Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

सासाराम में डंडे से पिटाई का वीडियो बनाने वाले युवक गिरफ्तार!

AYAMARJEET YADAV
Aug 02, 2025 08:47:49
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। ट्रेन से जा रहे हैं लोगों को डंडे से पीटते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। सासाराम के आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जो पिछले महीने के 25 जुलाई को रेलवे ट्रैक के बगल में खड़े होकर पटरी से गुजर रही ट्रेन के गेट पर खड़े तथा बैठे लोगों की डंडे से पिटाई करने वाले वीडियो पर कार्रवाई की है। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें तीन युवक रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर चलती ट्रेन के गेट पर खड़े तथा बैठे लोगों को डंडों से पीट रहा था। जांच के क्रम में पता चला कि यह वायरल वीडियो आरा-सासाराम रेल खंड के बीच की है। इस संबंध में सासाराम के RPF की टीम ने जब जांच की तो भोजपुर जिला के दो युवको का नाम सामने आया। बताया जाता है कि पटना से भभुआ जाने वाली इंटरसिटी में चरपोखरी के पास इन लोगों ने यह वीडियो बनाया था। रेलवे पुलिस ने चरपोखरी के दुबे डेहरा के रहने वाले विकास कुमार तथा मिल्की टोला के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन लोगों ने बताया कि वीडियो को वायरल करने के नियत से यह लोग रेलवे ट्रैक के बगल में खड़े होकर आते-जाते ट्रेन में गेट तथा खिड़की पर डंडा से मारते हुए वीडियो बनाया तथा उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। बाइट -- विकास कुमार ( डंडा मारने वाला युवक) बाइट -- मनीष कुमार (वीडियो बनाने वाले युवक)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Aug 02, 2025 16:03:20
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में बीती 4 जुलाई को नवजात शिशु की मौत के मामले में नर्स पर FIR हुई दर्ज, नर्स प्रीति ने परिजनों से प्रसव कराने के लिए मांगे थे 13 हजार रुपये, रुपये मिलने में देरी होने पर नर्स ने नही कराया था महिला का प्रसव, नर्स की लापरवाही से गर्भवती महिला की बिगड़ी थी हालत और नवजात की हुई थी मौत, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर नर्स के खिलाफ FIR की दर्ज, चुर्खी थाना क्षेत्र के PHC बाबई का मामला।
4
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 02, 2025 16:03:10
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ वरूण विहार योजना में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त आगरा एक्सप्रेसवे के पास अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त काकोरी में 20 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त चौक में अवैध व्यावसायिक कॉम्लेक्स सील एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
4
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 02, 2025 16:02:55
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर मेघ उत्सव में सजे सुरों के रंग…जयपुर की फिजा हुई संगीतमय। जब राग, नृत्य और भावों ने एक साथ रचा सौंदर्य का उत्सव…। मेघ उत्सव के पहले दिन जवाहर कला केंद्र में गूंजे सुर और बिखरे भाव। सितार-वायलिन की सुरलहरियों से लेकर भरतनाट्यम की त्रिदेवी नाट्यशैली तक बंधा दर्शकों का मन। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव ने की शिरकत। IAS श्रेया गुहा, अध्यक्ष, डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान भी रही। समापन दिवस पर मूरलाला मारवाड़ा देंगे आत्मिक लोक-संगीत की प्रस्तुति डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का दो दिवसीय मेघ महोत्सव। Anchor::जयपुर की फिजा में आज सुरों की बारिश हुई… सावन के मौसम में ‘मेघ उत्सव’ ने जो सुर, लय और नृत्य की त्रिवेणी बहाई… वो दर्शकों के दिलों को छू गई! जवाहर कला केंद्र बना राजस्थान की संस्कृति का रंगमंच…डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के इस दो दिवसीय महोत्सव में आज सितार और वायलिन के सुरों ने ऐसा समां बांधा…कि दर्शक थिरक उठे...