Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ GST फर्म Malik Enterprises के नकली बिल से 238 लाख का राजस्व नुकसान

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 16, 2025 08:19:58
Azamgarh, Uttar Pradesh
स्थान - Azamgarh कागज पर चल रही कंपनी ने 238 लाख का किया गबन, बिजनौर निवासी ने आजमगढ़ शहर के समीप का पता देकर किया फर्जीवाड़ा, राजस्व क्षति के मामले में मुकदमा दर्ज। आजमगढ़ जिले में राज्य कर विभाग के वरिष्ठ सहायक राजीव लाल अस्थाना ने इस मामले में मलिक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आदिल के विरुद्ध फर्जी बोगस फर्म रजिस्टर्ड को लेकर शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता और जीएसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। बताया गया कि इस फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में फर्जी इनवॉइस जारी कर 661.63 लाख रुपये की आउटवर्ड सप्लाई दिखाई और 119.09 लाख रुपये की फर्जी आईटीसी भी ले लिया गया। जहां इस मामले में कुल 238.13 लाख रुपये की राजस्व क्षति हुई। वहीं जांच में फर्म का पता आजमगढ़ में शॉप नंबर 119/ए, बद्दोपुर रोड पर जो अस्तित्व में ही नहीं मिला। इसमें बिजली बिल फर्जी निकला, उस अकाउंट पर गोरे लाल नामक व्यक्ति का नाम अंकित पाया गया। वहीं आधार कार्ड में घोषित पता आजमगढ़ का दिखाया गया, लेकिन वास्तविक पता जनपद बिजनौर का निकला। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर बद्दोपुर गांव में जहां अन्य लोगों तथा ग्राम प्रधान से पूछताछ में न आदिल का और न ही गोरे लाल का रहने वाला बताया गया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई की जायेगी।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 12:15:14
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 16, 2025 12:14:27
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर-गुरुवार को Z स्क्वायर मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सुरक्षाबलों ने पूरे मॉल को चारों ओर से घेर लिया। लोगों को पहले लगा कि कोई आतंकी हमला हुआ है, लेकिन जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि यह एक पूर्व निर्धारित मॉक ड्रिल थी। इस ड्रिल में एटीएस से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सेवा और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने हिस्सा लिया। मॉल के अंदर घुसे ‘आतंकियों’ को सुरक्षा बलों ने सटीक कार्रवाई करते हुए न्यूट्रलाइज किया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समन्वय की जांच करना। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी एक्सरसाइज समय-समय पर की जाती है ताकि किसी भी वास्तविक खतरे की स्थिति में प्रतिक्रिया तेज़ और प्रभावी हो।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 16, 2025 12:13:55
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में बने बंगले को तोड़कर अवैध रूप से बनाए गए आशीर्वाद विवाह घर को झांसी विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद सील कर दिया। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक, इस विवाह घर को चलाने के लिए किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी और जेडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध तरीके से विवाह घर संचालित किया जा रहा था। दरअसल आशीर्वाद विवाह घर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद झांसी विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आशीर्वाद विवाह घर को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने विवाह घर को सील करने के बाद वहां पर नोटिस चस्पा कर दिया है ताकि प्राधिकरण के बिना अनुमति के विवाह घर संचालित न सके।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 16, 2025 12:13:40
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के मझगवां तहसील में पदस्थ दो पटवारियों का खुलेआम शराबखोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो मझगवां तहसील क्षेत्र के सेलौरा और झखौरा हल्के का बताया जा रहा है। वीडियो में सेलौरा हल्का के पटवारी अनिल रावत और झखौरा हल्का के पटवारी समयलाल कोल जाम लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक किसान ने बनाया है, जिसने आरोप लगाया है कि दोनों पटवारी उससे पैसे लेने के बाद भी उसका काम नहीं कर रहे थे। किसान का कहना है कि कई बार आग्रह करने के बावजूद दोनों अधिकारी खेत से संबंधित कार्यों में टालमटोल कर रहे थे। अंततः उसने उनकी करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी तहसील प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल तहसीল स्तर पर अधिकारियों ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। मझगवां तहसील क्षेत्र के दो पटवारियों का शराबखोरी के वायरल वीडियो मामले में मझगवां एसडीएम आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर ने संज्ञान लिया और शराबखोरी करने वाले दोनों पटवारी समयलाल कोल और अनिल रावत को निलबिंत कर दिया गया। निलबंन अवधि में कानूनगो शाखा मझगवां से अटैच कर दिया गया है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 16, 2025 12:13:11
