विधি विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिवेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने उसके पास से एक बाइबिल पुरानी कॉपी और एक बैनर भी बरामद किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Oct 05, 2025 13:31:30
Delhi, Delhi:विश्व हिंदू महासंघ के मंच से गरजे राष्ट्रीय अध्यक्ष और कल्काजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत कहा आई लव मोहम्मद से हमें कोई नाराजगी नहीं लेकिन इसकी आड़ में अराजकता फैलाना कतई बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू हिंदुओं को जातियों में विभक्त ना होकर हिंदू को हिंदू की तरह देखना होगा तभी होगा हिंदू का उत्थान Anchor/vo : आज विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा एक विशाल जनसभा रखी गई जिसमें देश के 15 राज्यों से विश्व हिंदू महासंघ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता शामिल हुए. वही इस कार्यक्रम में तकरीबन 500 से ज्यादा हिंदू संगठन में कार्य कर रहे लोग शामिल हुए और इस मंच के माध्यम से हिंदू एकता को बढ़ावा देने की अपील की गई है। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कल्काजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने हिंदुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से हिंदू जाति में विभक्त है वह हमारे हिंदुओं के लिए बहुत बड़ी खतरा है हमें जातियों से ऊपर उठना होगा सभी को एक मानकर एक समूह में चलना होगा अन्यथा लगातार हिंदुओं पर हमले होते रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने देश में चल रहे आई लव मोहम्मद को लेकर भी कड़ी आलोचना की है और कहां कि जिस तरह आई लव मोहम्मद के नाम पर देश में अराजकता फैलाई जा रही है इससे हमें सचेत रहना होगा हमें उनके आई लव मोहम्मद से किसी भी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं लेकिन वह आई लव मोहम्मद के नाम पर आगजनी तोड़फोड़ और हिंसक रूप धारण कर रहे हैं यह बिल्कुल गलत है हमारे हिंदू त्योहारों के आयोजन में कट्टर जिहादी मानसिकता वाले लोग पत्थर बाजी और हमारे हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश समझते रहते हैं ऐसे कट्टरवादियों से हमें अपने हिंदुत्व को बचाना होगा.
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Oct 05, 2025 13:30:35
Khordha, Odisha:କଟକ:- କମିଶନରେଟ ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ ଆଜି ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ ଫ୍ଲାଗ ମାର୍ଚ୍ଚ କରାଯାଇଛି। ଭସାଣି ଦିନ ମେଢ଼ ଶୋଭାଯାତ୍ରା ରେ ବେଳେ ଦରଘା ବଜାର ସ୍ଥିତ ହାତୀ ପୋଖରୀ ଠାରେ ହୋଇଥିବା ଗଣ୍ଡଗୋଳ ଯୋଗୁଁ ଏହି ଘଟଣା ର ପ୍ରତିବାଦ କରି ବିଶ୍ୱ ହିନ୍ଦୁ ପରିଷଦ ପକ୍ଷରୁ ଆସନ୍ତା ୬ ତାରିଖ ସୋମବାର ଦିନ କଟକ ବନ୍ଦ ଡାକରା ଦିଆଯାଇଛି। ଏହି ଭନ୍ଦ ବେଳେ ଶାନ୍ତି ଶୃଙ୍ଖଳା ଏବଂ କୌଣସି ଅଘଟଣ ନ ଘଟେ ଏହା କୁ ଦୃଷ୍ଟି ରେ ରଖି କମିଶନର ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ ଆଜି ଫ୍ଲାଗ ମାର୍ଚ୍ଚ ପ୍ରଦର୍ଶନ କରାଯାଇଛି। ଏହି ଫ୍ଲାଗ ମାର୍ଚ୍ଚ ପ୍ରଦର୍ଶନ ରେ ଦରଘା ବଜାର ଥାନା ନିକଟରୁ ବାହାରି କଦମ ରସୁଲ, ଦରଘା ବଜାର, ନିମ ସାହି, କାଠ ଗଡା ସାହି ପରିକ୍ରମା କରି ଦରଘା ବଜାର ଥାନା ରେ ଶେଷ ହୋଇଥିଲା। ଏହି ଫ୍ଲାଗ ମାର୍ଚ୍ଚ ପ୍ରଦର୍ଶନ ରେ ଅତିରିକ୍ତ ପୋଲିସ ଡେପୁଟି କମିଶନର ସ୍ରୀ ପ୍ରକାଶ ଚନ୍ଦ୍ର ପାଲ, ଏ ସିପି ଗିରିଜା ଚକ୍ରବର୍ତ୍ତୀ ଙ୍କ ସମେତ ବରିଷ୍ଠ ପୋଲିସ ଅଧିକାରୀ ମାନେ ସାମିଲ ହୋଇଥିଲେ。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 05, 2025 13:30:26
