Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

शारीरिक कमी के कारण हत्या: दामाद के भाई ने चाकू से मार डाला

DSDM Seshagiri
Oct 10, 2025 09:09:36
Hyderabad, Telangana
Guntur(AP): In a shocking incident, a man was murdered by his brother-in-law in Bapatla district’s Vemuru mandal, Yedavuru village, reportedly because he was short in height. Kurra Ganesh from Yedavuru village had gone with his family to Tenali to see a prospective bride, Keerthi Anjani Devi, who was also a distant relative. The girl’s parents rejected the match, saying Ganesh was short. However, Ganesh and Keerthi liked each other at first sight. They exchanged phone numbers and started talking regularly. As their bond grew stronger, they decided to get married despite family opposition. The couple eloped and got married at a temple in Amaravati just ten days ago. Keerthi’s brother, Durgarao, was furious, accusing Ganesh of deceiving his sister into marriage because of her affection for him. Ganesh, fearing for his life, had approached the Nallapadu police, saying he faced a threat from the bride’s family. The sad thing was while Ganesh was on his way to arrange money for a grand wedding reception having pledged gold at a bank Durgarao attacked him brutally with a knife in the middle of the road, killing him on the spot. Police later arrested Durgarao and his friends. During interrogation, Durgarao confessed that he killed Ganesh because he was short and had lured his sister into marriage against the family’s wishes. Ganesh Grandmother said "girl is too high than you she is not suitable for you and let's see some other.. but he didn't listen my words, without my knowledge they got married." she said. Poojitha sister of deceased said "my brother is innocent his wife convinced him by saying I'll die for you and finally my brother was stabbed by his brother in law, he also complained in PS that he had a threat from 3 brothers of bride's family." she said.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Oct 10, 2025 14:36:33
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 10, 2025 14:36:20
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन गलत उपचार से नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल किया सील, फ्रीगंज स्थित मुंगी चौराहा पर "विशेष अस्पताल" में हुई कार्यवाही, फर्जी डॉक्टर द्वारा प्रसूता का किया गया था गलत उपचार, प्रसव के दौरान चिन्तामन गांव की महिला के बच्चे की गर्भ में ही हो गई थी मौत, फर्जी महिला डॉक्टर तैयबा शेख पर हुआ केस दर्ज, डॉक्टर हुई फरार, उज्जैन में गलत इलाज कर नवजात की जान लेने वाली फर्जी डॉ. तैयबा पर घटना के 7 दिन बाद पंवासा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आशीर्वाद अस्पताल के बाद उनके विशेष अस्पताल को सील कर दिया गया है। हालांकि, अभी डॉक्टर फरार है। दरअसल, 6 माह में 2 नवजात बच्चों की जान लेने वाली, डॉ. तैयबा के पास न डिग्री थी न क्लिनिक चलाने के लिए जरूरी संसाधन और न ही क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन, फिर भी नियम विरुद्ध वो क्लिनिक के साथ-साथ एक मेडिकल भी फर्जी रजिस्ट्रेशन से संचालित कर रही थी। 2 अक्टूबर को चिंतामन में रहने वाले लखन मालवीय की पत्नी काजल को डिलीवरी का दर्द होने पर शासकीय अस्पताल जीवाजीगंज में लेकर गए थे। वहां पर मौजूद महिला सजनी तम्बोली ने डॉ. तैय्यबा शेख का पता बताया। डॉ. तैयबा शेख के मक्सी रोड पर स्थित पंवासा क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल में काजल का चेक अप किया और उन्होंने बता दिया कि बच्चे के हाथ पैर नहीं बने हैं। उन्होंने फ्रीगंज के विशेष हॉस्पिटल में जाकर दोपहर 1 बजे भर्ती कराया और इलाज शुरू कर दिया एवं खून की बॉटल उनके द्वारा मरीज को लगाई गई। मरीज को ज्यादा पीड़ा होने लगी तब परिजनों द्वारा छुट्टी की गुहार लगाई तो उनके द्वारा इमरजेंसी बताकर बताया कि पेट में जहर फैल जाएगा शहर के बड़े निजी अस्पताल ले जाने का बोला। यहां से पहले अपना अस्पताल ले गए वहा से काजल और उसके परिजनों को छोड़कर डॉ. तैयबा भाग गई। इसके बाद परिजन काजल को एसएन कृष्णा अस्पताल में लेकर आए जहां पर काजल की नार्मल डिलीवरी हुई, लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी। पूरा मामला इस प्रकार है कि.... काजल मालवीय को 6 माह का गर्भ था वो लगातार डॉ मीनाक्षी जाटव से इलाज करा रही थी। 