Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

मोहनगढ़ नेहड़ाई में CCTV के सामने ATM चोरी, पुलिस जुटी जांच

AVArun Vaishnav
Nov 09, 2025 07:48:02
Jaipur, Rajasthan
जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर मोहनगढ़ क्षेत्र के नेहड़ाई गांव SBI बैंक का ATM चोरी को लेकर CCTV फुटेज आये सामने, बोलेरो गाड़ी मे सवार होकर आये थे चोर, चोरो ने मुँह पर कपड़ा बांध कर चोरी से पहले CCTV कैमरो पर सफ़ेद कलर का स्प्रे कर बंद किया था कैमरा, कैमरा बंद होने के पास चोरो ने ATM मशीन को उखाड़ कर लेकर गए साथ, ATM मशीन मे 10 से 11 लाख के आसपास बताई जा रही राशि, सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे नेहड़ाई पहुंच कर घटना स्थल का लिया जायेगा, FSL टीम मोके पर पहुंच कर जुटा रही साक्ष्य, ATM चोरी को लेकर चोरो की तलाश मे जुटी पुलिस, नेहड़ाई गांव की बताई जा रही घटना.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 09, 2025 09:15:36
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Nov 09, 2025 09:10:39
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 09:09:42
Noida, Uttar Pradesh:मंच पर पीएम सीएम राज्यपाल पूर्व सीएम तीरथ , कोश्यारी, त्रिवेंद्र, विजय बहुगुणा , निसंक सभी आठों सांसद कैबिनेट मंत्री सीएम ने पीएम को ओंकारेश्वर मंदिर उंखीमट्ठ का प्रतीक चिन्ह दिया ओंकारेश्वर बाबा केदार का शीतकालीन प्रवास है पीएम मोदी का सीएम धामी ने किया स्वागत सीएम धामी का संबोधन शुरू सीएम धामी ने पीएम के स्वास्थ्य रखने की देवी देवताओं से की प्रार्थना पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मन को किया नेस्तनाबूद सीएम धामी ने पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रही योजनाओं का किया ज्रिक सम्मान नागरिक संहिता का किया जिक्र सीएम धामी ने एक कविता पढ़कर अपने भाषण का किया सम्मान सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती की शुभकामनाएं दी सीएम धामी ने , पीएम मोदी के आने से उत्तराखंड को एक नई ऊर्जा मिलती है:- सीएम पूरे विश्व मे पीएम मोदी के नेतृत्व भारत आगे बढ़ रहा है:- सीएम धामी, उत्तराखंड ने 25 वर्षों की यात्रा में हर क्षेत्र में विकास किया है :- सीएम उत्तराखंड में कोई भी विपदा में पीएम मोदी ने मदद की है, पीएम मोदी ने 8260 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना में 28 हजार लाभार्थियों को 63 करोड़ राशि DBT माध्यम से दी, पीएम मोदी का कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर पीएम ने डाक टिकट जारी किया पीएम मोदी ने उत्तराखंड का शहीदों का नमन करता हूं पीएम ने कहा तीसरा दशक उत्तराखंड का है उत्तराखंड की 25 सालों की प्रदर्शनी देखी उत्तराखंड का बजट एक लाख करोड़ हो गया । उत्तराखंड में 10 मेडिकल कॉलेज है विकास की यात्रा अदभुद रही है :पीएम मोदी पीएम मोदी ने गढ़वाली में कही बात देहरादून, उत्तराखंड राज्य गठन में 4 हजार करोड़ का बजट था आज 1 लाख करोड़ हो गया है, राज्य ने पर्यटन के क्षेत्र विकास किया और श्रद्धालुओं ,पर्यटकों की संख्या बढ़ी है उत्तराखंड के युवाओं ,उद्यमियों से बात की वे सभी उत्तराखंड के गर्व से बोल रहे है कि राज्य विकास कर रहा है के बारे में, उत्तराखंड सरकार ने वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाया है, बद्री गाय का घी पहाड़ के हर घर की शान है, उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच रहे हैं, स्थानीय उत्पाद जहां भी जाएगा उत्तराखंड की पहचान संस्कृति को ले जाएगा:-पीएम हाउस ऑफ़ हिमालय उत्तराखंड का ऐसा ब्रांड बन रहा है जो स्थानीय पहचान को एक मंच पर ला रहा है राज्य के कई उत्पाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, डिजिटल प्लेटफार्म पर आने के बाद उत्तराखंड के उत्पाद देश और विदेश के कोने-कोने पहुंचे हैं, देहरादून, उत्तराखंड की विकास यात्रा में कई तरह की रुकावटें आई है, उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उन रुकावटों को पार किया है, उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा नियंत्रण कानून राष्ट्र हित से जुड़े विषयों पर काम किया है डेमोग्राफी बदलने और तेजी से जमीनों पर हो रहे कब्जे पर कानून लाया गया, उत्तराखंड सरकार ने तेजी से काम किया है जनता की हर संभव मदद का प्रयास किया है,
