Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद कलेक्ट्रेट में दिशा समिति की बैठक महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न

DSdevendra sharma2
Nov 01, 2025 09:53:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद कलेक्ट्रेट के सभागार हॉल में सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित संबंधित विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे। राजसमंद। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार, राजसमंद में आयोजित हुई। बैठक में दिशा समिति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के एजेंडा अनुसार जिले में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं की स्थिति, लक्ष्यों की प्राप्ति तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 01, 2025 12:37:21
Jodhpur, Rajasthan:एंकर-फलोदी शहर मे जगह जगह गदगी से भरी टुटी फुटी खराब नाले नालिया एक बार फिर चर्चा में है। फलोदी के त्रिपोलिया बाजार मे गंदगी से भरे नाले मे अचानक पत्थरों से लदा ट्रक का पहिया नाली मे धस गया। जिससे ट्रक का एक हिस्सा झुक गया। वो तो गनीमत रही ही पत्थरो से भरा ट्रक का झुकाव कम रहा। अन्यथा परीणाम गभीर भी हो सकते था। आसपास के लोगो ने बताया की लबे से इस नालीयो की सफाई नही होने से यह की नालिया हमेशा गंदे पानी से लबालब रहती है। इस समस्याओ को लेकर जिम्मेदारो को अवगत भी कराया लेकिन समस्या जस की तस है। वही ट्रक का पहिया धंसने के बाद आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा। Crane की मदद से पत्थरों की पट्टियां ट्रक से खाली करने के बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया गया。
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 01, 2025 12:35:34
Noida, Uttar Pradesh:0111ZRJ_ALW_ARREST_RJUGAL गोविंदगढ़ हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार गोविंदगढ़। वकार हत्याकांड मामले में गोविंदगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में छेलबिहारी पुत्र नारायण लाल सैनी (30) निवासी कामां, जिला डीग (वर्तमान में रामबास में किराए के मकान में रह रहा), रविन्द्र पुत्र मिळूराम सैनी (32) निवासी सैनी मोहल्ला रामबास और राजेश पुत्र मिठ्ठूराम सैनी (21) निवासी सैनी मोहल्ला रामबास शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी छेलबिहारी ने ही वकार पर छुरा हमला कर उसकी हत्या की थी। गिरफ्तारारी के बाद अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस ने आरोपियों का जुलूस गोविंदगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार से निकाला। इसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन भी किया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कार्रवाई के दौरान गोविंदगढ़ थाना पुलिस के साथ बड़ौदा मेव थाना पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 01, 2025 12:35:08
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के रेलवे विभाग में समय हड़कंप मच गया। 4.30 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से गोंडा कचहरी स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गईं। लोको पायलट द्वारा मालगाड़ी रोक लिया गया और मौके पर पाया गया कि दो बोगी पटरी से उतर चुकी थीं, जिसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों बगियों को रेलवे लाइन पर लाने का काम किया। बीते एक घंटे से सभी अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। हादसे की वजह मालगाड़ी बिहार से पत्थर लेकर आई थी और रेलवे लाइन के किनारे पत्थरों को उतारा जा रहा था। गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पत्थरों को किनारे उतार कर कचहरी की तरफ जा रही थी। अचानक दो बोगियों का बैलेंस बिगड़ गया और एक तरफ ज्यादा पत्थर होने के कारण दोनों बोगियां पटरी से उतर गईं। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 01, 2025 12:34:53
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद आशाओं को नहीं मिल रहा काम का वेतन ना समय से वेतन और ना ही मोबाइल काम का दबाव आशा बहू के मर जाने पर भी नहीं मिला कोई पैसा जितना कम उतना पैसा लेकिन यहां काम ज्यादा पैसा नहीं छः महीने में मिलता है वेतन फर्रुखाबाद की गलियों और गलियारों में हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने वाली ये हैं आशा बहुएं — वो महिलाएं जो दिन-रात लोगों की सेहत की रक्षा में जुटी हैं। चाहे गर्भवती महिला की देखभाल हो, नवजात की टीकाकरण जानकारी देना हो या फिर किसी महामारी में डटे रहना — ये सब कुछ बिना थके करती आती हैं।लेकिन आज वही आशाएं अपने अधिकारों की आस में खड़ी हैं。 उनकी मांग है – स्थायी नौकरी, उचित मानदेय, और सुरक्षा व्यवस्था। मौजूदा समय में उन्हें मामूली प्रोत्साहन भत्ता मिलता है, जिससे परिवार की जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है।फर्रुखाबाद की सैकड़ों आशा बहुओं ने जिला मुख्यालय पर अपनी आवाज उठाई — कहा कि जब स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ वे हैं, तो उन्हें सम्मान और सुरक्षा का हक भी मिलना चाहिए।इनकी ये आवाज सिर्फ फर्रुखाबाद की नहीं, बल्कि देशभर की आशाओं की पुकार है — जो कहती हैं: “हमसे सेवा की उम्मीद तो सब रखते हैं, क्या हमें हक देने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेगा?”अब देखना होगा कि प्रशासन इन बहनों की मांगों को सुनने और पूरा करने की दिशा में क्या कदम उठाता है — k्योंकि जब तक आशा बहुएं संतुष्ट नहीं होंगी, तब तक स्वस्थ भारत का सपना अधूरा रहेगा।
