Back
अलवर: रैणी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म-छेड़छाड़ के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के गिरफ्तारी वारंट जारी
SKSwadesh Kapil
Oct 04, 2025 18:01:09
Alwar, Rajasthan
अलवर के रैणी पुलिस थाना अंतर्गत दो साल पहले 16 साल की एक नाबालिग छात्रा से रेप व प्रताड़ना के मामले में आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है. मामले में तत्कालीन राजगढ़ डीएसपी और जांच अधिकारी ने तीनों पुलिस कर्मियों का पक्ष लेते हुए अंतरिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी. पीड़िता की ओर से कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर करने के बाद अब पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. एक कॉन्स्टेबल पर रेप का और दो पर छेड़छाड़ व प्रताड़ना का आरोप है.
सरकारी वकील विनोद कुमार और एडवोकेट राजेश गुप्ता ने बताया कि रैणी थाने में 23 दिसंबर 2023 पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. कि रैणी थाने में कार्यरत कांस्टेबल अविनाश मीणा, मानसिंह और राजू उर्फ राजवेंद्र ने उसके साथ अलग-अलग जगह सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसमें अविनाश मीणा विगत 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अलवर में पढ़ाई के दौरान भी उसने मुझे परेशान कर दुष्कर्म किया.
इस गंभीर मामले को लेकर तत्कालीन जांच अधिकारी और राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने इस मामले में एफआर लगा दी और उन्हें बचाने का प्रयास करते हुए अंतरिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. पीड़िता की मां की ओर से 3 फरवरी 2024 कौ उस एफआर के खिलाफ अलवर के पोक्सो कोर्ट नंबर एक में प्रोटेस्ट पिटीशन (नाराजगी याचिका) पेश की थी. उसे प्रोटेस्ट पिटीशन में उन्होंने जिक्र किया कि पुलिस अधिकारी ने ना उनका मोबाइल जप्त किया, ना लोकेशन ट्रेस की, ना ही मोबाइल की कॉल डिटेल जप्त की गई.
विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अदालत नंबर एक जगेंद्र अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को कुछ बिंदु देकर रिपोर्ट जांच कर दोबारा रिपोर्ट मांगी. जिसमें 23 नवम्बर 2022 को छात्रा जिस मकान में कमरा लेकर पढ़ना बताया गया. उसके किराए नामे को जप्त करना. इसके अलावा उसी दिन कांस्टेबल अविनाश मीणा की मोबाइल लोकेशन टावर और शाम 5 बजे से रात 11:00 बजे तक की मोबाइल लोकेशन तथा जहां पीड़िता पढ़ती है. उसके आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज, इंस्टाग्राम पर चैट की जांच करने तथा अविनाश के मोबाइल को जप्त कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच के दौरान पीड़िता की मां के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. आरोपियों की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास पाए गए. इस मामले में संबंधित न्यायालय ने सिपाही अविनाश, कांस्टेबल राजू उर्फ राजविंदर और मानसिंह की कॉल डिटेल भी घटनास्थल के आसपास पाई गई. संबंधित न्यायालय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है.
पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के भाई को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी.
आरोपी कांस्टेबल मानसिंह मालाखेड़ा पुलिस थाने में तैनात है. वहीं अविनाश मीणा और राजू उर्फ राजवेंद्र राजगढ़ थाने में तैनात हैं.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TBTarsem Bhardwaj
FollowOct 04, 2025 19:02:1014
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 04, 2025 19:01:1713
Report
RSRajkumar Singh
FollowOct 04, 2025 19:01:077
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowOct 04, 2025 19:00:565
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 04, 2025 19:00:44Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के स्वयं सिद्धा मेले में 25 स्टॉल, होममेड उत्पादों ने भीड़ खींची
6
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 04, 2025 19:00:276
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 04, 2025 19:00:165
Report
BSBidhan Sarkar
FollowOct 04, 2025 18:49:135
Report
ADAnup Das
FollowOct 04, 2025 18:48:475
Report
BSBarun Sengupta
FollowOct 04, 2025 18:48:312
Report
RSRanajoy Singha
FollowOct 04, 2025 18:46:26Malda, West Bengal:আকাশ ঘেঘলা। শুরু হয়েছে বৃষ্টি।স্তব্দ কার্নিভাল প্রস্তুতির কাজ।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowOct 04, 2025 18:46:200
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowOct 04, 2025 18:46:060
Report
SNShashi Nair
FollowOct 04, 2025 18:45:510
Report