Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर के श्रीमाधोपुर में मालगाड़ी के डब्बे ट्रैक से उतरे, ट्रैक पूरी तरह बाधित

ASAshok Singh Shekhawat
Oct 09, 2025 05:06:08
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डब्बे रेलवे ट्रैक से उतरे, सीकर के श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डब्बे अचानक रेलवे ट्रैक से उतर गए। हादसे के बाद कई डब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू कार्य जारी है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Oct 09, 2025 07:28:40
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा महवा थाने में पुलिसकर्मी फूड पॉयजनिंग का शिकार 25 पुलिसकर्मियों को करवाया अस्पताल में भर्ती झालावाड़ के पुलिसकर्मी भी इनमें शामिल एक पुलिसकर्मी आईसीयू में किया गया भर्ती किसी मामले की तफ्तीश के लिए आए थे महवा रात्रि में सभी ने खाई थी खीर उल्टी,पेट दर्द चक्कर आने की हुई शिकायत फिलहाल सभी का उपचार जारी दौसा जिले के महवा थाने के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए इनमें झालावाड़ जिले के 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं बताया जा रहा है रात्रि में खीर बनी थी और इन सभी पुलिसकर्मियों ने खीर खाई थी और उसके बाद इन्हें उल्टी , दस्त ,चक्कर, पेट दर्द की शिकायत हुई तो सभी को महवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती हैं सभी पुलिसकर्मियों का फिलहाल महवा अस्पताल में उपचार जारी है रात को खाए खाने के नमूने के लिए स्वास्थ्य महकमें को भी सूचना दी गई है ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की टीम मौके पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी दौसा जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए फूड प्वाइजनिंग की जानकारी जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो हड़कंप मच गया और तत्काल सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाइट फूड पॉयजनिंग का शिकार पुलिसकर्मी बाइट डॉ दिनेश कुमार मीणा महवा अस्पताल
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 09, 2025 07:28:22
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Oct 09, 2025 07:27:56
Delhi, Delhi:चुनाव के दौरान नेताओं के एक दूसरे पर व्यक्तिगत बयान बाजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फर्जी वीडियो एक दूसरे के खिलाफ बनाने को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरू होने के पहले ही आयोग ने इस पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक पार्टियों को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है 1. बिहार विधानसभा आम चुनाव और 8 विधानसभा उपचुनावों की घोषणा (6 अक्टूबर 2025) के साथ ही आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है। यह प्रावधान इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों द्वारा डाली गई सामग्री पर भी लागू होंगे। 2. आचार संहिता के अनुसार, अन्य दलों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पूर्व रिकॉर्ड और कार्यों तक सीमित रहनी चाहिए। 3. किसी भी दल या उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्य आरोपों या तथ्यों के तोड़-मरोड़ पर आधारित नहीं होनी चाहिए। 4. आयोग ने राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि वे AI आधारित टूल्स का दुरुपयोग कर डीपफेक या भ्रामक सामग्री न फैलाएं। चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखना आवश्यक है। 5. सभी राजनीतिक दलों, नेताओं, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि वे किसी AI-निर्मित या सिंथेटिक सामग्री का प्रयोग करते हैं, तो उसे स्पष्ट रूप से चिह्नित करें — जैसे “AI-Generated”, “Digitally Enhanced” या “Synthetic Content”। 6. चुनाव माहौल को बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 7. आयोग ने आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत व्यवस्थाएं की हैं। किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 09, 2025 07:27:47
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर विधानसभा चुनाव 2023 में रहे कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस नेता घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी में साझेदारी विवाद का है मामला कारोबारी घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी, जो पाली, राजस्थान में स्थित है, में साझेदारी को लेकर चल रहा पुराना विवाद 7 अक्टूबर 2025 को हिंसक रूप ले गया जब साझेदार चरण सिंह चौधरी ने घासी लाल चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले चरण सिंह ने घासीलाल से लगभग 35 करोड़ रुपये लिए थे और बाद में पैसे लौटाने से इंकार कर दिया था। बातचीत के बहाने चरण सिंह ने घासी लाल को दफ़्तर बुलाया; कुछ देर बाद चरण सिंह अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचे और पीछे से टेबल उठा कर घासी लाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घासी लाल को तुरंत जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल ले जाया गया。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 09, 2025 07:27:23
