Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर: कलेक्टर ने आपात बैठक, अस्पतालों की सुरक्षा व फायर एनओसी की जांच शुरू

AJAvinash Jagnawat
Oct 06, 2025 09:02:31
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने ली आपात बैठक, जयपुर एसएमएस अस्पताल में हुए हादसे के मद्देनजर ली बैठक, जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों की तत्काल सुरक्षा जांच के दिये निर्देश, अस्पताल भवनों की फायर एनओसी की गहन जांच के दिए निर्देश, विशेष मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा,एसडीएम गिर्वा अवुला साइकृष्ण,आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर,एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन,मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Oct 06, 2025 11:21:05
Alwar, Rajasthan:अलवर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ आज अलवर पहुंचे और रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जीएम अमिताभ ने स्टेशन परिसर के बाहर की स्थिति भी देखी और यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अलवर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी. इसके कार्य की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. वहीं, कई दिनों से बंद पड़ा “जनता खाना” भी फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे आम यात्रियों को किफायती दरों पर भोजन मिल सकेगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्ष 2022 में स्वीकृत काली मोरी अंडरपास का भी उल्लेख किया और बताया कि इसका कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. जिसे शीघ्र प्रारंभ करवाने के प्रयास किए जाएंगे. जीएम के इस दौरे से यात्रियों में उम्मीद जगी है. कि अलवर स्टेशन की सुविधाओं में जल्द सुधार देखने को मिलेगा.
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Oct 06, 2025 11:20:42
Noida, Uttar Pradesh:सांसद नेता खगेन मुर्मू और शंकर घोष, जिन पर नागराकाटा में पीड़ितों से मिलने के दौरान हमला किया गया, खून से लथपथ थे। क्षतिग्रस्त कार...अलीपुरद्वार के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा नेता शंकर घोष ने सोमवार दोपहर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए नागराकाटा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कथित तौर पर, पीड़ितों से मिलते समय कुछ उत्तेजित स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तभी अचानक हालात बेकाबू हो गए। जैसे ही सांसदों की गाड़ियों सड़क पर आईं, उन पर ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। इस घटना में एक वाहन में तोड़फोड़ की गई और सांसद खगेन मुर्मू और शंकर घोष सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए। कई पत्रकार घायल हो गए। उन्हें लहूलुहान हालत में तुरंत घटनास्थल से निकालकर चालसा मंगलबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की खबर मिलते ही नागराकाटा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इलाके में भारी हंगामा हुआ। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। घायलों को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 06, 2025 11:20:30
Dholpur, Rajasthan:कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अनिल चौधरी ने सोमवार को पार्टी में चल रहे संगठनात्मक फेरबदल की जानकारी दी धौलपुर में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अनिल चौधरी ने सोमवार को पार्टी में चल रहे संगठनात्मक फेरबदल की जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर बड़े बदलाव किए जाएंगे। चौधरी ने स्पष्ट किया कि पार्टी राज्य में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त करेगी। इन पदों के लिए इच्छुक सभी कार्यकर्ता आवेदन कर सकते हैं, जिसमें वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद, चयनित नामों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। यह पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) दिल्ली भेजा जाएगा। जिला अध्यक्षों की घोषणा दिल्ली से आगामी दिनों में की जाएगी। पर्यवेक्षक ने बताया कि आवेदनों की यह पूरी प्रक्रिया अक्टूबर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 06, 2025 11:20:06
