Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

हाेदराबाद: ओवैसी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग की

DSDM Seshagiri
Oct 19, 2025 13:46:37
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi has appealed to Union Minister for External Affairs S. Jaishankar to rescue Mohammed Ahmed, a Hyderabad native, and three other Indians who were allegedly duped by job agents and forcibly recruited into the Russian Army to fight in the Russia–Ukraine war. Mohammed Ahmed, a resident of Khairatabad, travelled to Russia in April 2025 after being promised a construction job by an agent based in Mumbai. However, upon arrival, he was allegedly taken to a remote training camp and forced to sign a one-year contract with the Russian military. In a video message shared with his family, Ahmed said that he and several other Indians were coerced into joining the army and threatened with death if they refused. Zee Media met Ahmed family and speaking to Zee Media Ahmed mother Requested to support them through Zee News today family met Owaisi, after meeting Ahmed’s family, urged the Ministry of External Affairs (MEA) and the Indian Embassy in Moscow to intervene on humanitarian grounds and secure their safe release. He emphasized that the victims were innocent civilians deceived by illegal recruitment agents. The Indian Embassy in Moscow has confirmed that it is in touch with Russian authorities and has requested early discharge and repatriation of the stranded Indians. According to official sources, over 120 Indians have been recruited into the Russian Army in recent months, many through fraudulent job offers, with the MEA confirming ongoing efforts to bring them home. The case highlights the urgent need for stricter regulation of overseas job agents and enhanced awareness among job seekers to prevent such exploitation. Mohammad Ahmad sent a video to Zee Media by requesting PM Modi to save him.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 19, 2025 16:17:06
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 16:16:52
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर में दिखा दबंगई का तांडव. बीच सड़क पर एक शख्स को किया अधमरा, अस्पताल में भर्ती. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना के सुभाष नगर में बदमाशों की दिखी दबंगई; एक शख्स को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा गया और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि सुभाष नगर में युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए, जबकि कुछ दबंग युवकों ने एक व्यक्ति को बीच सड़क में गिरा कर बेरहमी से पीटा और वहां से फरार हो गए, जबकि लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रहा. यह कल देर रात का मामला बताया जा रहा है.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 19, 2025 16:16:11
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल में दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली का त्यौहार इस बार बच्चों के लिए बेहद खास रहा। बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन खुद ग्रामीण इलाक़े में पहुंचे और बच्चों के साथ दीपावली का जश्न मनाया। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरियाली से घिरे गाँव जूनावानी में छोटी दीपावली की शाम एक अलग ही रौनक देखने को मिली। यहाँ पहुँचे बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन के साथ एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी सुनील लाटा और टीआई अंजना धुर्वे भी मौजूद रहीं। गांव के स्कूल में करीब सौ से अधिक बच्चे, उनके माता-पिता और ग्रामीण मौजूद थे। एसपी ने बच्चों को मिठाइयाँ और पटाखे उपहार स्वरूप बांटे और खुद बच्चों के साथ पटाखे जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाया। उपहार पाकर बच्चे बेहद खुश नज़र आए। गांव की छात्रा ने बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी कि एसपी सर हमारे गाँव आएंगे। उन्होंने हमें पटाखे और मिठाई दीं, हमें बहुत अच्छा लगा। एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस की परंपरा सिर्फ व्यवस्था संभालने की नहीं, बल्कि समाज से जुड़ने की भी है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों और बच्चों के साथ त्यौहार मना रहे हैं ताकि समरसता का माहौल बने। आज हम सांपना जलाशय के पास बसे जूनावानी गाँव में बच्चों को उपहार देने और दीपावली मनाने आए। बहुत अच्छा लगा, साथ ही ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनीं। एसपी वीरेंद्र जैन की इस पहल से गाँव में खुशी का माहौल छा गया और बच्चों के चेहरों पर दीपावली से पहले ही मुस्कान बिखर गई।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 19, 2025 16:15:57
