Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
योगी का लाइव कार्यक्रम: UP T20 लीग सीजन-3 का भव्य समापन!
RRRakesh Ranjan
Sept 06, 2025 14:16:05
Noida, Uttar Pradesh
UP T20 लीग सीजन-3 का लखनऊ में समापन कार्यक्रम। इस आईडी में सीएम योगी का लाइव कार्यक्रम इस आईडी में इंजेस्ट हो रहा है
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Sept 06, 2025 17:47:18
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 50 लाख की मांगी रंगदारी, व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा मांगी फिरौती, खुद को बताया वीरेंद्र चारण गोदारा गैंग का बताया सदस्य चूरू। शेखावाटी में गैंगस्टर के नाम से रंगदारी मांगने के मामले थमने का नाम नही ले रहे जहां आए दिन प्रॉपर्टी व्यवसायी और व्यापारी वर्ग से रंगदारी मांगने की वारदातें सामने आ रही है ताजा मामला चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील का है जहां रतनगढ़ के एक ज्वेलरी व्यवसायी से व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा खुद को वीरेंद्र चारण, रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बता 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जहां पीड़ित की रिपोर्ट पर रतनगढ़ थाना पुलिस नें मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया. रतनगढ़ थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया रतनगढ़ निवासी हरिराम के पास विदेशी नंबर से एक वॉइस मैसेज आया, जिसमे वॉइस मैसेज भेजनें वाले नें खुद क़ो वीरेंद्र चारण बता रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया। थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट की मदद से नंबरों को ट्रेस कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या हकीकत में चूरू पुलिस का फरार इनामी आरोपी वीरेंद्र चारण ने ज्वेलरी व्यवसायी से रंगदारी की मांग की है या फिर गैंगस्टर के नाम का लाभ उठा किसी और नें ये धमकी दी है। : AGTF सक्रिय प्रदेश मे ज़ब से एजीटीएफ सक्रिय हुई है तब से गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईया की जा रही है और उसी कड़ी मे AGTF ने चूरू के जोड़ी गांव निवासी गैंगस्टर जीतू जोड़ी और प्रवीण जोड़ी क़ो गिरफ्तार कर चुकी है एजीटीएफ आरोपी जीतू की निशानदेही पर जोड़ी गांव के उसी के खेत से AK-47 बरामद कर उसे गिरफ्तार कर चुकी है गिरफ्तार आरोपी जीतू जोड़ी से कोतवाली थाना पुलिस की पूछताछ में भी कई अहम खुलासे हुए है : गुर्गे रडार पर गैंगस्टरों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी की भूमिका निभाने वाले 200 से अधिक लोगों की चूरू पुलिस ने जंभो सूची तैयार कर रखी है. बदमाशों और उनके सहयोगियों की तैयार क्राइम कुंडली में कई चौकाने वाले महिलाओं और युवतियों के भी नाम है पुलिस कप्तान जय यादव ने बताया चूरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आदित्य जैन और प्रवीण जोड़ी से की गई पूछताछ में चूरू जिले से सक्रिय बदमाश व संपर्क में आने वालों नामों को सूची में जोड़ा गया है आदित्य जैन से हुई पूछताछ में जीतू जोड़ी, प्रवीण जोड़ी द्वारा जिले के व्यापारियों की रेकी कर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण से फिरौती की धमकी दिलवाने का खुलासा हो चूका है. बाइट _दिलीप सिंह, सीआई पुलिस थाना रतनगढ़। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 17:47:10
Udaipur, Rajasthan:
एंकर— उदयपुर में शनिवार सुबह से चले झमाझम बारिश के दौर से शहर के बीचों बीच निकली रही आयड नदी अपने पुरे उफान पर रही। नदी के तेज बहाव में एक युवक फंस गया। जिसे करीब 8 घंटे बाद रेक्स्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस रेक्स्यू आॅपरेशन में आर्मी के जवानों को उतरना पडा। ग्राफिक्स इन उदयपुर में चला झमाझम बारिश को दौरान बारिश के दौर से नदी नाले रहे उफान पर आयड नदी में मछली पकडे उतरा युवक फंसा तेज बहाव में 8 घंट तक युवक की सांस अटकी रही बाहर निकला तो ली राहत की सांस वीओ 1 ये तस्वीर है उदयपुर के शहर के बीच से निकल रही आयड नदी की। जहा चट्टान पडक कर एक युवक अपनी जिंदगी को बचाने की जद्दो जहद कर रहा है। नदी के दोनों छोर पर बडी संख्या में लोग बेबस खडे उसे देख रहे है। बचने के लिए यह युवक कभी चट्टान पर लेट रहा था तो कभी बैठ रहा। बताया जा रहा है कि हिरणमगरी सेक्टर तीन की ओर से सुबह करीब 11 बजे कुछ युवक नदी में मछली पकडने के लिए उतरे थे। उस समय पानी का बहाव कम था। बारिश के दौर के बाद जब पानी का बहाव तेज होने लगा तो इसके साथ बाहर आ गए, लेकिन लोगों लाख समजाने के बाद भी यह युवक बाहर नहीं