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में शहपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में अंधी हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है। आप को बता दें कि रैपुरा-दुल्लोपुर मार्ग पर सड़क किनारे खून से लथपथ एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक डोभी गांव का भद्दा सिंह है। पुलिस ने मौके फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स व डॉग स्क्वॉड की मदद लेकर हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाने में जुटी है और हत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था और वापस घर लौटते वक्त अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार हत्या कर दी। वहीं मृतक के पुत्र ने कहा कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी उनकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 06, 2025 11:19:56
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:एंकर—मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से हुई कई मौतों के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दवा की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसी क्रम में भदोही जिले में दवा दुकानों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीओ1— भदोही के ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र के नेतृत्व में टीम ने जिले के कई इलाकों में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान दुकानों पर रखी विभिन्न दवाओं, खासकर कफ सिरप की गुणवत्ता, बैच नंबर, बिल और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने कुछ संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दवाओं की क्वालिटी मानक के अनुरूप है या नहीं ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने बताया कि सरकार की मंशा लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखने की है। किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस या संदिग्ध कंपनियों की दवाएं पाई गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी कि दवाओं की खरीद केवल अधिकृत और पंजीकृत कंपनियों से ही करें, अन्यथा लाइसेंस रद्द किया जा सकता है बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जिले के गोपीगंज, ज्ञानपुर, और भदोही नगर क्षेत्रों में की गई, जहां कई मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण हुआ। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी सस्ती या बिना ब्रांड नाम वाली दवा खरीदने से बचें, और किसी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें यह सख्त कदम सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी है।
3
comment0
Report
ARAlkesh Rao
Oct 06, 2025 11:19:40
Palanpur, Gujarat:સ્લગ-ખેડૂત આક્રમણ વાવ-થરાદ જિલ્લાના સુઇગામ પંથક સુઇગામમાં અતિવૃષ્ટિને કારણે ખેડૂતનો પાક નિષ્ફળ થઈ ગયું હતું. મહિનો થયાં છતાં સરકાર તરફથી નુકશાનીનું વળતર ન ચૂકવાતા આજે સુઇગામના ખેડૂતો દ્વારા ખેડૂત અધિકાર રેલી યોજાઈ સુત્રોચાર સાથે પ્રાંત કચેરી પહોંચીને વળતરની માંગ ઉગ્ર રજૂઆત કરી આવેદનપત્ર આપ્યું હતું અને ચીમકી ઉચ્ચારી હતી કે જો વળતર ન ચૂકવાય તો ગામમાં બેનરો મારશે અને નેતાઓને ગામમાં પ્રવેશ નહી દેતા.રિલીમાં કોંગ્રેસના નેતાઓ પણ જોડાયા હતાં અને ખેડૂતોને તાત્કાલિક નુકશાણીનું વળતર આપવા માંગ કરી હતી. આ વિસ્તારમાં ભારે વરસાદના કારણે ખેતરો પાણીમાં ડૂબાઈ જતા કરોડો હેકટર જમીનમાં વાવેતર સાપ્તાહિક નુકશાન થયું હતું. મુખ્યમંત્રી અને કૃષિમંત્રી આ વિસ્તારમાં મુલાકાત લઈને સહાય આપવાના દાવے કર્યા છતાં એક મહિના સુધી વ્યવહારિક સહાય પ્રાપ્ત ન થતાં ખેડૂતોમાં રોષ હતું. આજે સુઇગામમાં ખેડૂત અધિકાર રેલીનું આયોજન થયું હતું જેમાં મોટી સંખ્યામાં ખેડૂતો અને કોંગ્રેસ કાર્યકર્તાઓ ઉપસ્થિત રહ્યાં હતા અને પ્રાંત કચેરીને આવેદનપત્ર આપીને પાક નુકશાન, જમીન ધોવાણના વળતરના તાત્કાલિક ચુકવવાનું આહકાર્યું હતું. ન starfsની સત્તાધિકારીઓ ઉપર ટાળાશો દેખાડતાં ખેડૂતોએ કહેવાં હતું કે જો સહાય ન મળે તો ગામે-ગામડે બેનરો વડે આંદોલન કરશે. બાઈટમાં આદમિઓના નામે કાયદેસરની આવેદનપત્ર ભરીને પ્રાંત કચેરીમાં સોંપવામાં આવ્યું હતું. અર્બિટ્ર્મા દ્વારા આ રજૂઆત ઉપર ઉપરના અધિકારીઓને મોકલવાના જણાવાયા. ALKESH RAV – BANAS KANTHA મોબાઇલ: 9687249834
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 06, 2025 11:19:26
Bhalur, Maharashtra:भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। भालू ने सात मवेशियों सहित पालतू कुत्ते पर हमला कर घायल कर दिया। भालू के हमले से भयभीत ग्रामीण चरण लाल पण्डो अपने घर के अंदर परिवार सहित कई घंटे बंद रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी प्रतिनिधि टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पूरी, विमल हितकर, अशोक पूरी, ग़ुनीलाल सहित अन्य साथियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रतिनिधियों ने भालू के हमलों और ग्रामीणों की दहशत की विस्तृत जानकारी तत्काल वन विभाग अमले को दी गई। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को रिहायशी क्षेत्र से भगाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली。