Barmer, Rajasthan:2 साल बाद हो रहा हैं थार महोत्सव का आयोजन, बाड़मेर की कला संस्कृति को मिलेगी पहचान, बाड़मेर। दो साल बाद एक बार फिर थार की रेत पर संस्कृति की सरगम गूंजने को तैयार है। थार महोत्सव 2025 का आयोजन इस बार 8 अक्टूबर से शुरू होगा। बाड़मेर की कला, संस्कृति और इतिहास को करीब से समझने का यह मौका शहरवासियों और पर्यटकों के लिए खास होने वाला है। महोत्सव की शुरुआत गांधी चौक स्कूल से शोभायात्रा के साथ होगी, जो आदेश स्टेडियम तक पहुंचेगी। यहां दिनभर रंगारंग प्रतियोगिताओं की भरमार रहेगी — मिस्टर डेजर्ट, मिस डेजर्ट यानी थार सुंदरी, और सबसे तेज साफा बांधने की प्रतियोगिता दर्शकों का मन मोहेंगी। शाम को स्थानीय लोक कलाकार मंच संभालेंगे, और थार की धुनों से समां बांध देंगे। महोत्सव का दूसरा दिन भी खास रहेगा — कार्यक्रम का अगला पड़ाव होगा किराडू मंदिर, जिसे राजस्थान का “मिनी खजुराहो” कहा जाता है। वहीं शाम को महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला थार की खूबसूरती को एक नई पहचान देगी। लेकिन इस उत्सव को लेकर शहर में उत्साह के साथ-साथ कुछ नाराज़गी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। वहीं लोक कलाकार बाबू खान विशाल ने कहा — “हर बार बाहरी कलाकारों को प्राथमिकता दी जाती है। जबकि हम इसी मिट्टी से जुड़े कलाकार हैं। अगर हमारी कला को मंच नहीं मिला तो हमारी संस्कृति धीरे-धीरे खो जाएगी।” थार महोत्सव की गूंज भले दो साल बाद सुनाई दे रही हो, लेकिन इस बार की रेत पर उम्मीदें भी उतनी ही गहरी हैं — कि बाड़मेर की धरोहर, उसकी लोक संस्कृति और उसकी कला फिर एक बार पूरे शबाब पर दिखेगी। बाइट : बाबूखान , अंतरराष्ट्रीय लोककलाकार सीनियर सिटीजन मांगीलाल गोठी का कहना है — “समय सही नहीं चुना गया। दीपावली नजदीक है, लोग त्यौहार की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में इस महोत्सव से कलाकारों और स्थानीय लोगों को वह लाभ नहीं मिलेगा, जिसकी उम्मीद थी。” वहीं व्यापारी बाबूलाल सखलेचा का कहना है कि यह आयोजन संस्कृति और पर्यटन दोनों के लिए उपयोगी है, लेकिन समय में बदलाव से भीड़ पर असर पड़ सकता है। उनकी मांग है कि “यह आयोजन हर साल तय समय पर और निरंतर होना चाहिए。” बाइट : मांगीलाल ,वरिष्ठ नागरिक बाइट : बाबूलाल संखलेचा , वरिष्ठ नागरिक क्षेत्र के लोगों के अनुसार “थार महोत्सव हमारी कला को पहचान देने का मंच है। अगर प्रशासन हमें भी इसमें शामिल करे तो बाड़मेर की पहचान लोककला को नई उड़ान मिलेगी。”
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 05, 2025 13:24:19
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का तीखा हमला, कहा थेथर हो गई है भाजपा, भेजेंगे घर बोले- गुजरात के लोग चालाकी कर रहे हैं, यूपी-बिहार की जनता देगी जवाब जीएसटी फ्रॉडगिरी है, लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है- अजय राय कपड़े पर जीएसटी घटाकर धागे पर बढ़ा दिया गया, यही चालाकी है- अजय राय गाजीपुर की जनता गुजरात के लोगों को गुजरात भेजेगी- अजय राय जीएसटी पर कहा कि इतना अच्छा काम किया है तो ढोल क्यों पीटना पड़ रहा है- अजय राय चुनाव में जनता बिहार और यूपी से जवाब देगी अजय राय ने केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, बीजेपी की बी टीम हैं हरियाणा और गोवा में किसके साथ लड़े थे, एक्सपोज़ हो चुके हैं बरेली प्रकरण पर बोले- महंगाई-भ्रष्टाचार छुपाने की साजिश मोदी जी वाराणसी में