आया और जब बाहर निकलने का प्रयास किया तो पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान बडी संख्या में लोग जमा हो गए। सुचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहूंची। टीम के जवानों ने रेक्स्यू आॅपरेशन शुरू किया लेनिक पानी के तेज बाहर में उनको सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहूंची। दानों टीमों ने मिल कर कई प्रयास किए लेकिन युवक तक रस्सी पहूंचाने में वे सफल नहीं हो पाए। करीब 4 बजे युवक तक रस्सी पहूंचाने के लिए पुलिस लाइन से ड्रोन मंगवाया गया। लेकिन तेज हवा और दबाव के कारण इसमें भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई। इस दौरान नदी में पानी बढने लगा। मामल की गंभीरता को देखते हुए सेना के जवानों को ​बुलाया गया। सेना के जवानों ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। पहले ड्रोन की मदद से युवक तक रस्सी पहूेंचाई गई। फिर लाइफ जैकेट। इसके बाद आखिर युवक का नदी से बाहर रेस्क्यू करने में सफलता मिल गई। बाइट— नमित मेहता, कलक्टर, उदयपुर वीओ 2— करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान कलक्टर ​नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, गजपाल सिंह सहीत कई अधिकारी मौके पर मौजुद रहे। रेक्स्यू के दौरान कई परेशानिया भी सामने आई। लेकिन सेना के जवानों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए युवक को बचाने में सफलता हासिल कर ही। नदी से बाहर निकलने के बाद पहले सेना के जवानों ने युवक से बात कर उसे ढांढस बंधाई और इसके बाद उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहूंचाया गया। जहा चिकित्सकों की टीमों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की। युवकी पुरी तहर से स्वस्थ्य बताया जा रहा है। वही रेस्क्यू की सफलता के बाद आयड नदी का किसानों सेना के जवानों और भारत माता की जय घोष से गुंजाय मान हो गया। बाइट— फूलसिंह मीना, विधायक, उदयपुर ग्रामीण बाईट- गजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा वीओ 3— बहरआल बारिश के अर्लट के बाद जिले भर में लोगों को जलाशयों और नदी नालों से दूर रहने की अपली जारी की गई है। कई बार लोगों की लारवाही ही उनकी जांन को खतरे में डाल देती है। कुछ ऐसा ही इस युवक के सा भी हुआ। हालाकि इसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया। वरना इस लारवाही की किमत उसे अपनी जान दे कर चूकानी पडती। अविनाश जगनावत जी मीडिया उदयपुर
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 06, 2025 17:46:47
Pendra, Chhattisgarh:
नोट- ऑडियो में कई जगह गाली गलौज है
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 17:46:39
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राणा गांव का तालाब एकाएक फूट गया, जिससे गांव में चारों ओर पानी ही पानी हो गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तालाब फूटने की सूचना पर सरपंच अणछी बाई, ग्राम विकास अधिकारी शंकर स्वामी सहित कई जनप्रतिनिधि और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तालाब का पानी बहकर मोखी के समीप मुख्य सड़क पर आ गया और तेज बहाव में सड़क पूरी तरह बह गई। इससे गोगुंदा-ओगणा मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। पानी के दबाव से सड़क किनारे लगे बिजली के कई पोल भी धराशाई हो गए। समाज सेवी अंबालाल गमेती की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव के चारों ओर तेज बह रहे पानी से ग्रामीण दहशत में हैं। खेतों में खड़ी किसानों की फसलें पूरी तरह जल मग्न होकर नष्ट हो गईं हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरपंच अणछी बाई ने सरकार से प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 17:46:29
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, कच्चे घर में फंसा परिवार, घर के चारों ओर भरा पानी, चंदवास की महिला सरपंच गीता देवी ने चलाया रेस्क्यू, परिवार को घर से सुरक्षित निकाला बाहर, घर में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस, मानसी वॉकल बांध के कैचमेंट में है मकान, झाडोल के तलाई गांव का मामला
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 06, 2025 17:46:19
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर- नाम-दीपक अग्रवाल मोबाइल नम्बर-9928092000 जिला-श्रीगंगानगर लोकेशन-अनूपगढ़ *बिग अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़* अनूपगढ़ के गाँव 91GB में घग्घर नदी के बांध में आया कटाव, बांध में करीब 15 फ़ीट चौड़ा आया कटाव, घग्घर नदी का पानी खेतों में फैलना हुआ शुरू, घग्घर नदी में करीब 4 फ़ीट तक है पानी का लेवल, ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कटाव को सही करने का कार्य किया शुरू, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चन्दी ने दी जानकारी, Twitter ID @deepak_92000 @sriganganagardm
