Back
प्रताप सिंह सिंघवी को स्टार प्रचारकों से बाहर: बीजेपी में मतभेद की बहस तेज
VSVishnu Sharma
Oct 23, 2025 09:37:32
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची में मतभेद? इसकी हो रही चर्चा आखिर, सात बार के वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को क्यों बाहर रखा गया है? अंता विधानसभा उपचुनाव में महासंग्राम चल रहा है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी, लेकिन इस सूची में भी कई प्रमुख नेताओं के नाम नहीं हैं जिससे मतभेद की बात सामने आ रही है. बारां जिले के वरिष्ठ नेता और सात बार के वरिष्ठ विधायक का नाम स्टार प्रचारकों सूची में नहीं है, जबकि दूसरी बार जीते विधायक और पूर्व विधायक के नाम सूची में हैं. इसे बीजेपी में मतभेद होने के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतभेद होने से इनकार किया है और कहा कि जिनका नाम सूची में नहीं है वो भी प्रचार कर रहे हैं. अंता विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों दल एनकेन प्रकरेण चुनाव जीतना चाह रहे हैं. इस बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों दलों ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. बीजेपी की ओर से घोषित 40 सदस्यीय स्टार प्रचारक सूची में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सहित वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. स्टार प्रचारक सूची में जातिगत समीकरण स्थानीय और विशेषता को ध्यान में रखा गया है. हालांकि सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं. इसको लेकर पार्टी में साफ तौर पर मतभेद होने के प्रयास लगाए जा रहे हैं. प्रताप सिंह सिंघवी को सूची से बाहर किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में क्षेत्र के वर्तमान और पूर्व विधायकों को शामिल किया गया, लेकिन सात बार चुनाव जीत रहे वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का नाम गायब है. शामिल नहीं किए जाने पर लोग आश्चर्य जताने के साथ ही मतभेद की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि पार्टी नेतृत्व इससे इनकार कर रहा है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हर नेता स्टार प्रचारक है और सभी पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम कर रहे हैं. क्या सिंघवी को इस कारण से दूर रखा गया? लोग कह रहे हैं कि सिंघवी भी जैन समाज से आते हैं और प्रमोद जैन भाया भी जैन समाज से आते हैं. क्या वे जैन समाज के वोट पार्टी के पक्ष में डाल पाते या नहीं, या फिर उनके क्षेत्र के किसी प्रभावी नेता से छत्तीस का आंकड़ा है. कहीं भी कारण हो, पार्टी को हालांकि इसका खामियाजा नहीं उठाना पड़े. इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि स्टार प्रचारकों के अलावा कई ऐसे लोग हैं जिन्हें नाम नहीं चाहिए, केवल काम चाहिए. स्टार प्रचारकों की घोषणा हो गई है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ काम कर रहे हैं. उनके पास संस्कार और नीतिगत सोच है और उनका एक ही लक्ष्य है कि पार्टी को जीत मिले. प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वे छीपाबाड़ौद स्थित अपने घर पर दिवाली मनाने आए थे; पार्टी ने जो भी हुक्म दिया है उसे पूरा करने की कोशिश की है. आगे भी जो काम दिया जाएगा, उसे पूरा करेंगे. पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ता उनके बीच रहकर कार्य करते रहेंगे. धरातल पर यह चर्चा है कि आखिर सिंघवी को प्रचार से दूर क्यों रखा गया. मदन राठौड़ और प्रताप सिंह सिंघवी ने इनकार किया है, पर स्थानीय कार्यकर्ता इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPreeti Tanwar
FollowOct 23, 2025 13:35:540
Report
DSDevendra Singh
FollowOct 23, 2025 13:35:400
Report
SKSandeep Kumar
FollowOct 23, 2025 13:35:120
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowOct 23, 2025 13:34:570
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 23, 2025 13:34:440
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowOct 23, 2025 13:34:280
Report
HBHemang Barua
FollowOct 23, 2025 13:34:020
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowOct 23, 2025 13:33:400
Report
RKRavi Kumar
FollowOct 23, 2025 13:33:240
Report
SSSatnam Singh
FollowOct 23, 2025 13:33:060
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 23, 2025 13:32:29Noida, Uttar Pradesh:बुलंदशहर के साठा इलाके में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई... इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे बरसे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है
0
Report
HGHarish Gupta
FollowOct 23, 2025 13:32:160
Report
DPDharmendra Pathak
FollowOct 23, 2025 13:31:520
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowOct 23, 2025 13:31:330
Report
MSMrinal Sinha
FollowOct 23, 2025 13:31:190
Report