2 अक्टूबर को काजल को दर्द हुआ डॉ जाटव से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। 2 अक्टूबर को शासकीय अस्पताल जीवाजीगंज ले गए। यहां मिली एक आशा कार्यकर्ता ने डॉ. तैयबा शेख का बताया। इसी दिन डॉ. तैयबा ने चेक करते हुए बताया की बच्चे के हाथ पैर नहीं बने है। खुद ने महिला डॉक्टर बनकर दोपहर 1 बजे विशेष अस्पताल में काजल को भर्ती करवा दिया। यहां खून की बोतल चढ़ने के बाद भी काजल की हालत बिगड़ने पर डॉ. तैयबा ने उसे माधव नगर अस्पताल भेज दिया। लेकिन परिजन उसे फ्रीगंज के निजी अस्पताल ले गए। यहां पर काजल की नॉर्मल डिलीवरी हुई, लेकिन बच्चा मृत पैदा हुआ। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। 3 अक्टूबर को हंगामा कर दिया। शाम होने तक डॉ विक्रम रघुवंशी ने डॉ. तैयबा का फर्जी क्लिनिक सील कर दिया। 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष अस्पताल पहुंची, यहां पर काजल के भर्ती होने से उसके इलाज की जानकारी की जांच कर विभाग को सौपी। 9 अक्टूबर को सीएमचओ ने टीम के जांच पर प्रतिवेदन बनाकर पंवासा थाने भेजा जिसके बाद महिला डॉ. के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आज 10 अक्टूबर को इसी मामले में फ्रीगंज क्षेत्र के मुंगी चौराहा स्थित विशेष अस्पताल को भी सील कर दिया गया है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 10, 2025 14:36:03
Sidhi, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत, मामले में प्रशासन का एक्शन, ADM व्ही व्ही पांडेय के निर्देश पर सीधी बाजार सहित आंचलिक क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर में जांच पर मचा हड़कंप, कुसमी सहित सिहावल में कई मेडिकल स्टोर पर हुई कार्यवाही, औषधि निरीक्षक एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार की गठित टीम की कार्यवाही से जिले में मचा हड़कंप, दुकानदार टीम को देख दुकान बंद कर हुए फरार। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल लगातार खड़े हो रहे तो दूसरी तरफ बच्चों की मौत से मामला अब तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट मूड पर दिख रहा है जहां ADM के आदेश से जिले भर में मेडिकल स्टोर की अब जांच शुरू हो गई है जिसको लेकर मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है जहां दुकान संचालक दुकान का बंद कर भागते नजर आ रहे है वही औषधि अधिकारी द्वारा दुकान के सटर पर कार्यवाही का नोटिस चिपका आगे कार्यवाही कर रहे है, तो कही जांच में एस्पायर दवाई पर प्रशासन डंडा चला कार्यवाही कर रही है, वहीं जिले के SDM राकेश शुक्ला की माने तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के मेडिकल स्टोर में नशीली सीरप, बच्चों की दवाई जो अवैध है प्रतिबंधित की गई वो किसी हालात में बिकनी नहीं चाहिए उसी क्रम में ये कार्यवाही जिले भर में की जा रही है आगे भी कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 10, 2025 14:35:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खेलों को नई उड़ान मिल रही है। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जहां 12 से 15 अक्टूबर तक राज्यभर से करीब 1100 छात्र-छात्राएं अपनी निशानेबाज़ी का हुनर दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस बार 545 अंकों से ऊपर स्कोर करने वाले निशानेबाज़ों को नेशनल राउंड के लिए चयनित किया जाएगा। योगी सरकार और केंद्र में Modi सरकार की ओर से खेलों को लगातार दिया जा रहा प्रोत्साहन अब रंग ला रहा है। पहले जहां शूटिंग जैसे खेलों में मेडल आने की उम्मीद कम होती थी, वहीं अब स्कूली स्तर से ही नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं। गाजियाबाद से इस बार 6 छात्रों का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में बनने वाली शूटिंग रेंज पर इस आयोजन से न सिर्फ खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाएंगे।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 10, 2025 14:35:34
