Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान रोडवेज के 11 छोटे शहरों में नए बस स्टैंड, 19 जगहों पर सुधार कार्य
KCKashiram Choudhary
Oct 17, 2025 08:03:08
Jaipur, Rajasthan
- छोटे शहराें-कस्बों को बस अड्डों की सौगात! - राजस्थान रोडवेज के नए बस अड्डे हो रहे तैयार - 11 शहरों में पहली बार तैयार हो रहे बस स्टैंड - 19 पुराने बस स्टैंडों पर कराए जा रहे सुधार कार्य - यात्रियों को लिए होंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं - 36 डिपो कार्यशालाओं की भी हो रही मरम्मत एंकर राजस्थान में रोडवेज सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। एक तरफ जहां राज्य सरकार की अनुमति से रोडवेज प्रशासन नई बसों की खरीद कर रहा है, वहीं रोडवेज बस अड्डों पर आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। बड़ी बात यह है कि एक साथ 11 छोटे शहरों और कस्बों में नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं। कौनसे शहरों को मिलेगी सौगात, कब तक तैयार होंगे बस स्टैंड, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने हाल ही में 300 नई बसों की खरीद की है। इसके अलावा बजट घोषणा की अनुपालना में जल्द ही 200 और बसों की खरीद की जाएगी। इसके अलावा 200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की खरीद किया जाना भी प्रस्तावित है। अपने फ्लीट में नई बसों को बढ़ाने के साथ-साथ ही रोडवेज प्रशासन अब धरातल पर अपने बस अड्डों की स्थिति भी सुधारने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि रोडवेज प्रशासन छोटे शहरों और यहां तक कि कुछ कस्बों में भी पहली बार बस स्टैंड बनाने जा रहा है। अभी तक ज्यादातर छोटे शहरों या कस्बों में केवल रोड साइड बस स्टैंड हैं। यानी कि इन जगहों पर केवल रोडवेज की बुकिंग खिड़की लगी होती है। वहीं यात्री सुविधा के नाम पर केवल इक्का-दुक्का बेंच लगी होती हैं। लेकिन अब इन कस्बों और छोटे शहरों में प्रॉपर बस स्टैंड बने दिखेंगे। यहां से बसें ऑरिजिनेट और टर्मिनेट हो सकेंगी। रोडवेज प्रशासन 11 जगहों पर पहली बार नए बस स्टैंड बनाने जा रहा है। इसके अलावा 19 जगहों पर जहां पहले से रोडवेज के बस स्टैंड बने हुए हैं, वहां सुधार कार्य किए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन द्वारा ये विकास कार्य कृषि विपणन बोर्ड को बजट देकर करवाए जा रहे हैं। Gfx In यहां बनेंगे 11 नए बस स्टैंड - मनोहरथाना, झालावाड़ में 1.31 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टैंड - नागौर के खींवसर में 1.35 करोड़ की लागत से बस स्टैंड बनेगा - गजसिंहपुर, श्रीगंगानगर में 1.20 करोड़, कामां (डीग) में 1.27 करोड़ - डीग शहर में 1.98 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टैंड - रूपवास(भरतपुर) में 1.18 करोड़, बनेड़ा(शाहपुरा) में 1.25 करोड़ - महवा(दौसा) में 1.21 करोड़, सपोटरा(करौली) में 1.27 करोड़ - खंडेला(सीकर) में 1.23 करोड़ की लागत से बस स्टैंड बनेगा - जैसलमेर के पोकरण में 1.20 करोड़ की लागत से तैयार होगा बस स्टैंड Gfx Out बाइट- पुरुषोत्तम शर्मा, प्रबंध निदेशक, रोडवेज वीओ- 2 रोडवेज प्रशासन ने 19 शहरों में बस अड्डों पर सुधार कार्य के साथ ही अपने विभिन्न जिलों में स्थित डिपो कार्यालयों ओर कार्यशालाओं की मरम्मत को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। 19 जिलों में बस अड्डों पर सुधार कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा 36 डिपो की कार्यशालाओं में मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक कार्यशाला के लिए 20 लाख से लेकर अधिकतम 1 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। Gfx In इन 19 बस अड्डों पर होंगे सुधार कार्य - बारां में 78 लाख, झालावाड़ में 1.30 करोड़ से होंगे विकास कार्य - श्रीगंगानगर में 1.24 करोड़, अनूपगढ़ में 76 लाख - टोंक में 80 लाख, धौलपुर में 74 लाख - बांसवाड़ा में 85 लाख, रतनपुर(डूंगरपुर) में 45 लाख - नीमकाथाना में 74 लाख, डूंगरपुर में 83 लाख - आबूरोड में 1 करोड़, सांडेराव(पाली) में 45 लाख - माउंट आबू में 49 लाख, सिरोही में 1.50 करोड़ - दौसा में 96 लाख, श्रीमाधोपुर में 37 लाख - सीकर में 81 लाख, खाटूश्यामजी में 74 लाख - फलौदी में 82 लाख की लागत से किए जाएंगे सुधार कार्य Gfx Out वीओ- 3 राज्य के अलग-अलग जिलों में इन 11 नए बस अड्डों के निर्माण और 19 पुराने बस अड्डों पर सुधार कार्य होने से स्थितियां बेहतर हो सकेंगी। राज्य के 30 स्थानों पर प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाओं युक्त रोडवेज बस स्टैंड मिल सकेंगे, रोडवेज प्रशासन का दावा है कि इन सभी बस अड्डों का निर्माण कार्य वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक पूरा कर लिया जाएगा। यानी यात्रियों के लिए ये सुविधाएं अगले साल के शुरुआत से ही मिल सकेंगी। - काशी राम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Oct 17, 2025 10:12:46