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 09, 2025 09:09:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:पचमढ़ी *राहुल गांधी का पचमढी दौरा* कल पहुंचे थे राहुल गांधी पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में राहुल गांधी ने प्रशिक्षण में दिया करीब 5 घंटे का वक्त इस दौरान राहुल गांधी ने सीनियर नेता और जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के परिवारों से चर्चा भी की, राहुल गांधी ने संविधान की लाल किताब की कुछ जिला अध्यक्षों को दी है। राहुल गांधी के प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर क्या कुछ रहा ये आपको बताते हैं... राहुल गांधी ने पचमढ़ी में पहुंचकर सबसे पहले सीनियर नेताओं के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की उसे दौरान राहुल गांधी ने SIR अभियान पर फोकस करने की बात कही और राहुल गांधी ने सीनियर नेताओं को बताया है कि मध्य प्रदेश में वोट चोरी की सरकार बनी हैं। सीनियर नेताओं से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में उठा गुटबाजी का मुद्दा सभी नेताओं ने मतभेद बुलाकर समन्वय बनाने की कहीं बात,लगातार PAC और सामान्य समिति की बैठक होना चाहिए,एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिया संदेश। मध्य प्रदेश हम मामूली अंतर से हार रहे हैं राहुल गांधी का नेताओं को संदेश सबको मिलकर हिम्मत से लड़ना है सरकार कांग्रेस की बनेगी दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं। जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी ने कहा है जनता के मुद्दे को उठाना है और जो जिला अध्यक्ष कौन नहीं करेगा उसको बदला भी जा सकता है जनता की विश्वास को जितना है। वही आज सुबह राहुल गांधी बचपन में जंगल सफारी पर निकले इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहे। राहुल गांधी ने कहा मध्य प्रदेश में वोट चोरी की सरकार बनी है उनके पास कही सबूत है,आने वाले दिनों में करेंगे खुलासा । Mp में कैसे हुई वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सब सच सामने रखूंगा हरियाणा में वोट चोरी हुई वही mp में हुआ है और भी साबुत है हमारे पास कहीं सारी जानकारी है SIR कवर अप करना है हरियाणा वाला प्रजंटेशन देखा आपने 25 लाख वोट चोरी हुई आठ मेसे एक वोट चोरी हुआ है ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है हमारे पास और भी सबूत है जो हम आहिस्ते आहिस्ते दिख्याएँगे,लोकतंत्र का नुक़सान हो रहा मोदी अमित शाह जी ज्ञानेश जी कर रहे है ये सब बता दे कि जंगल आज सुबह पचमढ़ी में जंगल सफारी पर गए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत अन्य नेता रहे मौजूद जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर कहा जिला अध्यक्षों से अच्छा फीड वेक मिला है अच्छी ट्रेनिंग रही है। जंगल सफारी के बाद पंचमढ़ी में गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण इस दौरान टूरिस्ट से भी राहुल गांधी ने की बातचीत कई टूरिस्ट को राहुल गांधी ने तोहफे भी दिए जिसके बाद राहुल गांधी पचमढ़ी से हुए रवाना।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 09, 2025 09:07:27
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 09, 2025 09:06:43
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 09, 2025 09:06:36
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 09, 2025 09:06:12