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में कोल्ड ड्रिंक कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अब लगातार पूरे जिले में औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा छापेमारी करके अलग-अलग दवाओं और अलग-अलग कफ सिरप के नमूने लेकर के जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। देखा जा रहा है कि यह जो कफ सिरप मरीजों को दिया जा रहा है यह मरीज के सेहत पर कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं और कितना नहीं। लोगों से अपील भी की गई है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप कतई ना ले कोई बेच रहा है तो उसकी तत्काल शिकायत करें। लगातार पूरे जिले में अभियान चला करके छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे हैं अब तक लगभग 20 से अधिक नमूने पूरे गोंडा जिले में लिया जा चुके हैं। 24 घंटे के अंदर ही 10 से अधिक नमूने औषधि निरीक्षक sुमित कुमार वर्मा द्वारा लिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा नमूना कफ सिरप का है। इन नमूनों को लेकर के जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में अगर या नमूने फेल हो जाएंगे तो संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा कर्नलगंज में अवध मेडिसिन कंपनी पर छापेमारी करके एक कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। शिव मेडिकल एजेंसी इटियाथोक में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। सरकारी दवा वितरण गोदाम पर और अस्पतालों में भी लगातार छापेमारी करके वहां से कफ सिरप और दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रोक के बावजूद अगर जिले में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री हुई और कहीं मामला आया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिनके पास स्टॉक में मौजूद है उन्हें बिक्री करने के लिए रोक दिया गया है और जिन थोक विक्रेताओं के पास स्टॉक में है उन्हें भी रोक दिया गया है कि वह फुटकर विक्रेताओं को नहीं देंगे ना ही उनके द्वारा ही किसी को बिक्री किया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 07:27:07
Jaspur, Uttarakhand:तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात स्लग: तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात रात जब काली चादर फैलाती है और दीयों की रोशनी के बीच कहीं आँसू-सी शांति होती है — उसी रात कुछ लोग अंधविश्वास की काली मशाल जलाते हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। Amavasya की रात — जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह तमाशा पूजा कहलाता है, तो कुछ बोला जाता है कि 'किस्मत चमकाने' का आख़िरी रास्ता। पर उसी रात में, जो चीख-बिचक के लिए नहीं बनी, वही रात बन जाती है जंगली जीवों के लिए एक जंगली दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट : प्रकाश चंद्र आर्य......डीएफओ Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर उस वक़्त होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्था पर पूजा करें, तो उसे इन्सानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा रहना चाहती हैं। फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:26:50
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 09, 2025 07:26:42
Haldwani, Uttar Pradesh:चौक थाना क्षेत्र के नया चौक में एक मकान पर पुलिस की दबिश। 9 बोरियों और एक गत्ते में रखे 306 किलोग्राम अवैध पटाखे ज़ब्त। पुलिस को देखते ही दो आरोपी मौके से हुए फरार। त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी। त्योहारों के मौसम से ठीक पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौक थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले नया चौक इलाके में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने लगभग 306 किलोग्राम अवैध पटाखों का विशाल जखीरा बरामद किया है। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि नया चौक स्थित मकान संख्या CK-46/76 में भारी मात्रा में अवैध पटाखे छिपाकर रखे गए हैं, जिन्हें त्योहारों के दौरान ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। यह मकान शेख मोहम्मद आसिफ का बताया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही चौक पुलिस की एक टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख, मकान के पास मौजूद नन्ने और विशाल नाम के दो व्यक्ति मौके से भाग निकले। जब पुलिस ने मकान के अंदर तलाशी ली, तो वहां 9 बोरियों और एक गत्ते में भरकर रखे गए अवैध पटाखे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 306 किलोग्राम है। पुलिस ने सभी पटाखों को ज़ब्त कर लिया है और फरार हुए दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। त्योहारों के मद्देनज़र, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 07:26:13
