Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला CCTV में कैद

RSRAJEEV SHARMA
Oct 22, 2025 14:41:50
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच से बड़ी खबर, जिला पंचायत सदस्य पर हुआ जानलेवा हमला,,CCTV में कैद हुई Live घटना, हमलावरों ने जिला पंचायत सदस्य रुस्तम आली के वाहन को तोड़ा,, वार्ड नंबर 24 के जिला पंचायत सदस्य है रुस्तम अली,, वाहन से निकलकर भागे जिला पंचायत सदस्य घर में छिपे,, हमलावरों ने जिला पंचायत सदस्य को भी पीटा,, चुनावी रंजिश बताई जा रहे हमले की मुख्य वजह,, हमले का CCTV वीडियो आया सामने,, CCTV में लाठी, डंडे से हमला करते नजर आ रहे हमलावर,, घर वापसी के वक्त गांव में ही हुआ हमला,, पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया शुरू की मामले की जांच,, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के देवदतपुर का मामला。 बाईट...पीड़ित, रुस्तम अली,, बाईट... CO महसी,,DK श्रीवास्तव, अपडेट.......CO महसी का बयान, मामले में CO महसी DK श्रीवास्तव ने बताया कि थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम देवदत्तपुर में रिखीराम निषाद और मोहित श्रीवास्तव के मध्य पटाखा फोड़ने को लेकर कुछ वाद-विवाद हुआ था । शाम को रिखीराम निषाद, रुस्तम अली (जिला पंचायत सदस्य) की गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे । रास्ते में मोहित श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ उन्हें रोकने के लिए कार पर ईंट-पत्थर व डण्डा चलाए और गाली-गलौज किए । उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना खैरीघाट में मु0अ0सं0 528/25 धारा 126(2), 115(2), 351(3), 324(4), 352 बीएनएस बनाम 1-मोहित 2-केदार 3-अन्चल 4-उत्तम पंजीकृत किया गया है तथा 02 नामजद अभियुक्तगण मोहित और केदार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शेष दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, विवेचना प्रचलित है ।
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Oct 24, 2025 12:47:45
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी ही पत्नी शाहीन की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बनभूलपुरा क्षेत्र के 13 बीघा पानी की टंकी के पास की है, जहां इंतजार नामक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी शाहीन और बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि इंतजार को पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इंतजार ने आक्रोश में आकर घर के बाहर रखा पत्थर उठाया और पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घायल शाहीन को गंभीर हालत में चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच में पाया कि उसके सिर की हड्डी कई जगह से टूट चुकी थी। हालत गंभीर होने पर महिला को एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंतजार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 24, 2025 12:47:32
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। बताया जा रहा है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोकारेहड़ी में गृहक्लेश के चलते पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र और पुत्रवधू पर गोली चला दी। गोली लगने से पुत्र रोबिन की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू रविता के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता ब्रजवीर को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है। गांव में अचानक चली गोली से दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक जांच में मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायल पुत्रवधू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया तो वहीं मृतक पुत्र को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 24, 2025 12:47:17
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में बवाल कराने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी डॉ. नफीस के खिलाफ कोतवाली थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में डॉ. नफीस की पत्नी फरहत बेगम भी आरोपी है। यह कार्रवाई मोहल्ला 414 साहूकारा, निकट राजो वाली मस्जिद के मूल निवासी और पीरबहोड़ा में रहने वाले मोहम्मद कमर अख्तर के प्रार्थना पत्र पर की गई है। मामला वक्फ संपत्ति के फर्जी गिफ्ट डीड बनवाने और उस पर काबिज होने से संबंधित है। वीओ 01 शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर मौलाना तौकीर और उसकी पार्टी के महासचिव व प्रवक्ता डॉ. नफीस सहित अन्य आरोपी जेल में बंद हैं। मोहम्मद कमर अख्तर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने एसएसपी को बताया कि उसकी दादी नन्हों कुजडी का बमनपुरी स्थित वक्फ संख्या 26-ए में करीब 95 वर्ग गज का मकान बना हुआ था। उसके नीचे पांच दुकान बनी हुई थी। एक दुकान में उनकी दूर के रिश्ते की दादी सब्जी की दुकान संचालित कर जीवन यापन करती थी। उनके दादा साबिर हुसैन की सब्जी की दुकान कुतुबखाना सब्जी मंडी में थी। इस वजह से नन्हों का उनके दादा की दुकान पर आना-जाना था। नन्हों ने उनके दादा साबिर हुसैन को अपना मुंहबोला भाई मान लिया था। नन्हों ने अपनी मौत से पहले वक्फ संख्या 26-ए वाली संपत्ति उनके दादा साबिर हुसैन और उनके तीन पुत्र साकिर हुसैन, जाकिर हुसैन व नासिर हुसैन के नाम वसीयत कर दी थी। मोहम्मद कमर अख्तर ने