Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

रेवनथ रेड्डी के बयानों पर राजनीतिक बवाल: मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति?

DSDM Seshagiri
Nov 05, 2025 07:33:31
Hyderabad, Telangana
HYDERABAD: The statements being made by the Chief Minister of Telangana Revanth Reddy are laughable. He is making such comments only to win over the Muslim voters, who constitute just 20% of the vote share. Muslims should understand this clearly. He thinks that by making such remarks, he can secure victory but that will never happen. This is purely vote-bank politics. That is why he gave a ministerial post to Azharuddin as well. Now, saying that Muslims survive only because of the Congress, and that the Congress will protect them, is absolutely ridiculous, Congress is losing Jubilee Hills constituency...!
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Nov 05, 2025 10:00:49
Haldwani, Uttarakhand:छोटे मंझले ब्यापारियों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिहाज़ से जिला उद्योग केंद्रीय हल्द्वानी की तरफ से बायर-सेलर मीट का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में कई लघु उद्धमी और NGO ने हिस्सा लिया, स्थानीय उत्पादों को कैसे बढ़ावा मिले, स्थानीय उत्पादों की मार्केट कैसे बढे इसको लेकर इस मीट में चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाये, इस दौरान उत्पादकों ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने और बिजनेस को आगे बढ़ाएं इस पर चर्चा हुई। महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने 'लोकल फॉर वोकल' पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि सभी NGO को बढ़ावा मिले, स्थानीय उत्पादों को मार्केट मिले इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य है। CDO नैनीताल अनामिका सिंह ने कहा कि नैनीताल और हल्द्वानी में 2 जगह हाट बाजार बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिससे स्थानीय उत्पादकों को बाहर भटकना न पड़े।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 10:00:19
Jaspur, Uttarakhand:गर्जिया मंदिर परिसर में गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया,हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालाओं ने कोसी नदी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की इसके साथ ही ग्राम छोई में स्थित हनुमान धाम मेंभी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने यहां भी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मंदिर में दर्शन किए सुबह से ही मंदिर परिसर और नदी किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लोगों ने विधि-विधान से स्नान कर देवी गर्जिया के दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. कोसी नदी को यहाँ की गंगा कहा जाता है, और गर्जिया मंदिर में स्नान का यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा के आसपास लगता है.उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से भी श्रद्धालु यहाँ पहुँते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए. नदी किनारे गोताखोर और जल पुलिस की टीमें तैनात रहीं,मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद और साफ-सफाई की व्यवस्था की. हालांकि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले भीड़ में भारी कमी देखने को मिली. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम और परिवहन की असुविधा की वजह से श्रद्धालु कम पहुँचे. श्रद्धालु सुमन बिष्ट कहती है कि हर साल यहाँ आते हैं माता के दर्शन करने से मन को बहुत शांति मिलती है,इस बार भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन माहौल पहले जैसा ही श्रद्धा भरा है. वहीं श्रद्धालु भूपेंद्र खाती कहते है कि कोसी का पानी बहुत पवित्र माना जाता है, यहाँ स्नान करने से पाप धुलते हैं,हम कई सालों से यहाँ आ रहे हैं, हर बार अलग अनुभव मिलता है. वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी कहते है मेला शांतिपूर्ण चल रहा है,प्रशासन और समिति ने मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली,भीड़ भले ही कम रही हो, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. गर्जिया मंदिर का ये मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक आस्था का पर्व है,जहाँ श्रद्धा, संस्कृति और कुमाऊँ की परंपरा एक साथ दिखाई देती है। भले ही इस बार भीड़ कम रही हो, लेकिन आस्था की डोर पहले की तरह अटूट बनी रही. मेले को लेकर एसडीएम प्रमोद कुमार,सीओ सुमित पांडे, कोतवाल सुशील कुमार भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर मेला स्थल पर डटे रहे।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 05, 2025 09:59:07
Shamli, Uttar Pradesh:शामली में सीमा विवाद पर यूपी और हरियाणा आमने-सामने: शामली में किसानों के सरकारी पट्टे पर चलाई जा रही बालू खनन को लेकर हरियाणा खनन विभाग के अधिकारी जबरन दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है. हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारी खनन कार्य रोकते हैं और आसपास के किसानों को आवागमन पर पाबंदी लगाते हैं. शामली के प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम भेजकर सर्वेक्षण कराया और पाया कि क्षेत्र यूपी की सीमा के भीतर है, जबकि हरियाणा के अधिकारियों के आरोप थे कि काम रोका गया. यह मामला थाना झिझाना क्षेत्र के बिडोली व शीतल खेड़ी गांवों की सीमा का है. यूपी सरकार ने शाकम्भरी माइंस नाम की कंपनी को बालू का टेंडर दिया हुआ है; बरसात के मौसम के बाद कंपनी कर्मचारी खनन के लिए पहुंचे तो हरियाणा के खनन अधिकारी पहुँचे और उनका काम रोक दिए. यह घटनाएं बार-बार हुईं. किसानों और पट्टे के स्वामियों ने शिकायत की. SDM ऊन संदीप त्रिपाठी ने मौके का सर्वे कराया और पाया कि पूरा क्षेत्र यूपी सीमा के भीतर है; अब तक सर्वे रिपोर्ट ऑफ इंडिया की ऑथेंटिक रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए सीमांकन करना मुश्किल है. क्षेत्र के अधिकारिक पक्षों के अनुसार यह यूपी का क्षेत्र है औरBorder पर निशान देहाई का काम जारी रहेगा. शाकम्भरी माइंस के कर्मचारियों ने भी शिकायत की थी कि हरियाणा के अधिकारी बार-बार काम रोकते रहे, जिससे यूपी को राजस्व हानि होती है. घटना के दौरान अधिकारियों के बयान और बयानों में विरोध बना रहा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top