Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kapurthala144601

SGPC member Gurpreet Kaur’s clarification brings a new twist in the Sarbjit case

VSVARUN SHARMA
Nov 16, 2025 12:33:46
Kapurthala, Punjab
सरबजीत कौर की फाइल पर एसजीपीसी सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर की सफाई सुल्तानपुर लोधी के गाँव अमानीपुर की रहने वाली सरबजीत कौर, जो गुरुधामों के दर्शन के लिए पाकिस्तान गई थीं, और पाकिस्तान में उसने सरबजीत से नाम बदल कर नूर जहां कर वाहा निकाह कर लिया था के उनके मामले में एसजीपीसी सदस्य सुल्तानपुर लोधी बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने विस्तृत जानकारी दी है। एसजीपीसी सदस्य गुरप्रीत कौर का कहना - कुछ समय पहले गुरुद्वारा श्री बेर साहब में श्रद्धालुओं से दस्तावेज़ माँगे गये थे। उसी क्रम में सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा किया。 - उन्होंने गाँव के नंबरदार से संपर्क कर, उनकी पहचान और गाँव में रहने की पुष्टि कर फाइल को एसजीपीसी को भेज दिया。 - फाइल कभी वापस नहीं आई, न ही किसी त्रुटि की सूचना मिली ना ही उन्होंने इसे दोबारा दुरुस्त कर भेजा - उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास कभी भी सरबजीत कौर के करतारपुर कॉरिडोर जाने का कोई आवेदन नहीं आया। परिवार और स्थानीय जांच जब सरबजीत कौर की गैरहाज़िरी का पता चला, तो बीबी गुरप्रीत कौर ने नंबरदार और गुरुद्वारा के रिकॉर्ड कीपर के साथ उनके घर जाँच की। उनके बेटों ने बताया कि माँ से उनका संबंध नहीं है और वे पाकिस्तान से वापस नहीं आईं। एसजीपीसी की भूमिका पर टिप्पणी बीबी गुरप्रीत ने कहा कि उनका काम सिर्फ यह देखना है कि यात्री सिख धर्म के प्रति समर्पित और गाँव का स्थायी निवासी हो। आपराधिक रिकॉर्ड या अन्य पृष्ठभूमि की जाँच पंजाब व भारत सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी वर्तमान में यात्रियों की पृष्ठभूमि की जाँच नहीं करता और अभी तक उनके पास अकेली महिला या तलाकशुदा और विधवा के संबंध में मनाही को लेकर कोई निर्देश नहीं है सरकार से अपील उन्होंने सरकारों से आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं को दोहराने से बचने के लिए यात्रियों के रिकॉर्ड की गहन जाँच सुनिश्चित की जाए। ताकि कोई सरबजीत नूर हусैन ना बन सके । सरबजीत कौर ने 4 नवंबर को 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी, लेकिन वापसी में वह नहीं लौटीं। इमिग्रेशन फॉर्म में कई जानकारी खाली रहने से संदेह बढ़ा है
186
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Nov 16, 2025 14:23:07
Jind, Haryana:धान अवशेष जलाने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने दस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस कर्मचारियों द्वारा इन मामलों में लापरवाही बरतने पर की गई है। हालांकि इनमें कई पुलिसकर्मी ड्यूटी को लेकर दूसरे प्रदेशों में भी गए हुए थे। जिले में लगातार बढ़ रहे धान के अवशेष के मामलों में जिला के दस पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरी है। एसपी ने इन मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इनमें उचाना थाना से दो, सदर थाना नरवाना से दो, सफीदों सदर से दो, गढ़ी थाना से दो और नगूरां चौकी (अलेवा थाना) से एक कर्मचारी शामिल है। पुलिस के अनुसार जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें रायसिंह, जयबीर, ऋषिपाल, राजेश, वीरेंद्र, राजेंद्र, इकबाल और प्रवीण शामिल है। फिलहाल जिले में अब तक 89 मामले सामने आए हैं जबकि 3.50 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है। वहीं इन मामलों में 43 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बावजूद भी जिले में धान के अवशेष जलाने के मामले में कम नहीं हो रहे हैं। रविवार को भी जिले में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया। तीन किसानों पर एफआईआर दर्ज हुई। जिले में रविवार को भी तीन किसानों पर एफआईआर दर्ज हुई। यह एफआईआर नरवाना और उचाना कलां क्षेत्र में हुई। नरवाना क्षेत्र के गांव सिंघवाल में प्रवेश के खेत में धान के अवशेष जलाए गए थे, जिस पर कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ जुर्माना लगाया। वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा कृषि विभाग की टीम को 15 नवंबर को सैंथली गांव के खेतों में भी सुखविंद्र के खेतों में आग लगाए जाने की सूचना मिली थी। जांच में सवा दो एकड़ में धान के अवशेष जलते हुए मिले। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए किसान पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तीसरा मामला उचाना कलां के गांव है, जहां किसान बेगराज ने अपने खेत में दो एकड़ धान के अवशेष जलाए हुए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया और शिकायत देकर किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। क्षेत्र जिन क्षेत्र में धान के अवशेष जलाने के मामले ज्यादा आए हैं वहां से संबंंधित थाना में कार्यरत दस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन मामलों में उन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 16, 2025 14:22:45
