Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001

बीकानेर PTS दीक्षांत परेड: जवानों ने मार्शल आर्ट्स से दर्शकों के दिल जीते

RVRaunak Vyas
Dec 04, 2025 11:41:18
Bikaner, Rajasthan
बीकानेर PTS में भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित, पुलिस जवानों ने शानदार परेड व स्टंट का प्रदर्शन, कार्यक्रम में बीकानेर रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा रहे मुख्य अतिथि, साथ में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर एवं अन्य अधिकारी मौजूद, जवानों ने मार्शल आर्ट्स सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर तालियां बटोरीं, मुख्य अतिथि ने पुलिस जवानों को सम्मानित किया, परिवारजन भी समारोह में शामिल रहे, दो जिलों के 140 नए भर्ती कांस्टेबल्स ने एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर दीक्षांत प्राप्त किया, प्रशिक्षण में कानून, भारतीय संविधान, व्यवहारिक पुलिसिंग के साथ पीटी व विभिन्न परेड का अभ्यास करवाया गया। बीकानेर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड समारोह एम का आयोजित हुआ। समारोह में बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और पीटीएस कमांडेंट आरपीएस दीपचंद सहित कई अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। परेड के दौरान पुलिस जवानों ने शानदार अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए मार्शल आर्ट्स व हैरतअंगेज करतब पेश किए, जिसने मौजूद दर्शकों से जमकर तारीफ़ बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईजी शर्मा द्वारा जवानों को सम्मानित किया गया और उनके परिवारजन भी इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी बने। दो जिलों के 140 नए भर्ती कांस्टेबल्स को एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने पर दीक्षांत प्रदान किया गया, जिसमें इनडोर में कानून, भारतीय संविधान और व्यवहारिक पुलिसिंग की शिक्षा दी गई, जबकि आउटडोर में पीटी और विभिन्न प्रकार की परेड का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में आईजी शर्मा ने सभी जवानों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Dec 04, 2025 12:09:37
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत इट्ठे और मेराल गांव के सीमाक्षेत्र के नाला के नीचे गड्ढे में दबा हुआ सिरकटा शव बरामद किया गया। युवक की पहचान इट्ठे गाँव निवासी 22 वर्षीय सिनू पूर्ति के रूप में की गयी है। सिनू पूर्ति की एक दिसम्बर की शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ बग़झग हुई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने बग़झग वाले स्थान पर वस्त्र देखा था। फिर दूसरे दिन थाना जाकर मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने गांव से लगभग एक किमी दूर खेतों के बीच नाले के पास गड्ढा से शव बरामद किया और अन्य जगह पर धड़ बरामद किया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया। इस मामले पर एसपी से जानकारी के लिए संपर्क किया गया लेकिन एसपी ने फोन नहीं उठाया। खूँटी में हत्या का दौर अक्सर जारी है और लोग बेखौफ हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं। सिनू पूर्ति की बहन ने बताया कि उसके भाई की हत्या रिश्तेदारों ने की है, जो हाल ही में जेल से बाहर निकले हैं।
17
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 04, 2025 12:07:35
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर के भविष्य की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए जयपूर विकास प्राधिकरण की बैठक में कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। इस योजना में वर्ष 2055 तक के ट्रैफिक समाधान को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। बैठक में लो-कार्बन, पर्यावरण अनुकूल और समावेशी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि जयपुर में वाहनों की संख्या 35.9 लाख से पार हो चुकी है, ऐसे में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाना बेहद आवश्यक है। CMP में मेट्रो विस्तार को बड़ी भूमिका में रखा गया है। इसके तहत मेट्रो के फेज-2, फेज-3 और फेज-4 के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। योजना में वर्ष 2055 तक कुल 129.55 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।शहर के बस परिवहन को सशक्त करने के लिए 245 किलोमीटर नए बस रूट नेटवर्क और 4050 नई बसों का प्रस्ताव रखा गया है। जाम से राहत दिलाने के लिए CMP में शहर के प्रमुख चौराहों व अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 25 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की अनुशंसा की गई है।ई परिवहन (NMT) को बढ़ावा देने के लिए ई-बाइक शेयरिंग, साइकिल ट्रैक और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग विकसित करने पर भी जोर दिया गया है। CMP की फाइनल रिपोर्ट दिसंबर अंत तक मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी, जिसके बाद इसे लागू करने की दिशा में अगले चरण तय होंगे。
87
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 04, 2025 12:07:19