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर में अपहरण और हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ जमीनई विवाद को लेकर प्रॉपर्टी कारोबारी को पहले तो झूठी बर्थडे पार्टी में बुलाया गया फिर उसका अपहरण कर जबरदस्ती कागजों पर साइन मांगे गए.. जब मृतक ने इससे इंकार किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर केसरपुरा गाँव के जंगलों में गड्डा खोद उसमे दफना दिया... पूरी घटना का खुलासा मृतक के बेटे पार्थ की पुलिस को दी शिकायत और त्वरित हुई कार्यवाही के बाद हुआ... मृतक के बेटे ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता लेखराज रेगर के नाम डूंगरिया खुर्द में दादी घेवरीदेवी के हिस्से की जमीन है, जिस पर ननिहाल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद को निपटाने के लिए उनके पिता ने श्याम सिंह रावत से जमीन के कार्यों — जैसे कब्जा छुड़वाने और कन्वर्जन आदि — के लिए पैसे लेकर लिखा-पढ़ी की थी। लेकिन बाद में श्याम सिंह ने पैसे देना बंद कर दिया और जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। लेखराज के इंकार करने पर दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई थी। रिपोर्ट के अनुसार 13 अक्टूबर की रात लेखराज रेगर अपने बेटे से कहकर श्याम सिंह रावत का जन्मदिन मनाने मधुसूदन गुरुजी के घर गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इस पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ घंटों बाद जानकारी मिली कि पिता की मोटर साइकिल जनाना रोड पर लावारिस हालत में खड़ी मिली है। पार्थ को आशंका हुई कि श्याम सिंह रावत और उसके साथियों ने उनकी जमीन हड़पने की नीयत से उनके पिता का अपहरण कर बंधक बना लिया है और उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद लेखराज रेगर का शव जंगल से खुदाई कर बरामद हुआ.. पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता श्याम सिंह रावत सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान श्याम सिंह रावत (31), बीरम सिंह रावत (29), छगन सिंह रावत (33), नरेश रावत (19) और विमल सिंह रावत (21) के रूप में हुई है। ये सभी मायापुर और आसपास के गांवों के निवासी हैं।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 16, 2025 12:12:55
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एसपी सुधीर जोशी ने इस बार दीवावली के त्यौहार पर एक नवाचार किया है। जिले के समस्त वृत्ताधिकारीयों एवं थानाधिकारियों और स्टाफ द्वारा दीपावली के इस पावन अवसर पर जिला पुलिस द्वारा मिठास अभियान के रूप में एक विशेष सामाजिक पहल आरंभ कि गई है। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आवासीया छात्रावास तथा आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद, निराश्रित परिवार तक पहुंच कर दीपावली की खुशियों साझा कर रहे है। पुलिस इन परिवार और बच्चों के पास जाकर मिठाई और पटाखे गिफ्ट कर रही है और उनको मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दे रही है, पुलिस की इस पहल की जिले के लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया की यह मिठास अभियान दीपावली त्यौहार तक निरंतर जारी रहेगा। यह अभियान केवल एक त्यौहार विशेष आयोजन नहीं है बल्कि इसे एक दीर्घकालिक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं निराश्रित छात्रों को निरंतर सहयोग और प्रेरणा देना है। भविष्य में इस अभियान के अंतर्गत निराश्रित एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को चिन्हित कर शिक्षा संबंधी संसाधन उपलब्ध कराए जाऐंगे साथ ही उन्हें कैरियर काउंसलिंग एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा मे प्रेरित किया जायेगा।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 16, 2025 12:09:40
