Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

यूपी और महाराष्ट्र के आतंक समर्थकों की गिरफ्तारी; पाकिस्तान से जुड़े गहरे संबंध सामने

DSDM Seshagiri
Oct 17, 2025 14:40:53
Hyderabad, Telangana
Andhra Pradesh: Two more terrorist sympathizers have been arrested. The accused have been identified as Sajid Hussain from Uttar Pradesh, who has links with the ISI, and Taufiq Alam Sheikh from Maharashtra. Based on information provided by Noor Mohammad, a terror sympathizer from Dharmavaram (AP), the police apprehended both suspects. From Sajid Hussain, the police seized a rifle, electronic gadgets, and extremist literature. Meanwhile, with the assistance of Maharashtra ATS, Dharmavaram police arrested Taufiq Alam Sheikh, from whom electronic devices and jihadi material were recovered. Police investigations revealed that both had direct links with Pakistan-based operators notably with the brother of Maulana Masood Azhar, the chief of Jaish-e-Mohammed. It was found that they underwent training in Pakistan and were planning to create unrest in India. The police brought the duo to Dharmavaram on a transit warrant and stated that they will be produced before the court soon. SP Satish Kumar IPS said 'youth don’t get attracted to terrorist activities what they say is totally different from what they do they attract you on social media, so stay away from those accounts, we police will be closely monitoring on such activities never escape from us I appreciate our wing who went deep into this case as a part of investigation crossed interstate with many challenges finally got successfully captured terrorists.'
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Oct 17, 2025 16:51:49
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 17, 2025 16:51:39
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 17, 2025 16:51:12
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष भी विधानसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस दौरान महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी नामांकन करने के बाद आमने-सामने हो गए हैं। और अपने आप को दोनों नेता महागठबंधन का नेता बता रहे हैं। इस महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से सीट शेयरिंग और टिकट की घोषणा नहीं किया। लेकिन महागठबंधन के दो प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को सिंबल देकर नामांकन करने भेज दिया। वही कांग्रेस से गरीबदास और सीपीआई से अवधेश राय नामांकन कर दिया है। जिसके कारण बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से सीपीआई और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी ने कल तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए सबसे पहले युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास पहुंचे। उनके जुलूस में युवा कांग्रेस को छोड़कर अन्य किसी भी दल का न तो झंडा था और न ही कार्यकर्ता थे। अपने समर्थकों के साथ गरीबदास में अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद उन्होंने खुद को महागठबंधन का असली प्रत्याशी बताया है। शिव प्रकाश करीब दास अभी नामांकन की प्रक्रिया कर ही थे कि इसी दौरान पूर्व विधायक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अवधेश राय भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। उनके नामांकन जुलूस में सीपीआई और सीपीएम के साथ राजद का भी कुछ झंडा दिख रहा था। सीपीआई के प्रत्याशी ने भी डीसीएलआर के कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कर निकले सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश राय ने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है, महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। जो अपने को अलग गुट कहते हैं, उनका गुट ही रह जाएगा, कुछ बिगड़ने वाला नहीं है।