Karauli, Rajasthan:मण्डरायल में RSS का पथ संचलन, जनता ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के  अवसर पर, संघ के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को मण्डरायल कस्बे के प्रमुख मार्गों पर  पथ संचलन निकाला। राष्ट्रीय भाव के संचलन गीत की धुन और घोष के ताल पर कदमताल करते स्वयंसेवकों का आमजनों और मातृशक्ति ने दर्जनों स्थानों पर पुष्पवर्षा करके गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान 'भारत माता की जय' और राष्ट्रभक्ति के जयकारे लगे, जिससे पूरा माहौल गूंज उठा। संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में सवाईमाधोपुर विभाग के सहविभाग कार्यवाह भरतलाल रानीपुरा, सन्त मधुसूदन महाराज और मण्डरायल खण्ड कार्यवाह चन्द्रपाल सिंह ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और गुरुजी माधव सदाशिव गोलवलकर के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन किया। दोगुने उत्साह से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान स्वयंसेवकों को पाथेय देते हुए सहविभाग कार्यवाह भरतलाल रानीपुरा ने दशहरे को सीमोल्लंघन का पर्व बताते हुए कहा कि 1925 में इसी शुभ दिन पर डॉ. हेडगेवार ने राष्ट्र को परम वैभवशाली बनाने के लक्ष्य के साथ संघ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि आज संघ दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन है। संघ के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ते हुए उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से अब दोगुनी ताकत से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। रानीपुरा ने कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ ने जनजागरण हेतु 'पंच परिवर्तन' का संकल्प लिया है। स्वयंसेवकों को अब सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का जागरण और नागरिक शिष्टाचार के उद्देश्यों पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि मण्डरायल में जनता के विश्वास के कारण ही इतना शानदार पथ संचलन निकल सका। पथ संचलन में विभाग मुख्यमार्ग प्रमुख नरेश सिंह, करौली जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख शान्तनु कुमार समेत 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संचलन प्रमुख रास्तों से होकर गुजरा, जिसका नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 10, 2025 14:35:11
Damoh, Madhya Pradesh:यहां बेकाबू और आगबबूला हुई शिक्षिका, पत्रकार पर चप्पलें बरसाई अब हुई सस्पेंड.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक हैरान करने वाली खबर है जहां एक स्कूल शिक्षिका का ऐसा रूप सामने आया है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि वो अपने स्कूल में बच्चों को क्या शिक्षा देती होंगी, क्या सामान्य व्यवहार सिखाती होंगी क्योंकि स्कूल टीचर को इस कदर गुस्सा आता है कि वो पत्रकारों को भी नहीं छोड़ती और उन पर चप्पलों से हमला कर देती हैं। जी हां चप्पलों से हमला, अब जरा इस वीडियो को देखिए कि कैसे एक महिला टीचर भड़की हुई है और हाथों में चप्पल लेकर मार रही है और ये सब रिकॉर्ड हो रहा है। मामला दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के हिनौती आजम प्रायमरी स्कूल का है। इस स्कूल की स्थिति की रिपोर्टिंग करने के लिए एक स्थानीय पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी गए हुए थे, स्कूल टाइम में यहां के बच्चे क्लास से बाहर घूम रहे थे, पत्रकार ने बच्चों से बात की और फिर स्कूल टीचर से बच्चों के घूमने का सवाल किया तो जवाब देने की बजाय शिक्षिका ने पैर से चप्पल उतारी और पत्रकार पर हमला बोल दिया, चूंकि टीचर महिला थी और पत्रकार बार बार उनके महिला होने की दुहाई देता रहा, आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। शिक्षा विभाग के अफसरों ने जांच पड़ताल की तो पाया कि हिनौती आजम के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सोना मरावी ने इस कृत्य को किया है और अब शिक्षिका को निलंबित किया गया है。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 10, 2025 14:34:57