कहा कि उनके पिता साकिर हुसैन का कंघी टोला निवासी डॉ. नफीस की कुतुबखाना स्थित चश्मे की दुकान पर आना-जाना था। डॉ. नफीस ने उनके पिता को अपने विश्वास में लेकर वक्फ संख्या 26-ए वाली संपत्ति को वर्ष 1996 में 30 साल के लिए अपनी पत्नी फरहत बेगम के नाम लीज पर लिया। वर्ष 2022 में उनके पिता का निधन होने पर डॉ. नफीस और उसकी पत्नी फरहत बेगम ने धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार करा कर वक्फ संख्या 26-ए की संपत्ति का अपने दोनों पुत्रों मो. नौमान खान और मो. फरहान खान के नाम गिफ्ट डीड बनवा लिया। उस संपत्ति पर वह सभी अभी भी काबिज हैं। मोहम्मद कमर अख्तर ने कहा कि उनकी मां के प्रार्थना पत्र पर यह मुकदमा दर्ज किया गया और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। डॉ. नफीस पहले से ही जेल में बंद है। टीटी विथ कमर अख्तर, शिकायतकर्ता बाइट मानुष पारिख, एसपी सिटी
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 24, 2025 12:46:27
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। फ़ज़लपुरा क्षेत्र में अपने मामा के घर आए एक मासूम बालक की सूझबूझ भरी खोज उज्जैन पुलिस ने कर मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार लगभग 4 वर्षीय अज़लान पिता राजा गुरुवार दोपहर खेलते-खेलते गलती से घर से दूर निकल गया और चिमनगंज मंडी गेट क्षेत्र तक पहुँच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर जब अकेले घूम रहे बालक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को संरक्षण में लिया और थाना चिमनगंज मंडी पहुंचाया। थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए तुरंत आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों और स्थानीय नागरिकों की मदद से महज़ एक घंटे में ही बालक के पिता की पहचान कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने छोटे अज़लान को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर राहत की सांस दी। परिजनों ने उज्जैन पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के कारण उनका बच्चा सुरक्षित लौट सका। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने भी बालक से मुलाकात कर पुलिस टीम की मानवीय और तत्परता भरी कार्यवाही की सराहना की। बाइट - सीएसपी पुष्पा प्रजापति
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 24, 2025 12:45:51
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान-मध्य प्रदेश के बीच चीता कॉरिडोर प्रोजेक्ट मुश्किल में है.क्योंकि टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि एमपी की चीतों की राजस्थान में बसाहट नहीं होगी.ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के बीच चीता कॉरिडोर खटाई में है..आखिरकार चीता कॉरिडोर कैसे खटाई में चला गया...देखे इस खास रिपोर्ट में!\n\nचीता कॉरिडोर खटाई की दो बड़ी वजह-\n\nराजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच चीता कॉरिडोर खटाई में चला गया.इसकी दो सबसे बडी वजह है.पहला रिपोट्स की माने तो टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने मुहर लगाई है जिसमें मध्यप्रदेश के चीतों की राजस्थान में बसाहट नहीं होगी.दूसरी वजह मध्यप्रदेश ने अब तक राजस्थान को चीता कॉरिडोर की मंजूरी नहीं दी.चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शिखा मेहरा का कहना है कि दोनों राज्यों के बीच अब तक एमओयू नहीं हुआ.मध्यप्रदेश को कॉरिडोर का प्रपोजल भेजा हुआ है,लेकिन राजस्थान को अब तक मंजूरी नहीं दी गई.हालांकि चीतों की राजस्थान में एंट्री की रोक पर उन्होंने कहा कि ऐसा लिखित में अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया.दोनों ही वजहों के लगता है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच चीता कॉरिडोर पूरी तरह से खटाई में चला गया.दोनों स्टेट के बीच 17 हजार वर्ग किलोमीटर का चीता कॉरिडोर बनना था.\n\nकॉरिडोर में राजस्थान का 6500 वर्ग किमी एरिया-\n\nचीता कॉरिडोर के तहत मध्यप्रदेश का 10,500 वर्ग किमी क्षेत्र और राजस्थान का 6500 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल था,कॉरिडोर में चीते कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से होते हुए गांधी सागर सेंचुरी तक मूव कर पाते.ये कॉरिडोर राजस्थान के कोटा,बूंदी,बांरा,झालावाड,सवाईमाधोपुर,करौली,चितोडगढ में आता.राजस्थान ने वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से अनुरोध कर कॉरिडोर के लिए सर्वे भी कराया.\n\nइन क्षेत्रों में बनता कॉरिडोर-\n\nमुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, शेरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, रणथंभौर टाइगर रिजर्व और भैंसरोड़गढ़ सेंचुरी क्षेत्र में चीता कॉरिडोर बनता.चीता कॉरिडोर के तहत वन्यजीव जंगल से खुद अपना रास्ता बनाते.इस कॉरिडोर से चीता संरक्षण को मजबूत करना,जैव विविधता बढ़ाना और पर्यटन को बढ़ावा देना था.राज्य में धौलपुर से लेकर रावतभाटा तक 400 किलोमीटर के वन एरिया में चीता कॉरिडोर बनना था.चीतों के संरक्षण के लिए 25 सालों की प्लानिंग थी.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 24, 2025 12:45:21
