Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

गूगल Maps पर निर्भर चालक नदी में जा गिरा, लारी चालक बाल-बाल बचा

DSDM Seshagiri
Dec 17, 2025 04:47:06
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: An incident in which a lorry driver followed Google Maps and ended up driving into a river occurred on Tuesday in Atmakur mandal of Wanaparthy district. Basha, a lorry driver transporting a load of goods from Bethamcherla in Andhra Pradesh to Makthal town in Telangana, had a harrowing experience. While traveling from Atmakur to Makthal via National Highway 44 near Kothakota, he relied on Google Maps for navigation. After reaching Atmakur crossroads, instead of taking the right turn, he continued straight for about three kilometers. As there was no one around to ask for directions, Basha continued driving by following Google Maps. The map route led him towards the Lower Jurala river, and in the early hours of the morning, while drowsy, the driver unknowingly drove the lorry into the river. Noticing water near the riverbank, the driver suddenly woke up, applied the brakes immediately, and narrowly escaped a major accident. The lorry had partially entered the river, and locals faced several difficulties while unloading the goods and pulling the vehicle back.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Dec 17, 2025 06:20:51
Jamui, Bihar:जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर–गढ़ी मार्ग पर छड़ लगा हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घायल की पहचान विनोद मांझी (पिता–रामदेव मांझी), निवासी बानपुर, थाना खैरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर दो व्यक्ति सवार थे। बानपुर से छड़ लोड कर गढ़ी की ओर जाते समय घनवेरिया के पास अचानक ट्रैक्टर का हैंडल घूम गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क पर ही पलट गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, जबकि चालक विनोद मांझी ट्रैक्टर से नहीं कूद पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के भाई सूरज ने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात वाहन/व्यक्ति द्वारा चकमा दिए जाने और ठंड अधिक होने के कारण हाथ ठीक से काम नहीं कर पाए, जिससे ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रह सका और यह हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 17, 2025 06:20:40
Bhilwara, Rajasthan:चार साल से फरार हत्या के प्रकरण में 25 हजार रूपये का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिले की रायला थाना पुलिस 04 साल से फरार हत्या के प्रकरण में 25 हजार रूपये का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। धर्मेंद्रसिंह आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा इनामी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशों व जितेंद्र सिंह वृत्ताधिकारी, वृत्त गुलाबपुरा के निकट सुपरविजन में मुलचंद वर्मा पु.नि. थानाधिकारी, थाना रायला के नेतृत्व में थाना रायला प्रकरण संख्या 245/2022 दिनांक 28.08.2022 धारा 302 भादस में 04 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण:- घटना दिनांक 28.08.2022 को प्रार्थी साहिल खान पुत्र लियाकत अली मुसलमान निवासी नरीपुरा थाना मलपुरा जिला आगरा यूपी ने रिपोर्ट पेश की कि आरोपी द्वारा मेरे भाई के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी था। प्रकरण में फरार वांछित इनामी अपराधी की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार पर तलाश करते हुए दिनांक 15.12.2025 को इनामी अपराधी लल्लू उर्फ सुवास उर्फ सुभाष पुत्र विशम्भर दयाल जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी Islamnagar थाना कोतवाली Fatehpur Sikri आगरा यूपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से अनुसंधान जारी है। टीम द्वारा किए गए प्रयास:- गठित पुलिस टीम द्वारा 04 साल से फरार आरोपी की तलाश हेतु MP, UP, Bihar पहुँची जहां पर टीम द्वारा आरोपी के सहयोगियों एवं ठिकानों की जानकारी प्राप्त कर परंपरागत पुलिसिंग से तलाश कर आरोपी को Detain किया गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 17, 2025 06:20:17
Jhunjhunu, Rajasthan:नांद का बास गांव में अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया। झुंझुनूं पुलिस ने धनूरी थाना क्षेत्र के नांद का बास में चल रही अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशों पर की गई, जिससे ड्रग माफिया में हड़कम्प मच गया। नांद का बास में जिस स्थान पर अवैध रूप से सिंथेटिक ड्रग्स (एमडी) का निर्माण हो रहा था, वहां बना अवैध कमरा पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान ग्रामीण डिप्टी हरि सिंह धायल और धनूरी थाना पुलिस सहित अन्य टीमें मौके पर तैनात रहीं। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न करवाई गई। दो दिन पहले महाराष्ट्र की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई कर अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। उस समय नांद का बास निवासी मुख्य आरोपी अनिल सिहाग को गिरफ्तार किया गया। वह सीकर जिले में एक किलो MD ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहा था। अनिल सिहाग से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर धनूरी के इसी अवैध ठिकाने से MD ड्रग्स, भारी मात्रा में केमिकल और ड्रग्स निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 17, 2025 06:19:53
