Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक दौरे पर सचिन पायलट का दावा- प्रत्याशी मजबूत, जीत हमारी; हादसों पर चिंता

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 15, 2025 14:19:09
Tonk, Rajasthan
टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे सचिन पायलट ने अंता चुनाव को लेकर बोले कि हमारा प्रत्याशी मजबूत है हम जीत रहे हैं साथ ही जैसलमेर में हुए हादसे को लेकर बोले हादसा बहुत दुखद है घटना लगातार हो रही हादसे चिंता का विषय
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Nov 10, 2025 11:31:41
Lucknow, Uttar Pradesh:वंदे मातरम को लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा लोकतंत्र संविधान ने उनको आजादी दी है वह कोई भी गीत गए या ना गाएं उत्तर प्रदेश में वंदे मातरम को लेकर आदेश दिया गया है कि सभी स्कूलों में इसको अनिवार्य जाए चाहे मदरसे हो चाहे कोई भी संस्थान हो इसको लेकर लखनऊ के बड़े शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा है कि इस देश ने उनको आजादी दी है संविधान ने उनका हक दिया है कि वह वंदे मातरम गए या ना गाएं हम जन गण मन भी गाते हैं तो क्यों हमारे ऊपर ऐसा थोपा जा रहा है जिससे माहौल खराब हो सिर्फ माहौल बनाने के लिए इस तरह की कंट्रोवर्सी करी जाती है वही वक़्फ़ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने को लेकर कहा सरकार को 1 साल का समय बढ़ाना चाहिए अब मात्र 25 दिन रह गए हैं 5 दिसंबर को जो आखिरी डेट है ऐसे में संपत्तियां ज्यादा है लोगों को पता नहीं है अगर सरकार चाहती है सभी वक़्फ़ संपत्तियां उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हो तो एक साल समय और बढ़ाएं कर्नाटक एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि जब जहां पर एयरपोर्ट पर पेयर रूम बना है तो वहां नमाज पढ़नी चाहिए मैं भी नमाज पढ़ता हूं मगर बाहर नमाज अगर पढ़ भी ली गई तो कोई इतनी बड़ी बात नहीं थी इसको मुद्दा बनाया जाए TT.... मौलाना सैफ अब्बास (मुस्लिम धर्मगुरु)
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 10, 2025 11:31:28
Navi Mumbai, Maharashtra:जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने राज्यों के स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गाने और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भेजने के सरकारी निर्देशों पर एतराज़ जताया है। उन्होंने इसे भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह दावा ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के शेष पदों में मातृभूमि को देवी दुर्गा के रूप में पूजने की भावनाएं शामिल हैं, जो इस्लामी आस्था से मेल नहीं खातीं। मुसलमान केवल एक ईश्वर की इबादत करते हैं, इसलिए इस गीत का अनिवार्य पाठ उनकी धार्मिक मान्यता के खिलाफ है। मदनी ने स्पष्ट किया कि संविधान का अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता और अनुच्छेद 19 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि किसी नागरिक को कोई गीत या नारा गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Nov 10, 2025 11:31:02
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:साढ़े 7 करोड़ की सड़क निर्माण में गड़बड़झाला की आशंका, लोगों ने निर्माण कार्य रुकवाया पांवटा साहिब के गोंदपुर, अमरकोट, कांशीपुर अजोली बांगरण निर्माणाधीन सड़क पर रविवार को लोगनें काम बंद करवा दिया। सुबह यहां स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और मशीनों को रोक दिया। सबसे अधिक हंगामा तब हुआ जब एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने खाद्य एवं आपूर्ति निगम की अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ फोन पर दुर्व्यवहार किया और कहा कि आप कहीं और जाकर राजनीति करें। एक्सईएन ने कहा कि सड़क का काम रुक गया तो बाद में यह सड़क नहीं बनेंगी। स्थानीय लोग, विभाग और ठेकेदार के बीच कार्य को लेकर सहमति बनने ही वाली थी कि इस बीच एक्सईएन और नसीमा बेगम के बीच फोन पर हुई झड़प ने लोगों को भड़का दिया। गांव के लोग एक्सईएन के व्यवहार और सड़क नहीं बनने देने की धमकी से भड़क गए हैं। लोगों का आरोप है साढ़े सात करोड़ की इस सड़क के काम में घोटाला हो रहा है। सड़क निर्माण अलग-अलग मापदंडों पर हो रहा है। बिना ड्रेनेज निर्माण किए ही सड़क की टायरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। कई हिस्सों में टाइलें लगाने के बाद ही टाइलें उखाड़नी शुरू हो गई हैं। यहां टाइलें लगाने के लिए सीसी फिलिंग नहीं की गई है न ही टाइलों वाले हिस्से में ठीक से श्लोप भी नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने करोड़ों की सड़क निर्माण में बड़े घपले की आशंका जताई है। लिहाजा अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ दर्जनों स्थानीय लोगों ने यहां काम रुकवा दिया。 