अंबेडकर नगर में अवैध रूप से बाहर जा रहा गेहूं का ट्रक पकड़ा गया। मंडी के कागज के बिना जिले से बाहर भेजा जा रहा था गेहूं का ट्रक। मंडी समिति के कर्मचारियों की भी संलिप्तता सामने आई है. एक ट्रक और दो ट्रैक्टर सहित 800 बोरी गेहूं पकड़ा गया है. मंडी सचिव, मंडी निरीक्षक, मंडी सहायक की भी संलिप्तता सामने आई है. रात 3 बजे के करीब यह ट्रक पकड़ा गया. मंडी कर्मचारी और व्यापारी के बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिस से ये पता चलता है की मंडी के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रतिदिन ऐसे कारनामे होते हैं. विपणन विभाग की संयुक्त छापेमारी गई है।

अंबेडकर नगर में पकड़ा गया अवैध गेहूं का ट्रक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के अमरौना से सिल्लो तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. महादेवा विधायक दुधराम सड़क की गुणवत्ता जानने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान महादेव विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सड़क के निर्माण में गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत दे रहे है. महादेवा विधायक दुधराम का ठेकेदार को फटकार लगाने का यह वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में बखिरा से भानपुर चौराहे तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति का जोश देखने को मिला। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, वह सराहनीय है और इससे सेना का मान-सम्मान और भी बढ़ा है।
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के आज़ाद मार्केट स्थित टोकरी वालान की गलियों में पिछले एक सप्ताह से सीवर का पानी भरा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि यहां रहना तो दूर, खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कंधे पर बैठाना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी के चलते बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अभी बारिश नहीं हुई है और फिर भी हालात इतने बदतर हैं। कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम या प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे बस्ती-महुली मार्ग स्थित हटवा गांव के बेहिल मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक बाइक सवार परशुराम (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम सिंदुरिया, गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार परशुराम महादेवा से कपिला पशु आहार लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी बेहिल मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक, जिसे अंकित पुत्र हितलाल (उम्र 20 वर्ष) चला रहा था, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल परशुराम को तत्काल जिला अस्पताल बस्ती भिजवाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
खंडवा के रामसेतु पुरम कॉलोनी का रेलवे ने रास्ता रोक दिया है। रेलवे द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर मंगलवार शाम 4:00 बजे क्षेत्र वासियों ने खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों का कहना हैं की रेलवे लगातार मनमानी कर रहा है जिससे क्षेत्र वासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।