Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा: बैंक मैनेजर हत्या केस में बिजेंद्र रावत समेत परिवार को उम्रकैद

KAKapil Agarwal
Oct 16, 2025 05:15:50
Agra, Uttar Pradesh
आगरा हत्या में उम्रकैद आगरा के बहुचर्चित बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड में मंगलवार को न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया। एडीजे-17 नितिन कुमार ठाकुर की अदालत ने कलेक्टरेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत को सबूत नष्ट करने के आरोप में सात वर्ष कारावास, जबकि उनकी पुत्री प्रियंका उर्फ मोना और पुत्र कृष्णा रावत को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। इस फैसले से पीड़ित परिवार में न्याय की उम्मीदों को मजबूती मिली है। लोकेशन आगरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र का है। वादी केशव देव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र सचिन उपाध्याय, जो बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे, की शादी वर्ष 2015 में बिजेंद्र रावत की पुत्री प्रियंका से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे और प्रियंका अलग रहने का दबाव बनाती थी। सितंबर 2023 में सचिन ने अपने भाई के नाम पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से दबाव बढ़ा। 11 अक्टूबर को आरोपितों ने मिलकर सचिन को घर में बंद कर प्रताड़ित किया और 12 अक्टूबर की शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार को जब सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे तो सचिन के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान थे। 13 अक्टूबर को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। 18 अक्टूबर को हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और 20 अक्टूबर को कृष्णा रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। 29 अक्टूबर को बिजेंद्र और प्रियंका को प्रयागराज से पुलिस ने पकड़ा। लंबे समय से चले इस बहुचर्चित मामले में अदालत का फैसला आने के बाद शहर में चर्चाएं तेज हो गईं और पीड़ित परिवार ने न्यायपालिका का आभार जताया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Oct 16, 2025 08:49:43
Noida, Uttar Pradesh:1. सीएम योगी के बिहार रैली में दिए गए बयान पर— बिहार की जनता बहुत अच्छे से जानتی हैं कि यह लोग केवल हिंदू और मुस्लिम को लड़वाने का काम करते हैं इसलिए वह बिहार में कुछ भी बोल कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 2. संघ के गृह संपर्क अभियान पर— जब हम कहते हैं कि संघ और भाजपा एक है तो यह लोग मना करते हैं लेकिन अब सॉन्ग संपर्क अभियान कर रहा है भाजपा के लिए। 3. भाजपा नेताओं के दलित बस्ती में जाने पर— यह केवल दलितों के पास जाने का नाटक करते हैं जब यह जाएंगे दलित बस्ती में दिवाली के मौके पर तो दलित जरूर इसे पूछेगा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार योगी सरकार में ही क्यों हो रहा है जिसका जवाब उनके पास नहीं होगा
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 16, 2025 08:49:35
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर......अलीगढ़ में योहारों से पहले मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा! खाद्य आयुक्त रोशन जैकब ने जिले में की बड़ी छापेमारी कार्रवाई। थाना गभाना और खैर इलाके की कई डेरियों पर एफडीए टीम के साथ छापे मारे गए। मोहित डेरी पर छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दूध और पनीर बरामद किया। जांच में सामने आया कि यहां से मिलावटी पनीर की सप्लाई अलीगढ़ से दिल्ली-एनसीआर तक की जा रही थी। एफडीए विभाग ने मौके पर ही लगभग 30 हजार लीटर से ज्यादा दूध और 30 कुंतल से ज्यादा बना हुआ पनीर नष्ट कराया। इसी के साथ जिले की चार अन्य डेरियों से सैंपल लेकर मिलावटी उत्पादों को भी नष्ट किया गया। यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त रोशन जैकब के निर्देशन और असिस्टेंट कमिश्नर अजय जायसवाल तथा सहायक खाद्य आयुक्त दीनानाथ यादव की देखरेख में की गई। त्योहारों से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ अलीगढ़ में हुई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है—खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 08:49:21