काम रुकने पर ठेकेदार और विभाग के लोग यहां पहुंचे। नाराज लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी। अधिकारियों और ठेकेदार ने इस बात को माना कि टाइलें ठीक नहीं लगीं हैं इन्हें उखाड़ कर दुबारा लगाया जाएगा। मौके पर पहुंचे एसडीओ रामभजन तोमर ने यह भी माना कि टायरिंग से पहले नालियां बननी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि पहले नालियों का निर्माण करें, उसके बाद टायरिंग की जाए। बाइट - स्थानीय लोग वीओ - अधिकारी किसी तरह नाराज लोगों को शांत कर रहे थे इस बीच एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने अध्यक्षा नसीमा बेगम को फोन किया। नसीमा बेगम ने बताया कि एक्सईएन ने उन्हें धमका कर कहा कि कहीं और जाकर राजनीति करें, यहां राजनीति न करें। एक्सईएन ने कहा आप सड़क का काम रुकवा देंगे तो यह सड़क दुबारा नहीं बनेगी। मामले के राजनीति के आरोप पर दोनों के बीच कही गर्मागर्मी हुई। फोन पर झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अध्यक्षा नसीमा बेगम ने इस बारे में पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात की। पीडब्ल्यू मंत्री ने इस मामले में जरूरी एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Nov 10, 2025 11:30:40
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 10, 2025 11:30:19
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) नंगे पैर कीचड़ से भरे रास्ते से गुजर रहे है स्कूल के बच्चे, बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में हो जाती है देर। सरकार के सड़कों का जाल बिछाने के दावे फेल, बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित। फागी के लसाडिया पंचायत मुख्यालय का है मामला, लसाडिया से सिरस्या जाने वाले सड़क पर फैला है कीचड़। कड़ाके की ठंड में भी स्कूल के बच्चों के सामने नंगे पैर सड़क पार करने की है मजबूरी। सड़क पर फैला है पानी, रोज 200 बच्चे जूते चप्पल उतारकर नंगे पैर जाते हैं स्कूल। बच्चों के सामने संकट, कीचड़ में धंसकर या तो चप्पल-जूते टूटेंगे या बच्चे गिरेंगे। गांव का एकमात्र रास्ता यही है, बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में हो जाती है देरी। कई बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके, कई बार प्रशासन को शिकायत और ज्ञापन देने के बाद भी नहीं बन रहा सड़क।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 11:30:09
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 11:29:47
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव- 427 दिन पहले ही वोटो भाजपा की चोरी और कुछ बेइमानी की तैयारी कर रहे है ARO PDA समाज के है ही नहीं जल जीवन मिशन में पानी नहीं बजट बह रहा है मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य और प्रशासन ने जिस तरह से व्यवहार किया हैरत की बात है PDA के परिवार के लोगों की पुलिस जान ले रही है प्रतापगढ़ में जिसके पास से जो गांजा पकड़ा गया वो भाजपा के था पूरी भाजपा गांजा का काम कर रही है बड़े पैमाने पर हो खांसी की दवा का स्मगलिंग हो रहा है उसमें भाजपा के लोग शामिल है CM जिस भी देश में जाए बुलेट ट्रेन में बैठकर क्यूटो जाए फिर उन्हें अंदाजा लगेगा कि 10 साल में स्मार्ट सिटी के नाम पर कितना पैसा लूटा वहां सड़कों पर देखे सांड है कि नहीं वन्दे मातरम पर बोले अखिलेश अंग्रेजों को हटाया गया क्योंकि हम आजादी चाहते थे । लेकिन अंबेडकर ने इसी लिए राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान बनाया जिसके पास जो चॉइस हो वो गाए 2027 का चुनाव हमारे लिए प्राथमिकता है SIR में आधार नहीं मानेंगे तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आतंकी गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव इंटेलिजेस फेल्योर है जबकि सर्विलांस है तमाम व्यवस्थाएं है फिर भी आ जा रही है अंदर कही ऐसा तो नहीं वोट पड़ने जा रहा है इस वजह से