Delhi, Delhi:शास्त्री पार्क इलाके में गोलीबारी में घायल युवक नदीम की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस वारदात में गुरुवार रात ही उसके मौसेरे भाई उमाम उर्फ उभम की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों की मौत से कैलाश नगर इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है मृतक उमाम के पिता मोहम्मद मियां ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार रात शास्त्री पार्क इलाके में अपनी मां को लाने गया था. वह अपने मौसेरे भाई नदीम के साथ निकला था. रात करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि दोनों को किसी ने गोली मार दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उमाम को मृत घोषित कर दिया जबकि नदीम को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था. शनिवार सुबह इलाज के दौरान नदीम ने भी दम तोड़ दिया परिजनों ने बताया कि उमाम अपने पिता के साथ पेंटिंग का काम करता था जबकि नदीम रंगाई का काम करता था. मोहम्मद मियां ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अपराधियों की तलाश में कई टीमों को तैनात किया गया है. दोनों युवकों की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 17, 2025 10:12:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा वीडियो बाइट अटैच है लालसोट PWD में एसीबी की ट्रैप की कार्रवाई तीन कार्मिकों को रिश्वत लेते किया ट्रैप सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुंदर सिंह ट्रैप दो संविदाकर्मियों को भी किया गिरफ्तार छह हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप 1500 रुपए सत्यापन के समय के चुके थे आरोपी डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस देने की एवज में मांगी थी रिश्वत एसीबी डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी दौसा एसीबी टीम ने लालसोट पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एसीबी के डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा ने बताया सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुद्र सिंह ने डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस जारी करने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी तो वही कंप्यूटर ऑपरेटर हंसराज ने ढाई हजार रुपए रिश्वत के मांगे थे परिवादी ने 15 अक्टूबर को एसीबी में शिकायत दी थी शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपियों ने परिवादी से ₹1500 की रिश्वत ली और आज समुद्र सिंह को ₹5000 वह हंसराज को ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया समुद्र सिंह ने रिश्वत की राशि विभाग के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विष्णु कुमार सैनी को दी ऐसे में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया अब एसीबी पूरे मामलों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाइट नवल किशोर मीणा डिप्टी एसपी एसीबी दौसा
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 17, 2025 10:12:09
Chatra, Jharkhand:हथियारों के जखीरा व कई कांडो में संलिप्त टीएसपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप व रोहिणी गंझू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। चतरा : चतरा पुलिस को नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप व रोहिणी गंझू ने शुक्रवार को चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। मौके पर डीसी कृति श्री जी, एसपी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कुणाल के विरुद्ध चतरा व पलामू क्षेत्र में 16 तथा रोहिणी के विरुद्ध 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के समक्ष नक्सलियों ने सरेंडर किया। यह सरेंडर चतरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सली कुणाल को सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। एसपी की बातों से सहमत होकर नक्सली ने हथियार डालने का मन बनाया। नक्सलियों ने अपने हथियार एक एसएलआर, एक सेमी राइफल व लगभग 200 राउंड जिंदा कारतूस भी सरेंडर किया है। यहां बताते चले की चतरा सहित पूरे झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज हो गया है। पिछले कुछ माह में कई नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के इस अभियान का ही असर है कि नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। डीआईजी ने सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की नसीहत दी । अन्यथा गोली खाने के लिए तैयार रहने की बात कही।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 17, 2025 10:11:26
