Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में अमूल आउटलेट पर खाद्य विभाग की छापेमारी, छाछ-दूध के नमूने लैब भेजे

KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 04, 2025 05:36:47
Baghpat, Uttar Pradesh
बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में अमूल आउटलेट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है और छाछ और दूध के नमूने लेकर लैब को जाँच के लिए भेज दिए हैं। वहीं खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से हड़कंप मच गया। फिलहाल विभाग ने नमूने की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल आपको बता दें कि बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में अमूल कम्पनी का आउटलेट है जहाँ पर अमूल के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं और इस आउटलेट से एक ग्राहक ने छाछ खरीदी थी जो एक्सपायरी डेट हो चुकी थी। और पीड़ित सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी थी जिसके बाद हरकत में आई खाद्य विभाग की टीम ने अमूल के आउटलेट सेंटर पर छापा मारी की तो हड़कंप मच गया और विभाग की टीम ने मौके से छाछ, दूध और अन्य सामान के नमूने लेकर आउटलेट को बंद करा दिया। वही खाद्य विभाग अधिकारी का कहना है कि एक ग्राहक की शिकायत मिली थी छाछ के 4 पैकेट लिए थे जो एक्सपायर हो चुके हैं इसलिए जाँच की गई तो मौके पर छाछ तो नहीं मिली है लेकिन मिल्क फ्लेवर के नमूने लेकर भेजा गया है। बाइट :--- आरिफ (पीड़ित ग्राहक) बाइट :--- अनीता श्रीवास्तव (INSPECTOR खाद्य विभाग)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 04, 2025 11:02:25
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने के लिए बनी कमेटी के सदस्य कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे कृष्ण बेदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका कृष्ण बेदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह से मुलाकात की औऱ पीएम के कुरुक्षेत्र कार्यक्रम का निमंत्रण दिया कृष्ण बेदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे की प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों को भी कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर अकाल तख़्त के जत्थेदार और मैनेजमेंट कमेटी को निजी तौर पर आमंत्रित करने के लिए कमेटी बनाई गई है
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 04, 2025 11:02:06
:पखांजूर जिले के उलिया गाँव की दसरी बाई का जीवन इस बदलाव की जीवंत मिसाल बन गया है। जो कभी नक्सली हिंसा की शिकार रही थीं, आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने अपने पक्के घर की चाबी हाथों में लिए मुस्कुरा रही हैं। वही उलिया गाँव है जहाँ कुछ महीने पहले गोलियों की आवाज़ से आसमान कांप उठा था। पिछले विधानसभा चुनाव के दिन, नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, और उसी मुठभेड़ में दसरी बाई के पति दोगे नुरुटी मवेशी चराते समय गोली का शिकार हो गए। उनकी मौत ने न सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे गाँव को झकझोर दिया। लेकिन कहते हैं जहाँ दर्द सबसे गहरा होता है वहीं उम्मीद की किरण सबसे उजली निकलती है। एक November on छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रायपुर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसरी बाई को मंच पर बुलाया, और घटना के संबंध में संवेदना व्यक्त की, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नए घर की चाबी अपने हाथों से सौंपी। अब वही दसरी बाई, जो कभी मुठभेड़ में अपने पति को खो चुकी थीं, आज अपने नए घर में नई शुरुआत कर रही हैं। इस घर की हर दीवार उनके आँसुओं और संघर्ष की गवाही देती है... पर अब उसमें डर नहीं, बल्कि उम्मीद बसती है। सरकार की मंशा है कि नक्सल पीड़ितों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले। जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग खुद आवास निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि कोई परिवार सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे। वर्तमान में 89 नक्सल पीड़ितों को आवास स्वीकृति हो चुकी है जिनमें पांच आवास पूरे तरीके से पूर्ण हैं और अन्य निर्माणाधीन हैं जो बहुत जल्द पूर्ण हो जाएगी। अब उलिया गाँव में न डर है, न सन्नाटा... अब यहाँ जीवन लौट आया है। दसरी बाई जैसी परिवारों की कहानियाँ साबित करती हैं कि दर्द कितना भी गहरा क्यों न हो, उम्मीद रास्ता ढूंढ़ लेती है। कमल जायसवाल, पखांजूर
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 04, 2025 11:01:46
