Back
पंचायत पुनर्गठन के विरोध ने डूंगरपुर में प्रशासन पर सवाल उठाए
ASAkhilesh Sharma
Nov 25, 2025 06:19:07
Dungarpur, Rajasthan
दुंगरपुर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद से जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों का विरोध देखने को मिल रहा है। विभिन्न गाँवों के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों के आरोप हैं कि प्रशासन ने पहले जिन राजस्व गांवों को नई पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे थे, अधिसूचना में उन गांवों के नाम गायब है और दूसरे गाँवों को पंचायत बना दी है। इससे बड़े राजस्व गांवों को पंचायत बनने का सपना अधूरा रहा गया।
उंदरडा गांव को 4 किमी दूर ऊपर गांव में मिला दिया
उंदरडा गांव से आये जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत पुनर्गठन के तहत प्रशासन ने उंदरडा व भाटडा राजस्व गांव की जनसँख्या मिलाकर उंदरडा को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव पास किया था। लेकिन हाल ही में जारी हुई अधिसूचना में उंदरडा को नई पंचायत नहीं बनाकर उसे 4 किमी दूर स्थित ऊपर गांव पंचायत में शामिल कर दिया है। जबकि उंदरडा व भाटडा पास-पास स्थित है। ऐसे में जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
खेरवाड़ा को पंचायत बनाना था, 10 किमी दूर कवालियादरा में जोड़ा
पंथाल गाँव लोगों ने बताया कि पूर्व में प्रशासन की ओर से पीथापुर, पंथाल, मांडवीया और खेरवाड़ा राजस्व मिलाकर खेरवाडा का नवसृजित पंचायत के रूप में प्रस्ताव लिया गया था। लेकिन अधिसूचना में खेरवाड़ा को नई पंचायत नहीं बनाया गया। पंथाल व पीथापुर वर्तमान में कवालियादरा पंचायत में शामिल है। जिसकी दूरी करीब 10 किमी पड़ती है जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। वही पंथाल व पीथापुर की दुरी खेरवाडा से मात्र 2 किमी है। ऐसे में अगर खेरवाड़ा को नई पंचायत बनाया जाता है तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा।
कटारापाडा की जगह नोलियावाड़ा पंचायत बनाई
कटारापाडा गाँव के सरपंच व ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर पंचायत पुनर्गठन में गड़बड़ी के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि कटारापाडा व नोलियावाडा राजस्व गाँव धनगांव पंचायत में आते हैं। पंचायत पुनर्गठन में पहले प्रशासन ने कटारापाडा की जनसंख्या नोलियावाडा से ज्यादा होने पर कटारापाडा का प्रस्ताव नवसृजित पंचायत के रूप में लिया था। लेकिन अधिसूचना में कटारापाडा को नई पंचायत न बनाकर नोलियावाडा को नवसृजित पंचायत बना दिया है। ऐसे में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अपना रोष जताया है और कटारापाडा को नई पंचायत बनाने की मांग की है।
सालमपुरा की जगह वजेपुरा को पंचायत बनाने की मांग
पंचायत समिति झोथरी के वजेपुरा गांव के लोगों ने भी आपत्ति जताई है। कलेक्टर्रीट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अधिसूचना में सालमपुर को नई पंचायत बनाया गया है। जबकि प्रशासन ने पूर्व में वजेपुरा की जनसंख्या सालमपुर से ज्यादा होने पर वजेपुरा को नव सृजित पंचायत बनाने का प्रस्ताव लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि वजेपुरा में जनसँख्या अधिक होने के साथ इस राजस्व गांव में दो वार्ड आते है। जबकि सालमपुर में एक ही वार्ड आता है। वही जो गाँव सालमपुर में शामिल किये गए है उनकी दूरी सालमपुर से ज्यादा है और वजेपुरा से कम है। ऐसे में वजेपुरा के लोगो ने सालमपुर पंचायत को निरस्त कर वजेपुरा को पंचायत बनाने की मांग की है।
छैला गांव को खेरवाड़ा में यथावत रखने की मांग
इधर छैला गांव के लोगों ने भी कलेक्टर्रीट पर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि छैला पहले खेरवाड़ा पंचायत में था। प्रस्तावों में भी उसे यथावत रखा था। लेकिन अधिसूचना में छैला को 5 किमी दूर धुमनिया नई पंचायत में शामिल कर दिया है। धुमनिया गांव से दूर है। जबकि खेरवाड़ा और छैला की दूरी सिर्फ 500 मीटर है। छैला और खेरवाड़ा को मिलाकर लोग भी इसे छैला-खेरवाड़ा नाम से जानते हैं। इसलिए छैला और खेरवाड़ा में ही यथावत रखने की मांग की है।
113
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BDBabulal Dhayal
FollowNov 25, 2025 08:01:150
Report
SDShankar Dan
FollowNov 25, 2025 08:00:580
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowNov 25, 2025 08:00:380
Report
PSPradeep Soni
FollowNov 25, 2025 08:00:200
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 25, 2025 08:00:120
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 25, 2025 07:50:200
Report
ASAJEET SINGH
FollowNov 25, 2025 07:50:100
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowNov 25, 2025 07:49:5465
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 25, 2025 07:49:0433
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowNov 25, 2025 07:48:4266
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowNov 25, 2025 07:48:25Noida, Uttar Pradesh:रायपुर
दिल्ली में आज होगा इन्वेस्टर कॉन्टेक्ट का आयोजन
CM साय इन्वेस्टर कनेक्ट में शामिल
स्टील उद्योग, पर्यटन और निवेश जगत के उद्योगपतियों से मुलाकात
94
Report
KJKamran Jalili
FollowNov 25, 2025 07:48:1660
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 25, 2025 07:48:0319
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowNov 25, 2025 07:47:2745
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 25, 2025 07:47:0187
Report