Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ में एसिड अटैक: राशिद खान घायल, ससुराल पर आरोप

MSManish Sharma
Oct 10, 2025 04:19:33
Aligarh, Uttar Pradesh
अलीगढ़ में एक व्यक्ति पर हुआ एसिड अटैक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ा है घायल राशिद खान, राशिद पर घर जाते वक्त हुआ एसिड हमला सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे, घायल को आनन-फानन में जेन मेडिकल पहुंचाया, राशिद का काफी दिनों से ससुराल पक्ष से चल रहा है विवाद राशिद के भाई ने बताया ससुराल पक्ष ने कराया है एसिड अटैक पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, देहली गेट थाना इलाके के शाहजमल ADA कॉलोनी की घटना।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Oct 10, 2025 10:40:33
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 10, 2025 10:40:20
Jaipur, Rajasthan:नेता प्रतिपक्ष जूली के बयान पर चतुर्वेदी का पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार के कर्मों का परिणाम भुगत रहा है राजस्थान। जयपुर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर पलटवार किया है। चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार के कारण ही राजस्थान आज परिणाम भुगत रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा। जूली ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने बहुत मेहनत से हेल्थ मॉडल विकसित किया था, जिसकी चर्चा पूरे देश में थी। एसएमएस अस्पताल के HOD का ट्रैप होना राजस्थान में फैली अराजकता और भ्रष्टाचार का एक नमूना मात्र है, यह बीमारी हर क्षेत्र तक अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी है। जूली के इस बयान पर पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने पलटवार किया। चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान जो परिणाम भुगत रहा है वह कांग्रेस सरकार के कारण ही ऐसा हो रहा है। एसएमएस अस्पताल में HOD के ट्रैप होने के मामले में चतुर्वेदी ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है, यह मामला नैतिकता से जुड़ा हुआ है。
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 10, 2025 10:40:05
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी के आरक्षित केंद्र मे पदस्थ एक आरक्षक ने जहर सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.... घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है..... दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी टोला कोलियरी का है, जहां रहने वाले धनेश कुमार देवागन, जो कि रुद्री पुलिस लाइन में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे, उन्होंने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया बताया जा रहा है कि आरक्षक धनेश देवांगन घर में अकेले रहते थे इस दौरान उन्होंने शराब में जहर मिलाकर पी लिया तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ..पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब मामले की जांच की जा रही है ….फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर एक पुलिस आरक्षक ने ऐसी दर्दनाक राह क्यों चुनी?
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 10, 2025 10:39:52
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष के चलते अलग ही चुनावी नजारा सामने आने लगा है यहाँ अपने अपने समर्थकों द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यों को लेकर जीत के दावे किए जा रहे हैं । अंता विधानसभा हमेशा हॉट सीट रही है यहाँ से चुनाव जितने वालों को पूर्व में मंत्री पद से नवाजा गया है यहाँ से 2 बार प्रमोद जैन भाया तो एक बार प्रभुलाल सैनी को मंत्री बनाया गया है । बता दे कि कांग्रेस से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा चुनावी मैदान में है वही भाजपा द्वारा अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में फिलहाल उत्साह नजर नहीं आ रहा है । यहां भाजपा से संभावित उम्मीदवार के रूप में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी समेत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग ,जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवाल,अंता प्रधान प्रखर कौशल ,अंता नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ,विष्णु गौतम सहित कई नाम सामने आ रहे हैं ऐसे में इस चुनाव को सियासी प्रतिष्ठा की जंग का मैदान माना जा रहा है । बता दे कि अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है कांग्रेस के प्रमोद जेन भाया ने 2008 तथा 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला वही भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए वही 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत हासिल करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया । अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए ।
1
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 10, 2025 10:39:33
: Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore today convened a meeting of the District Level Committee (DLC), here to review and decide cases under the Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban (PMAY 2.0). During the meeting, the committee thoroughly examined the applications received under the scheme, which aims at fulfilling the vision of ‘Housing for All’ by providing pucca houses to the eligible beneficiaries belonging to the Economically Weaker Sections, Low-Income Groups, and other entitled categories. After detailed deliberations and verification of documents, the committee accorded approval to several cases under PMAY 2.0. These approved cases will now move forward for sanction of financial assistance enabling the beneficiaries to construct or upgrade their dwelling units. Speaking on the occasion, DC stressed upon transparency and fairness in the selection process and directed the concerned officers to ensure that all genuine and deserving applicants are provided timely benefits. He further instructed the Urban Local Bodies to keep close coordination with field staff so that timely verification, monitoring, and assistance is provided to the applicants. DC further directed the Revenue and Municipality officials to complete the verification process of the remaining applicants within a week's time. The meeting was attended by Additional District Development Commissioner, Manzoor Ahmad; Assistant Commissioner Revenue, Lead District Manager, Tehsildar Ganderbal, Executive Officer, Municipal Committee, Ganderbal and representative from Housing Board.