Katihar, Bihar:कटिहार में रेलवे का चक्का जाम करने को तैयार लोको रनिंग स्टाफ, 48 घंटे की भूख हड़ताल जूस पिलाकर खत्म, लेकिन तेवर अब भी तेज़ लोको पायलट, सहायक पायलट और गार्ड अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन मुख्य मांगें महंगाई के मद्देजर 25 फीसदी किलोमीटर अलाउंस भत्ता बहाल करना स्टाफ ने ड्यूटी के घंटे कम करने, मुख्यालय में 46 घंटे और बाहरी मुख्यालय में 10 घंटे का अनिवार्य विश्राम देने की मांग 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी के नियम को सख्ती से लागू करने पर भी जोर लोको रनिंग स्टाफ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो अगला आंदोलन और भी उग्र होगा कटिहार में अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ की 48 घंटे की भूख हड़ताल जूस पिलाकर समाप्त हो दी गई। यह हड़ताल बीते दो दिनों से रेलवे लॉबी के सामने चल रही थी। हालांकि, स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। लोको पायलट, सहायक पायलट और गार्ड अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मुख्य मांगें महंगाई के मद्देजर 25 फीसदी किलोमीटर अलाउंस भत्ता बहाल करना है। इसके अतिरिक्त, स्टाफ ने ड्यूटी के घंटे कम करने, मुख्यालय में 46 घंटे और बाहरी मुख्यालय में 10 घंटे का अनिवार्य विश्राम देने की मांग की। उन्होंने 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी के नियम को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया। भूख हड़ताल के दौरान लोको रनिंग स्टाफ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो अगला आंदोलन और भी उग्र होगा। उन्होंने रेलवे का चक्का जाम करने की भी बात कही है।
84
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 04, 2025 12:06:37
66
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 04, 2025 12:06:20
Raebareli, Uttar Pradesh:शिक्षिका के गोली लगने की घटना बिहार के अररिया जिले में हुई थी। आज उसका शव रायबरेली जिले के उसके पैतृक गांव पिंडौरी पहुंचा तो कोहराम मच गया। यहाँ शिवगढ़ थाना इलाके में पिंडौरी गांव की रहने वाली मृतका शिवानी वर्मा का बीपीएससी के जरिए 2023 में चयन हुआ था। बीते बुधवार को अररिया जिले में स्कूल जाते समय शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज जैसे शव उनके पैतृक निवास पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिक्षिका शिवानी वर्मा वर्ष 2023 में बीपीएससी परीक्षा पास कर बिहार में शिक्षिका बनी थी। इसी के साथ दो अन्य बहनों जूली व ज्योति का भी बिहार के अलग-अलग जनपदों में शिक्षिका के पद चयन हुआ था। मृतक शिक्षिका के पिता लक्ष्मीकांत वर्मा राजस्व निरीक्षक के पद पर बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील में तैनात हैं।
42
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Dec 04, 2025 12:06:07
Chowk, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर एक्शन तेज हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ 17 नगर निकायों में घुसपैठियों की पहचान करने उनकी सूची बनाने और डिटेंशन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से प्रशासन ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है । जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने तमाम ऐसी बस्तियों में जाकर घुसपैठियों को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ जाकर लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान से जुड़े तमाम दस्तावेज खंगालने में जुट गए हैं तो वही महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के 84 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या के घुसपैठ को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है । सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बॉर्डर पर नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकुर कुमार गौतम ने पुलिस बल के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले संदिग्धों का सत्यापन किया उनके आधार कार्ड का सत्यापन किया । ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत के दौरान एसडीएम नवीन कुमार ने बताया सोनौली बॉर्डर पर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जो बॉर्डर पर दुकानें संचालित हो रही हैं और जो किराएदार हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वास्तव में यह लोग कहाँ के रहने वाले हैं साथ ही साथ इनके आधार कार्ड समेत तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है यह हमारे देश के हैं या कहीं अन्य जगह के तो नही । मौके से मौजूद पुलिस के क्षेत्राधिकारी अंकुर कुमार गौतम ने बताया भारत नेपाल के बॉर्डर पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जो भी बॉर्डर पर दुकानें संचालित हो रही है और जो लोग रह रहे हैं उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है और ध्यान दिया जा रहा है कि अगर कोई बाहर का है जैसे बांग्लादेशी या रोहिंग्या उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वही सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया यूपी शासन के निर्देशों के क्रम में सोनौली नगर पंचायत में कार्य करने वाले तमाम कर्मचारियों का कागजी सत्यापन कर शासन को भेज दिया गया है और इसमें कोई भी अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी रोहिंग्या नहीं मिला है।
14
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 04, 2025 12:05:46