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 06, 2025 11:19:11
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 06, 2025 11:18:50
Harda, Madhya Pradesh:सियासत में एक फिर गरमा गई जब पूर्व मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें लिखा गया था कि पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने 65वें जन्मदिन (6 अक्टूबर) पर चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा करेंगे। पोस्ट सामने आते ही जिले की राजनीतिक हलचल मच गई। कई स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद पूर्व मंत्री के बड़े बेटे संदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया ID हैक कर ली गई है, यह पोस्ट फर्जी है और इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का हाथ है। संदीप ने यह भी लिखा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि "किसी भी भ्रामक पोस्ट या अफवाह पर ध्यान न दें। कमल पटेल और उनका परिवार हमेशा जनता के सुख-दुःख में साथ रहा है और आगे भी रहेगा।” कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ता हूं बीजेपी कार्यकर्ता हु कभी संन्यास नहीं लेता है"
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Oct 06, 2025 11:18:06
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 06, 2025 11:17:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकसित भारत की तर्ज पर राजस्थान के विकास की नई पहल NFSU का कैंपस राजस्थान में एक नए युग की शुरुआत करेगा NFSU केंद्रीय एजेंसियों से जुड़े अधिकारीयों को ट्रेनिंग देगा राजस्थान में फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस के آغاز के साथ फोरेंसिक साइंस के दो प्रमुख प्रोग्रामों के साथ कुल 80 सीटें आवंटित की जाएंगी। सीमा सुरक्षा से जुड़े फॉरेंसिक मामलों की जांच भी यहां हो सकेंगी。 एनएफएसयू का कैंपस राजस्थान में एक नए युग की शुरुआत करेगा, जहां फॉरेसिक माइंस और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि यह कैंपस देशभर के छात्रों को उन्नत फॉरेंसिक प्रशिक्षण प्रदान करे, जिससे वे अपराध जांच के मामलों में विशेषज बन सकें। नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर ने बड़ी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है जिसमें से हाल ही में हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में 250 से अधिक लोगों से अपनी जान गवाई और उनमें से 150 से अधिक डेड बॉडी से डीएनए टेस्ट नेशनल फोरेंसिक यूनिवर्सिटी ने किया, इसके लैब में अलग-अलग मशीनें हैं नैशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी जयपुर कैंपस सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि न्यायिक अधिकारियों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण होगा। इसमें जजों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे。 NFSU में खास बात यह है कि पत्रकारों को भी तकनीकी और फोरेंसिक साइंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा; पत्रकारों को ट्रेनिंग दी जाएगी क्योंकि आए दिन डीपफेक और मोबाइल हैक जैसी खबरें आती हैं तो अब पत्रकारों को NSFU इस से संबंधित ट्रेनिंग देगा。 इसके अलावा, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों जैसे ED, CBI, IB, NIA के अधिकारियों को भी फॉरेंसिकल जांच और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। NFSU जयपुर कैंपस में सीमा सुरक्षा से जुड़े फॉरेंसिकल मामलों की जांच और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा。 राजस्थान की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है, जो विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बन चुकी है। इसमें ड्रोन से लेकर अन्य गतिविधियां तक कई आपराधिक मामले सीमा पार से होते रहते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में, एनएफएसयू का यह कैंपस एक अत्यधिक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा। सीमा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की जांच के लिए यह केंद्र एक नई दिशा में काम करेगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top