0
comment0
Report
GVGadhvi Vishal
Nov 01, 2025 12:34:34
Ahmedabad, Gujarat:गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में पिछले छह दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एशियाई सिंहों के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। जंगलों में जलभराव के कारण सिंह परिवार आसपास के गांवों और सड़कों पर विचरण करने को मजबूर हो गए हैं। एक सिंहिणी अपने बच्चों के साथ सड़क पर चलते हुए कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वन विभाग के अनुसार, भारी वर्षा से गिर नेशनल पार्क के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सिंह परिवार गांवों के किनारे-किनारे या सड़कों पर देखे जा रहे हैं। वीडियो में दिख रही सिंहिणी अपने शावकों के साथ बारिश और पानी के बीच सड़क पर आराम से चल रही है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 01, 2025 12:34:23
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले में एक अज्ञात निरमोही माँ द्वारा अपने ज़िंदा नवजात शिशु को बाड़ी में फेंकने का मामला सामने आया है। निरमोही माँ ने पहले शिशु को जन्म दिया और फिर लोक लाज के डर से उसे बाड़ी में फेंक दिया। लेकिन कहते हैँ न मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, इस घटना ने भी उस कहावत को सच साबित किया। निर्मोही मां के बाड़ी में शिशु को फेंकने के बाद शिशु रो रहा था। जिसकी आवाज एक महिला ने सुनी और उसने बाड़ी में जाकर शिशु को अपनी गोद में उठाया और गांव के सरपंच को सूचित कर कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में शिशु को भर्ती कराया। जहां शिशु का उपचार जारी है। मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसरेगा का है। दरअसल नरेन्द्र यादव नामक व्यक्ति की माँ को बाड़ी से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले उन्हें लगा की कुत्ते ने बच्चा दिया होगा जिसकी आवाज़ आ रही थी। लेकिन लगातार रोने की आवाज आ रही थी। नरेंद्र की माता ने बाड़ी में जाकर आवाज आने की दिशा में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने एक नवजात शिशु को बाड़ी में रोते हुए देखा। इसकी सूचना उसने अपने बेटे नरेंद्र को दी, जिसके बाद देरी ना करते हुए नरेन्द्र यादव ने ग्राम कसरेगा के सरपंच को फोन के माध्यम से इसकी सुचना दी। सरपंच ने भी बिना देरी किये तत्काल बांकीमोंगरा थाना में सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बांकीमोंगरा पुलिस स्टाफ पहुंचे और नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर तत्काल उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां कटघोरा डॉक्टर की टीम के द्वारा उपचार कर कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया‌। बताया जा रहा है की नवजात शिशु की स्थिति नाजुक है। शरीर में हल्के चोट व कुछ काटने का निशान मिले है। वहीं बाकीमोंगरा पुलिस द्वारा नवजात शिशु के माता – पिता की तलाश करने की कोशिश की जा रही है साथ ही आगे की जांच कार्यवाई भी जारी हैं।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 01, 2025 12:33:57
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में ई-रिक्शा चालक को युवकों ने बेरहमी से पीटा,पिटाई का वीडियो वायरल हरदोई के संडीला में दबंगों ने एक ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया।आरोपी युवकों ने चालक को बाइक पर लिटाकर कोहनी से कमर पर कई वार किए और फिर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया है।पुलिस ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने वाले युवकों की बाइक कब्जे में लेकर उनकी तलाश में जुटी है।वहीं मारपीट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है。 संडीला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड बस अड्डे के पास शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने ई-रिक्शा चालक मुंशीलाल पर जानलेवा हमला कर दिया।मुंशी nal औरास थाना क्षेत्र के पेरोारी गांव के रहने वाले हैं और रोजाना संडीला से उन्नाव बॉर्डर तक ई-रिक्शा चलाते हैं।घटना उस समय हुई जब मुंual-शील खाली ई-रिक्शा लेकर नहर की ओर जा रहे थे।तभी आदर्श गुप्ता और शिवा गुप्ता नाम के दो युवकों ने उन पर अपनी बाइक से टक्कर मारने का आरोप लगाया और मारपीट शुरू कर दी।दोनों ने मुंशीलाल को ई-रिक्शा से खींचकर जबरन अपनी बाइक पर लिटाया और कोहनी से उनकी कमर पर कई वार किए।गंभीर रूप से घायल मुंशीलाल मौके पर ही गिर पड़े।इसके बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए।इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया है।सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल मुंशीलाल को एम्बुलेंस से सीएचसी संडीला भिजवाया,जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर ली है और उनकी तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top