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड 12 करोड़ की साइबर ठगी का मामला आया सामने नोएडा के सेक्टर-47 निवासी इन्द्रपाल चौहान को साइबर ठगों ने बनाया निशाना सबसे पहले व्हाट्सऐप पर क्यारा शर्मा नाम की प्रोफ़ाइल से आया मैसेज महिला ने बातचीत शुरू की फिर निवेश के लिए उकसाया निवेश कराने के नाम पर पीड़ित को दो व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया SUNDARAN AMC-STAY Positive और 111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities ग्रुप से जोड़ा गया ग्रुप में नकली प्रॉफिट स्क्रीनशॉट दिखाकर भरोसा दिलाया गया कि यह प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है पीड़ित ने शुरू में 50 हज़ार रुपये निवेश किया बाद में 17 दिन में 9 ट्रांजैक्शन में कुल 11,99,50,000 रुपये ट्रांसफर किये साइबर ठगों द्वारा पैसे कई खातों में ट्रांसफर करवाया गया शुरू में प्रॉफिट से 9 लाख रुपये आसानी से विड्रॉ हो गया जिस से पीड़ित को भरोसा और बढ़ गया इसके बाद ठगों ने EXATO TECHNOLOGIES LTD के IPO में निवेश के नाम पर और 17 करोड़ रुपये की मांग की पीड़ित को तब शक हुआ और समझ आया कि उसके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है इसके बाद पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में FIR दर्ज करवाया लगभग 12 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले मे साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी अकाउंट्स के डिटेल के साथ अमाउंट फ्रिज करवाने में जुटी साइबर पुलिस
14
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 04, 2025 12:05:06
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय अतिथियों की सूची जारी की गई। प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसम्बर 2025 को समारोह आयोजित होगा। खास सूची: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगुर, वेलस्पन लिविंग की सीईओ दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सिंघानिया, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, आनंद ग्रुप की चेयरपर्सन अंजलि सिंह, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के वीसीएमडी-सीईओ उमेश चौधरी, DB कॉर्प लिमिटेड के प्रोमोटर और डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मोतीलाल ओसवाल, उद्योग जगत से राजकीय अतिथि—KEI लिमिटेड के चेयरमैन अनिल गुप्ता, चौधरी ग्रुप के चेयरमैन बिनोद चौधरी, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ रोहित साबू, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रदीप कुमार खेरुका, सोमानी सेरामिक्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत सोमानी, बांग्लानाटक डॉट कॉम के फाउंडर डायरेक्टर अमिताव भट्टाचार्य, अकादमी जगत से शिक्षाविद् राजकीय अतिथि—BITS पिलानी के वाइस चांसलर प्रो.वी.रामगोपाल राव, IIM उदयपुर के डायरेक्टर प्रो.अशोक बनर्जी, IIT जोधपुर के डायरेक्टर प्रो.अविनाश कुमार अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल UAE के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कोठारी, नीति आयोग की विशिष्ट फेलो देबजानी घोष, जल संसाधन विषय विशेषज्ञ राजकीय अतिथि—हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा, इकोलैब इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष खंडेलवाल, वेओलिया वॉटर टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल मधुभूषण, NIUA की डायरेक्टर डॉ. देबोलिना कुंडू, आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ इंद्रनील दत्त, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से राजकीय अतिथि—DoRI फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. जयवीर सिंह राठौर, Star Hospitals के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. विपिन गोयल, Tata Motors Financial के CFO संजय झावर, CK Birla Healthcare के CEO विपुल जैन, बैंकिंग और टूरिज्म क्षेत्र के विशेषज्ञ—AU Small Finance Bank के फाउंडर MD&CEO संजय अग्रवाल, Volvo Group India के President और MD कमल बाली, EaseMyTrip के सह-संस्थापक और CEO रिकांत पिट्टी, विदेश मंत्रालय में Joint Secretary महावीर सिंघवी।
5
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 04, 2025 12:04:37
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:संतान से पीड़ित मां पहुंची प्रशासन के द्वार, संतान पर ही मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप, पिछले आठ दिनों से घर से बाहर रह रही बुजुर्ग महिला, शिकायात के बावजूद रेलमगरा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के भुरवाड़ा गांव का मामला, राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र के भुरवाड़ा गांव की रहने वाली भंवरी बाई पिछले 8 दिन से अपने घर से बाहर भटकती फिर रही है। दरअसल बुजुर्ग महिला ने अपने संतान द्वारा सताए जाने का आरोप लगाया है। भंवरी बाई ने संतान पर मारपीट करने के अलावा डायन बताने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके पुत्र पुत्री उससे नफरत करते हैं जिसके चलते वे उसे खुद के मकान में भी रहने नहीं देते। उनके पति बुजुर्ग अवस्था में होने से बच्चों के सामने बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अब बुढ़ापे की हालत में उसके पास गुजर बसर का कोई और वैकल्पिक साधन नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उसने रेलमगरा थानाधिकारी को भी दो बार लिखित में शिकायत देकर अपनी पीड़ा सुनाई थी। लेकिन थानाधिकारी ने इस मामले पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने राजसमंद एसपी के समक्ष अपनी गुहार लगाई और सुरक्षा की मांग की। बता दें कि आये दिन सामने आ रही ऐसी घटनाएं कलयुग में संतानों के संस्कारों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 04, 2025 12:04:15
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 04, 2025 12:03:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top