Darbhanga, Bihar:स्लग-दरभंगा जाले बिधान सभा से निवर्तमान मंत्री सह भाजपा प्रत्यासी जीवेश कुमार ने किया नामंकन, साइकिल से पहुंचे डीडीसी कार्यालय,दो वार के बिधायक ने तीसरी वार किया नामंकन,कहा चुनाव आयोग का निर्देश पर्यावरण को ले 5 आदमी पांच साइकिल पर पहुँच किया नोमेनेश, जनता और क्षेत्र का विकास प्रथम, दरभंगा:-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के बीच शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के मंत्री डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा ने अपने विशिष्ट अंदाज में नामांकन किया। मंत्री मिश्रा जाले से निकलने के बाद दरभंगा शहर पहुंचे और साइड साइकिल पर सवार होकर नामांकन स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय (डीडीसी ऑफिस) तक पहुंचे।उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर चल रहे थे,जिससे पूरे रास्ते में माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। समर्थकों ने “फिर एक बार जीवेश मिश्रा सरकार” के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया。 जीवеш मिश्रा ने कहा कि वे हमेशा से जनता के बीच सादगी और सहजता के साथ जुड़े रहे हैं।“मैं क्षेत्र के लोगों के बीच बिना तामझाम के,सामान्य नागरिक की तरह ही रहता हूं। आज भी उसी भावना के साथ साइकिल से नामांकन करने आया हूं। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने चुनाव कार्यालय के मानक के अनुसार कम कार्यकर्ताओं के साथ आकर नामांकन किए हैं।दो सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया। 52 वर्षीय डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा जाले विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं। एलएलबी और पीएचडी की डिग्रीधारी मिश्रा क्षेत्र में हिंदुत्व विचारधारा के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें तीसरी बार टिकट देकर उनके कार्य, ईमानदारी और जनसंपर्क को सम्मान दिया है। बाइट-जीवेश कुमार
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Oct 17, 2025 10:10:38
Baramati, Maharashtra:बारामती उपमुख्यमंत्री अजित पवार शिवाजीराव कर्डिले निधन सकाळी संग्राम जगताप यांचा फोन आला होता तिथल्या दवाखान्यात त्यांना ऍडमिट केलं होतं डॉक्टरांशी पण मी बोललो. डॉक्टरांनी सांगितलं माझ्या दवाखात्यात त्यांनी आणलं पण दवाखान्यात येण्याच्या अगोदरच दुर्दैवाने त्यांचं निधन झालं होतं. मी संग्रामला सांगितलं की संग्राम आता ते आपल्यात हयात नाहीत आणि सगळ्यांनी स्वतःला सावरा आणि या प्रसंगाला सामोरे जा. 1995 च्या निवडणुकीत आम्ही काँग्रेस पक्षातून निवडून आलो होतो 80 लोक आमदार. 1985 साली शिवाजीराव कर्डिले पहिल्यांदाच अपक्ष निवडून आले होते. त्यावेळेस हळूच येऊन ते माझ्या पाठीमागे बसले. त्यावेळेस मी त्यांना सांगितलं होतं की रोलिंग पार्टी काँग्रेस आहे त्यांच्याबरोबर तुम्ही राहिला तर तुमची विकासाचे प्रश्न सुटतील. तेव्हापासून त्यांच्या माझ्या संबंध होते. मध्यंतरी शिर्डी मध्ये त्यांची माझी भेट झाली होती तेवढीच मी त्यांना बोललो होतो शिवाजीराव काळजी घ्या चेहरा जरा मला पांढरा झालेला दिसतोय. पण काळाच्या आणि नियतीच्या पुढे तुमचं माझं काही चालत नाही. नेमकं आज ते दिवाळीच्या पहिल्या दिवशी आपल्याला सोडून गेले. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. ते अहिल्यानगरच्या जिल्हा बँकेचे ही चेअरमन म्हणून काम पाहत होते. अनेक राजकीय लोकांचा त्यांचा संबंध आला होता. महाविकास आघाडीचे सरकार आलं होतं विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री होते तेव्हा सरकार राहणार की जाणार राहणार ते जाणार अशी चर्चा सुरू होती. त्याही काळात शिवाजीराव कर्डिले यांनी आम्हाला सपोर्ट केलेला आठवतो. नेहमी आमच्याबरोबर काम करणारा एक सहकारी आम्ही आज गमावला आहे. त्यांच्या कुटुंबीयावर असती श्रेय मोठा दुःखाचा डोंगर ओढवलेला आहे.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:09:14
