Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

सांचौर में मिलावटी तेल के खिलाफ प्रशासन ने दो स्थानों पर की बड़ी कार्रवाई

HBHeeralal Bhati
Oct 15, 2025 04:48:21
Jalore, Rajasthan
इनफॉर्मर--भजनालाल गोदारा विधानसभा --सांचौर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सांचौर में 2 अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की है टीम ने एक प्रमुख किराना प्रतिष्ठान से 945 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल जब्त किया। वहीं शहर की कचौरी के लिए प्रसिद्ध होटल निरोज स्वीट्स एंड नमकीन पर भी छापेमारी कर गंभीर अनियमितताएं पकड़ी。 खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में सबसे पहले एक्सिस बैंक के पास स्थित कन्हैया इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। जांच के दौरान वहां लोकल अंबर गोल्ड ब्रांड का 945 लीटर तेल संदिग्ध गुणवत्ता का पाया, जिसे मौके पर ही सीज किया। सोयाबीन तेल का नमूना लिया। दूसरी कार्रवाई शहर की प्रसिद्ध होटल निरोज स्वीट्स एंड नमकीन पर की।खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताया से पेड़ा के नमूने और निरोज नाश्ता होम से कुकिंग ऑयल का नमूना लिया और शेष तेल नष्ट कराया। यहीं से मावा पेड़ा में मिलावट की आशंका पर सैंपल लिया। निरोज नाश्ता होम में स्वच्छता के अभाव पर धारा 32 के तहत सुधार नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय निर्माण तिथि और समाप्ति तिथि अवश्य जांचें। निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार रवींद्र प्रताप सिंह, रीडर अमृत चौधरी, सहायक कर्मचारी सोहनलाल और रामनारायण शामिल रहे。
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 15, 2025 06:46:04
Delhi, Delhi:SC- 18 -21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे लोकेशन..... दिल्ली एंकर... देश मे सबसे बडा त्यौहार दीवाली है ऐसे मे पटाखों को लोगो उलझन मे थे चेहरे उदास थे पटाखे इस बार जला सकते या नहीं कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा था आज दिल्ली वासियो के चेहरे ख़ुशी लौट आई है सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों को लेकर अनुमति दे दी है स्कूल ने 18 -21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त दी है सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे दिल्ली के लोगो बोले दीवाली धूमधाम ग्रीन पटाखों के साथ मनाएंगे
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 15, 2025 06:34:20
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन AHAT के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल धनबाद, CIB, चाइल्ड हेल्प डेस्क और जीआरपी की संयुक्त टीम ने वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 17322 में बच्चे कर्नाटक ले जाए जा रहे हैं। जांच में दो बच्चे सरजम नागुरी और बुधराम लांगुरी निवासी चायबासा तथा क तरास से एक बच्चा अफजल अंसारी निवासी देवघर, को बचाया गया। गिरफ्तार आरोपी हरिलाल राम (NPCIL सुपरवाइजर, लखनऊ) और जामदार लांगुरी ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को पैसे का लाल्च देकर कैगा, कर्नाटक में काम कराने ले जा रहे थे। उनके पास से टिकट, पास और कंपनी कार्ड बरामद हुए। GRP धनबाद में JJ Act के تحت मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक उपेंद्र पासवान को सौंपी गई है। बच्चों को बोकारो बाल सहयोग विलेज में सुरक्षित रखा गया है。
3
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 15, 2025 06:34:01
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया और 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। घाट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आधा सैकड़ा वाहन जाम में फंसे हुए हैं घटना मरका थाना क्षेत्र के दांदो चौकी से चंद कदम दूरी की है। जहां पर एक छात्र अपने स्कूल जा रही थी इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी चपेट में ले लिया और 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक घसीटते हुए ले गया।
3
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 15, 2025 06:33:26
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक हम्माल की मौत हो गई थी, इसके बाद परिजनों और हम्मालों ने बुधवार सुबह से मंडी गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंडी में हम्मालों ने खरीदी नहीं होने दी। मंडी के बाहर शहरी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कार्यपालिक दंडाधिकारी, एसडीओपी एवं koतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कार्यपालिक दंडाधिकारी नाहिदा अंजुम और एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान ने परिजनों और हम्मालों को समझाइश दी तब जाकर दो घंटे बाद मंडी में खरीदी चालू हुई। परिजनों और हम्मालों ने एक मांग पत्र भी सौंपा। मंडी प्रशासन पर आरोप लगाया गया रातभर मंडी के अंदर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। रात्रि के 8 बजे बाद मंडी गेट बंद हो जाना चाहिए। परिजनों ने कमल के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाने की भी मांग की।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 15, 2025 06:32:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top