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 06, 2025 17:46:05
Delhi, Delhi:
दिल्ली JNU मे बीती रात को व्यक्ति ने तेंदुआ देखा छात्रों मे बडी तेजी चर्चा बनी. वन विभाग की टीम को बुलाया गया दिल्ली JNU यूनिवर्सिटी में तेंदुए का नाम सुनकर छात्रों में डर का माहौल डर के साए में छात्र पढ़ाई करने के लिए मजबूर काफ़ी खोज के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला तेंदुए को देखने वाला व्यक्ति जो कावेरी के इलाके रहता है लोकेशन.... JNU एंकर.... तेंदुए का नाम सुनकर हर व्यक्ति का शरीर कापने लगता है डर हो क्यों ना आखिर यह जानवर देखते ही आदमी को अपना निवाला जो बना लेता है. दिल्ली के जैन यूनिवर्सिटी में ऐसा एक मामला सामने आया है जहां तेंदुए को एक व्यक्ति ने देखा तेंदुए की चर्चा पूरी यूनिवर्सिटी में फैल गई और छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है यूनिवर्सिटी की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कोई भी छात्र अकेले ना घूमें समूह में जाए और रात को अपने कमरे का लॉक लगा कर रखें दिल्ली JNU यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वन विभाग की टीम को बुलाया सर्च किया गया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला में जेएनयू में पढ़ने वाले छात्रों का क्या कहना है आप भी सुनिए कितने डर के माहौल मे छात्र पढ़ाई कर रहे साथ ही कहा सबसे ज्यादा डर उन छात्रों के लिऐ जो नेत्र हीन दिव्यांग है ओर रात मे पढ़ने वाले छात्रों बहुत दिक्क़त आयेगी. जेएनवी प्रशासन को पूरे इलाके को सर्च करना चाहिए साथ ही सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए जहाँ पर लाइट नहीं जल्द लाइट लगाई जाये सुरक्षा के लिए, विश्वविद्यालय के सभी निवासियों के लिए एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया 1. दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद रखें (ऊँची मंजिलों पर भी) 2. समूहों में घूमें 3. सार्वजनिक क्षेत्रों की लाइटें जलाए रखें 4. बाथरूम आदि के दरवाज़े बंद रखें 5. कावेरी, पेरियार और गोदावरी छात्रावासों में गश्त करें जहाँ दिव्यांग छात्र रहते हैं. बाइट.... छात्र JNU
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 06, 2025 17:45:36
Ujjain, Madhya Pradesh:
Ujjain breaking प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को नदी में गिरते हुए देखा, लेकिन फिलहाल कार पानी में दिखाई नहीं दे रही है। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 06, 2025 17:45:29
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - मुस्लिम युवती से छेड़खानी करने वाला अफरोज अंसारी गिरफ्तार - पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - दुपट्टा खींचने और अश्लील हरकत का आरोप - कप्तानगंज पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा आरोपी - ऑपरेशन मजनू में कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता - कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला। प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug: 6 घंटे में मनचले की उड़ गई अकड़ एंकर:- कुशीनगर पुलिस के ऑपरेशन मजनू की एक और बड़ी सफलता… जहाँ महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने महज़ 6 घंटे में सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। मामला कप्तानगंज का है…जहाँ एक मुस्लिम युवती से छेड़खानी की वारदात सामने आई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फुर्ती दिखाई और आरोपी अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट। विओ:- तस्वीरों में दिख रहा ये वही मनचला है…जिसका नाम है अफरोज अंसारी। आरोपी ने कप्तानगंज की एक मुस्लिम युवती के साथ छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींचने का प्रयास किया… जिससे युवती सहम गई। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पिता को पूरी बात बताई… और पिता ने तुरंत थाना कप्तानगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया...मुकदमा दर्ज होते ही कप्तानगंज पुलिस हरकत में आई… और महज़ 6 घंटे के भीतर ही अफरोज अंसारी को दबोच लिया। आरोपी की करतूतें यहीं तक नहीं थीं… वह पहले भी युवतियों के साथ छेड़खानी करता था… लेकिन पुलिस के ऑपरेशन मजनू अभियान ने अब बेटियों को हिम्मत दी है कि वे शिकायत दर्ज कर सकें...