0
comment0
Report
DSDIBYENDU SARKAR
Oct 10, 2025 10:38:45
Arambag, West Bengal:আরমবাগ:১০ অক্টোবর --------------------------------------------- একদিকে বাস ধর্মঘটের ডাক। অন্যদিকে আরামবাগের ব্যবসায়ী সমিতির পক্ষ থেকে দ্রুত সেতু সংস্কারের দাবিতে ডেপুটেশন। সেতু দ্রুত সংস্কার না হলে বৃহত্তর আন্দোলনে নামার হুঁশিয়ারি ব্যবসায়ী সমিতি ও বাস এসোসিয়েশন এর। আরামবাগ তথা দক্ষিণ বঙ্গের অত্যন্ত গুরুত্বপূর্ণ সেতু রামকৃষ্ণ সেতু।আর এই সেতুর বেহাল দশা।সেতুটি মেরামতের জন্য অর্থও বরাদ্দ হয়।কিন্তু প্রায় দুমাসেরও বেশি হয়ে গেলো।অথচ কাজ শেষই হল না। আর সেই জেরে সমস্ত রকমের ব্যবসা ক্ষতির মুখে।ধসে পড়েছে অর্থনৈতিক পরিস্থিতি। বাস মালিকেরাও প্রবল ক্ষতির সম্মূখীন। ছাত্রছাত্রী থেকে শুরু করে সমাজের সকলেই ক্ষতি গ্রস্ত।তাই অবিলম্বে সেতু সারানোর কাজ শেষ করা ও নতুন সেতুর দাবি নিয়ে ব্যবসায়ী সমিতির কর্তাব্যক্তিরা আরামবাগ এস ডিও এর কাছে লিখিত ভাবে স্মারক লিপি জমা দিলেন।তাদের বক্তব্য, এস ডি ও যথাযথ ব্যবস্থা না নিলে ব্যবসায়ী সংগঠন ও বাস এসোসিয়েশন যৌথ ভাবেই পথে নামবেন。
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 10, 2025 10:37:47
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 10, 2025 10:34:17
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में करवा चौथ के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर पर महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है,स्थानीय चौक बाजार समेत अन्य प्रमुख बाजारों में करवा चौथ को लेकर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं व्रत और पूजा की तैयारी में जुटी हैं और खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजारों में महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहीं और पूरे बाजार क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया प्रशासन का कहना है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लोगों से अपील की गई है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और पुलिस का सहयोग करें
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 10, 2025 10:34:02
Jaipur, Rajasthan:जिला KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा KOTPUTLI रिपोर्टर AMIT YADAV लोकेशन KOTPUTLI इंट्रो: कोटपूतली बानसूर और नारायणपुर क्षेत्र में इन दिनों अच्छी वर्षा के चलते किसानों ने खरीफ सीजन की फसल बुवाई शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में डीएपी खाद और बीज की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सहकारी समितियों और कृषि केंद्रों पर खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से किसान निजी दुकानों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें मनमाने दाम और अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है. इस स्थिति से बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है और किसानों को आर्थिक नुकसान का खतरा पैदा हो गया है. इसी समस्या को लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. ज्ञापन में किसानों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं कि बानसूर उपखंड क्षेत्र में तुरंत पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद और बीज की आपूर्ति की जाए. निजी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम और अतिरिक्त शुल्क वसूली पर कठोर कार्रवाई की जाए. किसानों को सरकारी दरों पर समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसानों का कहना है कि अगर समय रहते आपूर्ति नहीं हुई तो बुवाई कार्य प्रभावित होगा और उत्पादन पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से किसानों के हित में जल्द कदम उठाने की अपील की है. वहीं कृषि अधिकारी रामजीलाल यादव ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों से बात की जाएगी और नारायणपुर क्षेत्र में डीएपी की उपलब्धता करवाई जाएगी.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 10, 2025 10:33:47