Noida, Uttar Pradesh:मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्ध आश्रम में मनाई दीपावली, दृष्टिहीन बच्चों के साथ खेली अंताक्षरी एंकर दीपावली के पावन अवसर पर शहर के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार भी परंपरा निभाते हुए वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों और दृष्टिहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाया। हर साल की तरह इस वर्ष भी उन्होंने इन विशेष जनों के साथ समय बिताया और उनके साथ दीप जलाकर व मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा कीं। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से लगातार दीपावली वृद्ध आश्रमों और दृष्टिहीन बच्चों के बीच मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मेरा मानना है कि असली दीपावली तब होती है जब हम उन लोगों के साथ खुशियां बांटें जिनके पास परिवार या अपनों का साथ नहीं होता। इन बुजुर्गों और बच्चों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा त्यौहार है।” इस अवसर पर मंत्री ने दृष्टिहीन बच्चों और बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी खेलकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। सभी ने उनके साथ भक्ति गीत और फिल्मी गीतों पर झूमकर आनंद लिया। वृद्ध आश्रम का पूरा परिसर दीपों और रंगोली से सजा हुआ था, जहां मंत्री ने स्वयं दीप प्रज्वलित कर बुजुर्गों को मिठाई वितरित की। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और संस्कारों में भी देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने इंदौर में आयोजित होने जा रहे वुमन वर्ल्ड कप की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शहर के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा, “महिलाओं का विश्व कप इंदौर की पहचान को और ऊंचा करेगा, इससे शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।” दीपावली के इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस त्यौहार पर जरूरतमंदों की मदद करें और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण–अनुकूल दीपोउत्सव बनाने की बात कही।
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Oct 19, 2025 16:15:34
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 19, 2025 16:15:11
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 19, 2025 15:48:46
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेक: बस की ठोकर से मॉ और मासूम बेटी की मौत, मासूम बेटा व बेटी घायल सीधी जिले के गोरियरा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बस की ठोकर से बाइक सवार मॉ और मासूम बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में मासूम बेटा और बेटी घायल हो गए, जबकि ससुर को भी गंभीर चोट आई है। क्या है मामला? बाइक सवार हडबडो से कठार जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मॉ और मासूम बेटी की मौत हो गई। पुलिस की कार्रवाई, सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मासूम बेटी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है
9
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 19, 2025 15:48:29
Noida, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग... एएमयू में धूमधाम से मनाई गई दीपावली हिंदू छात्रों ने एनआरएससी क्लब में मनाई दीपावली दीपोत्सव कर,मिठाई खिलाकर मनाई दीपावली प्रज्वलित दीयों से जय सियाराम लिखा गया सियावर रामचंद्र जी के जयकारों से गूंज एनआरएससी क्लब जय जय सियाराम का भी किया घोष 21 सों दिये जलाकर किया दीपोत्सव सैकड़ो की संख्या में दीपावली बनाने पहुंचे एएमयू के हिंदू छात्र छात्रों में दीपावली मनाने के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला पुलिस सुरक्षा का भी एनआरएससी क्लब पर रहा बंदोबस्त सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आई कार्ड देख कर ही छात्रों को एनआरएससी क्लब में मिला प्रवेश बाईट... अखिल कौशल छात्र बाईट...अभिराज सिंह छात्र
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 19, 2025 15:48:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:कुसम्ही जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाने पहुंच रहे हैं। यह वही गांव है, जहाँ से सीएम योगी हर साल अपने दीपोत्सव की शुरुआत करते हैं। योगी बाबा के आने की खबर से पूरा गांव दीयों की जगमगाहट और खुशियों से चमक उठा है। गांव के लोग कहते हैं — 'दीपावली तब पूरी होती है जब बाबा जी हमारे साथ दीप जलाते हैं।' बीते एक हफ्ते से हर आंगन में तैयारियाँ चल रही हैं। यहां हर कोई घर रंग रहा है, कोई सजावट कर रहा है, तो कोई मेहमानों के स्वागत में जुटा है। योगी आदित्यनाथ ने बतौर सांसद ही इन वनटांगियों के बीच दीपावाली मनाने की परंपरा शुरू की थी और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इसे निभाते आ रहे हैं। उनके लिए ये केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक संकल्प है उन लोगों तक रोशनी पहुँचाने का जो कभी अंधेरे में अपना जीवन गुजारते थे। क Kusmhi जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में दीपावली का उत्सव शुरू हो चुका है। यहां हर घर में सजे दीए रंगोली और सफाई की यह तस्वीरें बताती हैं कि कोई खास आने वाला है… वो हैं — उनके योगी बाबा — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। गांव