Tonk, Rajasthan:टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने जिला वासियों से सहयोग की अपील, 4 नवंबर से शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) 2026 के तहत 4 नवंबर से शुरू हो रहे घर-घर गणना प्रपत्र भरने के कार्य में बीएलओ (BLO) को पूर्ण सहयोग दें。 कार्यक्रम के तहत बीएलओ प्रत्येक घर पहुंचकर मतदाता सूची के लिए आवश्यक विवरण एकत्र करेंगे। सभी बीएलओ को परिपत्र भेंट करते हुए उपखंड अधिकारी हमकीचंद ने बताया कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है。 उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों से भी संपर्क कर उनके एजेंटों को कार्य की जानकारी दी गई है, साथ ही उनसे आवश्यक मतदाता सूचियों की लिस्ट भी मांगी जा रही है, ताकि पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से पूरा हो सके।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 04, 2025 11:00:55
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा से चले जाने के बाद, पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दलदली रोड में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक एक पुराना मकान ढह गया। इस हादसे में चार से पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस, पीरबहोर थाने की टीम और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान गिरा, उस समय घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद थे। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आसपास की कई गलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दी है ताकि रेस्क्यू कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मलबा काफी भारी है, जिसके कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल अन्य उपकरणों की मदद से राहत कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 04, 2025 11:00:23
Panna, Madhya Pradesh:लूट की घटना का खुलासा कर 03 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। इस घटना में बड़ा सवाल समाज के नौजवान अपराध की दिशा में क्यों...??? एक पन्ना और 2 दतिया जिले से गिरफ्तार। आरोपियों ने 03 लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में शिक्षक को घर में बंधक बनाकर लूट करने तथा पेट्रोल पंप से कियोस्क बैंक में पैसा जमा करने जाते समय रास्ते में लूट की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल सहित 01 लाख 69 हजार रुपये का सामान जप्त किया गया है। एंकर — पन्ना पुलिस ने लूट की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद राशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है। वारदात की जानकारी दिनांक 02.09.2025 को देशराज आदिवासी पिता कुसालू आदिवासी जब अपने घर वापस आ रहा था तब बराछ धनगढ़ तिराहा के पास मेन रोड पर एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धमकाते हुये उसकी शर्ट की जेब से मोबाइल फोन और नकद रुपया छीन लिए। पीड़ित देशराज द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MPZE0729) भी लूट ली। चूंकि घटना क्षेत्र कोतवाली पन्ना का था इसलिए देशराज की शिकायत पर थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रमांक 775/25 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध किया गया था। वाइस ओवर — पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की सहायता से एवं मुखविर की सूचना की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने लूटी गई मोटरसाइकिल गुनौर स्टेडियम परिसर में छिपा रखी है। पुलिस द्वारा मौके से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाइस ओवर — पन्ना पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा पवई थाना के अपराध क्रमांक 379/25 एवं 23/25 मे पवई थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना करना स्वीकार किया। जिसमें एक वारदात में 70 हजार एवं दूसरी वारदात में 5 हजार की लूट की गई थी। गिरफ्तारी आरोपी- 1. पंकज सिंह उर्फ राव साहब परमार, पिता बसंत सिंह परमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बराहो, थाना पवई, जिला पन्ना (म.प्र.) 2. यशपाल सिंह बुंदेला उर्फ राजा बुंदेला, पिता अनूप सिंह बुंदेला, उम्र 25 वर्ष, निवासी अगोरा, थाना सिविल लाइन, जिला दतिया (म.प्र.) 3. अभिराज सिंह उर्फ अभी सिंह, पिता कृष्णपाल सिंह बुंदेला, उम्र 18 वर्ष 04 माह, निवासी बडौनी, थाना बडौनी, जिला दतिया (म.प्र.) जप्त सामग्री- आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई एचएफ डीलक्स मो.सा. MPZE0729 कीमती 80 हजार रुपये व एक मोबाइल का कीमती 09 हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मो.सा. प्लेटिना कीमती करीब 80 हजार रुपये की जप्त की गई। बाइट — रोहित मिश्रा टी आई कोतवाली पन्ना वाइस ओवर — इस घटना में जहां तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं सवाल यह भी उठना है कि 18 साल , 23 साल और 25 साल के नौजवान अपराध की ओर क्यों मुड़ रहे हैं....?? जिस उम्र में पढ़ाई और अपना करियर बनाने की समझ होना चाहिए वहां अपराध करके आखिर यह नौजवान अपना भविष्य क्यों बर्बाद कर रहे हैं...? हमारे समाज में समाज सुधारको , सामाजिक संगठनों को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 04, 2025 11:00:03