महागठबंधन ने मुझे उम्मीदवार बनाया है।शिव प्रकाश गरीबदास को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, महागठबंधन ने नहीं। महागठबंधन ने हमको सिंबल दिया है, इसलिए हमने नामांकन किया। बाकी कोई अगर लड़ना चाहता है तो उसकी अपनी आजादी है। अभी जो शिवप्रकाश गरीब दास ने नामांकन किया है, वह कभी निर्दलीय से भी कर चुके हैं, फिर करें। कोई भी करने के आजाद है, कहने के लिए आजाद है कि हमको स्वीकृति मिली है, वह उनका मन है। उनको जो कहना है कहें, हम महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किए हैं, उनको जो कहना है जनता के बीच जाकर कहें। किसी भी विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन के एक ही उम्मीदवार हैं, कोई अगर दूसरा दावा ठोक रहा है तो वह अपना जाने। वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बछवाड़ा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास ने कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है। महागठबंधन ने जो पिछली गलती थी, उस गलती को सुधारने के लिए मुझे बछवाड़ा से टिकट दिया गया है। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजेश राम, शकील अहमद खान एवं कृष्णा अल्लावरु का आशीर्वाद प्राप्त है।बछवाड़ा में पिछले पांच साल से जो जबरदस्ती की लड़ाई और नूरा कुश्ती चल रही है, वह बंद हो जानी चाहिए। बछवाड़ा में जो यह जबरदस्ती का खेल चल रहा है। चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो, उम्मीदवार थोपा जाता है। जो कि यहां के स्थानीय नेताओं और लोगों को पसंद नहीं हैं।बिहार में हमारे नेता तेजस्वी यादव चाचा से परेशान पर हैं तो बछवाड़ा में हम भी चाचा से परेशान हैं। गरीबदास से अगर उनको एलर्जी है तो हमारे जैसे किसी भी नौजवान को टिकट देकर आगे लाइए, गरीब दास नामांकन वापस ले लेगा और उसे उम्मीदवार के साथ डटकर खड़ा रहेगा। लेकिन ऐसा उन्हें कतई मंजूर नहीं है।यह वही लोग हैं लोकसभा में राजेंद्र सिंह को टिकट मिला था बेगूसराय से, तो यह लोग पार्टी में रहकर अपनी ही पार्टी का गर्दन काटने का काम किया था बीजेपी से मिलकर के इस बार भी बीजेपी से मिलकर। अगर किसी तरह का खेल वह खेलेंगे तो बछवाड़ा का एक-एक युवा, किसान, नौजवान, मजदूर ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है, हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे। इसे साफ जाहिर हो रहा है कि बेगूसराय के मछुआरा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन में दरार देखने को मिल रहा है। जिसके कारण से दो महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हो गए हैं जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी शिव गरीबदास एवं सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश राय भी मैदान में कूदे हुए हैं। बाइट गरीबदास कांग्रेस प्रत्याशी बाइट अवधेश राय सीपीआई प्रत्याशी
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 17, 2025 16:49:19