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। साथ ही पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत छः तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अर्ध निर्मित 40 पीस पिस्टल, 20 पीस स्लाइडर, बैरल अर्धनिर्मित 45 पीस, अर्ध निर्मित बट ग्रिप 21 पीस, बॉडी प्लेट 10पीस, ड्रिल, लेथ मशीन, जनरेट, साउंड बॉक्स और दो बाइक समेत हथियार बनाने का कई मशीनों को बरामद किया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में कई महीनों से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इसी सूचना के बाद एसटीएफ, सूर्यगढ़ा और कजरा जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस छापेमारी में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के अलावा, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलज़ार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ राजू गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार का निर्माण कर आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि डेयरी के आड़ में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था, ड्रिल और लेथ मशीन का आवाज बाहर न निकले और आसपास के लोगों को कोई संदेह न हो इसके लिए जेनरेटर चलाकर तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जाता था।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 16, 2025 14:21:04
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में हिंदू महिला के साथ लवजिहाद ,धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में कार्रवाई न होने से खफा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत को हिंदू पंचायत नाम दिया गया ।जिसमें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बागपत लवजिहाद और धर्मांतरण मामले में कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया ।इस पंचायत में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी शामिल हुई ।जिन्होंने पंचायत को संबोधित करते हुए सरकार से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि बागपत की रहने वाली एक हिंदू महिला ने शोरूम संचालक पर बहला फुसलाकर यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था।जिसमें उसने अल्ताफ समेत 12 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी ।पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा तो कर लिया हैं।लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।आरोप है कि मात्र दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं ।जबकि तहरीर मिलते ही आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे लेकिन उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी अब अस्मत की बोली लगा रहे हैं और 20 लाख रुपए में उन पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसको दबाव में लेकर उससे कोर्ट में अपने पक्ष में बयान भी करवा दिए ।अब पीड़िता आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दर दर की ठोकर खा रही है ।लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है ।जिसको लेकर आज हिंदू संगठन के लोगों ने पंचायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई और आक्रोश व्यक्त किया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उल्टा अब उन्हें मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है।पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर बागपत और एसपी उन्हें मुकदमे में फंसाने का धमकी देने की बात कर रहे है। इस हिन्दू पंचायत में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी पहुंची है। जिन्होंने बागपत में हुए लव जिहाद और धर्म परिवर्तन व हिंदू बच्चों पर मूत्र मामले को लेकर अपना विरोध प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि बागपत की धरती पर लव जिहाद और हिंदू बच्चों को मूत्र पिलाने की घटना शर्मनाक है ।उन्होंने कहा की मस्जिद में बैठे मौलाना हिंदू बच्चों को मूत्र पिलवा रहे हैं ।साथ ही बम ब्लास्ट पर बोलते उन्होंने कहा कि पहले पंचर लगाने वाले और रिक्शा चलाने वाले ब्लास्ट करते थे। लेकिन अब तो डॉक्टर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से देश में दो बच्चों का कानून लागू करने की मांग उठाई。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 16, 2025 14:20:23
Delhi, Delhi:Kapil Mishra, Cabinet Minister आज से कुछ दिन पहले ब्लास्ट कर आतंक पैदा करने की कोशिश की लेकिन आज की महिलाओं ने जमवाड़ा से दिखा दिया है हम डरने वाले नहीं है。 