अदनान ग्रुप’ की फ्यूजन प्रस्तुति ने शास्त्रीय संगीत में आधुनिक रंग भर दिए। इसके बाद भरतनाट्यम नृत्यांगना कनक सुधाकर की प्रस्तुति… बनी शाम की खास पेशकश। Vo-1-सावन की सांझ… सुरों की सौगात… और संस्कृति का अद्भुत समागम। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आज शाम मेघ उत्सव की सुरमयी शुरुआत ने न केवल वातावरण को संगीतमय बनाया, बल्कि दर्शकों को भी लोक और शास्त्रीय कलाओं की गहराई से जोड़ दिया। डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव का पहला दिन पूरी तरह से कला के नाम रहा। शाम का आगाज़ हुआ अदनान ग्रुप की अद्वितीय संगीत प्रस्तुति से, जिसमें सितार, वायलिन और तबले की त्रयी ने मानसूनी रागों को आधुनिक स्पर्श देकर उन्हें नवजीवन दिया। राग मेघ और मल्हार की रचना को जब लोक धुनों और रिदमिक फ्यूजन के साथ प्रस्तुत किया गया, तो श्रोताओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई में आधुनिक ध्वनि की नयापन भी महसूस हुआ। दर्शकों ने इस जुगलबंदी को बार-बार तालियों से सराहा। इसके बाद मंच पर उतरीं भरतनाट्यम नृत्यांगना कनक सुधाकर और उनकी नृत्यशिक्षित मंडली प्रस्तुति थी "त्रिदेवी"।पार्वती, लक्ष्मी और भूमि देवी के तीनों रूपों को नृत्य, भाव और अभिनय के माध्यम से मंच पर इस तरह जीवंत किया गया कि सभागार में बैठे हर दर्शक की चेतना जागृत हो उठी। पारंपरिक मुद्राएं, सूक्ष्म नयनाभिनय और सशक्त भावनात्मक प्रवाह ने स्त्री की शक्ति और गरिमा को न केवल दिखाया, बल्कि अनुभूत भी कराया। यह प्रस्तुति एक कलात्मक यात्रा थी अध्यात्म और स्त्रीत्व की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे राजस्थान की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर और रंग देने वाला मंच बताया। डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा (आईएएस) ने कहा मेघ उत्सव केवल प्रदर्शन नहीं, एक सांस्कृतिक संवाद है परंपरा और नवाचार के बीच। यह मानसून की सृजनात्मकता और लोक संवेदना को मंच पर लाने का प्रयास है। Bite-बाइट – श्रेया गुहा, अध्यक्ष, डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान (आईएएस) Vo-2-जवाहर कला केंद्र में यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (पटियाला), पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (उदयपुर) तथा जवाहर कला केंद्र एवं राजीविका के सहयोग से हो रहा है। पहले दिन में ही समाज, प्रशासन, राजनीति, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। कला प्रेमियों की उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जयपुर की सांस्कृतिक चेतना आज भी जीवंत है। अब सभी की नजरें टिकी हैं रविवार शाम पर, जब मंच पर होंगे लोक गायकी के मर्मज्ञ, विश्वविख्यात कलाकार मूरलाला मारवाड़ा। कबीर, सूफी और लोक परंपरा के उनके स्वर दर्शकों को आत्मिक ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। final vo बहरहाल, जब सुरों ने बारिश की बूंदों से संवाद किया, और नृत्य ने भावनाओं को आकार दिया तब जन्म हुआ "मेघ उत्सव" जैसा अनुभव। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, यह आत्मा को छू जाने वाला क्षण था, जिसमें परंपरा ने वर्तमान से हाथ मिलाया और लोक ने आत्मा से बात की। जयपुर की इस सांस्कृतिक संध्या ने हर दिल में एक स्वर छोड़ दिया है, जो न थमता है, न मिटता है—बस भीतर ही भीतर बजता रहता है। प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर
4
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 02, 2025 16:02:50
Tonk, Rajasthan:
टोंक जिले के देवलीसे स्थानीय श्रीचारभुजा कोटड़ी पदयात्रा मंडल के तत्वाधान में 26वीं पदयात्रा 2 अगस्त को देवली से रवानाहुईं। इस पदयात्रा में सैकड़ो पदयात्री जय श्री श्याम के जय कारे लगाते हुए के नाचतेगाते हुए रवाना हुये पदयात्रा से जुड़े सुनील कुमावत ने बताया कि यह यात्रा देवली में चारभुजानाथ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला से पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई। जिसका पहला विश्राम 2 अगस्त को जहाजपुर, दूसरा पड़ाव 3 अगस्त को रोपा और तीसरा पड़ाव बिरधोल में 4 अगस्त को होगा। पदयात्रा से एक दिन पहले शुक्रवार को तैयारी की गई और भगवान चारभुजानाथ का रथ तैयार किया गया। कुमावत ने बताया कि पदयात्रा की ओर से 5 अगस्त को श्रीचारभुजानाथ कोटडी पदयात्रा मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर दीया की अगुवाई में मंदिर पर ध्वज अर्पित किया जाएगा
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 02, 2025 16:02:37
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच से बड़ी ख़बर, चाइनीज मंझे से कटी बाईक सवार युवक की गर्दन, खून से लतपथ हालत में बहराइच से लखनऊ किया गया रिफ़र, बहराइच गोंडा मार्ग पर दोनक्का के पास हुआ हादसा, पतंग की चाइनीज डोर बनी युवक के लिये जान की दुश्मन, पेंट खरीदने गए युवक की चाईनीज मंझे से कटी बुरी तरह गर्दन, खून से लतपथ हालत में लाया गया अस्पताल, कोतवाली देहात इलाके की वारदात, चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन,खून से लतपथ हालत में युवक लड़ रहा ज़िंदगी और मौत से जंग, गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर, बहराइच जिले में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाईक सवार युवक की गर्दन बुरी तरह गला कट गयी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख बहराइच से लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर के रहने वाले 20 वर्षीय फरमान पुत्र जमील अहमद जो शहर के दोनक्का स्थित एक दुकान पर पेंट खरीदने बाइक से आया हुआ था। इसी दौरान वापस लौटते समय वह जैसे ही सेंट नॉर्बट स्कूल के पास पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसका गला कट गया और मौके पर ही वह गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों समेत पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से फरमान को बहराइच शहर के मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ0 शहीर खान द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। डॉ0 द्वारा युवक की हालत गंभीर देख बहराइच से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले शहीर खान ने बताया कि मांझे से कटने की वजह से गले में घाव ज्यादा है। इसलिए लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बाईट... घायल युवक के परिजन,
3
Report
SKShankar Kumar
Aug 02, 2025 16:02:27
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल। घायल शख्स को JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर। दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज कुमारखंड मुख्य मार्ग SH-91 पर जोरगामा के समीप देर शाम हुई भीषण सड़क हादसा। इस सड़क हादसे में मौक़े वारदात पर हीं बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर सुंदर बाजार निवासी मोहम्मद अफसर और मोहम्मद अमृत सरताज आलम स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर मधेपुरा से कुमारखंड अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान जोरगमा के समीप अज्ञात अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें मोहम्मद सज्जाद आलम के पुत्र मोहम्मद अमृत सरताज आलम की मौके वारदात पर हीं मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक मोहम्मद अफसर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राह चलते दो युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल से हीं मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाते हैं मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। बहरहाल फरार वाहन की तलाश जारी है। बाइट : आशीष कुमार, राहगीर। बाइट : पिंटू कुमार, राहगीर।
4
Report
DMDeepak Mehta