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 10, 2025 11:29:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है... जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक विकलांग युवक की ज़िंदगी खतरे में डाल दी। मोहल्ला चीनी ग्राम करामत खां निवासी लाइक अली, जो दोनों पैरों से विकलांग हैं, अब ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर ने उसे टी.बी. की दवा दी, जबकि उसके पास इस बीमारी का कोई पुख्ता सबूत नहीं था। जैसे ही लाइक ने वो दवा खाना शुरू किया – उसके पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए। वो दर्द से तड़पता रहा, और जब तक परिवार उसे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुँचा… हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाइक अली लगातार चिल्ला रहा है, “मुझे बचा लीजिए… मैं रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पेट पालता हूं…” लेकिन वहां किसी को समझ नहीं आ रहा कि उसके शरीर में ये भयावह प्रतिक्रिया आखिर किस वजह से हुई। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में भी उचित देखभाल नहीं मिल रही। कादरी गेट थाना क्षेत्र के इस दर्दनाक मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है— क्या हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि गरीब और विकलांग व्यक्ति अब इलाज के नाम पर अपनी जान गंवा रहे हैं? फर्रुखाबाद की यह घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस व्यवस्था की कहानी है जिसे इंसानियत से ज़्यादा कागजों की चिन्ता है。
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 11:29:20
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Nov 10, 2025 11:29:11
Navi Mumbai, Maharashtra:1. हमने तो कभी किसी आतंकवादी का साथ नहीं दिया, हमने तो हमेश विरोध किय है बिना धर्म देखे, चाहे वो गाँधी को मारने वाला गोडसे हो, प्रज्ञा सिंह ठाकुर हो या कर्नल पुरोहित होl 2. वंदे मातरम पढ़ना ज़रूरी नहीं है लेकिन बीजेपी का कहना है की इसे पढ़ना ज़रूरी है, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में फर्क है, हम उसका सम्मान करते है लेकिन उसमे कुछ ऐसे शब्द है जिन्हे हम नहीं पढ़ सकते है 3. योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है संविधान की लेकिन हर दिन संविधान का गला घोंटते हैl हम तो वो लोग है जिन्होंने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी को नकार दिया, हम इस देश में by choice रह रहे है, आजकल देश में होड़ लगी हुई है की कौन बड़ा हिंदू हैl जिसमे बीजेपी के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैl 4. हम तो किसी धर्म के लिए आपत्ति नहीं जताते है जब पब्लिक प्लेसेस पर कोई गरबा खेलता है या अपने धर्म की पूजा करता है, अगर किसी ने नमाज पढ़ ली तो किसका क्या बिगाड़ लियाl एक बार रस्ते में मुझे कुछ हिंदू लोगो ने नमाजपढ़ने के लिए अपनी चादर दी थी, लेकिन आज माहौल कितना बिगाड़ दिया गया हैl
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 11:28:58
Delhi, Delhi:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ज्योति नगर थाने में तैनात बताया गया है। सीबीआई के अनुसार, मामला 9 नवम्बर 2025 को दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई ने उनसे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक मामले से जुड़ी उनकी संपत्ति के सत्यापन में अनुकूल रिपोर्ट दी जा सके. शिकायतकर्ता की संपत्ति मीट नगर में स्थित है. आरोप के अनुसार, एएसआई ने धमकी दी थी कि यदि मांगी गई रिश्वत नहीं दी गई तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट जमा कर देगा. सीबीआई की टीम ने 9 नवम्बर को जाल बिछाकर आरोपी को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया. यह रकम कथित तौर पर 15 लाख की कुल मांग का एक हिस्सा थी. सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. एजेंसी ने बताया कि जांच जारी है और भ्रष्टाचार के इस मामले में संबंधित दस्तावेज व साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीबीआई ने बयान में कहा कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी मिलने पर नागरिक तत्काल एजेंसी से संपर्क करें. नागरिक सीबीआई के एसीबी कार्यालय, प्रथम तल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली में जाकर या मोबाइल नंबर 9650394847 अथवा फोन नंबर 011-24367887 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सीबीआई ने दोहराया कि वह भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आम लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों की सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top