Jalore, Rajasthan:एंकर रानीवाड़ा- मालवाड़ा सरकारी अस्पताल में गबन का सरपंच प्रदीपसिंह देवल सहित ग्रामीणों ने लगाया आरोप, सैंकड़ो ग्रामीण मैन बाजार में धरने बैठे पर ,सरपंच व ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के फण्ड में 14-15 लाख के गबन हुआ है पूर्व में लगे डॉक्टर सरकारी अस्पताल के फण्ड में 11 लाख का बैलेंस छोड़कर गए थे परंतु आज हॉस्पिटल के रखरखाव के लिए स्टाफ भामाशाह ढूंढ रहा है ,सरपंच सहित ग्रामीणों ने अस्पताल के खाते में पड़े पैसे के खर्चे का ब्यौरा मांगा,वही अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी सरपंच व ग्रामीणों ने सवाल उठाए, 1. विजुअल धरने पर बैठे ग्रामीण व सरपंच 2. सरपंच प्रदीपसिंह देवल की बाइट
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 10, 2025 10:33:32
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2015 के चर्चित नान घोटाले की सीबीआई से जांच करने संबंधी याचिकाओं को निराकृत किया । जिन लोगों की नान घोटाले में भूमिका होने के बाद भी एसीबी ने चालान नहीं किया उनके खिलाफ विचारण न्यायालय में आवेदन लगाई जा सकेगी। ऐसी अन्या याचिकाएं जिनकी ओर से अधिवक्ता या याचिका करता उपस्थित नहीं हुए उन्हें हाई कोर्ट ने डिसमिस कर दिया और धरमलाल कौशिक के द्वारा एसआईटी जांच के खिलाफ लगाई गई याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। आज हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस पी पी साहू की विशेष खंडपीठ ने नान घोटाले से जुड़ी 8 याचिकाओं पर सुनवाई की। गौरतलब है की इसी मामले से संबंधित याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण करीब 4 साल से इन याचिकाओं की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। सितंबर के महीने में सुप्रीम कोर्ट में से संबंधित सभी मामलों का निराकरण होने के बाद आज हाईकोर्ट में इन जनहित याचिकाओं एवं अन्याचिाकाओं पर सुनवाई होना नियत था। आज सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने इस बात को नोट किया कि केवल दो जनहित याचिकाओं जो की हमर संगवारी NGO और सुदीप श्रीवास्तव अधिवक्ता के द्वारा लगाई गई थी उसमें ही अधिवक्ता या याचिका करता अदालत में उपस्थित है। इसके अलावा अन्य याचिकाओं की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता धरमलाल कौशिक की ओर से अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय उपस्थित थे। राज्य सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से अधिवक्ता अतुल झा ने कोर्ट को बताया कि 10 सालों में इस मामले में ट्रायल कोर्ट में 224 में से 170 गवाहों की गवाही हो चुकी है और मामला अब अपने अंतिम चरण की ओर जा रहा है। खंडपीठ ने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव से याचिका करता की भूमिका पर सवाल किए और पूछा कि उनका इस मामले से क्या संबंध है। अधिवक्ता ने जवाब में अपनी जनहित याचिका के बारे में बताते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों का चालान हुआ है या जिनका विचारण चल रहा है उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बल्कि वे उसका समर्थन करते हैं। श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसीबी ने अपनी जांच में बहुत सारे लोगों को छोड़ दिया है और उन्हें सीधा-सीधा