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 17, 2025 06:19:24
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान के ऐतिहासिक और विश्वविख्यात सांभर लेक में पर्यटन, संस्कृति और रोमांच का संगम होने जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष के अंत में 27 से 31 दिसंबर 2025 तक सांभर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय सांभर महोत्सव में देश-विदेश से आने वाले सैलानी राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक विरासत से रूबरू होंगे। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से तैयारी की जा रही है, सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी होंगे। सांभर महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और ईयर-राउंड टूरिज्म में मजबूती आएगी। जनवरी-2024 के सांभर उत्सव की सफलता के बाद इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उपनिदेशक पर्यटन विभाग के अनुसार सांभर साल्ट लेक अब ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के साथ प्री-वेडिंग शूट, फोटोग्राफी और एस्ट्रो टूरिज्म के केंद्र के रूप में उभर रहा है। महोत्सव के दौरान झपोक, सांभर साल्ट कैंपस, देवयानी तीर्थ सरोवर और मेला ग्राउंड प्रमुख गतिविधियों के केंद्र होंगे, आकाश में रंग-बिरंगी फैंसी पतंगों की उड़ान उत्सव की खास बात होगी, और पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, एटीवी राइड्स, एडवेंचर बाइक राइड जैसे रोमांचक कार्यक्रम युवाओं को आकर्षित करेंगे। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए बर्ड वॉचिंग टूर, साल्ट लेक भ्रमण और नमक उत्पादन प्रक्रिया टूर होंगे, साथ ही दीपोत्सव, महाआरती और धार्मिक स्थलों की लाइटिंग का भी आयोजन होगा। लोक कलाकारों की नुक्कड़ प्रस्तुतियां, सेलिब्रिटी इवनिंग्स, हेरिटेज वॉक, साइक्लिंग टूर, ऊँट-घुड़सवारी आदि गतिविधियाँ भी रहेंगे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 17, 2025 06:19:04
Alwar, Rajasthan:अलवर में करंट हादसे: लाइनमैन और महिला झुलसे, विद्युत लापरवाही पर सवाल अलवर जिले में बुधवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है। पहली घटना तिजारा क्षेत्र के खरेलपुरी गांव की है। यहां 45 वर्षीय प्रकाश जाट, जो बिजली विभाग में ठेकेदार के अधीन लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं, 11 हजार केवी लाइन का मेंटेनेंस कर रहे थे। जानकारी के अनुसार लाइन पर शटडाउन लिया गया था, लेकिन इसी दौरान किसी कर्मचारी की लापरवाही से विद्युत सप्लाई दोबारा शुरू हो गई। अचानक करंट आने से प्रकाश जाट बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव की है। गांव निवासी 60 वर्षीय फूली देवी पत्नी बनवारी प्रजापत घर में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। इसी दौरान वे अचानक खुले बिजली के तारों के संपर्क में आ गईं, जिससे करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन उन्हें तत्काल सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका बर्न वार्ड में उपचार जारी है। दोनों ही घटनाओं ने विद्युत सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और संबंधित विद्युत विभाग द्वारा मामलों की जांच की जा रही है। बाइट: पीड़ित
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 17, 2025 06:18:51
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राजस्थान में निवेश के नए अवसरों और राज्य सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया गया, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों ने पूरी दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। अब समय आ गया है कि वे अपनी मातृभूमि राजस्थान लौटें और यहां निवेश करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के निवेश से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है और यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं। सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में कई नई नीतियां लागू की गई हैं, जिससे विकास को गति मिली है। दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री को दो वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के परिश्रम से राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत–2047 में विकसित राजस्थान की अहम भूमिका होगी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 17, 2025 06:18:39
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत ने रिश्वत के एक मामले में सख्त फैसला सुनाया है। भीलवाड़ा शहर कोतवाली के तत्कालीन एएसआई लक्ष्मी नारायण शर्मा को अदालत ने ढाई साल के कठोर कारावास की सज़ा सुनाई है। शर्मा को लगभग 12 साल पहले पचास हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। यह फैसला सरकारी महकमे में ईमानदारी बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2013 का है। उस समय ASI लक्ष्मी नारायण शर्मा भीलवाड़ा की शहर कोतवाली में कार्यरत थे। स्थानीय निवासी नवनीत अटल ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके ख़िलाफ़ पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज थे। इन मामलों में राहत देने, एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने और कानूनी कार्रवाई को हल्का करने के नाम पर, ASI शर्मा ने उनसे ₹1 लाख की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और 20 सितंबर, 2013 को ट्रैप की योजना बनाई। ASI शर्मा को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त ₹50,000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। एसीबी ने मौके पर केमिकल लगे नोटों को जब्त किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।