Back
नागौर: नकली किन्नरों के खिलाफ किन्नर समाज ने मांगी सख्त कार्रवाई
DIDamodar Inaniya
Oct 27, 2025 01:30:57
Nagaur, Rajasthan
नागौर
नकली किन्नروں से सावधान रहें, वे हमारी परंपराओं से बाहर हैं : लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
नागौर
नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे किन्नर समाज के अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में मुंबई की किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कार्यक्रम में पहुंचे । इस दौरान किन्नर समाज नागौर के गादीपति रागिनी बाई सहित किन्नर समाज ने उनको जोरदार स्वागत किया । किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी संयुक्त राष्ट्र में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकीं । इस दौरान किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आज देशभर में जगह-जगह पर नकली किन्नर का जाल फैल गया है, जो समाज में भ्रम और असहजता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग असली किन्नरों की पहचान और परंपराओं को कलंकित कर रहे हैं तथा हमारी आस्था और गद्दियों की धन-दौलत पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
लक्ष्मी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और आर्थिक संकट के कारण कुछ लोग नकली पहचान बनाकर किन्नर समाज का रूप धारण कर रहे हैं। “ये लोग हमारे चेहरे, हमारे आंचल और हमारे नाम की आड़ लेकर समाज में अफवाहें फैलाते हैं, जबकि असली किन्नर समाज तो आशीर्वाद देने और सबके कल्याण की भावना से जीता है,” उन्होंने कहा。
पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि असली किन्नर समाज हमेशा संस्कृति, अध्यात्म और सेवा के मार्ग पर चलता आया है। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पूरे समाज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि “हम ऐसे लोगों के खिलाफ स्वयं कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हमारा धर्म आशीर्वाद देने का है, न कि दंड देने का। लेकिन सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”
उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों के साथ प्रधानमंत्री से भी मांग की कि ऐसे अवांछित लोगों पर रोक लगाई जाए जो किन्नर समाज को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली किन्नर समाज केवल सम्मान और समानता चाहता है, भिक्षा या दिखावे नहीं。
लक्ष्मी ने कहा कि “हमारा अस्तित्व और हमारी पहचान भगवान की देन है। हम अपने कर्म और मर्यादाओं से समाज में आदर का स्थान चाहते हैं, न कि किसी की दया या उपहास से।” उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नकली किन्नरों से सावधान रहें और असली व परंपरागत किन्नर समाज की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग करें。
किन्नर समाज की मांगों के सवाल पर ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली लक्ष्मी ने कहा कि हमारी सरकार से कई मांगें हैं, इसमें प्रमुख रूप से हमारे लिए हाउसिंग की सुविधा हो, सिटी हॉल, कम्युनिटी हॉल बनने चाहिए। किन्नर समाज के लिए हर शहर में अलग से श्मशान भूमि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी परम्पराएं अलग हैं, उन्हें बनाए रखने के लिए सरकार सोचे。
नागौर पहुंचने पर भव्य स्वागत
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नागौर पहुंचने पर नागौर की गादीपति रागनी बाई के नेतृत्व में अजमेर की गद्दीपति सलोनी बाई सहित अन्य किन्नरों ने भव्य स्वागत किया। लक्ष्मी ने भी नागौर में आयोजित हो रहे महासम्मेलन की सराहना की। इस मौके पर रागनी बाई ने बताया कि 26 अक्टूबर को होने वाली खिचड़ी तुलाई की रस्म अब सोमवार को होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह कलश पूजन के साथ शुभ कार्यों का शुभारम्भ होगा। इसके बाद दोपहर में खिचड़ी तुलाई की रस्म के साथ किन्नर समाज के पंचों व मेहमानों को खिचड़ी परोसी जाएगी।
बाइट - लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrashant Shukla
FollowOct 27, 2025 04:35:220
Report
AAAsrar Ahmad
FollowOct 27, 2025 04:35:110
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowOct 27, 2025 04:34:520
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 27, 2025 04:34:440
Report
KJKamran Jalili
FollowOct 27, 2025 04:34:070
Report
YMYadvendra Munnu
FollowOct 27, 2025 04:33:550
Report
KJKamran Jalili
FollowOct 27, 2025 04:33:440
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 27, 2025 04:33:200
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowOct 27, 2025 04:33:040
Report
GMGANESH MOHALE
FollowOct 27, 2025 04:32:510
Report
VKVijay1 Kumar
FollowOct 27, 2025 04:32:300
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowOct 27, 2025 04:32:180
Report
PSParmeshwar Singh
FollowOct 27, 2025 04:31:390
Report
YMYadvendra Munnu
FollowOct 27, 2025 04:31:250
Report
RNRandhir Nidhi
FollowOct 27, 2025 04:31:130
Report