Banda, Uttar Pradesh:बांदा शहर के गल्ला मंडी स्थित खाद्य विक्रय केंद्र में शुक्रवार को खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। किसान सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं भी कतार में खड़ी थीं और उनकी कठिनाइयों की खबर हुई। केंद्र के ADCO और कर्मचारियों से किसानों की बहस भी हुई, बाद में ADCO ने तख्त पर चढ़कर एक किसान पर लात मार दी, जिससे झड़प और बढ़ गई। खरीदारों को खाद नहीं दी जा रही थी और प्रति बोरी अधिक राशि की मांग के आरोप भी लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और मामला शांत हुआ, किन्तु अभी किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। किसानों के अनुसार खेतों के लिए खाद की भारी कमी है और लंबी कतारों में लोग खाद के लिए प्रयास कर रहे थे, महिलाएं गर्मी के बीच भी व्रत के कारण कठिनाई झेल रही थीं।
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Oct 10, 2025 14:34:44
Ahmedabad, Gujarat:એન્કર :abanga દ્વારા ટેસ્ટ এનકાર : તહેવાર નજીક આવતા જ ગુનેગારો સક્રિય થતા હોય છે ત્યારે ગુનેગારો માથું ઊંચું કરી ગુના ના આચરે એ માટે થી અમદાવાદ શહેર ના સંવેદનશીલ વિસ્તારોમાં કોમ્બિનિંગ ની કાર્યવાહી હાથ ધરવા માં આવી છે જેના ભાગ રૂપે અમદાવાદ ના બાપુનગર પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તાર માં ગઈ ત્યારે એટલે કે ગુરુવાર ની રાત્રિ એ એક એસીપી બે પીઆઈ સહિત ના 100 થી વધુ પોલીસ કર્મીઓ દ્વારા બાપુનગર પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તાર રેહતા રીઢા ગુનેગારો , હિસ્ટ્રીશીટર , બુલેગારો , વાહન ચેકીંગ સહિત ની તપાસવાની કામગીરી હાથ ધરવા માં આવી હતી જેમાં બાપુનગર પોલીસ દ્વારા કામગીરી કરવા માં આવી હતી જેમાં દારૂ ના બે કેસ કરવા માં આવ્યા , હત્યાર ધારા હેઠળ 3 કેસ કરવા માં આવીયા ,12 બૂટલેગરો સામે કાર્યવાહી કરવા માં આવી , 254 વાહન તપાસવા માં આવ્યા , 35 શંકાસ્પદ લોકો ને તપાસ્યા આ સહિત 11 અવાવરુ જગ્યા પર તપાસ હાથધરવા માં આવી હતી ત્યારે બાપુનગર પોલીસ ની આ કોમ્બિંગી ની કાર્યવાહી વહેલી સવાર સુધી ચાલુ રાખવા માં આવી હતી
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 10, 2025 14:34:34
Sheikhpura, Bihar:पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन जिले के दोनों विधानसभा में एक भी नामांकन नहीं हुआ। हालांकि पूरे दिन नामांकन केंद्र पर कर्मी और पुलिस बल तैनात जरूर रहे। जबकि नामांकन पत्र भरे जाने को लेकर शेखपुरा विधानसभा से दो लोगों ने (एनआर) नजीर रसीद लिया है।हालांकि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार और विजय कुमार ने एनआर कटवाया है।जबकि बरबीघा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों ने नाजिर रसीद नहीं लिया है। गौरतलब है कि पहले चरण के तहत शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा में आज से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया है और 6 नवंबर को मतदान होगा।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 10, 2025 14:34:16
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 10, 2025 14:34:04
Patna, Bihar:बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को उस समय झटका लगा जब तीन प्रभावशाली नेता राजद में शामिल हो गए तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व विधायक राहुल शर्मा और बांका के जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश ने राजद की सदस्यता ली। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि भाजपा JDU को खत्म करने का काम करेगा इसी के डर से नीतीश कुमार हम लोगों के पास आए और हम लोगों ने समर्थन देखकर उनको मुख्यमंत्री बनाया उनका यही कहना था कि भाजपा JDU को तोड़ रहा हैं संतोष कुशवाहा ने सही समय पर सही निर्णय लिया है चाणक्य प्रकाश, राहुल शर्मा, अAjay कुशवाहा को धन्यवाद देते हैं कि वह RJD में आये। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा कोइरी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। संभावना है कि वे धमदाहा विधानसभा सीट से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं कुशवाहा का राजद में जाना इस सीट पर नए समीकरण बना सकता है, और कोइरी वोट बैंक में राजद की पकड़ मजबूत करने में मददगार साबित हो सकता है संतोष कुशवाहा ने कहा कि राजद की सदस्यता किया हूं लालू यादव जो गरीबों के नेता हैं तेजस्वी यादव युवा नेता है तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की जमीन उनके हाथ से निकल चुकी है जनता दल यूनाइटेड को तीन लोगों के द्वारा गिरवी रखने के लिए मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर सारे राजनीतिक फैसला लिए जा रहे हैं कुछ दिन में जनता दल यू समाप्त हो जाएगी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका एक गेट की दरबार की तरह हो गई है और उन्हें भी समय-समय पर जलील किया जाता है जो लोग चुनाव हार जाते हैं वह बिहार सरकार के मंत्री बन जाते हैं और राज्यसभा चले जाते हैं पिछड़ा समाज के लोगों को और खासकर के लव कुश के लोगो को छोड़ दिया जाता है इस बात तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। पूर्व विधायक JDU नेता राहुल शर्मा ने कहा कि पिछड़ा अति पिछड़ा और बेरोजगारी दंग कितना पिछड़ा महादलित झेल रहा है उतना कोई नहीं झेल रहा पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अAjay कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की चिंता है गरीबों की चिंता है और तेजस्वी यादव को लाने के बिहार में जरूरत है और बिहार में ठान लिया है कि तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी हम लोगों ने लोकजन शक्ति पार्टी के साथ काम किया चिराग पासवान ऐसे नेता है जब 2024 में उनको जरूरत पड़ी नीतीश जी के पैर पकड़े उससे पहले नीतीश कुमार को गली देते थे जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश ने कहा तेजस्वी यादव किस बार सरकार बनेगी और इस बार बिहार में ठान लिया है कि तेजस्वी यादव को जीत आएंगे और एक-एक लोगों को नौकरी मिलेगी
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 10, 2025 14:33:48
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने कुलपति की तस्वीर पर कालिख फेक दी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की गाड़ी पर जूते फेंके। विवाद के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि समाजवादी छात्र सभा और NSUI के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं की लात, घूंसो और डंडों से पिटाई की है, जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। वी/ओ.1- एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर अचानक वाद विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। प्रकरण में दोनों पक्षों से बात की गई है। मौके पर शांति है। जो भी पक्ष तहरीर दे रहे हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट - प्रीति सिंह..... एसपी सिटी, झांसी
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 10, 2025 14:33:16
Jodhpur, Rajasthan:शहर के नरसिंह नगर इलाके में भूमिगत गैस पाइपलाइन से अचानक एक घर में आग लग गई आग के चलते घर में मौजूद युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ माह पहले भूमिगत गैस लाइन बिछाई गई नरसिंह नगर इलाके में भी पाइपलाइन बिछाई गई और कई घरों में कनेक्शन दिए गए बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व इस गैस लाइन को शुरू किया गया गैस लाइन में लीकेज के चलते रूप सिंह भाखरी के घर में गैस की बदबू फैल गई और देखते ही देखते आसपास के इलाके में भी गैस की बदबू फैल गई जब युवक अपने घर की रसोई में पहुंचा तो अचानक रसोई में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया वही घर के बाहर भी बने गड्ढे में से गैस रिसाव होता रहा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और लीकेज को सही किया
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 10, 2025 14:33:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top