Back
तारानगर में पेयजल योजनाओं के लोकार्पण और अस्पताल भवन का शिलान्यास
NPNavratan Prajapat
Dec 23, 2025 14:04:52
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू—जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चूरू आए, तारानगर में विभिन्न पेयजल योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास तथा तारानगर उप जिला अस्पताल के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में की शिरकत, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, पैरालिंपिक कमेटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
चूरू। प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले के तारानगर में विभिन्न पेयजल योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा तारानगर उप जिला अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्य मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, Paralympic Committee of India के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में 271.34 करोड़ रुपए से कर्मसाना पैकेज, 133.25 करोड़ रुपए से तारानगर पांडुसर पैकेज, 09 करोड़ रुपए से शहरी अमृत योजना, 28.31 करोड़ रुपए से बजट घोषणा के कार्य सहित कुल 432 करोड़ रुपए से अधिक की पेयजल योजनाओं तथा 40.93 करोड़ रुपए की लागत से तारानगर उप जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 02 वर्षों के कार्यकाल में पेयजल, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में प्रदेश में राम सेतु जल परियोजना और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक कार्यों से प्रदेश की जनता को सौगात दी हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 05 वर्षों में प्रदेश में जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में विभिन्न स्तर पर अनियमितताएं की गईं। हमारी सरकार ने अनियमितताओं पर लगाम कसते हुए प्रदेश के लिए जल परियोजनाओं को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में नई पेयजल योजनाओं को गति दी गई है, पुरानी योजनाओं का पुनर्गठन किया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार धरातल पर काम करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश में बिना पेपरलीक करीब 400 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करते हुए राइजिंग राजस्थान से किए गए निवेशों में से 08 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेशों में उत्पादन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर आमजन की सेवा कर रही है। तारानगर में अस्पताल भवन और पेयजल परियोजनाएं जनता के जीवन स्तर को सीधे प्रभावित करेंगी और बेहतरीन सुविधाएं उन्हें मिलेंगी।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास को राजनीति से ऊपर रखकर काम कर रही है। संकल्प से सिद्धि की भावना के साथ प्रदेश सरकार के 02 वर्षों में किए गए कार्य, पिछली सरकार के 05 वर्षों के कार्यकाल से अधिक प्रभावशाली और परिणाम देने वाले साबित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी में इन विकास कार्यों की सजीव झलक देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के तारानगर के विकास को नई दिशा दी है। तारानगर में उप जिला अस्पताल के भवन का निर्माण, पेयजल योजनाओं का सुदृढीकरण, साहवा को नगरपालिका बनाने सहित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से आधारभूत विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हमारी सरकार ने 70 प्रतिशत से अधिक वादों को 02 वर्षों में पूरा करने का काम किया है।
बाइट मदन राठौड़, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowDec 23, 2025 15:38:510
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 23, 2025 15:38:350
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 23, 2025 15:38:210
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 23, 2025 15:37:390
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 23, 2025 15:37:110
Report
AMAnurag Mishra
FollowDec 23, 2025 15:34:470
Report
NZNaveen Zee
FollowDec 23, 2025 15:33:370
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowDec 23, 2025 15:33:210
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 23, 2025 15:32:530
Report
AGAdarsh Gautam
FollowDec 23, 2025 15:32:390
Report
GBGovindram Bareth
FollowDec 23, 2025 15:32:150
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 23, 2025 15:32:020
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 23, 2025 15:31:420
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowDec 23, 2025 15:31:240
Report
MTMD. TARIQ
FollowDec 23, 2025 15:31:030
Report