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ यूनिट से रवाना होगी ब्रह्मोस की पहली खेप, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को मिलेगी नई उड़ान शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ब्रह्मोस की पहली खेप का फ्लैग ऑफ उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लिए होगा ऐतिहासिक अवसर , यूपी बनेगा एयरोस्पेस और डिफेंस का हब कार्यक्रम के माध्यम से मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड में उत्तर प्रदेश बनेगा सशक्त साझेदार बूस्टर, एयरफ्रेम और वारहेड भवन के प्रदर्शन के साथ दिखाई देगी तकनीकी नवाचार की झलक डीजी ब्रह्मोस की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा चेक और जीएसटी बिल, राज्य को मिलेगा राजस्व लाभ लखनऊ, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शनिवार को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ करेंगे। यह दिन न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत की रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस, जो विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली “ब्रह्मोस” सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता है, ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल सिस्टम की पहली खेप सफलताप्रवक Prepar करने के बाद मिसाइलें भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तैनाती हेतु तैयार की जाती हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर भवन का उद्घाटन करेंगे तथा बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन भी देखेंगे। इसी क्रम में एयरफ्रेम और एवियोनिक्स, वारहेड भवन में पीडीआई (प्री डिस्पैच इंस्पेक्शन) तथा ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रेजेंटेशन किया जाएगा। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्टोरेज ट्रॉली प्रदर्शन, जीएसटी बिल प्रस्तुतीकरण और मोबाइल ऑटोनमस लॉन्चर का प्रदर्शन भी इस अवसर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान डीजी (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन से उत्तर प्रदेश को निरंतर जीएसटी आय प्राप्त होगी और उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे。 डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना सरोजिनी नगर के भटगांव स्थित अत्याधुनिक ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यहां मिसाइलों के असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग का कार्य उच्च तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाता है। इस यूनिट से पहली खेप के रवाना होने के साथ ही प्रदेश ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के अभियान में एक सशक्त साझेदार बन गया है। लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की पहली ऐसी सुविधा है, जहां मिसाइल सिस्टम के निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही की जाती है। यह परियोजना न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश में रोजगार, निवेश और तकनीकी नवाचार के नए अवसर भी सृजित कर रही है。 उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का अगला एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में तेजी से विस्तार किया है। लखनऊ का यह मैन्युफैक्चरिंग सेंटर न केवल भारतीय सेना की आवश्यकताओं को समयबद्ध रूप से पूरा करेगा, बल्कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजार की मांगों को भी पूरा करने में सक्षम होगा। लखनऊ में स्थापित यह समर्पित ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश को भारत के अगले एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यहाँ विकसित की जा रहीं अत्याधुनिक तकनीकें भविष्य में ब्रह्मोस एयरोस्पेस को और भी उन्नत वेरिएंट के मिसाइल सिस्टम विकसित करने में मदद करेंगी।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 17, 2025 10:06:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर – सरिस्का टाइगर रिज़र्व का जंगल उस वक्त रोमांच से भर उठा, जब सैलानियों की एक सफारी गाड़ी के ठीक सामने बाघिन एसटी-09 ने पल भर में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। हर कोई जहां बाघ की झलक पाने की उम्मीद में कैमरे थामे बैठा था, वहीं यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि कुछ देर तक सन्नाटा पसर गया। नेचर गाइड कमल जानावत और वाहन चालक रामकरण के मुताबिक, उस इलाके में पहले से ही बाघ एसटी-21 और बाघिन एसटी-07 की मौजूदगी की खबर थी। पर्यटक उन्हीं की एक झलक पाने को बेताब थे। लेकिन किसे पता था कि किस्मत उनके लिए इससे कहीं ज्यादा सनसनीखेज अनुभव लिख चुकी है! पुरानी जोहड़ी क्षेत्र की घनी झाड़ियों के बीच अचानक हरकत हुई, और जैसे ही सभी की निगाहें उधर गईं – वहां थी बाघिन एसटी-09। उसकी चाल में शिकारी की परिपक्वता थी, आँखों में जंगल की सत्ता का गुरूर। पलक झपकते ही वह झाड़ियों से निकली, और धूप सेंक रहे कुत्ते पर टूट पड़ी। एक झपट्टा... और शिकारी-शिकार की यह कहानी जंगल के नियमों की गूंज बन गई। इन दिनों सरिस्का जंगल सफारी में सैलानियों की खूब भीड़ देखी जा रही है। देशभर से लोग यहां प्रकृति के इस अद्भुत संसार का हिस्सा बनने आ रहे हैं। लेकिन हर किसी को ऐसा दुर्लभ नज़ारा देखने को नहीं मिलता – जब प्रकृति का सबसे ताकतवर शिकारी अपने असली रूप में सामने आ जाए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:06:28