Panna, Madhya Pradesh:लूट की घटना का खुलासा कर 03 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। इस घटना में बड़ा सवाल समाज के नौजवान अपराध की दिशा में क्यों...??? एक पन्ना और 2 दतिया जिले से गिरफ्तार आरोपियों ने 03 लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में शिक्षक को घर में बंधक बनाकर लूट करने तथा पेट्रोल पंप से कियोस्क बैंक में पैसा जमा करने जाते समय रास्ते में लूट की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल सहित 01 लाख 69 हजार रुपये का सामान जप्त किया गया है (पीटीसी शामिल है सर) वारदात की जानकारी ---- ================दिनांक 02.09.2025 को देशराज आदिवासी पिता कुसालू आदिवासी जब अपने घर वापस आ रहा था तब बराछ धनगढ़ तिराहा के पास मेन रोड पर एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धमकाते हुये उसकी शर्ट की जेब से मोबाइल फोन और नकद रुपया छीन लिये। पीड़ित देशराज द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MPZE0729) भी लूट ली। चूंकि घटना क्षेत्र कोतवाली पन्ना का था इसलिए देशराज की शिकायत पर थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रमांक 775/25 धारा 309(4) BNS کا पंजीबद्ध किया गया था। वाइस ओवर -- पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की सहायता से एवं मुखविर की सूचना की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने लूटी गई मोटरसाइकिल गुनौर स्टेडियम परिसर में छिपा रखी है। पुलिस द्वारा मौके से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाइस ओवर -- - पन्ना पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा पवई थाना के अपराध क्रमांक 379/25 एवं 23/25 मे पवई थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना करना स्वीकार किया। जिसमें एक वारदात में 70 हजार एवं दूसरी वारदात में 5 हजार की लूट की गई थी। गिरफ्तार आरोपी- 1. पंकज सिंह उर्फ राव साहब परमार, पिता बसंत सिंह परमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बराहो, थाना पवई, जिला पन्ना (म.प्र.) 2. यशपाल सिंह बुंदेला उर्फ राजा बुंदेला, पिता अनूप सिंह बुंदेला, उम्र 25 वर्ष, निवासी अगोरा, थाना सिविल लाइन, जिला दतिया (म.प्र.) 3. अभिराज सिंह उर्फ अभी सिंह, पिता कृष्णपाल सिंह बुंदेला, उम्र 18 वर्ष 04 माह, निवासी बडौनी, थाना बडौनी, जिला दतिया (म.प्र.) जप्त सामग्री- आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई एचएफ डीलक्स मो.सा. MPZE0729 कीमती 80 हजार रुपये व एक मोबाइल का कीमती 09 हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मो.सा. प्लेटिना कीमती करीब 80 हजार रुपये की जप्त की गई। इस घटना में जहां तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं सवाल यह भी उठना है कि 18 साल , 23 साल और 25 साल के नौजवान अपराध की ओर क्यों मुड़ रहे हैं....?? जिस उम्र में पढ़ाई और अपना करियर बनाने की समझ होना चाहिए वहां अपराध करके आखिर यह नौजवान अपना भविष्य क्यों बर्बाद कर रहे हैं...? हमारे समाज में समाज सुधारको , सामाजिक संगठनों को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 10:58:49
Barh, Bihar:दुलारचंद हत्याकांड मामले में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। वहीं आज महागठबंधन और NDA दोनों तरफ से चुनाव प्रचार के आख़री दिन सड़कों पर काफ़ी जोर आजमाइश देखी गई। ललन सिंह ने आज दर्जनों पंचायतों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उनपर हर जगह पुष्प वर्षा की गई। हाथीदह में तो उनपर बुलडोजर से इतने फूल बरसाये गये की पूरी सड़क फूलों से पटी नजर आई। उन्होंने हर पंचायत में NDA कार्यकर्ताओं को जन जन अनंत बनकर चुनाव लड़ने को कहा। वहीं सूरजभान ने भी अपनी ताकत दिखاتے हुये उम्मीदवार और पत्नी वीणा देवी के लिये भव्य रोड शो का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों बाइक और हजारों लोग शामिल हुये। चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों का उत्साह देख राजद उम्मीदवार वीणा देवी काफ़ी प्रसन्न नजर आई। वे जगह जगह रुककर लोगों का अभिवादन करती गई और मोकमा से पंचमहला तक 20 किलोमीटर लम्बा रोड शो निकाला। अब ये मतगणना के बाद पता चलेगा कि दोनों के मनी और मसल पावर में किसका जनता के बीच बाहुबल ज्यादा था।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 04, 2025 10:58:07
