Back
प्रतापगढ़ में यूरिया खाद संकट गहराया, लंबी कतारें और किसानों की उम्मीद टूटती दिखी
HUHITESH UPADHYAY
Nov 27, 2025 05:17:02
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ में यूरिया खाद संकट गहराया, लंबी कतारें, तपती धूप और किसानों की टूटी उम्मीदें
प्रतापगढ़ जिले में यूरिया खाद की भारी कमी ने किसानों की उम्मीदों पर गहरा आघात किया है। खेतों में रबी फसलों को खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन सप्लाई ठप होने से किसान सुबह से शाम तक तपती धूप में लंबी कतारों में खड़े रहने को मजबूर हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि अरनोद उपखंड के भचुंडला गांव में ग्रामीणों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया और इसकी शिकायत कोटड़ी थाने में दर्ज कराई है। पूरे जिले में खाद का संकट अब बेकाबू होता जा रहा है और किसानों की परेशानी चरम पर है।
प्रतापगढ़ जिलेभर में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिले के प्रतापगढ़ मुख्यालय से लेकर अरनोद, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट और धरियावद तक हर जगह खाद की किल्लत ने किसानों को मानसिक और शारीरिक रूप से थका दिया है। सुबह 7 बजे लाइन में लगने वाला किसान देर शाम तक इंतजार करता है, लेकिन खाद न मिलने की निराशा के साथ घर लौटने को मजबूर है। रबी फसलों की पोषण जरूरतें चरम पर हैं, ऐसे में खाद की कमी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अरनोद क्षेत्र के कृषि केंद्रों पर सोमवार को सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। किसान धूप में खड़े-खड़े बेहाल हो गए, मगर अधिकांश को खाद नहीं मिल पाई। लगातार कम सप्लाई और अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था पर किसानों ने गंभीर नाराजगी जताई। वहीं अरनोद उपखंड के भचुंडला गांव में ग्रामीणों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए एक ट्रक को पकड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जब किसानों को सरकारी समितियों पर खाद नहीं मिल रही, वहीं दूसरी ओर ट्रकों में खाद की अवैध निकासी की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना ने खाद संकट को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट- किसान
वहीं छोटीसादड़ी क्षेत्र में स्थिति और भी विस्फोटक हो चुकी है। कई दिनों से सहकारी समितियों और लेम्प्स पर खाद न मिलने के कारण सैकड़ों किसान उपखंड कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। किसानों ने तहसीलदार राजकुमार सरेल को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि तीन दिनों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। सरकारी समितियों पर खाद का स्टॉक खत्म है, जबकि निजी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कर रहे हैं और अन्य सामान लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। कई किसानों ने दावा किया कि ब्लैक में यूरिया 500 से 700 रुपये में बेची जा रही है, जबकि आम किसान एक कट्टा भी हासिल नहीं कर पा रहा है।
खाद की किल्लत ने महिला किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। सुबह से शाम तक लाइन में लगने के कारण कई महिलाएं भूखी-प्यासे खड़ी रहती हैं। उनका कहना है कि लाइन में लगने की मजबूरी के कारण घर के बच्चे भी भूखे रह जाते हैं। पुरुष किसान भी कई दिनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी निराशा ही हाथ लग रही है। किसानों के अनुसार प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझने के बजाय अनदेखी कर रहा है। कई स्थानों पर किसान दुकानों और समितियों में पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों ने बात सुनने से भी मना कर दिया। एक दुकान पर जब किसानों को खाद उपलब्ध न होने की बात कही गई तो गुस्साए किसान थाने तक पहुंचे, लेकिन वहां भी समाधान नहीं मिला। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय, अरनोद, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट और धरियावद—सभी जगह हालात लगभग समान हैं। खेतों में फसलें खाद के इंतजार में खड़ी हैं, मौसम का महत्वपूर्ण समय निकल रहा है और किसानों की मेहनत खतरे में पड़ती नजर आ रही है।
बाइट- किसान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
FWFAROOQ WANI
FollowNov 27, 2025 05:49:520
Report
SLSanjay Lohani
FollowNov 27, 2025 05:49:250
Report
RSRajendra sharma
FollowNov 27, 2025 05:48:550
Report
GBGovindram Bareth
FollowNov 27, 2025 05:48:360
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 27, 2025 05:48:120
Report
AMAnurag Mishra
FollowNov 27, 2025 05:48:000
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 27, 2025 05:47:430
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 27, 2025 05:47:160
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowNov 27, 2025 05:46:550
Report
ANAbhishek Nirla
FollowNov 27, 2025 05:45:530
Report
NPNavratan Prajapat
FollowNov 27, 2025 05:45:320
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowNov 27, 2025 05:37:2996
Report
MCManish Chaudary
FollowNov 27, 2025 05:37:0447
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowNov 27, 2025 05:36:1834
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowNov 27, 2025 05:35:5830
Report