कुशीनगर पुलिस की यह तेज कार्रवाई एक मजबूत संदेश है… कि बेटी चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम… उनकी सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विओ:- पहले अपने पैरों पर अकड़ कर चलने वाला अफरोज अब पुलिसिया कार्रवाई के बाद सिर झुकाकर चल रहा है… और युवतियों से माफी मांगने पर मजबूर है। यही है ऑपरेशन मजनू का असर… जिसने कुशीनगर में मनचलों की नींद हराम कर दी है..कुशीनगर पुलिस की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई ने बेटियों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया है… कि योगी सरकार और पुलिस प्रशासन बेटियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है...कप्तानगंज पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा चुकी है… बल्कि समाज को यह स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर विओ:- ऐसी ही कार्यवाही पड़रौना कोतवाली में भी देखने को मिली थी जब एक रोशन आलम नाम के मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती के साथ सरे राह उसके भाई के सामने छेड़खानी की थी..जिसका वीडियो वायरल होने के महज 4 घण्टों में पड़रौना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया..कुशीनगर पुलिस ने बेटियों की सुरक्षा में अब तक जितने मनचलों से सेंधमारी की या तो वह मुठभेड़ में घायल हुए या फिर गिरफ्तार हुआ..तभी तो कुशीनगर पुलिस ने अब तक 300 से अधिक युवको को सबक सिखाते हुए उन्हें यह बता दिया कि बेटियों की सुरक्षा अब योगी फोर्स की हैं,इसी किये तो कुशीनगर में योगी फोर्स ऑपरेशन मिशन के साथ ऑपरेशन मजनू को जोड़कर मनचलों को अच्छा सबक सिखा रही हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 17:45:20
Delhi, Delhi:
*सहारा इंडिया के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई* *ईडी ने सहारा इंडिया और सुब्रतो रॉय के परिवार और उनकी कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट* *कोलकाता की PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल* *करीब 1 लाख 74 हजार करोड़ का घोटाला* *हाई रिटर्न देने के नाम पर करोड़ो लोगों से पैसा लिया गया लेकिन उन्हें पैसा वापस नहीं दिया गया* *चार्जशीट में सुब्रतो रॉय की पत्नी सपना,उनका बेटा सुशांतो रॉय और जेपी वर्मा,अनिल अब्राहम और अन्य आरोपी हैं* *ईडी सूत्रो के मुताबिक, सुब्रतो रॉय का बेटा भगोड़ा है* *जो पूछताछ में शामिल नहीं हुआ* *उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराने की कोशिश जारी*
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 17:45:13
Delhi, Delhi:
*छत्तीसगढ़ टेरर फंडिंग केस..ED ने राजू खान की संपत्ति अटैच की* *यह कार्रवाई टेरर फंडिंग मामले में की गई है, जो प्रतिबंधित संगठनों स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) और इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़ा है।* *डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफ़ोर्समेंट (ED) ने शनिवार को राजू खान की लगभग 6.34 लाख रुपये की ज़मीन-जायदाद को अस्थायी तौर पर अटैच कर लिया।* यह जांच खमतराई थाना, रायपुर (छत्तीसगढ़) में दर्ज एफआईआर से शुरू हुई थी। एफआईआर में आरोप था कि पाकिस्तान के एक शख्स "खालिद" के कहने पर भारत में अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा कराया जा रहा था और फिर ये रकम जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे लोगों तक पहुँचाई जा रही थी, जो SIMI और IM से जुड़े बताए जाते हैं। ED की जांच में सामने आया कि धीरज साव (उर्फ़ धीरज कुमार) इस नेटवर्क के ज़रिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा था। अलग-अलग जगहों से कैश डिपॉजिट कराकर पैसा आगे बढ़ाया जाता था। इन्हीं खातों के ज़रिए बड़ी रकम राजू खान तक भी पहुँची। राजू खान इस पूरे नेटवर्क में अहम कड़ी था। उसके खाते में करीब 48.82 लाख रुपये जमा किए गए। इसमें से लगभग 42.47 लाख रुपये उसने नकद निकालकर आगे पहुँचाए और करीब 13% यानी 6.34 लाख रुपये कमीशन के तौर पर अपने पास रख लिए। ED ने अब तक इस मामले में कुल 9.15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच कर ली है। एजेंसी की आगे की जांच अभी जारी है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 06, 2025 17:45:05
Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग राजगीर पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत , एकतरफा मुकाबले में चीन को 7-0 से हराया भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप, राजकुमार पाल, सुखजीत सिंह और अभिषेक ने गोल किए भारत और कोरिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल रविवार यानी कल खेला जाएगा