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या दीपोत्सव 2025 अयोध्या राम की पैड़ी पर बनेगी 80 हजार दीयों से सजी रंगोली - योगी सरकार का दीपोत्सव बना कला और संस्कृति का उत्सव - दीपों से सजे रंग और श्रद्धा के स्वर, राम की पैड़ी पर बनेगी जीवंत रंगोली - कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प की आकृतियों से सजेगी रामनगरी की धरती - हर दीया हमारी आस्था का प्रतीक है” कलाकार सरिता द्विवेदी अयोध्या, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार का नवम दीपोत्सव-2025 अयोध्या को नई सांस्कृतिक ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है। रामनगरी न केवल लाखों दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की लोक कला, परंपरा और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करेगी। इस वर्ष राम की पैड़ी का दृश्य सबसे अलग होगा। यहां 80 हजार दीयों से सजाई जा रही रंगोली अद्भुत दृश्य पेश करेगी, जो भक्तिभाव, सौंदर्य और कला की गहराई को एक साथ दर्शाएगी। लोककला की नई परिभाषा 80 हजार दीपों से बनेगी जीवंत रंगोली अयोध्या दीपोत्सव के इतिहास में पहली बार राम की पैड़ी पर इतनी बड़ी दीप-रंगोली बनाई जा रही है। यह पारंपरिक चौक पूरने की कला पर आधारित है, जिसमें मिट्टी के दीयों, रंगों और फूलों का संयोजन किया जा रहा है। इस अद्वितीय रंगोली में लगभग 80 हजार दीपों को इस प्रकार सजाया जाएगा कि ऊपर से देखने पर यह ईश्वर आमंत्रण के प्रतीकात्मक रूप में नजर आएगी मानो खुद श्रीराम के आगमन के स्वागत में धरती सजी हो। कलश, स्वस्तिक और कमल पुष्प की रूपरेखा में झलकेगी श्रद्धा रंगोली की डिज़ाइन में कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प जैसे पारंपरिक प्रतीकों का समावेश किया गया है।कलश समृद्धि और मंगल का प्रतीक है, स्वास्तिक शुभता और सकारात्मकता का संकेत देता है,और कमल पुष्प भक्ति, पवित्रता और श्रीराम के दिव्य जीवन का प्रतीक माना गया है। इन प्रतीकों को रंगों और दीपों से इस तरह गूंथा जा रहा है कि प्रत्येक रेखा और हर दीया एक कथा कहेगा श्रद्धा, सौंदर्य और संस्कृति की। चौक पूरने की परंपरा जब ईश्वर को आमंत्रित किया जाता है लोक संस्कृति में “चौक पूरना” वह शुभ क्षण होता है जब किसी देवता को आमंत्रित किया जाता है। यह कला न केवल सजावट का माध्यम है, बल्कि यह उस संवाद का प्रतीक भी है जो मनुष्य और ईश्वर के बीच होता है। राम की पैड़ी पर यह चौक पूरने की शैली एक भव्य और जीवंत रूप में प्रस्तुत होगी रंगों से सजी, दीपों से जगमगाती और भक्ति की ऊर्जा से ओतप्रोत। अवध विश्वविद्यालय की 50 छात्राओं की रचनात्मक टीम इस अनूठी दीप-रंगोली को तैयार कर रही है डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की कला विभाग की टीम। 50 छात्राओं ने मिलकर इस रंगोली को डिजाइन और तैयार किया है। हर छात्रा अपने हिस्से की दीया सज्जा, रंग भराई और पैटर्न बनाने में पूरी निष्ठा से लगी हुई है। रंगोली की प्रमुख संयोजक और कला विभाग की प्रतिभाशाली कलाकार डॉ सरिता द्विवेदी ने बताया राम की पैड़ी पर बनाई जा रही यह रंगोली हमारे लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। हर रंग, हर दीया, हर आकृति में हमने अपनी भावना और श्रद्धा उड़ेल दी है। जब इतने सारे दीप एक साथ प्रज्वलित होंगे, तो वह दृश्य सिर्फ प्रकाश नहीं बिखेरेगा, बल्कि यह पूरी अयोध्या की आत्मा को प्रकाशित करेगा। रंगों, मिट्टी और दीपों का त्रिवेणी संगम रंगोली बनाने में पारंपरिक गेरू, चावल के आटे, प्राकृतिक रंग और मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है ताकि इसकी मौलिकता और पारंपरिक सौंदर्य बना रहे। दीपों को सजाने के लिए मिट्टी के स्थानिक कारीगरों की भी मदद ली गई है। हर हिस्से को इस तरह जोड़ा गया है कि जब सूर्य अस्त होगा और दीप प्रज्वलित होंगे, तब पूरी रंगोली एक दिव्य छवि में परिवर्तित हो जाएगी, मानो धरती पर देवताओं ने स्वयं दीप जला दिए हों। योगी सरकार की पहल से अयोध्या बनी कला की राजधानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से दीपोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं रहा, बल्कि यह कला, संस्कृति और नवाचार का उत्सव बन चुका है। इस वर्ष अयोध्या का दीपोत्सव भारतीय लोक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का माध्यम बन रहा है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है दीपोत्सव केवल दीपों का नहीं, बल्कि अयोध्या की आत्मा को जगमगाने का पर्व है। जब हर दीया बोलेगा जय श्रीराम राम की पैड़ी पर 80 हजार दीपों से सजी यह रंगोली जब दीपोत्सव की रात चमकेगी, तो उसका दृश्य ऐसा होगा मानो धरती पर सितारे उतर आए हों। अयोध्या के हर कोने में तब एक ही स्वर गूंजेगा “जय श्रीराम!”