न्यायालय में मामले की सुनवाई करीब 12 वर्षों तक चली। बचाव पक्ष द्वारा दिए गए तर्कों को खारिज़ करते हुए, न्यायालय ने एसीबी द्वारा पेश किए गए मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्यों को पुख्ता माना।न्यायालय ने टिप्पणी की कि लोक सेवकों द्वारा किया गया भ्रष्टाचार समाज के विश्वास को तोड़ता है और इस पर कड़ा रुख अपनाना आवश्यक है। यह फैसला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत सरकारी अधिकारियों को कड़ा संदेश देता है कि वे अपने पद का दुरुपयोग न करें। भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को पुख्ता करते हुए, भीलवाड़ा की विशेष अदालत (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलात) ने उन्हें ढाई वर्ष (2.5 साल) के कठोर कारावास की सज़ा सुनाई और जुर्माना भी लगाया।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 17, 2025 06:18:10
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 17, 2025 06:17:52
Noida, Uttar Pradesh:बिश्नोई–हैरी बॉक्सर गैंग के पाँच शूटर गिरफ्तार..कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं में शामिल होने का खुलासा दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. कुख्यात अपराधी आरजू–अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर सिंडिकेट से जुड़े पाँच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी अपराधी कई सनसनीखेज हत्याओं में सीधे तौर पर शामिल थे और लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी। गिरफ्तार आरोपियों में इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के शूटर, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में शामिल अपराधी, और लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी गैंग के लिए सुपारी किलिंग, वसूली और धमकी जैसे संगठित अपराधों को अंजाम दे रहे थे। जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी अलग-अलग मामलों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में वांछित थे। गैंग लीडरों के इशारों पर काम करते हुए ये लोग सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए संपर्क में रहते थे। वारदात के बाद तुरंत शहर बदल देना इनकी पुरानी रणनीति रही है。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 17, 2025 06:17:40
Siwan, Bihar:सीवान में घने कोहरे का कहर दिखने लगा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से बालू लदे दो ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया के समीप की है। बताया जा रहा है कि बालू लदा एक ट्रक मोतिहारी से छपरा की तरफ तो वहीं दूसरा ट्रक छपरा डोरीगंज से बालू लोडकर सीवान की तरफ आ रही थी। इसी दौरान घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से दोनों ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और दोनों ट्रक के चालक को बाहर निकाला। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं दूसरे ट्रक के घायल चालक को अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मृत ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 17, 2025 06:17:23
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस ने 25 सौ लीटर स्प्रिट जप्त किया है एसडीपीओ विवेक दीप ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक स्प्रिट बरामद किया है मझौलिया थाना अंतर्गत लालसरैया चौक से ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है ट्रक में पेंट के डब्बा में स्प्रिट को बरामद किया गया है ट्रक को पिछले तीन दिन पहले पुलिस ने पकड़ा है स्प्रिट के सैंपल को पटना प्रयोगशाला भेजा गया जहां यह पुष्टि हुआ की तरल पदार्थ स्प्रिट है\n\nबता दे की एसडीपीओ विवेक दीप को गुप्त सूचना मिली थी की एक ट्रक में भारी मात्रा में स्प्रिट आ रहा है जो हरसिद्धि जायेगा पुलिस ने जाल बिछा मझौलिया थाना अंतर्गत लालसरैया चौक पर पकड़ लिया ट्रक में पेंट के डिब्बों में 2500 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया लेकिन चालक ने पुलिस को बिल दिखाया और उसे पॉम आयल बताया एसडीपीओ विवेक दीप ने स्प्रिट को जांचने के मध निषेध विभाग की मदद मांगी मध निषेध विभाग ने स्प्रिट को जांच कर संदिग्ध बताया की यह स्प्रिट नही है मध निषेध विभाग की जांच पर बेतिया पुलिस को भरोसा नहीं हुआ और एसडीपीओ ने स्प्रिट को पटना प्रयोगशाला भेजा जहां ये पुष्टि हुआ की पकड़ाया हुआ ट्रक में तरल पदार्थ स्प्रिट है पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है\n\nसवाल मध निषेध विभाग पर है भारी मात्रा में जिला में स्प्रिट आ रहा है उसको भनक तक नहीं लगी और जब पुलिस ने स्प्रिट को पकड़ा तो मध निषेध विभाग ने स्प्रिट को जांच कर संदिग्ध बता दिया लेकिन एसडीपीओ विवेक दीप को मध निषेध विभाग की जांच पर भरोसा नहीं हुआ और स्प्रिट का सैंपल पटना प्रयोगशाला भेजा जहाँ जांच में यह पाया गया की बरामद तरल पदार्थ स्प्रिट है\nएसडीपीओ विवेक दीप के सूझ बूझ से बेतिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है मध निषेध विभाग की टीम ने जिसे तरल पदार्थ को संदिग्ध बताया बेतिया पुलिस ने उसे पटना से जांच करा स्प्रिट साबित कर दिया 25 सौ लीटर भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद हुआ है पुलिस की इस सूझ बूझ की प्रशंसा हो रही है तो वही मध निषेध department की जांच पर अब सवाल खड़े हो रहे है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top