रोल होने के बावजूद पैसे लेने के बावजूद अभियुक्त नहीं बनाया है । यहां तक कि जहरीला नमक सप्लाई करने वाले अभियुक्त मुनीश कुमार शाह की अब तक गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। एसीबी की जांच आधी अधूरी हैअतः उनकी याचिका इस जांच को सीबीआई को देकर इन सभी व्यक्तियों के ऊपर भी कार्यवाही करने के लिए है। इस स्तर पर खंडपीठ ने कहा कि यह मांग तो विचरण न्यायालय में धारा 319 का आवेदन लगाकर भी पूरी की जा सकती है और यह कहते हुए के मामला 10 साल से अधिक पुराना है और अब जांच एजेंसी बदलने की मांग उचित नहीं लगती। विचारण अब अंतिम चरण में है सभी जनहित याचिकाओं को निराकृत या खारिज कर दिया। दरअसल एक समय छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल मचा देने वाले नान घोटाले में वस्तुतः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पीडीएस स्कीम या राशन प्रणाली वितरण में हुई गड़बड़ी से संबंधित है। स्वयं एसीबी की चार्ज शीट के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम जिसे शॉर्ट में नान कहा जाता है के ऊपर यह जिम्मेदारी थी कि वह छत्तीसगढ़ में राशन वितरण एवं साथ ही साथ अन्य सामानों के वितरण के लिए चावल का प्रोक्योरमेंट और दाल नमक आदि सभी चीजों का प्रोक्योरमेंट कर उनका वितरणकरें। 2011 की जनसंख्या के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 55 लाख परिवार कुल होने के बावजूद 70 लाख राशन कार्ड बनाए जाने और उसके माध्यम से हजारों करोड़ों का राशन अफरा तफरी करने के आरोप है। जहां तक राशन कार्ड में आदिवासी इलाकों में आयोडाइज्ड नमक की सप्लाई की बात है इसके तहत घटिया क्वालिटी के नमक जिसमें जांच में कांच के टुकड़े होना तक पाया गया उसको लेकर सप्लाई करने के लिए नान के द्वारा दिया गया। चार्ज शीट के अनुसार नान के 27 के 27 जिला प्रबंधक और क्षेत्रीय कार्यालय तथा मुख्यालय अध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर आदि सभी सरकार में उच्च स्तर संरक्षण प्राप्त रैकेट को संचालित कर रहे थे। एसीबी में इसके बावजूद सभी जिला प्रबंधकों को अभियुक्त नहीं बनाया यही नहीं छापे के दौरान ऐसे बहुत से लोक सेवक जिनके पास घोटाले की रकम पहुंचाने के पुख्ता सबूत मिले उनसे कोई पूछताछ तक नहीं हुई। कुल मिलाकर एंटी करप्शन ब्यूरो और इकोनामिक ऑफेंस विंग द्वारा छापा मारने के बाद एक तरह से मामले को रफा दफा करने का प्रयास अधिक किया यहां तक की मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी तुरंत नहीं हुई।2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद इसकी विशेष जांच के लिए एक एस आई टी का गठन हुआ था। परंतु तब के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले की एसआईटी जांच करने के खिलाफ एक जनहित याचिका लगा दी। आगे जाकर भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी इस मामले को सीबीआई जांच के लिए देने का विरोध किया और ऐसा आवेदन जनहित याचिका में लगाया। इस मामले की 2017 2019 और 2021 में तीन बार लंबी-लंबी सुनवाई हुई परंतु मामले में अंतिम फैसला नहीं आया। इसी बीच ई डी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका के आधार पर हाईकोर्ट में इन जनहित याचिकाओं पर चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी गई। 2 साल से अधिक समय तक यह रोक प्रभावी रही और अब सुप्रीम कोर्ट में ई डी की याचिकाओं का निराकरण होने के बाद जिसके आधार पर आई ए एस अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को नान घोटाले में गिरफ्तार किया गया है इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई का रास्ता साफ हुआ था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top