अम्बेडकरनगर पुलिस ने पकड़ा पोक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त
जनपद अम्बेडकरनगर की कोतवाली टाण्डा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाक्सो एक्ट व बीएनएस की धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त अन्जनी कुमार गुप्ता पुत्र राम आसरे गुप्ता, निवासी चिन्तौरा ईदगाह, थाना को0 टाण्डा, उम्र करीब 36 वर्ष, के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 156/25 धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम ने अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|