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 06, 2025 17:30:56
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहे एक छात्र हिमांशु कश्यप ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती मिली है। हिमांशु बिलासपुर का रहने वाला था और कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। हिमांशु हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में अपने साथी छात्र के साथ रह रहा था। दरअसल, शनिवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक हिमांशु का एग्जाम था। लेकिन वह एग्जाम देने नहीं पहुंचा। जब वह परीक्षा हॉल में नहीं दिखा तो साथी छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल जाकर उसकी खोजबीन शुरू की तब उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला, उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर हिमांशु का शव लोहे के एंगल से रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे को परिजनों के आने तक सील कर दिया गया है। इस घटना से मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे करीब 150 छात्र सदमे में हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि हिमांशु तीन पेपर पहले ही दे चुका था। शनिवार को उसका चौथा पेपर होना था। पिछले एक साल से वह पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था। इसी वजह से मानसिक तनाव में था। एग्जाम से गैरहाजिर रहने के बाद उसकी तलाश शुरू हुई और पूरी घटना सामने आई। कोरबा CSP भूषण एक्का ने बताया कि हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाइट - डॉक्टर गोपाल कँवर बाइट - भूषण एक्का, सीएसपी
3
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 06, 2025 17:30:49
Mandla, Madhya Pradesh:
PKG STORY PKG STORY
1
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 06, 2025 17:30:17
Varanasi, Uttar Pradesh:
विक्रम संवत 2082, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, दिनांक 7 सितंबर 2025, रविवार को काशी में खग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है। काशी में ग्रहण का समय इस प्रकार रहेगा – स्पर्श : रात्रि 9:57 बजे मध्य : रात्रि 11:41 बजे मोक्ष : रात्रि 1:27 बजे धर्मशास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व तथा सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल माना जाता है। यद्यपि श्री काशी विश्वनाथ जी संपूर्ण लोक, समस्त देवताओं, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, सुर एवं असुरों के स्वामी हैं तथा उन पर सूतक का कोई प्रभाव नहीं होता, तथापि संपूर्ण जनमानस एवं प्राणी मात्र के लिए ग्रहण सूतक दोष मान्य होता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार चंद्र अथवा सूर्य ग्रहण के स्पर्श के लगभग 2 घंटे पूर्व मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाता है। इसी परंपरा के अनुरूप दिनांक 7 सितंबर 2025 (भाद्रपद पूर्णिमा) को होने वाले चंद्र ग्रहण के अवसर पर मंदिर की आरती एवं पूजा व्यवस्था निम्न प्रकार संपादित की जाएगी – संध्या आरती : सायं 4:00 से 5:00 बजे शृंगार भोग आरती : सायं 5:30 से 6:30 बजे शयन आरती : सायं 7:00 से 7:30 बजे शयन आरती के उपरांत मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा। --------------------------------- * *चंद्र ग्रहण के वजह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती. 34 साल में पांचवीं बार कल दिन में होगी आरती. दशाश्वमेध घाट पर बदला आरती का समय चंद्रग्रहण होने के कारण वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण के सूतक काल से पूर्व ही समाप्त हो जाएंगी। इसे पूर्व 28 अक्टूबर 2023 पूर्व में इससे पूर्व में 16 जुलाई 2019 में हुई थी। इसके पहले 27 जुलाई 2018 को ग्रहण के कारण दोपहर में हुई थी। 7 अगस्त 2017 में मां गंगा की आरती चन्द्र ग्रहण के कारण दिन में हुई थी। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि 7.सितंबर को चंद्र ग्रहण से पूर्व मां गंगा की आरती अपने परंपरागत तरीके से दोपहर 12 बजे से शुरू होकर सूतक काल से पूर्व सम्पन्न करा ली जाएगी 34 वर्षों में पांचवीं बार होगा जब मां गंगा की आरती दिन में सम्पन्न कराई जाएंगी। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण इस समय मां गंगा की आरती छत पर सम्पन्न कराई जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top