Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

बाराबंकी से 2C के लिए इनपुट ने हलचल मचाई

NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 06, 2025 12:32:26
Barabanki, Uttar Pradesh
बाराबंकी से 2C के लिए इनपुट
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 06, 2025 14:32:41
Jaipur, Rajasthan:Anchor: हाड़ौता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। मंच पर लोकनृत्य की थाप, नुक्कड़ नाटक में समाज को आईना और भीड़ में उमंग से लबरेज हजारों महिलाएँ। यह था जयपुर जिला प्रशासन की अनोखी पहल “नारी चौपाल” का एक और अध्याय, जो अब महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिला जागरूकता और आत्मविश्वास का आंदोलन बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर आयोजित इस नारी चौपाल में महिलाओं ने “हम होंगे कामयाब” और “मेरा काम-मेरा सम्मान” जैसे गीतों से आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी श्रीमती ऊषा यादव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मृणाल कुमार की मौजूदगी ने चौपाल को और प्रेरक बना दिया। चौपाल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, लोक नृत्य, हस्ताक्षर अभियान और सफलता की कहानियों के जरिए महिलाओं ने दिखाया कि अब वे मदद पाने वाली नहीं, मदद करने वाली भूमिका में हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए। ताकि “सरकार महिलाओं तक नहीं, महिलाएं सरकार तक पहुँचें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मृणाल कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया और महिलाओं को बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि “नारी चौपाल अब संवाद का मंच नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का विद्यालय बन गई है।” उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के सभी उपखंडों में चरणबद्ध रूप से ये चौपालें होंगी, जिनके जरिये महिलाओं को सरकारी योजनाओं, अधिकारों और अवसरों की जानकारी दी जाएगी। हाड़ौता की यह नारी चौपाल एक संदेश बनकर उभरी। जब महिलाएँ जागरूक होती हैं, तो समाज खुद सक्षम हो जाता है।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 06, 2025 14:32:24
Raebareli, Uttar Pradesh:कटंगी क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. कटंगी के वार्ड नंबर 02 में दंपति का खून से लथपथ शव घर के भीतर मिला है. रमेश हाके, उम्र करीब 65 वर्ष, शव बेडरूम में खून से लतफत हालत में मिला, वहीं उनकी पत्नी पुष्पलता हाके का शव किचन में है. दोनों के गले धारदार हथियार के निशान हैं और बॉडी खून से पूरी तरह सनी हुई है, जिससे हत्या की बेरहमी का अंदाजा होता है. सुबह साढ़े आठ बजे दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसने दूध की बोतल रखकर चला गया. पड़ोस में रहने वाले भांजे ने मामा-मामी के साथ दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर CCTV आदि से जांच शुरू की. 8:45 बजे पुलिस को सूचित किया गया और 9 बजे तक मौके पर पहुंची. पड़ोसinds में भांजे ने दरवाजे खोले तो चारों तरफ हल्ला मच गया और महकमा मौके पर पहुँच गया. फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है. मामला इतना गंभीर है कि 52 दिन पहले कटंगी से 10 किलोमीटर दूर नांदीमोहगांव में भी इसी पैटर्न की घटना हुई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इलाके में डबल मर्डर जैसे घातक घटनाओं के कारण दहशत बढ़ गई है. मृतक रमेश के मित्र भी उसी मोहल्ले में रहते हैं और उन्होंने भी डर व्यक्त किया कि उनके साथ भी ऐसी घटना न हो जाए. इलाके में गश्त और सुरक्षा पर लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है; कुछ लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 14:30:32
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में महापौर का पारा हुआ हाई -घटिया पैच वर्क पर नाराज हुई मेयर -सड़क पैच वर्क करने के 24 घंटे बाद उखड़ गई सड़क -छेनी-हथौड़ी लेकर खुद सड़क के घटिया निर्माण की दिखाई हकीकत, बोलीं CM से शिकायत करूंगी कानपुर में भारी बारिश के बाद सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई थीं. गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेशभर में सड़कों पर पैचवर्क कराया जा रहा है. कानपुर के जरीबचौकी चौराहा से डिप्टी पड़ाव तक पैचवर्क का काम दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने किया है. महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि वह चंद्रिका देवी रोड से निकलीं तो जनता ने उनकी गाड़ियों को रोक लिया. हमने अपने जेई को कॉल किया और अफसरों को बुलाया है. सड़क पर देखने से ही पता चल रहा है कि पीडब्ल्यूडी ने सड़क पर बेहद घटिया पैचवर्क का काम किया है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी. इतना संघर्ष करने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया तो अब घटिया काम किया जा रहा है. दो दिन के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी है. पूरी सड़क पर बजरी फैल गई है. इसकी जांच हम IIT से कराएंगे. मैं सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रोड पर रहती हूं. जनता ने मुझे घेर लिया और कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार में इसी तरह घटिया काम हो रहा है. घटिया काम करने वालों के खिलाफ निश्चित ही कार्रवाई होगी. मैं पीडब्ल्यूडी के इस भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करूंगी. जहाँ महापौर खुद छेनी-हथौड़ी लेकर सड़क खोदकर गुणवत्ता की जांच करती हैं. पता चला कि सड़क पर केवल 1 से 2 सेंटीमीटर की मोटाई का ही पैच डाला गया है, जबकि मानक के अनुसार कम से कम 1 इंच का होना चाहिए. खराब काम देखकर महापौर भड़क उठीं और मौके से ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फोन करके फटकार लगाई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात भी कही. मेयर का कहना था कि विभागों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 06, 2025 14:29:56