Jodhpur, Rajasthan:जैसलमेर बस हादसे के एक घायल ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी के अनुसार बंबोरों की ढाणी निवासी भागू बानो (54) की मृत्यु हो गई। वह करीब 80 फीसदी झुलसी थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। मोर्चरी पर धरना शुरू, मुआवजे की मांग महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र मेघवाल के समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। मेघवाल समाज के जोराराम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद 50 लाख का मुआवजा देने की घोषणा करें तब हम हमारे पांच शवों को उठाएंगे। उन्होंने बताया कि विधायक और मंत्री भी यहां आए थे उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन अभी तक हुआ कुछ नहीं। 6 मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है इसको लेकर लगातार अस्पताल प्रशासन की पूरी यूनिट उनके उपचार में लगी हुई है जो की वेंटिलेटर पर बढ़ती है डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और जितने भी घायल हैं उनको बचाने के लिए इतना संभव कोशिश जारी है लेकिन जो क्रिटिकल है उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है 7 वेंटिलेटर पर है उसमें से एक की डेथ हो गई है
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 16, 2025 08:49:08
Jaipur, Rajasthan:हाई-फीड जयपुर से Rail मंत्री Ashwini Vaishnaw ने यात्रियों के लिए नई सौगात की शुरुआत की। अब ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल के साथ प्रिंटेड कवर मिलेगा, जिसकी शुरुआत जयपुर से आनंदवा (असारवा) तक के असाइन ट्रेन में प्रायोगिक रूप से की गई है। सांगानेरी प्रिंट से बने कवर यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे। 65 छोटे और मध्यम स्तरीय स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म निर्माण, प्लेटफॉर्म ऊँचाई बढ़ाने, और एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली के विकास कार्य भी चालू किए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि यह पहल भारत की वैश्विक पहचान बनाने की दिशा में एक कदम है। जयपुर के सांगानेरी प्रिंट डिज़ाइन वाले कंबल कवर का डिज़ाइन जयपुर से ही है। साथ ही 65 छोटे-मध्यम स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की शुरुआत की गई है, जिसमें नए प्लेटफॉर्म, ऊँचाई वृद्धि, और एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली शामिल है। Gfx In और Gfx Out के माध्यम से विभागीय प्रस्तुति के बीच उक्त बातों को रेखांकित किया गया। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने पीएम मोदी के शासन के 12वें वर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प दशकों के बाद हो रहा है। जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा ने भी विश्वास जताया कि विकास कार्य विषम परिस्थितियों में भी पूरे हो रहे हैं, और चिनाब पर हजार फुट ऊँचाई पर पुल आदि बने हैं। किन स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म, प्लेटफॉर्म ऊंचाई और एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली के कार्य हुए, इनमें जयपुर मंडल के 2 स्टेशन, अजमेर मंडल के 3 स्टेशन, बीकानेर मंडल के 14 स्टेशन और जोधपुर मंडल के 22 स्टेशन शामिल हैं; साथ ही 25 स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली के कार्य भी पूरे हुए हैं।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 16, 2025 08:48:45
Jaipur, Rajasthan:पैलेस ऑन व्हील्स का शाही सफर आज दिल्ली से जयपुर गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन में 7 देशों سمیت अन्य देशों के देशी—विदेशी पर्यटकों के जयपुर पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा में तिलक—माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस स्वागत से देशी—विदेशी पर्यटक अभिभूत हुए और राजस्थानी लोक कलाकारों के लोक गीतों पर भी झूमे। अमेरिका से 9, भारत से 6, यूके से 4, आस्ट्रेलिया से 2, पेरू, स्पेन और न्यूजीलैंड से 1—1—1 देशों समेत अंतरराष्ट्रीय पर्यटक राजस्थान की शाही विरासत और प्राकृतिक धरोहर का अद्भुत अनुभव करेंगे। इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने पर्यटकों से खास बात की।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 16, 2025 08:48:30
Ambala, Haryana:हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पैसे लेकर करवाई जाने वाली एक्टिविटी पर पूरी तरह से रोक के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल बच्चों से किसी कार्यक्रम के नाम पर पैसे नहीं ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें विभाग से पहले अनुमति लेनी होगी। अन्यथा स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो व अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लेटर भी जारी किया है। राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बिना अनुमति मैजिक शो या किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त रोक लगाई है। नए आदेश के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से आदेश दिए गए है कि यदि किसी स्कूल में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी जरूरी होगी। साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 16, 2025 08:47:38
