Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152002

फिरोजपुर के गांव लखोके बहराम में रात के समय लुटेरों ने एक ढाणी पर बने घर को बनाया निशाना

Aug 15, 2024 14:52:07
Firozpur, Punjab

फिरोजपुर के गांव लखोके बहराम में रात के समय 5-7 हथियारबंद लुटेरों ने एक घर पर धावा बोलकर 9 लाख रुपये नकद, 15 तोले सोना, एक 12 बोर की बंदूक, जिंदा कारतूस, और दो मोबाइल फोन लूट लिए। लुटेरों ने घरवालों को बंधक बनाकर यह लूटपाट की और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और डीएसपी अतुल सोनी ने जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 06, 2025 08:33:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव शहरातील मेҳурण स्मशानभूमीत मूलभूत सुविधा उपलब्ध करून देण्याच्या मागणीसाठी नागरिकांनी चितेवर सरणावर जिवंत बसून अनोखे आंदोलन केले. इलेक्ट्रीक शवदाहिनी, सभामंडप, अस्थी लॉकर, सुरक्षा रक्षक नियुक्ती तसेच परिसरातील प्रदूषण कमी करण्यासह अनेक मागण्या नागरिकांनी महानगरपालिकेकडे वारंवार केल्या होत्या. मात्र अनेक दिवस उलटूनही कोणतीही कार्यवाही न झाल्याने हे आंदोलन छेडण्यात आले. आंदोलनाची माहिती मिळताच आमदार सुरेश भोळे यांनी स्वयंप्रभाकर संपर्क साधून मागण्या पूर्ण करण्याचे आश्वासन दिले. त्यानंतर नागरिकांनी आंदोलन मागे घेतले. यावेळी मोठ्या संख्येने महिला आणि स्थानिक नागरिक सहभागी झाले होते.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 06, 2025 08:33:20
Patna, Bihar:इंडिगो एयर लाइंस के ऑपरेशन लड़‌खड़ाने का असर पटना एयर पोर्ट पर भी पडा है. इंडिगो की पटना से कोलकाता , पुणे , हैदराबाद की फ्लाईट आज शनिवार को भी रद्द होने का सीधा असर यात्रियों पर पडा है . पटना एयरपोर्ट पर सुबह से बैठे यह लोग त्रिपुरा के हैं और ये दिसंबर में भगवान् बुद्ध के निर्वान स्थल से लेकर ज्ञान भूमि के दर्शन के लिए आये थे और आज जब इनको वापस त्रिपुरा जाने के लिए कोलकाता की फ्लाईट लेनी थी तो इंडिगो ने फ्लाईट कैंसिल कर दी . 19 लोंगो की यह टीम आज पटना एयरपोर्ट पर बैठा परेशान है की ये अपने घर वापस कैसे जाए . इस टीम में बुजुर्ग महिला है और इनकी फ्लाईट 12 बजे की थी पर फ्लाईट कैंसिल होने के बाद इनके पास कोई ऑप्शन नहीं है की इनकी वापसी कैसे हो . 25 फ्लाइट शुक्रवार को रद्द रहीं. दिल्ली की 8, कोलकाता को 4, मुंबई की 3. हैदराबाद की 2 और बेंगलुरु की 4 उड़ानें कैंसिल हुई. अहमदाबाद, चेत्रई, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ की एक-एक उड़ान भी नहीं चली. दिल्ली-लखनऊ-पटना-रांची और हैदाबाद-पटना-हैदाबाद सेक्टर की सिर्फ एक-एक फ्लाइट चली. इंडिगो क्राइसिस से पटना, गयाजी और दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी हो रही है.
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 06, 2025 08:33:05
Navi Mumbai, Maharashtra:इसमें कई सारी अलग-अलग केस स्टडीज है जिसमें, एक महिला जो U.S से दोहा फिर दोहा से यहां मुंबई पहुंची थी और यहां से उन्हें अयोध्या जाना था लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण काफी परेशान नजर आई वहीं उनके परिवार नागपुर में मौजूद है और नागपुर से अयोध्या पहुंचने के लिए वह भी नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन वहां पर भी यही हाल है。 ऐसे ही हमें एक और शख्स मिले जो कतर से आए थे और उन्हें बिहार जाना था और बीते 3 दिन से वह यही मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं l आज एक महिला जो काफी ज्यादा परेशान थी जो अपने पति के साथ यहां से हैदराबाद जाने के लिए यहां पहुंची हुई थी और हैदराबाद से कनेक्टिंग फ्लाइट अहमदाबाद की थी जो की पकड़ने के लिए उन्हें 1:00 तक हैदराबाद पहुंचना था जो काफी फ्रस्ट्रेटेड थी और जिसने इंडिगो एयरलाइंस को काफी ज्यादा खड़ी खोटी जी मीडिया के माइक पर कहा है विजुअल भी काफी रिच है। कतर से आए हुए एक मुस्लिम परिवार को मुंबई से भोपाल जाना था जिनकी कनेक्टिंग फ्लाइट आज सुबह 10:45 की थी वह कैंसिल हो गई और पूरा परिवार एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है。 ऐसे ही मिलती-जुलती और कई सारी केस स्टडीज भेजी गई है
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 06, 2025 08:32:47
Noida, Uttar Pradesh:चीफ जस्टिस को पत्र याचिका लिखने वाले वकील नरेंद्र मिश्रा की बाईट इंडिगो फ्लाइट्स की उड़ान रुकने के मामले मे एक वकील ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इस मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है। वकील नरेंद्र मिश्रा ने CJI को पत्र लिखकर इस समस्या पर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। पत्र में इंडिगो के सर्विसेज़ को सुरक्षित रूप से फिर से शुरू करने के लिए एक डिटेल्ड प्लान बनाए जाने की मांग की है। साथ ही इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिए जाने की मांग की है। वकील ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इस मसले पर जल्द सुनवाई के लिए बेंच के गठन की मांग की है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 06, 2025 08:25:39
