Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004
हैदराबाद के पुराने शहर में scrap गोदाम में आग, दमकल ने नियंत्रण पाया
DSDM Seshagiri
Oct 21, 2025 02:30:34
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: A major fire broke out at a scrap and wooden material godown located near RK Tower, Bahadurpura X Road, in Hyderabad’s Old City. The blaze reportedly started when firecrackers were being used during Diwali celebrations, and a spark quickly spread to the wooden scrap stored inside the godown. Thick smoke and heavy flames were seen rising from the spot, creating panic among residents and prompting the evacuation of nearby buildings. Bahadurpura MLA Mohammed Mubeen reached the location and coordinated with fire officials, ensuring spontaneous response and control measures. He stated that there were no casualties, as the fire teams reached the spot in time and all necessary safety precautions were taken.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Oct 21, 2025 11:18:24
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद तांगा दौड़ पर पुलिस का शिकंजा चार तांगा चालक गिरफ्तार घोड़े की रेस पर लगती है बाजी सड़क पर बेपनाह दौड़ते हैं घोड़े होली के बाद परिवा को हर वर्ष होती थी घोड़ा रेस सड़क पर दौड़ते घोड़े परिवहन विभाग की उड़ाते थे राजाना लेकिन पुलिस की सतर्कता से घोड़ा दौड़ हुई निरस्त बघार नाले से जहानगंज रोड पर होती है घोड़ा दौड़ चालक भी शराब के नशे में और घोड़े भी शराब के नशे में फिर दौड़ते हैं घोड़े 20000 की लगती है बाजी फर्रुखाबाद से आज एक चौंकाने वाली खबर—जहां परंपरा और रोमांच के नाम पर कानून से खिलवाड़ किया जा रहा था। हर साल होली के बाद फर्रुखाबाद के बघार नाले से जहानगंज रोड तक होने वाली घोड़ा रेस इस बार पुलिस की सतर्कता में थम गई। पुलिस ने तांगा दौड़ पर शिकंजा कसते हुए चार तांगा चालकों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि ये रेस सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि जुए का अड्डा बन चुकी थी—जहां 20,000 रुपये तक की बाज़ी लगती थी। सबसे हैरानी की बात ये कि न सिर्फ तांगा चालक शराब के नशे में थे, बल्कि घोड़ों को भी नशा कराया जाता था ताकि वे सड़क पर बेपनाह दौड़ सकें। इन खतरनाक हालातों में आम राहगीरों की जान जोखिम में पड़ रही थी, और परिवहन विभाग की नियमावली की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही थीं। पशु क्रूरता अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम और सार्वजनिक सुरक्षा के तहत पुलिस ने सख्ती दिखाई। पशुओं को शराब या उत्तेजक पदार्थ देना कानूनन अपराध है, और सार्वजनिक मार्ग पर इस तरह की रेस ट्रैफिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है। पुलिस का कहना है कि अब ऐसी किसी भी अवैध रेस पर कड़ी कार्रवाई होगी, और आयोजकों की संपत्ति तक जब्त करने की तैयारी है। सवाल ये है—क्या समाज के मनोरंजन की कीमत जानवर की यातना और जनता की सुरक्षा से चुकाई जाएगी? और कब हम परंपरा और कानून के बीच की सीमा को पहचानना सीखेंगे?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 21, 2025 11:18:02
Jodhpur, Rajasthan:जो मुख्‍य समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में नई तकनीक और नवाचारों के साथ जोधपुर रेल मंडल ने यात्री भार घटाने में सफलता पाई है। इसके अनुसार न तो यात्रियों को टिकटcancel करवाने की ज़रूरत पड़ी और ना ही वेटिंग के कारण इंतजार करना पड़ा। जोधपुर रेल मंडल ने त्योहारों के समय अधिक भीड़ वाले ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ मौजूदा ट्रेनों में कोचों की संख्या भी बढ़ाई है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों के समय यात्री भार अधिक रहता है और यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और गंतव्य तक पहुँच के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और 14 जोड़ी ट्रेनों में 39 नए कोच की व्यवस्था की गई है ताकि त्योहारी सीजन में भी स्टेशन पर भीड़ कम रहे। बिहार, उत्तर प्रदेश, मुंबई और अहमदाबाद की दिशा में विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। Amrit Bharat योजना के तहत जोधपुर डिवीजन के 145 रेलवे स्टेशनों में विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें जैसलमेर, पाली और जोधपुर बड़े स्टेशनों के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। जैसलमेर रेलवे स्टेशन 150 करोड़ रुपये लागत का पूर्ण तैयार स्टेशन है और जल्द लोकार्पण होगा, पाली स्टेशन के लिए 95 करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं तथा जोधपुर स्टेशन पर 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट अगले दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। 32 प्लेटफॉर्म भी तैयार किए गए हैं जिनका लोकार्पण हाल ही में किया गया।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 21, 2025 11:17:47