Noida, Uttar Pradesh:Breaking : आत्मजा पटना बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने ज़ारी किया 40स्टार प्रचारकों की लिस्ट बिहार चुनाव के प्रथम चरण के लिए कांग्रेस के अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है। इनके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न राजयों के प्रदेश अध्यक्ष भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है । 1.श्री मल्लिकार्जुन खरगे 2. श्रीमती सोनिया गांधी 3. श्री राहुल गांधी 4. श्री के सी वेणुगोपाल 5. श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा 6. श्री सुखविंदर सिंह सुखु 7. श्री अशोक गहलोत 8. श्री भूपेश बघेल 9. श्री दिग्विजय सिंह 10. श्री अधीर रंजन चौधरी 11. श्रीमती मीरा कुमार 12. श्री कृष्णा अल्लावरु 13. श्री सचिन पायलट 14. श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला 15. श्री सैयद नासिर हुसैन 16. श्री चरणजीत सिंह चन्नी 17. श्री गौरव गगोई 18. श्री तारिक अनवर 19. डॉ मोहम्मद जावेद 20. श्री अखिलेश प्रसाद सिंह 21. श्री मनोज राम 22. श्रीमती अलका लंबा 23. श्री कन्हैया कुमार 24. श्री पवन खेड़ा 25. श्री इमरान प्रतापगढ़ी 26. श्री शकील अहमद 27. श्री जीतू पटवारी 28. श्री सुखदेव भगत 29. श्री राजेश कुमार राम 30. श्री शकील अहमद ख़ान 31. श्री मदन मोहन झा 32. श्री अजय राय 33. श्री जिग्नेश मेवानी 34. श्रीमती रंजीत रंजन 35. श्री राजेश रंजन पप्पू यादव 36. श्री अनिल जयहिंद 37. श्री राजेंद्र पाल गौतम 38. श्री फुरकान अंसारी 39. श्री उदय भानु चिब 40. श्री सुबोध कांत सहाय
2
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 17, 2025 16:49:05
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 17, 2025 16:48:48
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 17, 2025 16:48:30
Delhi, Delhi:*विशाखापट्टनम नेवी जासूसी केस, एनआईए कोर्ट ने दो और आरोपियों को सजा सुनाई, अब तक चार को सजा* NIA की विशेष अदालत ने विशाखापट्टनम नेवी जासूसी केस में दो और आरोपियों को सजा सुनाई है..इसके साथ ही अब तक इस केस में चार लोगों को सजा हो चुकी है.. कोर्ट ने मुंबई के मोहम्मद हारून हाजी अब्दुल रहमान लकदवाला को यूएपीए कानून की धारा 17 और 18 के तहत साढ़े 5 साल की सादा कैद, जबकि गुजरात के गोधरा निवासी इमरान याकूब गीतेली को 6 साल की सादा कैद की सजा सुनाई है...दोनों पर 5,000 का जुर्माना भी लगाया गया है...अगर वे जुर्माना नहीं चुकाते हैं तो उन्हें एक साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी.... ये मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है...जिसमें विदेशी जासूसों ने भारतीय नेवी की अहम यूनिट्स और ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी... एनआईए की जांच में सामने आया कि लकदवाला और गीतेली दोनों विदेशी खुफिया एजेंसियों के एजेंट थे और भारत में जासूसी कर रहे थे... जांच के मुताबिक, दोनों आरोपी पाकिस्तान के जासूसों से व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क में रहते थे.. उनके पाकिस्तान में रिश्तेदार भी है और वहीं से इनकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से हुई थी.... वे पाकिस्तान के साथ कपड़ों और दूसरी चीजों का गैरकानूनी कारोबार करते थे और इसी कारोबार से कमाई गई रकम का इस्तेमाल भारत में जासूसी गतिविधियों को फंड करने में करते थे.. एनआईए ने बताया कि इन दोनों ने पाक एजेंटों के निर्देश पर मुंबई और गोधरा से भारतीय नौसेना के कुछ अधिकारियों के अकाउंट में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और बैंकिंग चैनलों के जरिए पैसे भेजे थे... एनआईए ने दिसंबर 2019 में ये केस आंध्र प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट से अपने हाथ में लिया था...इस केस में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है..जिनमें 11 भारतीय नौसेना के कर्मचारी भी शामिल है....जून 2020 में एनआईए ने 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी...जबकि मार्च 2021 में एक और आरोपी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई... एनआईए ने कहा है कि इस केस की जांच और ट्रायल अब भी जारी है...