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:युवा कांग्रेस ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 100 दिवसीय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है। राजस्थान प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए यह अभियान राजसमंद जिला मुख्यालय से शुरू हुआ, जिसमें युवा कांग्रेस के उदयपुर संभाग प्रभारी राहुल खान और जिला प्रभारी नीतीश सुराणा मुख्य अतिथि रहे। राजसमंद जिला अध्यक्ष गनी भाई सिंधी ने बताया कि यह अभियान आगामी 100 दिनों तक जिले के हर बूथ और हर घर तक पहुंचाया जाएगा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी 9 प्रमुख मांगों को मजबूती से रखेंगे। संभाग प्रभारी राहुल खान ने कहा कि यह अभियान युवाओं की आवाज़ को सशक्त करने का प्रयास है। पूरे राजस्थान में यह पहल बड़े स्तर पर चलाई जा रही है ताकि युवाओं के मुद्दों को प्रदेश सरकार तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके। अभियान का उद्देश्य जनता को जोड़ते हुए उनकी समस्याओं को पहचानना और 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में व्यापक माहौल तैयार करना है।
82
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 06, 2025 08:24:40
Dholpur, Rajasthan:अनियंत्रित होकर हाईवे सड़क पर पलटा 22 पहिया ट्रेलर ,हादसे के बाद ट्रेलर में भरा कोयला सड़क पर फैला , ग्रामीणों की भीड़ हुई मौके पर जमा , सरमथुरा उपखंड में बसंतपुरा मोड़ के पास की है घटना सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड में नेशनल हादसे 11 बी स्थित बसंतपुरा मोड़ के पास आज सुबह कोयला से भरा हुआ 22 पहिया ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक एवं खलासी को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक ट्रेलर में कोयला लेकर गुजरात से मध्य प्रदेश मुरैना जा रहा था तभी सरमथुरा उपखंड में बसंतपुरा मोड़ के पास ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एवं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
22
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 06, 2025 08:23:58
Dungarpur, Rajasthan:शहर के सलाटवाडा में अवैध शराब बिक्री पर मोहल्लेवासियों का हंगामा, पुलिस से की कार्रवाई की मांग डूंगरपुर कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के सलाटवाडा में मोहल्लेवासियों ने आज हंगामा कर दिया. मोहल्लेवासियों ने किराए के घर में एक महिला द्वारा अवैध शराब बिक्री करने के विरोध में प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई, जिसके कारण मोहल्लेवासियों ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दी और मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. सलाटवाडा निवासी नीता सोमपुरा ने बताया कि कुछ दिनों से सलाटवाडा चौक पर कविता मखीजा के मकान में सुनीता मनात नाम की महिला किराए पर रहती है, उसके द्वारा अवैध रूप से अवैध शराब बेची जा रही है. देर रात तक लोग यहाँ पर शराब खरीदने आते हैं. वहीं जब क्षेत्रवासियों द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो महिला गाली गलौच करती है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देती है. जब कुछ लोगों ने उसे शराब बेचने के लिए रोका तो उसने कोतवाली थाने में उन लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी दे दी और पुलिस ने बिना जांच के उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसी के चलते आज मोहल्लेवासियों ने महिला द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने के विरोध में प्रदर्शन किया. मोहल्लेवासियों ने पुलिस को मौके पर भी बुलाया लेकिन सूचना के बाद पुलिस मौके पर नहीं आई, जिस पर लोगों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है और कार्रवाई की मांग की है. बाइट- नीता सोमपुरा, सलाटवाडा
22
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 06, 2025 08:23:32
Jaipur, Rajasthan:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की क्रू कमी के कारण फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ा गया है। शनिवार को जयपुर से इंडिगो की 13 फ्लाइट्स के डिपार्चर रद्द हुए, और कई अन्य फ्लाइट्स में देरी बनी रही। शुक्रवार को भी जयपुर से इंडिगो की 22 फ्लाइट्स रद्द हुई थीं। डीजीसीए के नियंत्रण की कमी का भी उल्लेख किया गया है। वहीं दूसरी एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों को महंगे fares चुकाने पड़ रहे हैं; मुम्बई के लिए किराया लगभग 38,000 रुपये तक पहुँचा है। जयपुर से मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे आदि शहरों के लिए कई स्थानों पर उपलब्ध बुकिंग भी नहीं दिख रही है। सप्ताहांत में इंडिगो के क्रू संकट के बीच अन्य एयरलाइंस ने डिमांड के अनुसार किराये बढ़ाए हैं, जिससे इमरजेंसी यात्रा में असुविधा बढ़ी है। इंडिगो की उड़ानों में धीरे-धीरे देर भी हो रही थीं; शनिवार को लगभग 10 फ्लाइट्स 30 मिनट से 4 घंटे तक लेट रहीं।
44
comment0
Report
Advertisement
Back to top