Agra, Uttar Pradesh:भारत की बेटियाँ ने दुनिया फतह करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस मैच में अपनी गेंदबाजी से 5 विकेट लेकर करिश्मा करने वाली दीप्ति शर्मा के घर आना-जाना शुरू हो गया है; परिवार इस उपलब्धि से बेहद खुश है. मां-बाप के शब्दों में आशीर्वाद झलक रहा है, बचपन से बेटी को खेलता देखते पड़ोसी भी गर्व महसूस कर रहे हैं. उनके भाई और कोच सुमित शर्मा का कहना है कि उनकी बहन उनका सपना साकार कर रही है; मेरी मेहनत सार्थक हो रही है. मुझे खुद इंडियन क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है मेरी बहन और शिष्य दीप्ति जो भी उपलब्धि हासिल करें, मैं सफलता का हिस्सा रहा.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 04, 2025 10:57:43
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ के औचक निरीक्षण से मच गया हड़कंप। सीएमओ को देखते ही एम्बुलेंस चालक मौके से गाड़ी भगाकर ले गया। कमालगंज सीएचसी का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जब हालात देखे तो सख्त नाराजगी जताई। जैसे ही सीएमओ परिसर में पहुंचे, वहां खड़ी एम्बुलेन्स का चालक गाड़ी सहित भाग निकला। सीएमओ ने तुरंत ही सीCHC में तैनात एम्बुलेंस कॉर्डिनेटर को बुलाकर चालक और वाहन की पूरी जानकारी मांगी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने आरोग्य केंद्र की स्थिति देखी और लापरवाह सीएचओ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक और लापरवाही सामने आई। सीएमओ ने केंद्र के बाहर महिलाओं को खुले में बच्चों को दूध पिलाते देखा, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला मरीजों के लिए अलग और सुरक्षित इंतजाम किए जाएं। इसी क्रम में सीएमओ ने कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर श्रंगीरामपुर घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेले के दौरान एम्बुलेंस और मेडिकल सहायता की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। तो फर्रुखाबाद के कमालगंज सीएचसी में सीएमओ के औचक निरीक्षण ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सीएमओ के निर्देश के बाद अब लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। बाइट--डॉ अमरेंद्र कुमार सीएमओ
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 04, 2025 10:57:09
Rewari, Haryana:बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा का फंदे पर लटका हुआ शव मिला, सुसाइड नोट भी बरामद..... झुंझुनूं की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा दिल्ली में कर रही थी पढ़ाई, रेवाड़ी में जीवन लीला समाप्त..... रेवाड़ी शहर थाना के सामने स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा एक फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर अपनी जांच शुरु कर दी है। वहीं मौके से एक कॉपी मिली है, जिसमें लिखा है कि आगे क्या करना है इसको लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही, नौकरी मिलेगी की नहीं, अब यह जांच का विषय है कि यह नोट छात्रा ने लिखा या किसी ओर ने। जैसा की पुलिस ने बताया सीसीटीवी में छात्रा अकेली होटल में आती हुई दिखाई दे रही है। रिसर्च के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनु निवासी करीब 20 वर्षीय निकिता दिल्ली के आत्माराम कॉलेज में बीएसई मैथ फाइनल ईयर में पढाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को रेवाड़ी में शहर थाना के सामने होटल का कमरा नंबर 206 बुक कराया। पुलिस के मुताबिक जब होटल कर्मियों को कोई हलचल नहीं दिखी तो मंगलवार सुबह डायल 112 पर कॉल की। इसके बाद कमरे का गेट तोडकर पुलिस अंदर गई, वहां पर पुलिस भी भौचक्की रह गई, छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी, वहीं पास में एक कुर्सी भी रखी हुई थी। अब पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है, आखिर मौत के कारण क्या हैं, से खुदкुशी है या हत्या।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 04, 2025 10:56:05
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलगांव के बाल संप्रेषण गृह से भागे अपचारी बालकों को पुलिस ने धर दबोचा है इसके बाद उन्हें वापस बाल संरक्षण के लिए भेजा गया दरअसल नाबालिक बच्चे जिनसे अपराध हो जाते है उन्हें दुर्ग के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण सुधार गृह में अपचारी बालकों को रखा जाता है लेकिन परसों देर रात तीन अपचारी बालक दीवार फांदकर फरार हो गए थे जिसके पास फौरी तौर पर इसकी सूचना संप्रेषण गृह के कर्मचारियों ने पुलगांव थाने में की दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए भागे तीनों आपचारि बालकों में एक हत्या एक लूट और एक चोरी के मामले में बाल सुधार गृह में सजा काट रहे थे फिलहाल दुर्ग पुलिस ने तीनों आपचारी बालकों को अपने कब्जे में लेकर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 04, 2025 10:55:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top