Back
Jodhpur342001blurImage

Jodhpur - डिप्रेशन की शिकार एक महिला ने बम से उड़ाने का मेल भेजा

PINEWZ
May 12, 2025 15:24:03
Jodhpur, Rajasthan

जोधपुर शहर को बम से उड़ाने का मेल प्राप्त होने पर जोधपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डिप्रेशन की शिकार एक महिला के विरूद्ध कार्यवाही. जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की झूठी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष पर जरिये टेलिफोन देने वाले व्यक्ति को दस्तयाब कर प्रकरण दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। एक तरफ जहां सीमा पर सेना अलर्ट है वहीं दूसरी तरफ शरारती तत्व अपनी करतूत से बात नहीं आ रहे. पिछले दो दिनों में जोधपुर में दो ऐसी घटनाएं हुई, जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया लेकिन पकड़े जाने पर यह दोनों ही शरारती तत्व निकले. पहले मामले में डिप्रेशन में आई महिला ने पुलिस को मेल कर धमकी दी तो, वहीं दूसरे मामले में एक शरारती तत्व को पकड़ा गया है .पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम, श्री निशान्त भारद्वाज के सुपरविजन में  शहर में भ्रामक सूचना देने वालों पर नकेल कसने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|