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। गीतांजलि हॉस्पिटल में VELYS Robotic-Assisted Solution के माध्यम से सफल रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत हुई है। यह अत्याधुनिक तकनीक बिना किसी प्री-ऑपरेटिव सीटी, एमआरआई स्कैन के सर्जरी को अधिक सटीक, सुरक्षित और व्यक्तिगत बनाती है। गीतांजलली अस्पताल के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह की टीम ने रोबोट की मदद से यह सफल सर्जरी कर यह सिद्ध किया है कि पूरे राजस्थान में ऑर्थोपेडिक केयर की विश्वस्तरीय सुविधा गीतांजली हॉस्पिटल में मिल रही है। इस मौके गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि “हमारा विज़न सदैव यही है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को विश्वस्तरीय, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। गीतांजली हॉस्पिटल ने हमेशा चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली सेवाओं को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में ‘VELYS रोबोटिक सर्जरी सिस्टम’ का समावेश हमारे इस संकल्प को और भी सशक्त बनाता है।” दरअसल यह तकनीक वर्तमान में भारत के केवल चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा सुविधा के लिए मरीजों को किसी तरह से अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। VELYS रोबोटिक तकनीक सर्जन को रीयल-टाइम डाटा र इमेजलेस प्लानिंग प्रदान करती है, जिससे प्रत्येक मरीज की शारीरिक संरचना के अनुरूप सटीक घुटना प्रत्यारोपण किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप मरीजों को तेज़ रिकवरी, कम दर्द और दीर्घकालिक स्थिरता प्राप्त होती है। VELYS प्रणाली पूरी तरह इमेजलेस और सर्जन-नियंत्रित है, जो ऑपरेशन के दौरान घुटने की हड्डियों और लिगामेंट्स का संतुलन बनाते हुए अत्यंत सटीक अलाइनमेंट सुनिश्चित करती है。
3
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 06, 2025 14:29:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में जीएसटी टीम की तंबाकू कारोबारियों पर बड़ी छापेमारी हुई, जिससे तंबाकू व्यापार जगत में जबरदस्त हड़कंप मच गया है. इटावा, कन्नौज, और फर्रुखाबाद सहित कई जिलों की संयुक्त टीम ने जौरा रोड पर स्थित साई टुबैको ट्रेडर्स तथा ममता ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों में दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की. टीम अधिकारियों ने दोनों कंपनियों के स्टॉक व अभिलेखों का मिलान किया, जिसके चलते कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. छापेमारी के प्रमुख बिंदु राज्य जीएसटी विभाग की टीमें दोपहर से ही कायमगंज के जौरा रोड क्षेत्र में सक्रिय रहीं और दोनों तंबाकू कारोबारियों की फर्म में प्रवेश कर गोदामों को बंद कर लिया. छापेमारी के दौरान टीमों ने तमाम दस्तावेज और तंबाकू के स्टॉक का बारीकी से मिलान किया. इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद के अधिकारियों ने छापे को पूरी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया ताकि सूचना बाहर न जाए और जांच पारदर्शी हो सके. साई टुबैको ट्रेडर्स व ममता ट्रेडर्स समेत अन्य प्रतिष्ठानों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे कारोबारियों की नींद उड़ गई. तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप छापेमारी की जानकारी इलाके में फैलते ही तमाम तंबाकू व्यापारी सतर्क हो गए, कई लोगों ने अपने गोदाम और प्रतिष्ठान तक बंद कर लिये. स्थानीय स्तर पर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है. कई कारोबारियों ने एक-दूसरे से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का वातावरण छाया रहा. टीमें किन जिलों से आईं इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद के जीएसटी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से छापेमारी टीम में शामिल रहे. टीमों ने मौके पर घंटों तक फर्म के अभिलेखों और तंबाकू के माल का फिजिकल सत्यापन किया
3
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 06, 2025 14:29:14
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र पुलिस ने उस लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो शादी का झांसा देकर लूट की वारदातों को अंजाम देती थी. नकली शादी कर दूल्हे और उसके परिवार को चूना लगाने वाले इस गिरोह में दुल्हन, उसकी माँ और पति तक शामिल थे. म्योरपुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना अब भी फरार है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में म्योरपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को दबोचा है इनमें दुल्हन रानी कुमारी, उसकी माँ माय देवी और पति रवि रंजन शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9500 नगद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और शादी के वक्त पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया गया. दरअसल, राजस्थान के जालौर जिले के रहने वाले पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि नकली शादी के बहाने उसके साथ लूट की गई. जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य पहले संपर्क कर रिश्ता तय करते थे और शादी की रस्मों के बाद मौका पाकर दूल्हे का सामान और जेवर लेकर फरार हो जाते थे. पीड़ित दूर राज्यों से आने वाले होते थे, इसलिए शिकायतें अक्सर दर्ज नहीं हो पाती थीं और गैंग आसानी से बच निकलता था. पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या अभी फरार है, जबकि गिरफ्तार आरोपी उसी के इशारे पर काम करते थे. गिरोह के सदस्य 29 अक्टूबर को भी एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर रॉबर्ट्सगंज में लूट के जेवर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है और गिरोह के अन्य नेटवर्क की भी छानबीन कर रही है. सोनभद्र पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से ऐसे संगठित आपराधिक गिरोहों पर बड़ी चोट पहुंची है, जो शादी के नाम पर लोगों की भावनाओं और मेहनत की कमाई दोनों से खेलते हैं.
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top