Delhi, Delhi:गोवा के केसिनो में जुआ खेलने पंजाबी बाग से लाखों चोरी 7 दिन में 1260 सीसीटीवी खंगालकर, 4 को भेजा तिहाड़ घर से गोल्ड, डायमंड और कैश चोरी करके हुए सभी फरार पंजाबी बाग थाना की पुलिस ने एक घर के अलमीरा से लाखों के गोल्ड, डायमंड और कैश चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 लाख रुपए का गोल्ड जूलरी और कैश बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान जयप्रकाश, बेगन साह, जयराम साह और गणेश के रूप में हुई है। यह सभी बिहार के सीतामढ़ी और दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार जयप्रकाश लूट और चोरी के 15 मामलों में शामिल है। जयराम 7 मामलों में शामिल है। डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दराडे के अनुसार इनमें से एक दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है। इसके ऊपर जहांगीरपुरी थाना सहित कई दूसरे थाना में काफी मामले दर्ज हैं। पंजाबी बाग पुलिस को शिकायत मिली थी, की उसके घर से लाखों के गोल्ड, डायमंड की जूलरी और कैश चोरी किया गया है। एसीपी शिवम की देखरेख में SHO संजय दहिया और कीर्ति नगर थाना के कॉन्स्टेबल हंसराज की टीम ने सप्ताह में 1260 सीसीटीवी फुटेज रिंग रोड पंजाबी बाग से जहांगीरपुरी एरिया तक स्कैन किया। उससे मिली जानकारी के पर जयप्रकाश के यहां रेड किया गया और उसे गिरफ्तार किया। उससे जब पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में जानकारी दी। उसके बाद उसके साथी बेगन साह और जयराम साह को पकड़ा गया। इन्होंने बताया कि एक ज्वेलर्स को इन्होंने जूलरी बेची थी। पुलिस ने फिर गणेश नाम के ज्वैलरी को भी गिरफ्तार किया। पता चला कि ये लोग गोवा में एक क्लब Big Daddy Casino का टिकट बुक करवा रखा था। ये कैसिनो में गैंबलिंग खेलने के हैबिचुअल हैं। साथ ही ऑनलाइन गेम में भी इन्वॉल्व हैं। चुराए गए कैश और जूलरी को बेचकर गोवा जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 07:25:56
Delhi, Delhi:ऑनलाइन जॉब फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ तीन जालसाज गिरफ्तार करोड़ो की ठगी का खुलासा चीनी नागरिक से कनेक्शन पश्चिमी जिला साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने इनके पास से पांच लाख की नगदी दस बैंक पासबुक 14 चेकबुक पांच मोबाईल फोन बरामद पश्चिमी जिला दिल्ली पुलिस की साइबर थाना कीटीम ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सरफराज एमबीए किए हुआ है और सिंडिकेट मास्टर माइंड है। दूसरा आरोपी मोहम्मद दिलशाद जो यूपी गोरखपुर डीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रखो है तीसरा आरोपी सब्बीर अहमद के रूप में हुई है। गिरफ्तर आरोपियों के तार सीधे एक चीनी नागरिक से जुड़े पाए गए हैं। आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, दस बैंक पासबुक, चौदह चेकबुक और ₹5 लाख नकद बरामद हुआ है।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ठगी की रकम भारतीय बैंक खातों के जरिए जमा कराई और फिर उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विकेंद्रीकृत वॉलेट्स से चीनी नागरिकों तक पहुँचाया। अब तक करीब ₹2.60 करोड़ की राशि इन खातों से घुमाई गई है। पश्चिमी जिला डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि11 सितंबर 2025 को तिलक नगर निवासी एक महिला नर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पेज “Alos12” पर पार्ट-टाइम जॉब का विज्ञापन देखकर वे जुड़ीं और बाद में टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ऊँचे मुनाफे का लालच देकर उन्हें बार-बार निवेश के लिए प्रेरित किया गया। शिकायतकर्ता ने कुल ₹15.94 लाख निवेश कर दिए लेकिन बाद में लगातार और पैसे मांगने का दबाव बनाया गया। कैसे हुआ खुलासा पुलिस की तकनीकी जांच और मनी ट्रेल से पता चला कि अधिकतर रकम आरोपी सब्बीर अहमद के खातों में गई। आरोपी अल्प समय के लिए खाते खोलते और ठगी की रकम निकालते थे। पुलिस टीम ने उत्तम नगर से सब्बीर अहमद को पकड़ा, जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज से दो अन्य आरोपियों की पहचान हुई। आगे की छापेमारी में बटला हाउस से मोहम्मद सरफ़राज़ और मोहम्मद दिलशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बड़ा खुलासा पूछताछ में दिलशाद ने कबूल किया कि वह तकनीकी रूप से दक्ष है और एक साल पहले टेलीग्राम पर चीनी नागरिक से जुड़ा था। उस नागरिक ने उसे भारतीय बैंक खातों की व्यवस्था करने का काम दिया था। इसके एवज में दिलशाद को 5% और नकदी निकालने वाले सब्बीर अहमद को 1% कमीशन मिलता था। डीसीपी पश्चिम जिला डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच जारी है। अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है और चीनी नागरिकों तक पहुंचे पैसों का ट्रेल खंगाला जा रहा है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 09, 2025 07:25:43