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे के किथूर गांव के पास सरस डेयरी अलवर की दूध से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ। कहा जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में क्षमता से अधिक दूध के ड्रम भरे हुए थे, जिससे पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप गाड़ी दूध से भरे कैन को लेकर अलवर सरस डेयरी के प्लांट पर जा रही थी। पिकअप गाड़ी पलटने के बाद सड़क पर दूध की नदी बह निकली। सूचना मिलने के बाद भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे करवाया। इस पूरे हादसे में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 09, 2025 09:05:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मनोहरपुर बस से हाईटेंशन लाइन से आगजनी घटनाक्रम का मामला बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई लाइनों की मरम्मत के दिए आदेश 220kv GSS मनोहरपुर,132 kv GSS शाहपुरा की बिजली सप्लाई रहेगी बंद मनोहरपुर और शाहपुरा के ग्रामीण इलाकों में कुछ घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद आज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद बिजली विभाग ने मनोहरपुर—220 केवी और शाहपुरा—132 केवी लाइनों के मरम्मत व चार्जिंग कार्य के आदेश जारी किए मरम्मत कार्य के आदेश के बाद शाहरपुर और मनोहरपुर हाईटेशन लाइन द्वारा बिजली सफ्लाई बंद रखी जाएगी बिजली सफ्लाई केवी और फिडरों में बद रहेगी—RRVPNL के निर्माणाधीन 132 kv जीएसएस धोला हेतु 220 kv जीएसएस मनोहरपुर से 132 kv धोला लाइन के Bay व चार्जिंग का कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद प्रस्तावित किया गया है चार्जिंग व मरम्मत कार्य के दौरान 220 kv जीएसएस मनोहरपुर और 132 kv जीएसएस शाहपुरा से जुड़े सभी 33 kv फीडरों की विद्युत आपूर्ति कल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी ग्राफिक्स --132 KV GSS शाहपुरा के ग्रामीण क्षेत्र --खोरी, पिपलोद ,श्यामपुरा ,रामपुरा ,बढ़ी joड़ी ,शाहपुरा (Court GSS) 220 KV GSS Manoharpur के ग्रामीण क्षेत्र ---मंगलम ,सुराना ,रतनपुरा ,खोरा ,हरीकिशनपुरा ,मानपुरा ,अजबपुरा समेत कई ग्रामीण इलाके
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 09:05:38
Noida, Uttar Pradesh:ये आईडी नेशनल सर्वर में मिलेगा । खबर मिली थी जिसमें सैयद है जो बड़ा षड्यंत्र रच रहा है, गुजरात आया है। उच्च अधिकारी को पता चलते ही अडालज टोल नाके से एक कार में एक व्यक्ति मिला। एक पिस्तौल, चार लीटर लिक्विड, कारतूस मिले। विस्तृत पूछताछ जारी है। 35-36 वर्ष की उम्र। चीन से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। कई भाषाओं का जानकार है। फंड का काम करता था। फंड के लिए ही कलॉक जाना था। हथियारों की डिलीवरी मिलनी थी। ATS की दूसरी टीम बनासकांठा से अन्य संदिग्धों को लेकर आई। आजाद सैफी, मोहम्मद सुहैल, सन ऑफ मोहम्मद सुलेमान को बनासकांठा से लेकर आए। दोनों लोग लखीमपुर और सामली उत्तर प्रदेश के निवासी। लखनऊ, दिल्ली की भीड़भाड़ वाली जगहों की रेकी की गई। गंभीर जहरीले विस्फोट बनाने की गतिविधि में जुड़े हैं। सैयद का 18 नवंबर तक रिमांड मिला। अन्य दो लोगों का रिमांड कोर्ट से मंजूरी मांगी गई। हथियार राजस्थान के मानगढ़ से लाए गए। सैयद वापस हैदराबाद जाना था। रैजीन साइनाइड से ज्यादा खतरनाक होता है। सैयद रैजीन हैदाबाद में बनाता था। हनुमानगढ़ भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक का इलाका। सैयद सड़क मार्ग से हैदाबाद से अडालज तक पहुंचा। रैजीन गैस रूप में या आहार में शरीर में जाते ही घातक हो जाता है। आतंकी ISIS के समर्थक प्राथमिक रूप से लग रहे हैं। लोकल की संलिप्तता नहीं पता चली। तकनीकी विभिन्न एप्लिकेशन की मदद से तीनों समन्वय कर रहे थे। एक साल से अहमदाबाद जैसे इलाकों की रेकी कर रहे थे। DySP अशोक चौधरी को आतंकी सैयद की जानकारी मिली थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top