दिन में 1 बजे तक चुनाव हार रहे थे, फिर कैसे जीत गए- अजय राय जिस दिन हाइड्रोजन बम फटेगा, सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी- अजय राय उत्तर प्रदेश बड़ा भाई है, बिहार छोटा भाई, कांग्रेस साथ खड़ी है- अजय राय भाजपा के लोग थेथर हो गए हैं, अब जाने वाले हैं योगी जी गेरुआ पहनकर झूठ बोलते हैं, जनता को ठगते हैं- अजय राय सरकार डरी और घबराई हुई है, एसआईआर की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए बिहार में कांग्रेस बहुत अच्छा करेगी, हम जीतकर आएंगे, तब मुख्यमंत्री तय होगा
2
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 05, 2025 13:23:08
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: विकासनगर स्लग: नाबालिक की मांग में जबरन सिंदूर भरने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे। नाबालिक युवती की माँग में जबरन सिंदूर भरना एक युवक को भारी पड़ गया... इस करतूत ने आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया ... पूरा मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ एक मुस्लिम युवक पर नाबालिक युवती को घर से उठा ले जाने और उसकी मांग में जबरन सिंदूर भरने का मामला सामने आया है.... युवक की इस हरकत पर गुस्साए परिवार व हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली विकासनगर में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर मामले की जाँच शुरु कर दी है। हाँ इस मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि विकासनगर क्षेत्र में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं... जिस पर सरकार और पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है。 बाइट: विनोद सिंह गुसांई (S.O. विकासनगर) बाइट: शेखर बंसल (जिला संयोजक बजरंग दल)
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 05, 2025 13:22:45
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस जिला अस्पताल के वार्ड में लगी आग वार्ड में भर्ती मरीजों में मची भगदड़ AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने एक वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई... वार्ड में आग लगने उसमें भर्ती मरीजों में अचानक भगदड़ मच गई... जिला अस्पताल में अचानक भगदड़ मचने से वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए... वही हादसे की सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई.... किसी तरह वार्ड में लगे एसी की आग को बुझाया गया... बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित बांगला जिला अस्पताल के एक वार्ड में लगे AC में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई... आग लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई... अपनी जान बचने के लिए मरीज और उनके तीमारदार वार्ड से बाहर निकलकर भागे... आग लगने के कारण अस्पताल के वार्ड में धुआं धुआं हो गया... जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों परेशानी होने लगी... अचानक वार्ड में आग से स्वास्थ्य कर्मियों के अफरा तफरी मच गई... स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से AC में लगी आग पर काबू पाया... आग बुझने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी गई... गनीमत रही कि... इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है... लेकिन वार्ड में भर्ती मरीजों की सांस एक बार को थम सी गई...