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में विकास के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मुकुंदपुर डी ब्लॉक की तस्वीर देख कर आप समझ जाएंगे कि यहां के लोग किस हाल में जी रहे हैं। टूटी सड़कों और जल-जमाव ने लोगों की जिंदगी दूभर कर दी है। मछली चौक से लेकर मुकुंदपुर डी ब्लॉक तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ भरी सड़कों से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। सड़क निर्माण कार्य महीनों से अधर में अटका हुआ है। बुराड़ी अथॉरिटी से मुकुंदपुर D ब्लॉक DDA रामलीला ग्राउंड तक सड़क जर्जर हालत के कारण आए दिन वाहन फंस जाते हैं, दोपहिया सवार फिसल कर घायल हो जाते हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़क पर जमा पानी और गंदगी से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है, जिससे लोग मच्छरों और बीमारियों से परेशान हैं। आपको बता दे मुकुंद पुर D ब्लॉक को जोड़ने वाले दो रास्ते है। पहला मार्ग MCD स्कूल से डी ब्लॉक को जोड़ने वाला है तो वही मछली चोक से D ब्लॉक को जोड़ने वाला दूसरा मार्ग भी किसी दर्द भरी कहानी से कम नहीं। टूटे-फूटे रास्ते, जल-जमाव और कीचड़ की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें होती हैं। बुजुर्ग और महिलाएं भी इन टूटी सड़कों पर रोज़ाना जोखिम उठाकर गुजरते हैं।स्थानीय जनता का कहना है कि हमारी गलियों की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सरकार से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बारिश में तो पूरी सड़क तालाब बन जाती है। इलाके के लोगों का कहना है कि प्रशासन और नेताओं ने सिर्फ वादे किए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम आज तक शुरू नहीं हुआ। टूटी सड़कों और गंदगी की वजह से लोग डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर डी ब्लॉक की ये तस्वीर बताती है कि यहां विकास का पहिया थम चुका है। जनता बार-बार मांग कर रही है कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। लेकिन जब तक जिम्मेदार विभाग जागेंगे, तब तक शायद मुकुंदपुर की ये सड़के और जनता दोनों की हालत और बिगड़ जाए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 09, 2025 07:25:30
Delhi, Delhi:एएटीएस/एनईडी द्वारा सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़। वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत चार दबोचे, 11 वाहन बरामद। यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन कुख्यात अपराधियों और एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के कुल 11 वाहन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की टीम ने सात अक्तूबर की रात दो संदिग्धों रहीस और जाबिद उर्फ पतला को काले रंग की चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। बाद में उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियो समीर उर्फ मामा और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के 10 अन्य बरामद किए गए। मुख्य आरोपी 40 वर्षीय रहीस पर पहले भी चोरी और लूट के 14 मामले दर्ज हैं, जबकि 24 वर्षीय जाबिद पर चोरी के तीन मामले हैं। सभी आरोपी सुंदर नगरी इलाके के रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:25:13
Delhi, Delhi:बिहार चुनाव से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई.. बिहार में हथियार तस्करी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. आरोपी के घर से हथियार और कैश बरामद.. NIA ने बुधवार को बिहार के वैशाली ज़िले में एक आरोपी के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए है... ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है... NIA की टीम ने आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से एक 9 एमएम पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगज़ीन, एक डबल बैरल बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख नकद बरामद किए... NIA के मुताबिक संदीप आरोपी विकास कुमार का करीबी साथी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है... यह केस उस गिरोह से जुड़ा है जो नागालैंड से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी करता था... इस केस की शुरुआत बिहार पुलिस ने तब की थी जब AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे... बाद में, अगस्त 2024 में ये केस NIA को सौंपा गया.. अब तक जांच में चार आरोपियों विकास कुमार, सत्याम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की जा चुकी है... हाल ही में एक और आरोपी मंजूर खान को भी पकड़ा गया है...जो फिलहाल पटना जेल में बंद है... NIA ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top