Back
प्रतापगढ़ की आस्था त्रिवेदी का करियर और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रेरक संदेश
HUHITESH UPADHYAY
Dec 15, 2025 12:12:10
Pratapgarh, Rajasthan
राजस्थान युवा सभा में प्रतापगढ़ की आस्था त्रिवेदी की सशक्त आवाज, करियर गाइडेंस और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया प्रभावी संदेश
राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत 15 दिसंबर 2025 को राजस्थान विधानसभा में आयोजित मMock विधानसभा सत्र राजस्थान युवा सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस गरिमामय आयोजन का सजीव प्रसारण राजस्थान विधानसभा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल एवं वेबसाइट पर किया गया, जिसे प्रदेशभर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देखा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से चयनित विद्यार्थियों ने 21वीं सदी के कौशल, युवाओं की चुनौतियों और समाधान से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे। प्रतापगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, अरनोद की छात्रा आस्था त्रिवेदी ने किया। उन्होंने माननीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए करियर चयन, युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव और सरकारी प्रयासों पर अत्यंत प्रभावशाली वक्तव्य दिया। अपने संबोधन में माननीय सदस्य आस्था त्रिवेदी ने कहा कि 10वीं या 12वीं के बाद हर युवा से एक ही सवाल पूछा जाता है आगे क्या करना है? जबकि यही निर्णय उसके पूरे भविष्य की दिशा तय करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज कई युवक दोस्तों की नकल या पारिवारिक दबाव में ऐसा करियर चुन लेते हैं, जो उनकी रुचि के अनुरूप नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर व्यक्ति अद्वितीय होता है और करियर का चयन स्वयं की रुचि और क्षमता के आधार पर होना चाहिए। आस्था त्रिवेदी ने सदन का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि आज का युवा केवल किताबी बोझ ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया का तनाव, परीक्षा का दबाव, करियर को लेकर असमंजस और सामाजिक उपेक्षाएं भी झेल रहा है। उन्होंने WHO की 2024 की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत के लगभग 14 प्रतिशत युवा मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब युवाओं की निर्णय लेने की क्षमता मानसिक रूप से स्वस्थ होगी।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्र किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, दीनदयाल युवा ग्रामीण कौशल योजना, युवा सारथी पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना, मनोधैर्य और टेली-मानस जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जिनके माध्यम से लाखों युवाओं को निःशुल्क मानसिक परामर्श और करियर मार्गदर्शन मिल रहा है। अपने वक्तव्य को और प्रभावी बनाते हुए उन्होंने एक उदाहरण साझा किया कि कैसे एक छोटे शहर की छात्रा परीक्षा में असफल होने के बाद अवसाद में चली गई थी, लेकिन टेली-मानस हेल्पलाइन से परामर्श और सही करियर गाइडेंस पाकर वह आज एक कुशल डिजाइनर के रूप में आत्मनिर्भर बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कहानी नहीं, बल्कि नीतियों की सफलता का प्रमाण है। आस्था त्रिवेदी ने सुझाव दिया कि विद्यालयों में नियमित रूप से करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि युवाओं को यह समझाया जा सके कि डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही सफलता नहीं, बल्कि जो कार्य आत्मसंतोष दे वही सच्चा करियर है। साथ ही समाज में यह संदेश भी फैलाना आवश्यक है कि मानसिक स्वास्थ्य कोई कमजोरी नहीं, बल्कि शक्ति है。
अपने ओजस्वी समापन में उन्होंने कहा कि यदि आज किशोरों को सही मार्गदर्शन और मानसिक संबल दिया जाए, तो वही युवा कल सही निर्णय लेकर देश का भविष्य संवारेंगे। अंत में उन्होंने प्रेरक पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम दिया और सदन में उपस्थित सभी सदस्यों से खूब सराहना प्राप्त की। राजस्थान युवा सभा में आस्था त्रिवेदी का यह वक्तव्य न केवल प्रतापगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय बना, बल्कि प्रदेशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
FollowDec 15, 2025 13:32:580
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowDec 15, 2025 13:32:350
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowDec 15, 2025 13:32:230
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 15, 2025 13:31:430
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 15, 2025 13:31:220
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowDec 15, 2025 13:30:570
Report
AAASHISH AMBADE
FollowDec 15, 2025 13:30:220
Report
105
Report
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 15, 2025 13:22:240
Report
RSRavi sharma
FollowDec 15, 2025 13:22:090
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 15, 2025 13:22:010
Report
OSONKAR SINGH
FollowDec 15, 2025 13:21:260
Report
NSNiroj Satapathy
FollowDec 15, 2025 13:21:130
Report
TSTripurari Sharan
FollowDec 15, 2025 13:20:580
Report