और उस क्षण यह रंगोली केवल एक कलाकृति नहीं, بلکه भक्ति और भारतीयता की जीवंत तस्वीर बन जाएगी。
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 17, 2025 10:06:08
Mahendragarh, Haryana:हरियाणा में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर नारनौल से भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए सभी वादों को पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास, सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। विधायक यादव ने बताया कि बीते एक साल में हरियाणा में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी की सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। राज्य में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना, युवाओं के लिए रोजगार अवसर, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, Rural इलाकों में 5 लाख आवासों का निर्माण कार्य और किसानों के लिए फसलों की एमएसपी गारंटी जैसे कई संकल्प धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जो कहा, वो किया। मुख्यमंत्री ने हर जिले में संतुलित विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया है और नारनौल क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। हमारी प्राथमिकता रही है कि जनता को वादों का सीधा लाभ मिले।” ओमप्रकाश यादव ने बताया कि नारनौल में कई नई परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं — जिनमें ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण, पेयजल पाइपलाइन विस्तार, विद्यालयों का अपग्रेडेशन और नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इन योजनाओं का और विस्तार किया जाएगा ताकि क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। विधायक ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। विकास की रफ्तार को देखकर विपक्ष बेचैन है, लेकिन जनता खुद सब जानती है।” सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने पूरे प्रदेश में जनविश्वास कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है, जिसमें पार्टी अपने किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है。 ओम प्रकाश यादव विधायक नारनौल
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Oct 17, 2025 10:05:36
Fatehabad, Haryana:त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर, जिले मे बड़े पैमाने पर नाकेबंदी कर अतिरिक्त पुलिस बल फील्ड मे उतारा, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों मे महिला पुलिस के साथ साथ सादी वर्दी पुलिस रखेगी नज़र, शहर के भीतरी बाजारों मे बड़े वाहनों कि एंट्री पर लगाई गई रोक, सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिए आईटी विंग और साइबर सेल भी हुआ एक्टिव फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया की जिले के मुख्य प्रवेश मार्गों, बाजारों और संवेदनशील स्थलों पर कुल 13 स्थायी नाकों के साथ 10 अतिरिक्त नाके स्थापित किए गए हैं। इसी के साथ 25 पुरानी पेट्रोलिंग टीमों के अलावा 15 नई पेट्रोलिंग पार्टियाँ भी जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया की हर थाने की राइडर व पीसीआर यूनिट को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। एसपी ने बताया की जिले के 7 अंतरराज्यीय व 9 अंतर जिला नाकों पर प्रशिक्षित पुलिस बल 24 घंटे निगरानी करेगा। वहीं 4 सीआईए यूनिट की विशेष टीमें भी जिलेभर में सक्रिय हैं, जो गुप्त सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। त्योहारी सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए हर थाना क्षेत्र हेतु एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करेंगे। बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस बल, महिला पुलिस की पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त भीतरी बाजारों मे बड़े वाहनों की आवजाही भी रोक दी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top