Haldwani, Uttar Pradesh:ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के सील पर लगे जर्जर कपड़े को बदलने का आदेश दिया गया है। 29 अक्टूबर को अगली सुनवाई निर्धारित है। कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए बुलाया है। वजूखाने को सील करते समय कपड़े से लपेटा गया था, जो समय के साथ फट गया है। यह फैसला फटे कपड़े को बदलने के लिए दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद लिया गया है ताकि सीलिंग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अब इस मामले में हिंदू एवं मुस्लिम पक्षों के साथ जिला अदालत 29 अक्टूबर को ताले के कपड़े बदलने को लेकर अपना आदेश देगी। आदेश में 30 अक्टूबर को सभी पक्षों, जिलाधिकारी एवं जिला जज की उपस्थिति में ताले के कपड़े बदले जायेंगे।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 24, 2025 12:45:11
Jalaun, Uttar Pradesh:युवाओं के लिए दि बेस्ट आइकन है 12वीं का छात्र रुद्राक्ष, ड्रोन उड़ान में रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम बदौंआ के रहने वाले 12वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र रुद्राक्ष निरंजन ने ड्रोन उड़ान के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराया है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वही होटल आशीर्वाद में आयोजित एक सादे समारोह में इलाकाई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने रुद्राक्ष को सम्मानित किया है। रुद्राक्ष को सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, युवाओं के लिए दि बेस्ट आइकन है 12वीं का छात्र रुद्राक्ष। आज वह गर्व के साथ एक ऐसे युवा का सम्मान कर रहे हैं, जिसने अपने परिश्रम और नवाचार से भारत का नाम ऊंचा किया है। रुद्राक्ष जैसी प्रतिभाएं नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 45 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार हुआ हाई-स्पीड ड्रोन रुद्राक्ष ने बताया कि उसने यह ड्रोन लगभग 45 दिनों की मेहनत से तैयार किया। इस ड्रोन की अधिकतम गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा है, कुल उड़ान अवधि 18.6 मिनट, वजन: 2.9 किलोग्राम, चौड़ाई: 2.45 मीटर तथा ऊंचाई: 1.05 मीटर है। यह ड्रोन औसतन 1.6 किलोमीटर प्रति मिनट की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें कैमरा और एडवांस्ड सेंसर लगाए गए हैं, जो निगरानी, दुर्गम इलाकों की फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उपयोगी हैं। रुद्राक्ष ने बताया, यह ड्रोन रिमोट कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से 2 किलोमीटर तक की दूरी पर संचालित किया जा सकता है। अब वह ड्रोन टेक्नोलॉजी और एरियल इनोवेशन के क्षेत्र में आगे शोध करने की इच्छा रखता है। बाइट:- रुद्राक्ष--ड्रोन बनाने वाला छात्र
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 24, 2025 12:44:42
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 24, 2025 12:44:03
Rudraprayag, Uttarakhand:सफाई अभियान जारी रहेगा एक सप्ताह तक। केदारनाथ धाम पड़ा सूना, भगवान केदारनाथ जी योग ध्यान समाधिस्त। 23 अक्टूबर भैयादूज को विधि-विधान के साथ सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गये। और इस अवसर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के कपाट बंद होने के साक्षी बने । 6 महिने तक चली यात्रा में लाखों श्रद्धालु बाबा के धाम गये और आयें और अपने साथ कुछ न कुछ साथ ले गये तो कुछ वहीं छोड़ गये। जो अब कूडा या कचरा बन गया है। इस कूडे को साफ करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथधाम और उसके आस पास और रास्तों की सफाई का जिम्मा लिया हैं और यह सफाई सप्ताह तक निरन्तर चलती रहेगी। जब सफाई होगी तो निश्चित तौर पर हजारो टन कूड़ा इक्कठा होगा जिसको केndarनाथ से नीचे लाया जायेगा और उसका रिसाईकिलन किया जायेगा। जिससे प्रशासन को कूडे से इनकम भी होगी। लेकिन इस पर केदारनाथ से लाने में लाखों रूपये का खर्चा भी आयेगा।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 24, 2025 12:43:46
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में देह व्यापार गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। गोरखपुर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार से जुड़े एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थाना चिलुआताल पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस गिरोह का सरगना बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय, निवासी जंगल एकला नंबर 2 थाना गुलरिहा बताया जा रहा है। गैंग के अन्य सदस्य हैं प्रेम साहनी निवासी हरसेवकपुर नंबर 2, औरBIT्टू उर्फ अनीता, निवासी हरिपुर तुरा बाजार थाना पिपराईच। पुलिस के अनुसार ये तीनों मिलकर अनैतिक देह व्यापार जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त थे और इनके खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों का आतंक इस हद तक था कि स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से गिरोह के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कर थाना चिलुआताल में मुकदमा संख्या 684/2025धारा 3(1), 2(ख)(i), 2(ख)(v), और 2(ख)(xi) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत दर्ज किया है। बाईट: विवेक तिवारी,सीओ कैम्पियरगंज, गोरखपुर यह कार्रवाई संगठित अपराधों के खिलाफ हमारी लगातार मुहिम का हिस्सा है। गैंग के तीनों सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है ताकि क्षेत्र में अपराध का खौफ खत्म हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top