दिल्ली के इतिहास में कभी पहले नहीं हुआ था इतिहास दिल्ली में लिखा जा रहा है, महिषासुर मर्दानी का पाठ हो रहा है अगर तुम्हारी कोक से जेहादी पेद्दा होगे तो सनातनी कोक से शिवाजी जैसे सपूत पैदा होगे। सीएम रेखा गुप्ता जिसे कोई हिला नहीं सकता वही है महिला , नारी शक्ति जब दुर्गा माँ का सवरूप लेती है तो कोई आसुरी शक्ति उसके आगे नहीं ठहरती है जब तक महिला महिला का साथ नहीं देगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकेगा साधारण परिवार से आई बेटी सीएम पद पर पहुँच सकती है तो कोई भी अपने मन चाहे आकाश को पा सकती है माँ ही जो महापुरसों को जन्म देती है, समाज और आप को देश की जनवरी है राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाये वो दिन दूर नहीं जब माँ यमुना अविरल होगी दिल्ली सरकार ने राजधानी के तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का ऐलान किया. पीतमपुरा अब मधुबन चौक, हैदरपुर बादली मोड़ अब हैदरपुर गांव और निर्माणाधीन प्रशांत विहार स्टेशन को उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार नाम दिया गया है सीएम रेखा गुप्ता बाइट सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि इन बदलावों से यात्रियों को लोकेशन समझने में आसानी होगी, उससे जन सुविधाएं जुड़ी हुई है ताकि किसी भी मेट्रो स्टेशन का नाम पहचानने में लोगों को सुविधा हो जाने में आने में सुविधा हो, जहां हमें लगा हमने किया है, अभी कुछ सुझाव पारित कर दिए है आने वाले समय में हो भी इस विषय पर काम होगा कपिल मिश्रा, कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार दिल्ली की 2000 माता बहनों ने महिषासुर मर्दीनी का पाठ किया है, यमुना मैया के तट पर यह पाठ किया गया है। यमुना के किनारे वासुदेव घाट पर महिलाओं द्वारा महिषासुर मर्दीनी का सामूहिक पाठ हुआ है यह संदेश है आतंकी जिहादी दहशतगर्द दिल्ली को डरा नहीं सकता है भारत को डरा नहीं सकता रोक नहीं सकता है। कार्यक्रम में बेटियां माता बहने आई है इकट्ठा होकर आई है, उनके मन में कोई शंका कोई डर नहीं है। यहां से चंद कदम की दूरी पर ही उन्होंने ब्कािया था उसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हजारों नारी शक्ति यहां पर आई। निर्भय है भय मुक्त है आतंक मुक्त दिल्ली है आतंक भारत का संदेश यहां से जा रहा है। लालू प्रसाद यादव के परिवार का वह मामला है उसे पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है जनता ने अपना जवाब दे दिया है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 16, 2025 14:19:45
78
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 16, 2025 14:19:35
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे भारी संख्या में पर्यटक, महोत्सव में एक ही मंच पर कई राज्यों की संस्कृति मिली देखने को कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आज रविवार को भारी संख्या में पर्यटक पहुँचे हैं। वही आज विभिन्न राज्यों की कला का संगम उमड़ा और विभिन्न राज्यों की कला के संगम के बीच कलाकार अपने-अपने राज्य की कला का बखूबी बखान किया। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि महोत्सव में वह कई राज्यों के कलाकारों को देख रहे हैं। और एक ही मंच पर कई राज्यों की संस्कृति देखने को मिली है। और यहां पर उनका घर के समान सहित सभी सामान भी मिल रहा है।
66
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 16, 2025 14:19:17
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप से हजारो रुपये लूट लिया।घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के साइन बाजार की है।बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश साइन बाजार स्थित शाही पेट्रोल पंप पहुंचे जहां अपराधियों ने पहले पेट्रोल भरवाया फिर हथियार के बल पर दोनो नोजल मैन को कब्जे में लेकर उनका बैग छीन लिया जिसमे लगभग 50 हजार रुपये थे।इतना ही नहीं बेलसर की तरफ भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी जिसका खोखा पुलिस ने बरामद कर लिया है।हैरत की बात तो यह है कि 2018 में इसी पेट्रोल पंप से अपराधियों ने लूटपाट की थी और लूटपाट के दौरान एक नोजल मैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।ऐसे में आज के लूट की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।बता दे कि अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस कहाँ थी जब दिनदाहड़े अपराधियों ने ना सिर्फ लूट की घटना को अंजाम दिया बल्कि फायरिंग भी की।लिहाजा देखना होगा कि पुलिस कब तक अपराधियों तक पहुंचती है।
39
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 16, 2025 14:19:02
Chatra, Jharkhand:फिल्म अभिनेता की पत्नी के विरोध में सड़कों पर उतरे ब्राह्मण समुदाय ने कान्यकुंज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के विरोध पर सुनीता आहूजा का पुतला फूंका। एक टीवी शो में पंडितों पर कथित अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मणों ने झारखंड के चतरा तक आग की लहर फैलाने का आरोप लगाया। मुंबई के तड़का बॉलीवुड शो के दौरान सुनीता आहूजा द्वारा पंडितों पर कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज ने पुतला दहन किया और शहर में नारेबाजी की। पुतला दहन से पहले ब्राह्मणों ने हरलाल तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की, जिसमें जिला अध्यक्ष संजय पांडेय और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद सुनीता आहूजा के पुतला दहन को लेकर शहर में रैली भी निकली जो हरलाल तालाब से जतराहीबाग और गंदौरी मंदिर होते हुए केसरी चौक पहुंची। ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि सुनीता आहूजा ने सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों की संस्कृति के खिलाफ अमर्यादित बयान दिए हैं, अगर माफी नहीं मिली तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
99
comment0
Report
Advertisement
Back to top