Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

हैदराबाद के तेलुगू युवक टेक्सास में गोली मारकर हत्या

DSDM Seshagiri
Oct 04, 2025 11:54:51
Hyderabad, Telangana
Telugu Youth from Hyderabad Shot Dead in Texas, USA Hyderabad: Tragedy struck Meerpet Teachers Colony after news emerged that Pole Chandrasekhar (27), a resident of BN Reddy Nagar, was shot dead in Texas, USA on the night of October 3 (local time). Chandrasekhar, who went to the US in 2023 to pursue his Master’s in Dental Surgery, was working part-time at a gas station in Delton when the incident occurred. According to preliminary reports, an African-American man opened fire on Chandrasekhar while he was on duty. He died on the spot. Family members in Hyderabad were devastated after receiving the news. Efforts are reportedly underway through the Indian Embassy and local associations to bring back the mortal remains. BRS leader Siddipet MLA Harish rao met family members extended his support & help, Police in Texas have launched an investigation to identify and arrest the shooter.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 05, 2025 03:08:23
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 05, 2025 03:08:02
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 05, 2025 03:07:40
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - शिक्षा के लिए आदिवासी परंपरा 'नौतरा' की अभिनव पहल,  साकरखाईया विद्यालय बना सामुदायिक सहयोग की मिसाल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के  साबला पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरखाईया में  वीर बाला कालीबाई भील शिक्षा संकल्प पदयात्रा के तहत विशेष ’’नौतरा’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। 4 किलोमीटर पैदल यात्रा में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं व ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विधायक उमेश मीणा एवं प्रधान ललिता मीणा ने विद्यालय हित में 5-5 लाख रुपये का नोतरा किया। वही इसके अलावा अन्य लोगों ने भी 7 लाख 50 हजार की सहायता विद्यालय के लिए दी।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 05, 2025 03:06:45
Hajipur, Bihar:वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी है हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर रोसड़ा से पटना लौटने के दौरान फाइनेंस कर्मी से लूट करने के दौरान बाईक सवार आपराधी ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी वैशाली कर्मी की पहचान वैशाली जिले की राघोपुर गांव निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही गुलशन के परिवार वाले हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. घायल गुलशन की स्थिति नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. गुलशन के पेट में अपराधियों में एक गोली मारी लेकिन लूट में अपराधी असफल रहे है. सूचना मिलती ही जंदाहा थाने की गस्ती घटनास्थल पहुंची और घायल गुलशन को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वही अपराधियों के धर पकड़ के लिए जंदाहा थाने की पुलिस नका बंदी कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 03:06:07
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर पथराव भी किया. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दलित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में दो युवाओं के गंभीर चोटें भी आईं हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव के रहने वाले देवकरण के परिवारीजन नगरकोट माता की जात लगाने के लिए गए हुए थे. जिसके चलते उनके घर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत चाव आ रही है. इस आयोजन को लेकर देवकरण के यहां रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगा हुआ है. शनिवार की देर शाम देवकरण का रिश्तेदार युवक सागर निवासी गांव सिखेड़ा, थाना सिंभावली भी पहुंचा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर और प्रिंस गांव में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. तभी उसे गांव के ही मुस्लिम दबंग युवकों ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में सागर का सिर फट गया और उसके गंभीर चोटें आईं. इसकी जानकारी जब सागर ने घर आकर दी, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवारों के घरों की ओर चढ़ आए. यहां उन्होंने न सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, बल्कि लोगों के साथ मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचते ही मुस्लिम दबंग युवक मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साए दलित परिवार के युवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक मुस्लिम युवक को वहां खड़ा देखकर उसकी पिटाई भी कर दी. जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने दबंग मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. गांव में एहतियात बतौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top