Chaka, :आतंकवादियों और उनके समर्थकों को उनके मंसूबों में नाकाम करने और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है: उपराज्यपाल सिन्हा। श्रीनगर के ज़ेवान स्थित सशस्त्र पुलिस परिसर में, अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया। यह वार्षिक कार्यक्रम उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति दिवस ज़ेवान परिसर में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहाँ दिसंबर 2021 में एक पुलिस बस पर घातक आतंकवादी हमला हुआ था। यह दिवस पूरे भारत में हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दस जवानों की स्मृति में मनाया جاتا है। यह दिन भारत की स्वतंत्रता के बाद से राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है। ज़ेवान में पुलिस स्मृति दिवस समारोह में अपने संबोधन में, उपराज्यपाल सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले 1,614 जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। एलजी सिन्हा ने कहा, "बलिदान की तुलना धन से नहीं की जा सकती और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि शहीदों के परिवारों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े." उन्होंने स्वीकार किया कि पूरा देश शांति और सुरक्षा बनाए रखने में जम्मू-कश्मीर पुलिस की भूमिका और दृढ़ संकल्प को मानता है। उन्होंने विभिन्न मोर्चों पर चौबीसों घंटे काम करने के लिए पुलिस बल की सराहना की और कहा कि कई अधिकारियों के लिए, उनका "कर्तव्य ही उनका कर्तव्य है"। सिन्हा ने क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जड़ें जमा चुके "आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र" को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया कि आतंकवादी और उनके समर्थक अपने मंसूबों में नाकाम रहें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पिछले पाँच वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प दिखाया है। सिन्हा ने आगे कहा, "न्याय और नागरिक अधिकारों पर केंद्रित तीन नए ढाँचों की शुरुआत के साथ भारत औपनिवेCHANT काल के आपराधिक कानूनों से दूर जा रहा है। उन्होंने पुलिस से गलत सूचनाओं और मनगढ़ंत कहानियों का मुकाबला करने के लिए आधुनिक उपकरणों और स्मार्ट तकनीकों को अपनाने का भी आग्रह किया।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 21, 2025 11:17:29
Ranchi, Jharkhand:रांची मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान पर झारखंड राजद के प्रवक्ता कैलाश यादव ने पलटवार करते हुए कहा ,सुदिव्य सोनू राज्य के मंत्री और झामुमो के सीनियर लीडर हैं ऐसे व्यक्ति को देश के सबसे बड़े सेक्युलर नेता लालू यादव पर अपशब्द और धूर्तता शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसकी हम निंदा करते हैं ये बेहद आपत्तिजनक बयान है ऐसे बयानों का राजद समर्थन नहीं करता। बिहार में किसी कारण गठबन्धन नहीं हुआ इसका सबको अफसोस है लेकिन तालमेल नहीं बनने के पीछे कई बातें होगी।झामुमो के द्वारा हमारे नेताओं पर धूर्तता शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं ये अनैतिक है। झामुमो का अधिकार कुछ भी कर सकता है पर हमारे नेता को अपशब्द कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 21, 2025 11:16:10
Bahraich, Uttar Pradesh:फोन पर किसी से कर रहा था बात, फिर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी. खबर बहराइच से है, जहां दीपावली की रात घर से निकले एक 21 वर्षीय युवक की लाश सुबह घर के पास स्थित खेत में पड़ी मिली. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों का आरोप है कि हत्या करके शव फेंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है. घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के त्रिवेदीपुरवा सरवा की है. जहां के निवासी रवि सिंह के पुत्र शुभम सिंह (21) के पास दीपावली की रात किसी का फोन आया. इसके बाद वह घर से निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की. लेकिन, कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर केले के खेत में शुभम का शव पड़ा मिला. खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मृतक के मोबाइल पर आई आखरी कॉल डीटेल की जांच कराई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया की सर्विलांस टीम के साथ ही कई अन्य टीम को लगाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना से गुस्राए ग्रामीणों ने हुजूरपुर-बहराइच मार्ग पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सूचना पर सीओ कैसरगंज रवि खोखर और पयागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत किया. पुलिस मामले का जल्द से जल्द राजफ़ाश करने के लिये कई बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है, बाईट.. मृतक का पिता, रवि सिंह, बाईट.. एसपी सिटी,,,रामानंद कुशवाहा,
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 21, 2025 11:15:55
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 21, 2025 11:15:40
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 21, 2025 11:15:10
Delhi, Delhi:कुलजीत चहल दिल्ली में प्रदूषण पिछली बार 550 तक पहुँच गया था, आज दिल्ली में इतना प्रदूषण इस बार नहीं था आप और उनके नेता उतर गए की प्रदूषण बढ़ गया है पिछले आकड़े देख ले वो क्या इस्तिथि थी एनडीएमसी प्रदूषण को लेकर काम कर रही है, ताकि प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके डस्ट प्रदूषण ना हो उसके लिए काम कर रहे है जो एनडीएमसी का एरिया है 28 एंटी स्मोग गन काम करेगी जो की अलग अलग एरिया में काम करेगी लोधी रोड पर मिश स्प्रे लगाए है 1322 पोल पर लगा चुके है नाईट स्वीपिंग की जा रही है , बड़ी मार्केट में स्वीपिंग कर रहे है एनडीएमसी एरिया को और नाईट स्वीपिंग कैसे करे इसको लेके काम कर रहे है आने वाले दिनों विशेष ड्राइव चलाई जाएगी, ग्रीन एरिया को बढ़ाये आम आदमी पार्टी और हमारे में अंतर है हम अपने काम को बताते है सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में काम कर रहे है की दिल्ली का प्रदूषण कम हो माँ यमुना अब साफ़ दिख रही है छठ पर्व मनाया जाएगा झाग यमुना में नजर नहीं आएगा
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 21, 2025 11:08:56
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top