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 17, 2025 16:48:17
Sidhi, Madhya Pradesh:दीपावली का त्योहार पास में आते ही पटाखा दुकानों को लाइसेंस एसडीएम द्वारा दिए गए हैं, जिसके बाद ब्यापारी शहर के संजय गांधी कालेज मैदान में दुकान लगाना शुरू कर चुके हैं. पटाखा बाजार में बेहतर व्यवस्था होने का दावा प्रशासन द्वारा किया गया है लेकिन जमीनी हकीकत से काफी दूर है. यहाँ व्यवस्था के नाम पर पानी के टैंकर खड़ा किया गया है; आगजनी की घटना होने पर काबू पाना मुश्किल होगा. बाजार से बाहर संजय गांधी कालेज मैदान में दर्जनों दुकान लगाने के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिसके चलते ब्यापारी अपनी दुकान लगा रहे हैं; एक दर्जन से ज्यादा दुकान लग चुकी हैं और पटाखों का भंडारण कर लिया गया है. एसडीएम गोपद बनास दावा कर रहे हैं कि समुचित व्यवस्था बना दी गई है, फायर ब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं जुटाई गईं हैं.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 17, 2025 16:47:24
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर के एचडीएफसी बैंक से तीस लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पहुंची फर्जी महिला जज को पुलिस ने पकड़ लिया है। जोकि मुजफ्फरनगर की रहने वाली है, खुद को रामपुर में तैनात बताया। साथ में पेशकार बनकर पहुंचे बिजनौर के एक वकील और ड्राइवर को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और तीनों से पूछताछ की जा रही है। हाल ही में बिजनौर के एचडीएफसी बैंक में आयशा परवीन की ओर से तीस लाख के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया गया। लोन से संबं​धित कागजात बिजनौर के वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर ने बैंक में उपलब्ध कराए थे, जिसमें सैलरी स्लिप, ज्वाइनिंग लेटर, सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट आदि कागजात प्रस्तुत किए गए। बैंक की ओर से लोन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई थी। शुक्रवार को लोन की रकम ट्रांसफर की जानी थी। ऐसे में बैंक की ओर से लोन लेने वाली आयशा परवीन को भी बुलाया गया। मुजफ्फरनगर में पंजीकृत बोलेनो गाड़ी से आयशा परवीन शुक्रवार को बैंक पहुंची। उक्त गाड़ी पर जज का स्टीकर भी लगा हुआ था और न्यायधीश लिखा हुआ था। बैंक कर्ज देने की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा ही कर रहा था कि अचानक बैंक अधिकारियों ने कागजातों को फिर से चेक कराया। जिसमें दस्तावेज संदिग्ध नजर आए। ऐसे में बैंक अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस फर्जी जज आयशा परवीन, फर्जी पेशकार और ड्राइवर को थाने ले गई। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 17, 2025 16:46:56
Delhi, Delhi:देर रात यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली शास्त्री पार्क में हुई दो भाइयों की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। रुपए के लेनदेन के विवाद में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार。 पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले में हत्यारोपी 23 वर्षीय मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित विजय विहार, लोनी का रहने वाला है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है。 पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका उमम से रुपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी के चलते दोनों पक्षों के लोग शास्त्री पार्क इलाके में मिलकर बात करने पहुंचे थे लेकिन विवाद बढ़ने पर आरोपी ने दोनों को गोली मार दी。 वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है。 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी In continuation of the earlier note regarding the case registered at PS Shastri Park, a team consisting of Insp Manjit, SHO / Shastri Park, Insp Hawa Singh, ATO / Shastri Park, SI Rocky, Const Gyan Singh and Const Vikram under the supervision of Sh. Vikramjit Singh, ACP/ Seelampur developed leads and arrested an accused, identified as Asraf (23 years), S/o Ballu, R/o Vijay Vihar, Loni. The motorcycle (No. UP-14GQ-6159) used in the commission of the crime and a semi-automatic pistol along with three live cartridges were recovered at his instance. Initial investigation revealed that there was a monetary dispute between them. The other injured person succumbed to his injuries during treatment at GTB Hospital. Further investigation in the case is in progress.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 17, 2025 16:46:30
Purnia, Bihar:पूर्णिया में आज नामांकन के पांचवें दिन कल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान जहां बनमनखी से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋشي, पूर्णिया सदर से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका, धमदाहा से जदयू प्रत्याशी मंत्री लेसी सिंह , अमौर से एआई एम आई एम प्रत्याशी अख्तरुल इमान ने अपना नामांकन पर्चा भरा। वही रुपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने फिर से निर्दलीय नामांकन किया है । इसके अलावा जदयू से कलाधर मंडल और जन सुराज पार्टी से अमोद मंडल ने अपना नामांकन पर्चा भरा। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए। बाईट शंकर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी विधायक रूपौली कलाधर मंडल, जदयू प्रत्याशी रुपौली अमोद मंडल, जनसुरज प्रत्याशी रुपौली अख्तरुल ईमान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top