Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

आनंद विहार पूजा स्पेशल में बम सूचना: चेकिंग में बम नहीं मिला

MSManish Sharma
Oct 26, 2025 03:33:47
Aligarh, Uttar Pradesh
आनंद विहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप। रेल विभाग और प्रशासन ने सूचना मिलने पर चैकिंग अभियान चलाया। RPF, GRP, SIB, CIB, स्टेशन अधीक्षक व सिविल पुलिस ने चैकिंग शुरू की। रात को 11:48 बजे आनंद विहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकवाया गया। तमाम अधिकारीगण व टीमों ने ट्रेन के भीतर सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान कोई बम नहीं मिला, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। करीब 42 मिनट के सघन चैकिंग के बाद देर रात 12:30 बजे ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दी गई। अलीगढ़ रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ट्रेन में अभियान चला।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 26, 2025 06:37:41
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Oct 26, 2025 06:37:30
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 26, 2025 06:37:22
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 26, 2025 06:37:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:पुलिस ने गांव 26 एपीडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर जागिड़ ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से गठित टीम ने एक गांव 26 एपीडी में एक घर में पुलिस ने दबिश देकर घर से 50 पेटी अवैध शराब (2400) पव्वे बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी हरगोविंद सिंह (30) पुत्र महेन्द्र सिंह जाति मजबी सिख निवासी चक 26 एपीडी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को भी नामजद कर लिया है जिसकी तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। आरोपी हरगोविंद सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की एसआई रामेश्वर लाल को सौंपी गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में बांडा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई कालूराम मीणा, कांस्टेबल सतनाम सिंह, अखिल और श्रवण की विशेष भूमिका रही है। इसके अलावा इस कार्रवाई में एसआई गोविंद राम, हेड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल हंसराज, ठाकराराम, महिला कांस्टेबल निर्मला और महेंद्र कुमार का भी योगदान रहा है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 06:37:00
Patna, Bihar:लोकेशन पटना नेतापतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका 56 इंच का जुबान है इसको लेकर के तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं जो कहा वह किया जो कह रहे है वह करेंगे. कौन क्या इस पर टीपा टिप्पणी करें इस पर कुछ नहीं कहना. 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ 15 लाख का क्या हुआ नोटबंदी का क्या हुआ. शायद वह अपनी बात हम लोगों पर डालना चाहते हैं लेकिन हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोग अगले 5 साल क्या करेंगे यह जनता को बता रहे हैं. लेकिन एनडीए केवल तेजस्वी और लालू जी को गाली गलौज देने का काम कर रही है. हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं और इस बार बिहार बदलाव के लिए बेशब्र है. 20 साल से लोग परेशान हो चुके हैं और इस पर बदलाव के मूड में है. तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है और ना ही तेजस्वी ने किसी का नुकसान किया है. NDA में सीएम का चेहरा कौन होगा पहले यह बताएं बाइट : तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 26, 2025 06:36:40
Ujjain, Madhya Pradesh:ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन अद्भुत और आकर्षक रहा। आज प्रातःकालीन भस्म आरती में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारियों ने भगवान के मस्तक पर ॐ रूपी तिलक लगाया, जिसने दर्शनों को दिव्य आभा प्रदान की। भक्तों ने बताया कि आज का श्रृंगार देखते ही मन भाव-विभोर हो गया। बाबा का मुकुट, भस्म और चंदन से सजा स्वरूप अद्वितीय नजर आ रहा था। आरती के दौरान ‘जय महाकाल’ के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार दीपावली के बाद यह विशेष श्रृंगार महाकाल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया है。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 06:35:55
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 06:35:46
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम थर बरागांव में निवास करने वाले अवतार सिंह बघेल की पुश्तैनी जमीन तिगरा थाना क्षेत्र के नयागांव मेहदपुर में है। अवतार सिंह का आरोप है कि उनके चचेरे भाई मुकेश ने साढ़े पांच लाख रुपए उधार लिए थे और कहा था कि खेत बेचने के बाद पैसे वापस कर दूंगा, लेकिन चचेरे भाई का देहांत होने के बाद मुकेश ने खेत बेच दिया और पैसे नहीं दिए। आज जिस फौजी को खेत बेचा था उसने बुलाया था; मैं वहाँ पहुँचा तो पहले बातचीत हुई और फिर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई मुकेश बघेल और दो साथी देवेंद्र और पुरुषोत्तम बघेल ने कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया; गोली अवतार सिंह की पीठ के ऊपर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल अवस्था में उसे ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने घायल अवतार सिंह बघेल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 06:35:31
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 26, 2025 06:34:42
Jodhpur, Rajasthan:*जोधपुर* केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर में अपने निवास پر मीडिया سے بات کرتے ہوئے बिहार चुनाव کو लेकर کہا کہ इस بار बिहार میں नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने والی ہے । वहीं कांग्रेस کی ओर से तेजस्वी यादव کو मुख्यमंत्री घोषित करने के सवाल پر उन्होंने कहा कि बिहार میں परिणाम सुनिश्चित है चुनाव घोषित हुआ उससे पहले भी परिणाम सुनिश्चित था भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करने वाली है । राजनीतिक کی समीक्षा کرنے والے सब لوگ कह चुके ہیں कि बिहार میں भारतीय जनता पार्टी विजई होगी । बिहार میں مافیا राज کو गुंडاراج کو ابھی بھی जनता کے दिल में दर्द जनता کے मन میں ہے बिहार کی जनता पूरी तरीके سے सुशासन चाहती ہے । प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है नीतीश कुमार जी के साथ है और भारतीय जनता पार्टी के साथ है । वही तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को बुजुर्ग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हास्यास पद कुछ हो नहीं सकता नीतीश कुमार جی का अनुभव और एनडीए का गठबंधन उनकी ताकत ने बिहार को सुशासन भी दिया है विकास भी दिया है बिहार की जनता इसको ठीक प्रकार سے जानती है पहचानती है उसी के आधार पर जनता निर्णय करने वाली है वहीं राजस्थान के जादूगर کا क्या बिहार میں जादू चलेगा इस सवाल پر उन्होंने ہنسते हुए कहा कि पहले गुजरात سے سर्टيفिकेट लेकर آئے थे अब बिहार سے سर्टिफिकेट लेकर آئےंगे राजस्थान کے جادوگر کو صرف राजस्थान میں ہی جادू کرنا आता ہے وہ भी चेहरा بدلने کا انہیں बड़ा जादू आता है पहली बार जब मुख्यमंत्री बने थे तब پرशुराम मदेरणा जी کو मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके آپ स्वयं मुख्यमंत्री बन गए दूसरी बार सीपी जोशी کو चेहरा आगे करके स्वयं मुख्यमंत्री बन गए तीसरी बार सचिन पायलेट चेहरे को आगे करके फिर से स्वयं मुख्यमंत्री बन गए उनका जादू सिर्फ और सिर्फ राजस्थान में चेहरा बदलने का जादू आता है इससे ज्यादा کچھ نہیں बिहार میں उनका जादੂ نہیں چلने वाला ہے। बाइट गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top