Guwahati, Assam:बातचीत असम के मुख्यमंत्री ने जो कहा कि मियां मुसलमान 38% असम में बढ़ते जा रहा है बिना जनगणना के इस बयान पर एडवोकेट इलियास अहमद ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री 2026 के चुनाव के लिए इस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं बिना Census के किस तरह उन्हें मालूम हुआ कि असम में 38% मुसलमान हो चुका है। मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान को टारगेट करते आ रहे हैं जो सरासर गलत है असम में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति चल रही है जो सरासर गलत है असम में खाली मुसलमान के घर में बुलडोजर मुसलमान को पुशबैक मुसलमान के ऊपर तरह-तरह के जुल्म होते जा रहे हैं अभी असम के हिंदू और मुस्लिम इस बात को समझ चुके हैं कि असम के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में असम में सिर्फ डिवाइड की राजनीति चल रही है जो सरासर गलत है। वहीं हमने पूछा कि असम में जो एक इंडेजीनस मुस्लिम महिला को बांग्लादेश भेज दिया गया है उसकी बात को दरकिनार कर सिर्फ मुसलमान जनसंख्या बढ़ रही है असम में भारतीय जनता पार्टी के सरकार नहीं होने से मुसलमान सभी जगह में दखल कर लेंगे इस तरह से सिर्फ असम सरकार कर रही है उसने पहले वीडियो भी जारी की है भारतीय जनता पार्टी के तरफ से जिसको सुप्रीम कोर्ट ने हटाने के order भी की है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 16, 2025 08:47:26
Guwahati, Assam:SALAAM TV (ZEEMEDIA) ने असम के मुस्लिम संगठन खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के एडवोकेट इलियास अहमद से खास बातचीत की । बातचीत असम के मुख्यमंत्री ने जो कहा कि मियां मुसलमान 38% असम में बढ़ते जा रहा है बिना जनगणना के इस बयान पर एडवोकेट इलियास अहमद ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री 2026 के चुनाव के लिए इस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं बिना सेंसस के किस तरह उन्हें मालूम हुआ कि असम में 38% मुसलमान हो चुका है मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करते आ रहे हैं जो सरासर गलत है असम में कोई डेवलपमेंट का काम नहीं हो रहा है सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति चल रही है जो सरासर गलत है असम में खाली मुसलमान के घर में बुलडोजर मुसलमान को पुशबैक मुसलमान के ऊपर तरह-तरह के जुल्म होते जा रहे हैं अभी असम के हिंदू और मुस्लिम इस बात को समझ चुके हैं कि असम के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में असम में सिर्फ डिवाइड की राजनीति चल रही है जो सरासर गलत है। वहीं हमने पूछा कि असम में जो एक इंडीजीनस मुस्लिम महिला को बांग्लादेश भेज दिया गया है उस बात को धक नेके लिए असम के मुख्यमंत्री अभी एक दूसरी बात निकल रहे हैं कि मुस्लिम 38% हो रहा है वही एडवोकेट इलियास अहमद ने साफ तौर से कहा हां असम के मुख्यमंत्री सकीना बेगम जो महिला बांग्लादेश में भेज दिया गया है ऐसे जो और घटना हो रहे हैं उसको दरकिनार कर सिर्फ मुसलमान जनसंख्या बढ़ रही है असम में भारतीय जनता पार्टी के सरकार नहीं होने से मुसलमान सभी जगह में दखल कर लेंगे इस तरह से सिर्फ असम सरकार कर रही है उसने पहले वीडियो भी जारी की है भारतीय जनता पार्टी के तरफ से जिसको सुप्रीम कोर्ट ने हटाने के order भी की है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 16, 2025 08:47:09
Obra, Uttar Pradesh:दीवाली से पहले सोनभद्र पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है। ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। जिले में अब तक करीब दस लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े जा चुके हैं। इस बीच एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध पटाखों की बिक्री किसी भी सूरत में न होने पाए। ओबरा पुलिस ने गजराज नगर इलाके में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 05 पेटियों और 02 बोरियों में करीब 90 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। बरामद पटाखों की कीमत करीब 2 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इन पटाखों का अवैध रूप से भंडारण कर त्योहारों के दौरान बेचने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में अब तक करीब दस लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए जा चुके हैं। इस बीच एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में अवैध पटाखों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलेभर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 16, 2025 08:46:23