Aug 02, 2025 16:02:26
Natai, Rajasthan:
समरानियां: कस्बे के निकट स्थित नारायण खेड़ा डैम की विग बॉल क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद भाजपा ज़िलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार मौक़े पर पहुँचे और डैम की स्थिति का जायज़ा लिया इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं ग्रामीणों से वार्तालाप किया सिकरवार ने तालाब के आसपास के ग्रामीणों सचेत रहने की अपील की बारिश के दौरान सभी लोग सुरक्षित स्थान पर रहे अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजमल मेहता,सरपंच विनोद मेहता,महामंत्र
4
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 02, 2025 16:01:52
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में बिजली पावर हाउस के नजदीक ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। यह घटना पास के मारुति शोरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धमाके के समय शोरूम के बाहर खड़ा मोबाइल चला रहा एक युवक बाल-बाल बच गया। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की दुकानों और वाहनों के शीशे हिल गए। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।प्रारंभिक जांच में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट या ओवरलोड के कारण यह विस्फोट हो सकता है। बिजली विभाग ने तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त डीपी को बदलने और बिजली आपूर्ति को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
1
Report
DMDeepak Mehta
Aug 02, 2025 15:57:23
Samariya, Rajasthan:
समरानियां: क्षेत्र का बांसखेडा गूगल गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। ऊपर से यहां श्मशान घाट की हालत भी बेहद खराब है। श्मशान घाट तक पहुंचना किसी संघर्ष से कम नहीं है। वहीं यहां न तो शेड है और न ही बैठने की व्यवस्था। मामला तब सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा जिसमें ग्रामीण शवदाह के लिए खेतों के रास्ते कीचड़ भरी राह से गुज़र रहे हैं । गांव में श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता तक नहीं है खेतों के रास्ते से कीचड़ में होकर शव
7
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 02, 2025 15:50:45
Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर - करनाल में मनाया गया सावन जोत महोत्सव हरिद्वार में कल एक भव्य कार्यक्रम का किया गया है आयोजन अलग-अलग जगह से सावन जोत लेकर श्रद्धालु पहुंचेंगे हरिद्वार। आज सावन जोत महोत्सव को लेकर करनाल पहुंचे विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण और हरियाणा के जेल मंत्री अरविंद शर्मा उन्होंने कहा कि यह सावन जोत महोत्सव कल हरिद्वार पहुंचेंगे जहां पर हरिद्वार में एक भावी कार्यक्रम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पानीपत सोनीपत करनाल अलग-अलग हिस्सों से समान जोत चल रही है जो हरिद्वार में जाकर पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि सावन जोत धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है सावन के महीने में हम सब लोग मिलकर इस कार्यक्रम को करते हैं । वहीं प्रधानमंत्री द्वारा आज किसानों के खाते में डाले गए पैसे को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि 20वीं किसान सम्मन निधि के किश्त दी गई है लोगों ने इसका स्वागत किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि 12 13 करोड़ से भी ज्यादा के किसान डायरेक्ट पैसे दिए गए हैं पौने चार लाख करोड़ किसानों को दिया गया है। अमेरिका द्वारा बनाए गए टैरिफ पर जेल मंत्री ने कहा कि वह देश का अपना डिसीजन है उन्होंने कहा मुझे लगता है उसे पर अभी कुछ देरी जरूर है कुछ समय लगेगा उसमें यह उनके अपने देश का पर्सनल इंटरनल मामला है वहीं उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री जी ने आज एक बात कही है अपने देश के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें स्वदेशी को बनाए ताकि विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत अपना काम करेगा । बाइट - जेल मंत्री अरविंद शर्मा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि यह कैसी परंपरा है जो वर्षों पहले बुजुर्गों द्वारा चलाई गई थी जो समाज के लिए सुख समृद्धि की कामना गंगा मैया से की जाती है उन्होंने कहा कि मैं समाज के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने कहा कि आज हमारी प्राचीन संस्कृति से हमारी परंपराओं से हमारी जड़ों से जुड़कर रहना आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है इस प्रकार की आयोजन समाज को युवा पीढ़ी को आने वाली जनरेशन को अपनी जड़ों से जोड़ कर रखती है। बाइट - विधानसभा स्पीकर हरिंदर कल्याण
3
Report
HGHarish Gupta
Aug 02, 2025 15:50:36
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बागेश्वर धाम समिति और ग्राम के सरपंच और ग्राम रक्षा समिति सदस्यों के द्वारा छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर धाम पर हो रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ ज्ञापन मिलने के बाद आज पुलिस पूरे एक्शन मे आ गई ,बागेश्वर धाम पर होटल, होम स्टे, ढाबा की चेकिंग करने, धाम पर रह रहे काफी समय से रह रहे संदिग्ध लोगो की चेकिंग के लिए एक आवेदन दिया था जिसके चलते आज एसडीओपी खजुराहो, सहित थाना पुलिस ने धाम समिति सदस्य के साथ पुलिस टीम ने बागेश्वर धाम क्षेत्र में संचालित होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउसों में यात्री रजिस्टर, आवश्यक दस्तावेज़ और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। निरीक्षण के दौरान, काव्य त्रिपाठी गेस्ट हाउस में रुके हुए यात्रियों के प्रवेश रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज का भी मूल्यांकन किया गया। एसडीओपी ने सभी होटल और होमस्टे संचालकों को चेतावनी दी कि वे अपने यहां ठहरने वाले यात्रियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन करें और होटल/होमस्टे संचालन की अनुमति सुनिश्चित करें। SDOP खजुराहो ने सभी संचालकों अनाउसमेंट करते हुए दो दिन का समय दिया, जिसके भीतर उन्हें अपने सभी दस्तावेज़ तैयार करने होंगे। बाईट-मनमोहन बघेल -एसडीओपी खजुराहो
6
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 02, 2025 15:50:27
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में निजी यूनिवर्सिटी अभ्युदय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद कर जीवन के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को कहां आपके जीवन में मशीनी युग में मेरी अध्यात्म पर बात अच्छी नहीं लगे मगर में वर्तमान युग की तुलनात्मक भगवान राम और भगवान कृष्ण युग के कार्यों से करे तो आपको उनके पुरुषार्थ का आभास होगा। उन्होंने भगवान श्रीराम के पुरुषोत्तम होने के क्षणों को बताया उन्होंने बताया किस तरह भगवान ने बगैर अपनी पिता की सैन्य बल को लिए गुरु वशिष्ठ जी के साथ जीवन को आम जन की तरह रहकर राक्षकों को मारा। किस तरह हर किसी में प्रेम देखा ओर शबरी के झूठे बैर खाए। आगे उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर बातचीत की । सीएम ने विद्यार्थियों को बताया भगवान राम की तरह जीवन को जिए ।लक्ष्य निर्धारित कर हर व्यक्ति की पीड़ा को समझे। अध्यात्म के साथ सीएम ने आगे उन्होंने विद्यार्थियों को मेक इन इंडिया का पाठ पढ़ाया। सीएम ने विपक्ष में कोई प्रभावी प्रधानमंत्री नहीं होने की बात कही पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाए। उन्होंने कहा एक कांग्रेस के पीएम राजीव गांधी कहते थे एक रुपए भेजता हू आखरी तक में 15 पैसे पहुंचते है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने बता दिया जितना रुपया जिसके लिए है भेजा है उसे वह मिलेगा। आगे उन्होंने विद्यार्थियों से आदर्श नेता बनूंगा , उद्यमी बनूंगा ,किसान बनूंगा यह भी तय करे VISUAL - 1&2&3... SPEECH -1&2 BYTE - CM MOHAN YADAV RAKESH JAISWAL KHARGONE MP sir script dr me or फीड DRCM me hai