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ जिओ मार्ट के मॉल में अमूल चीज की टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद जांच मॉल में कई ब्रांडेड समान या तो एक्सपायरी या फिर उन पर नहीं प्रिंट था एक्सपायरी डेट अमूल चीज और अमूल लस्सी के लिए गए नमूने एक्सपायरी डेट का माल रखने पर जिओमार्ट को नोटिस एक्सपायरी सामान बेचने पर भी जिओ मोड को एक नोटिस जारी पूरा एक्सपायरी सामान कराया गया नष्ट जिसमें फाइव स्टार चॉकलेट से लेकर लिम्का की कोल्ड ड्रिंक और मैक्रोनी और पापड़ पापड़ को भी किया गया नष्ट फतेहगढ़ के जिओ मार्ट मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग की टीम ने यहाँ छापा मारा। यह कार्रवाई अमूल चीज की टोल-फ्री शिकायत के बाद की गई, और जो कुछ मिला, उसने लोगों के होश उड़ा दिए। यह वही जिओ मार्ट मॉल है जहाँ उपभोक्ता भरोसे के साथ सामान खरीदने आते हैं—लेकिन जांच में पाया गया कि कई ब्रांडेड आइटम या तो एक्सपायरी डेट पार कर चुके थे, या उनमें एक्सपायरी डेट छपी ही नहीं थी। अमूल चीज़ और अमूल लस्सी के नमूने मौके से लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मॉल में रखे अन्य खाद्य उत्पादों में फाइव STAR चॉकलेट, लिम्का, मैक्रोनी, और पापड़ तक एक्सपायरी पाए गए। बाल-बाल बचे उपभोक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने पूरा एक्सपायरी माल तुरंत नष्ट कराया और जिओ मार्ट प्रबंधन को नोटिस भी थमाया। “हमने मौके से कई उत्पाद जब्त कर जांच के लिए भेजे हैं। उपभोक्ता सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। खाद्य विभाग की इस सख्ती ने न सिर्फ जिओमार्ट बल्कि अन्य मॉल संचालकों को भी चेतावनी दे दी है कि एक्सपायरी या बिना जानकारी वाले उत्पाद बाज़ार में रखना अब भारी पड़ सकता है। नियमों के मुताबिक, एक्सपायरी सामान की बिक्री एक गंभीर अपराध है, जिसमें जुर्माने से लेकर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई हो सकती है। बाइट-अजीत कुमार खाद्य आयुक्त
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 16, 2025 12:06:59
Sikar, Rajasthan:सीकर महिला ने की मनचले की धुनाई फतेहपुर के बावड़ी गेट बस स्टैंड के पास का है मामला महिला का पीछा कर रहा था बाइक सवार महिला ने पकड़ कर की धुनाई घटना का वीडियो आया सामने सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में एक महिला ने मनचले युवक के बीच बाजार जमकर धुनाई कर दी। महिला ने बाइक पर बैठे युवक के एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। महिला का आरोप है कि युवक नशे में था और उसकी लगातार पीछा कर रहा था। इसके बाद बावड़ी गेट बस स्टैंड के पास महिला ने युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला बाजार में जा रही थी इसी दौरान काफी देर से युवक उसका पीछा कर रहा था और कमेंट कर रहा था। करीब 5 से 7 मिनट तक बीच बाजार में महिला ने युवक को थप्पड़ मार और किस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 12:06:41
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 16, 2025 12:06:04
Jaipur, Rajasthan:देवनानी ने कुशल चौधरी को दी शुभकामनाएं देवनानी ने अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया कुशल को कुशल की सफलता परिश्रम और अनुशासन की सच्ची कुंजी- श्री देवनानी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अजमेर जिले के ग्राम पंचायत कड़ैल निवासी कुशल चौधरी को गुरुवार को राजकीय आवास पर आमंत्रित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री देवनानी ने श्री कुशल चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर, शाल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। देवनानी ने श्री कुशल को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभनाएं दी। देवनानी ने कहा कि श्री कुशल जैसे युवाओं की नई पीढ़ी प्रशासनिक सेवा में नई ऊर्जा, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना लेकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। देवनानी ने कहा कि कुशल चौधरी ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से अपने परिवार व गांव के नाम को रोशन करने के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर जिले और प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि श्री कुशल चौधरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्पष्ट है कि यदि लक्ष्य तय हो और उसके प्रति समर्पण अटूट हो तो ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवा भी सफलता की ऊँचाइयों को छू सकते हैं। देवनानी ने कहा कि कुशल चौधरी की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपनों देखने का साहस रखते हैं। श्री देवनानी ने कहा कि श्री कुशल चौधरी जैसे युवा राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं। उनकी सफलता परिश्रम और अनुशासन की सच्ची कुंजी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top