Patna, Bihar:पटना भारतीय जनता पार्टी के दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन लाडली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए... बड़ी संख्या में दानापुर के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ रामकृपाल यादव ने कहा की..... मै रात दिन सेवा करता हूँ... कोई मेरे यहाँ से खाली नहीं गया है... दानापुर से मौका दीजिए आशीर्वाद दीजिये... नीतीश कुमार के नेतृत्व मे विकास हुआ है... यहाँ के विधायक आपके बिच मे नहीं रहते है... कोई काम नहीं किया उन्होंने... हमने प्रयास किया तो कुछ काम हुआ है... मुझे भरोसा है आप आशीर्वाद देंगे... वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकृपाल यादव को वोट देने की अपील की और लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर भी हमला बोला.... उन्होंने कहा की सांसद मे लम्बे समय तक हमलोग के सहयोगी ऐसे लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जी के नामांकन कार्यक्रम मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..... बिहार के इस पावन धरा को .... मां जानकी की پावन भूमि के रूप में... भगवान बुद्ध... भगवान महावीर की भूमि के रूप में... लोकतंत्र की जननी के रूप में जिस भूमि को जाना जाता है उस भूमि को कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं.. मेरे लिए सौभाग्य का विषय है... दीपावली छठ के पूर्व नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दानापुर में आने का अवसर प्राप्त हुआ... आर्यभट्ट की जन्म भूमि दानापुर है.. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध... केवल एक संबंध नहीं है एक साझी विरासत है.... एक संस्कृति का सम्बन्ध है... एक संकल्प کا संबंध है... भगवान राम और जानकी का संबंध अटूट है इसी तरह का संबंध उत्तर प्रदेश और बिहार का है... डबल इंजन की सरकार बिहार में स्थापित हो... जो कार्य नीतीश कुमार के नेतृत्व मे NDA की सरकार ने करके दिखाया है वह स्पीड बनी रहे उसके लिए एनडीए को जिताना है.... 1990 से 2005 तक बिहार का जंगल राज और परिवारवाद अपने देखा होगा.... कौन वो लोग है जिन्होंने बिहार की ज्ञान भूमि को... अपराध और परिवारवाद की भूमि बनाकर नौजवानों के लिए पहचान का संकट बना दिया था.... पूरे बिहार में अराजकता फैलाई गई थी यह छुपा हुआ नहीं है.... विकास के नाम पर पेशावर गुंडे और माफिया को सत्ता का संरक्षण दिया जाता था... बिहार के विकास को बाधित किया गया.... उस कालखंड में किस प्रकार से जज्बे को रौंदाने का काम किया था... एनडीए की सरकार ने उसके बाद जो काम किया है.... बिहार के अंदर और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए इस चुनाव में फिर से बिहार वासियों का आह्वान करने के लिए आया हूँ....अपराध को कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं बन सकता अब बिहार में अपराध को प्रॉपर्टी बनाकर के अपहरण का उद्योग चलाने का हिम्मत नहीं कर सकता.... माफिया अपराधी नहीं आ पायंगे..... बिहार का नौजवान बाहर जाता है तो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाता है... कुछ लोगों ने 1990 से 2005 तक बिहार में नौजवानों की प्रतिभा को खत्म करने का काम किया था.... चारा घोटाले जैसे महा घोटाले यहां किए गए.... बिहार के नौजवान के सामने संकट पैदा हुआ.... आज बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है.... बिहार में विकास हो रहा है और फिर से राजद और कांग्रेस ने उनके सहयोगी दलों में इंडि गठबंधन विकास रोकना चाहती है क्या इनको फर्जी पोलिंग करने का अधिकार दिया जाना चाहिए... विदेशी घूसपैठियों को आकर बिहार के नागरिकों के हक़ लेने की छूट देनी चाहिए.... पहचान पत्र दिखाकर मतदान में भागीदार बन सकता है..... कांग्रेस राजद और उनके सहयोगी कहते हैं नहीं फर्जी पोलिंग होनी चाहिए... बिहार के लोगों के हक पर डकैती करने जैसा है... लोकतंत्र के लिए चुनौती है... बिहार के नागरिकों को नौजवानों को दलितों को वंचितों को.... उनके अधिकार मे किसी प्रकार का डकैती नहीं होना चाहिए..... चुनाव आयोग उसे रोकना चाहती है तो यह लोग दुसप्रचार का सहारा ले रहे हैं... आप कहीं भी जाते हैं तो पहचान दिखाते हैं चेहरा दिखाते हैं यह लोग चाहते हैं बिना चेहरा देखे बिना पहचान पत्र देखे वोट डाल दे... यह लोग इसलिए EVM नहीं चाहते हैं.... जबरदस्ती मतदान करके गरीबों के हक़ पर डकैती डालते थे इस कालखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है.... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ऊंचाइयों पर जा रहा है.... बिहार का राम भक्त कहता था रामलाला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे.... अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.... अब बिहार में भी मां जानकी का मंदिर बन रहा है.... यही है विरासत यही है हमारी विरासत.... हम राम और जानकी की परंपरा चंद्रगुप्त मौर्य भगवान बुद्ध के परंपरा को आगे बढ़ते हैं.... जयप्रकाश जी के नेतृत्व में पटना में हुंकार भरी कहा था देश के लोकतंत्र को गला घोटने का काम किया... जयप्रकाश जी कांग्रेस के खिलाफ थे राजद के लोग उन्हें के झोली में जाने का काम किया.... बिहार ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है कांग्रेस और राजद को यह अच्छा नहीं लगेगा..... जयप्रकाश जी की जन्म भूमि बलिया जनपद में बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर हमने वहां पर 1977 में लिखा था वहां का चिकित्सालय का नाम उनके धर्मपत्नी के नाम पर कराया जाए... समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने नहीं किया हमारी सरकार आई हमने सबसे पहले काम जयप्रकाश जी के जन्म भूमि में बने चिकित्सालय का नाम उनकी पत्नी के नाम पर किया... उत्तर प्रदेश में स्मारक राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर हमने बनवाया राम जानकी फोरलेन बनाने का काम हम लोग कर रहे हैं... अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ा जाएगा..... उत्तर प्रदेश में माफिया जहन्नुम की यात्रा में जा चुके हैं... बड़े-बड़े माफिया अपहरण उद्योग में थे.. राष्ट्रीय जनता दल के पार्टनर इसमें शामिल थे.. उनकी क्या स्थिति है हमने प्रॉपर्टी को जपत करके गरीबों के लिए आवास बनवाया.... गरीब कल्याण कांग्रेस और राज्य के एजेंडे में नहीं था उनके एजेंडे में परिवार कल्याण था.... हमारी सरकार ने पूरे देश को परिवार मानकर योजना का सौगात दिया.... बिहार में मेट्रो बन रहा है सड़क बन रहा है... नए एयरपोर्ट बन रहे हैं नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की संभावना आगे बढ़ रही है.... विकास की आभा समाप्त नहीं होने देनी है.... लोकतंत्र का कमल खिलता हुआ दिखना चाहिए.... देश का स्वर्ण युग इसी बिहार में प्रदान किया था 2000 वर्ष पहले.... एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजिए... यहाँ की जितनी समस्या है सभी समस्या का समाधान करेंगे... मैं रामकृपाल यादव जी को जीत की अग्रिम बधाई देता हूं..... दीपावली और छठ के हृदय से शुभकामना देता हूं....
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 16, 2025 08:46:07
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नामांकन के दौरान तेघरा अनुमंडल कार्यालय के समीप जमकर बवाल हो गया। बवाल को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास के समर्थक अनुमंडल कार्यालय के समीप मौजूद थे। इस दौरान दोनों समर्थक आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते बवाल हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज करना شروع कर दिया। लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बवाल कैसे हो रहा है और पुलिस कैसे लाठीचार्ज कर रही है। फिलहाल घटना के बाद कई थाने के पुलिस मौजूदगी और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी गरीबदास अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे, जबकि भाजपा के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गए थे। इस दौरान दोनों के बीच झड़प हुई और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 16, 2025 08:45:46
Jaipur, Rajasthan:बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर— ग्राम पंचायत बराला की दो बहनों ने एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में उत्तीर्ण कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शीलू धाभाई ने परीक्षा में mbc कैटेगरी में 2 वीं रैंक प्राप्त की, वहीं नीतू ध hipóाई ने 6 वीं रैंक हासिल की है. दोनों बहनों की इस सफलता की खबर मिलते ही बराला गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शुभकामनाओं और आशीर्वाद की बाढ़ ला दी. मदनलाल धाभाई ने बताय कि जब दोनों बेटियों के चयन की सूचना मिली, तो पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी. बाइट— शीलू धाभाई, RAS चयनि बाइट— नीतू धाबाई, RAS चयनित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top