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 05, 2025 13:22:22
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर थराली सीएसडी कैंटीन में तैनात भारतीय सेना के एक जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो मे आक्रोश बढ़ गया है । बताया जा रहा है कि अभियुक्त भारतीय सेना का जवान सीएसडी थरालीमें तैनात है उसने नाबालिग को बहला फुसला कर कैंटीन में बुलाया और जोर जबर्दस्ती की , नाबालिग ने जैसे तैसे भागकर जान बचाई , घर पहुचकर जब नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने थाना थराली में तहरीर दी और पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त आसाम का रहने वाला है और भारतीय सेना में थराली सीएसडी कैंटीन में तैनात है ।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 05, 2025 13:22:10
Jaipur, Rajasthan:सेवानिवृत्ति बैंक कर्मचारियों ने नवंबर से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है,,,,, इस आंदोलन की शुरुआत जयपुर से की जाएगी,,,,, आंदोलन के तहत दिल्ली में जंतर मंतर के साथ देश के सभी राज्यों में धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा,,,, इंडियन बैंक रिटायरीज एसोसिएशन राजस्थान का 7 वां त्रिवार्षिक सम्मेलन जयपुर में आयोजित किया गया,,,,, इसका उद्घाटन ऑल इंडिया इंडियन बैंक रिटायरीज फेडरेशन के महासचिव निरजन मिश्रा ने किया,,,, सम्मेलन के मुख्‍य अतिथि एफजीएमओ के फील्ड महाप्रबंधक रविकुमार थे और मुख्‍य वक्‍ता के तौर पर फेडरेशन के अध्‍यक्ष सुरेश शर्मा ने शिरकत की,,,, सम्‍मेलन में इंडियन बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सम्‍बन्‍धित विभिन्‍न मुद़्दों पर चर्चा की गई,,,, इनमें खासतौर से पेंशन अपडेशन की मांग और हैल्थ इंश्‍योरेंस पर 18 प्रतिशत जीएसटी का विरोध किया गया,,,,, इसके साथ सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों ने नवम्बर से आंदोलन के दूसरे चरण का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत जयपुर से ही होगी,,,,, सम्मेलन के आखिरी सत्र में राजस्थान इकाई के चुनाव भी संपन्न हुए,,,,
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 05, 2025 13:21:57
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे इस दौरान उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगामी दिनों होने वाले पंचायतीराज और निकाय चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।इस दौरान शेखावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कफ सिरप मामले पर कहा कि भारत में विश्व स्तरीय मानकों ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता की दवाईयां उत्पाद होती हैं और भारत दवाईयों में सबसे भरोसे मंद उत्पादक हैं वहीं उन्होंने कहा कि जो शिकायत कफ सिरप मामले में प्राप्त हुई हैं उनकी पड़ताल सक्षम स्तर से की जा रही हैं कोई दोषी बचेगा नहीं साथ ही ओरण गौचर के मामले में सरकार हर आपत्ति और शिकायत को गंभीरता से ले रही हैं साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अमेरिका चीन और सऊदी अरब से गहरे होते रिश्तों को लेकर कहा कि भारत स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम हैं ये नए दौर का भारत है किसी भी जियोपोलटिकल दबाव में नहीं आने वाला और उन्होंने जैसलमेर के बासनपीर और डांगरी प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल जवाब देते हुए कहा कि हर घटना या दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं हैं लेकिन अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो इससे किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगी और ऐसी किसी भी हरकत को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 05, 2025 13:20:58
Jaipur, Rajasthan:MEAM सीजन 2.0 यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया की ओर से इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जयपुर और टोंक जिले की 11 स्कूलों के 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन में प्रथम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एचएम सुलेमान को, दूसरे अचीवमेंट अवॉर्ड से रेशमा खान को नवाजा गया. विशेष अतिथि मे आकाशवाणी की डायरेक्टर रेशमा खान, वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली समेत समाज के भामाशाहों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करना जीवन का अहम हिस्सा है, समाज के लोगों से कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित बनाए. सुप्रीम कोर्ट के वकील हमनशीन अहमद ने कहा कि माइनॉरिटी में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढी है अब शिक्षा के क्षेत्र में 2023-24 में 79.5% शिक्षा बढी. वहीं विप्रो के अजीम प्रेमजी जैसे भामाशाहों ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी कमाई के 1774 करोड़ खर्च किया. मैनेजर सारा इस्माइल ने बताया कि जयपुर और टोंक की स्कूलों के 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. विजेता टीम को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top