के बड़े बुजुर्ग मोहन कहते हैं जब से बाबा के गोड़ इस गांव में पड़े तब से इहाँ गांव उजियार हो गइल... अब त बिना बाबा के तिउहार अधूरा लागेला। वहीं गांव की महिला मीरा निषाद कहती हैं कि पहले हम लोगन के पास वोट दिहले के अधिकार आवास बिजली पानी स्कूल सड़क आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं रहल लेकिन बाबा जवन ठान लेवलें, ओकरा पूरा कइके रहेलन। बाबा के सरकार बनले के बाद हम लोगन के आवास बनी गईल बिजली पानी सड़क स्कूल राशन सब कुछ के सुविधा उपलब्ध हो गइल बा हमनी खातिर बाबा भगवान से कम नाही बाड़े। स्कूल, सड़क, बिजली, आवास, पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हैं। कभी बेदखली के डर में जीने वाले इन वनटांगियों को आज पहचान, हक और सुविधा सब कुछ मिला है। राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने के बाद आज यहां पक्के घर हैं, सड़कें हैं, बिजली है, स्कूल हैं, और बच्चों के चेहरों पर भविष्य की उम्मीद है। सीएम योगी जब आते हैं, तो दीपावली के साथ लाते हैं खुशियों के अनगिनत दीप बच्चों के लिए मिठाई, कापी-किताबें और गांव वालों के लिए नई सौगातें देते हैं। प्रशासन की तैयारी के अनुसार सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बाइट 1 – दीपक मीणा, जिलाधिकारी, गोरखपुर: “मुख्यमंत्री जी का यह कार्यक्रम बहुत ही भावनात्मक और प्रेरणादायी होता है। वनटांगिया गांव में दीपोत्सव को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह है।” बाइट: राजकरन नय्यर, एसएसपी, गोरखपुर: “मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। पूरे क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित दीपोत्सव सुनिश्चित किया जाएगा।” इस बार फिर योगी संग वनटांगियों की दिवाली जंगल में मंगल का संदेश लेकर आएगी। एक ऐसी दीपावली, जो विकास, संवेदना और आत्मसम्मान की रोशनी से जगमगाएगी। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन से हर साल जगमगाती यह रोशनी सिर्फ दीयों की नहीं, बल्कि उन उम्मीदों की है — जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने हकीकत में बदला है। अब तो यहां के किसान घरेलू पशुओं से भरपूर दूध पैदा कर उसकी सप्लाई शहर में करके अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रहे हैं। कहना गलत नही होगा कि अब इस वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वजह से दूध की गंगा बह रही है।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 19, 2025 15:47:55
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 19, 2025 15:47:42
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या में भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम के बाद गोंडा की सीमा में आतिशबाजी की गई है। हजारों की संख्या में गोंडा की सीमा में सरयू पुल पर पटाखों को लगाया गया था और अयोध्या में भव्य दीप उत्सव के बाद 26 लाख 17 हजार 215 दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही जमकर आतिशबाजी की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रिमोट के माध्यम से इस भव्य आतिशबाजी को किया गया है आतिशबाजी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी रही। लेकिन गोंडा अयोध्या सीमा सील होने के चलते जनता को सरयू पुल तक नहीं जानी दिया गया और वह दूर से खड़े होकर ही आतिशबाजी देखते रहे। गोंडा की सीमा में हजारों पटाखों से की गई आतिशबाजी के बाद प्रदूषण बढ़ सकता है और सुबह अयोध्या सीमा से सटे गांव में धुंध छाए रहेगी। दरअसल अयोध्या में भव्य दीप उत्सव होने के बाद गोंडा अयोध्या की सीमा पर स्थित सरयू पुल पर हजारों की संख्या में पटाखे को लगाया गया था। अयोध्या का फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ और सीएम योगी को प्रमाण पत्र सौंपते ही गोंडा की सीमा में सरयू पुल पर लगाए गए पटाखों को दाग करके आतिशबाजी की गई और जश्न मनाया गया। गोंडा की सीमा में अयोध्या में दीपोत्सव के बाद किए जाने वाले आतिशबाजी को लेकर के सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक के इंतजाम किए गए थे नवाबगंज सहित कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लगातार बॉर्डर का निरीक्षण किया जा रहा था अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से 24 घंटा पहले ही गोंडा अयोध्या सीमा को सील कर दिया गया था और किसी भी व्यक्ति को बिना पास के एंट्री नहीं दी जा रही थी।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 19, 2025 15:47:15
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। नई मंडी थाना पुलिस ने सिलाजुड्डी कट के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूषण निवासी हरिद्वार और अखलत निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 814 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामदगी में दो मोबाइल फोन, एक ट्रक और 2680 रुपये नकद भी शामिल हैं वही मौके से दो अन्य आरोपी खुर्रम और किफ़ायत शामली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि ये तस्कर उड़ीसा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से गांजा लाकर मेरठ, सहारनपुर, शामली और हरिद्वार में सप्लाई करते थे। दरअसल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top