8
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 02, 2025 15:50:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 2-07-2025 स्थान: गोरखपुर गोरखपुर में सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से छात्र हुआ लहूलुहान, मचा हड़कम्प: गोरखपुर जिले के सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से पांचवी का छात्र लहूलुहान हो गया। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल छात्र को उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। गोरखपुर के चरगांवा विकास खंड अंतर्गत चिलुआताल थाना क्षेत्र में स्थित बालापार ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब स्कूल की जर्जर छत के प्लास्टर गिरने से स्कूल में पढ़ने के लिए आया पांचवी का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद अध्यापकों ने घायल छात्र को तुरंत उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्लास्टर गिरने की इस घटना ने एक तरफ जहां सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की पोल खोल कर रख दिया है। तो वहीं अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने पाल्यों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। बाईट: रमेन्द्र कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,गोरखपुर। वहीं इस घटना के बाद हरकत में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की जर्जर छत की स्थिति की सूचना विभाग को नहीं दी जो घोर लापरवाही है। इसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
8
Report
ASAkash Sharma
Aug 02, 2025 15:50:05
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.... सावन के आखिरी सोमवार से पहले मुरादाबाद मे पहुंचने शुरू हुए बड़ी संख्या मे कावड़िये, मुरादाबाद से होकर रामपुर, बरेली, संभल सहित अन्य जनपदो मे जाने वाले कावड़िये अब मुरादाबाद से बड़ी संख्या मे निकल रहे, सावन के आखिरी सोमवार से पूर्व कल रविवार कों मुरादाबाद मे पहुंचेंगे कई लाखो की संख्या मे कावड़िये, कावड़ की व्यवस्था कों लेकर मुरादाबाद पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी कसी कमर, जगह जगह लगाए गए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कैंप। Walk Thru From Kavad Root.
4
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 02, 2025 15:48:44
Gadchiroli, Maharashtra:
Feed slug :--- 0208ZT_GAD_AMBULANCE_1_2 ( 2 file sent on 2C)  टायटल:-- गडचिरोलीच्या कुरखेडा तालुका मुख्यालयापासून अवघ्या दोन किलोमीटर अंतरावर राष्ट्रीय महामार्गाची झाली दुर्दशा, रुग्णवाहिका फसली, ट्रॅक्टरच्या मदतीने काढली बाहेर, गरोदर मातेला चिखलातून काढावी लागली वाट  अँकर:--गडचिरोली जिल्ह्यातील कुरखेडा तालुका मुख्यालयापासून अवघ्या दोन किलोमीटर अंतरावर राष्ट्रीय महामार्गाची दुर्दशा झाली आहे. या चिखलमय मार्गात एक रुग्णवाहिका फसली. दुर्दैव म्हणजे गरोदर मातेला उतरून चिखलातून वाट काढावी लागली. नागरिकांच्या सहकार्याने ट्रॅक्टरच्या मदतीने फसलेली रुग्णवाहिका बाहेर काढण्यात आली. या राष्ट्रीय महामार्गावर चिखलाचे साम्राज्य असून मागील दोन वर्षांपासून सुरू असलेले रस्त्याचे काम कासवगतीने होत आहे. या रस्त्यामुळे विद्यार्थी, शेतकरी, शेतमजूर तसेच सामान्य नागरिकांना प्रचंड फटका बसत असून जीव मुठीत घेऊन विद्यार्थी या मार्गाने पायी प्रवास करत आहेत. राष्ट्रीय महामार्ग विभागाचे मात्र याकडे दुर्लक्ष आहे. परिसरातील नागरिकांमध्ये नाराजीचे सूर असून हा मार्ग छत्तीसगड व तेलंगणा राज्याला जोडला गेला असल्यामुळे या मार्गावर नेहमी हलक्या तसेच जड वाहनांची वर्दळ असते. रस्त्याचे काम तातडीने पूर्ण करावे अशी परिसरातील नागरिकांची मागणी आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया गडचिरोली
5
Report
Advertisement
Back to top