Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801
बहराइच में सांप के काटने से श्रमिक की मौत, ठेकेदार पर आरोप!
RSRAJEEV SHARMA
Aug 05, 2025 01:01:05
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच सांप काटने से श्रमिक की हुई मौत, जनपद श्रावस्ती के सिरसिया का निवासी था 22 वर्सीय अजय कुमार, पानी टंकी निर्माण के दौरान श्रमिक को सांप ने था काटा , श्रमिक को इलाज के लिए CHC नानपारा में कराया गया था भर्ती, नानपारा CHC मे इलाज के दौरान श्रमिक की हुई मौत परिजनों ने ठेकेदार पर बिना सुरक्षा के कार्य कराए जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने मृतक श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नानपारा के बन कटवा गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी, *बाइट: दिनेश कुमार, मृतक के परिजन*
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 05, 2025 05:00:53
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत शाहमहोली गांव स्थित एक मंदिर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हरगांव की ओर से आए एक नागा साधु ने मंदिर में मौजूद पुजारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया, खासकर गुप्तांग पर हुए वार से उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायल पुजारी की पहचान शैलेश सिंह होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु और पुजारी शैलेश सिंह के बीच पहले कुछ बहस हुई
0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 05, 2025 05:00:24
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:0508ZT_WM_ST_SMART_CARD रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम अँकर:विद्यार्थ्यांना आणि ज्येष्ठ नागरिकांना प्रवास सवलतीसाठी ‘स्मार्ट कार्ड’ देण्याची महत्त्वाकांक्षी योजना एसटी महामंडळाने उत्साहात सुरू केली होती.मात्र, तांत्रिक बिघाड,कार्ड वितरणातील अडथळे आणि यंत्रसामग्रीच्या देखभालीअभावी ही योजना प्रत्यक्षात राबवलीच जाऊ शकलेली नाही. जिल्ह्यातील विविध आगारांमध्ये तयार करण्यात आलेली तब्बल २२ हजार स्मार्ट कार्डे लाभार्थ्यांपर्यंत पोहोचलेली नसून ती आगारातच पडून आहेत.परिणामी,विद्यार्थ्यांना आणि ज्येष्ठ नागरिकांना पुन्हा एकदा पारंपरिक कागदी पासचा आधार घ्यावा लागत आहे.या योजनेला सुरुवातीपासूनच अनेक तांत्रिक अडचणींना सामोरे जावे लागले असून, त्यामुळे लाभार्थ्यांमध्ये नाराजी वाढली आहे.एसटी प्रशासनाच्या उदासीनतेवर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे.
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 05, 2025 04:58:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस जवानों द्वारा दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, सवारी में प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल, श्रावन मास के अंतिम व चौथे सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सडको पर देखा गया। महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिप्रा नदी पहुंचेगी। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी और शाम 7:30 बजे सवारी पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी । मान्यता हे की भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हे। वहीँ अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटो तक सडक के किनारे इंतजार करती हे। शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड औऱ जवानो के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया । सवारी के आगे घोडा , बेंड , पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफ़र लगभग आठ किलोमीटर का है । बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार आदिवासी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। तो वहीं पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकिया भी सवारी में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यहां बता दें कि सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी । जहॉ माँ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा । इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचेगी । मंदिर के मुख्य द्वार से राजाधिराज महाकाल की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकली तब केवल पारंपरिक नौ भजन मंडलियां व झांझ डमरू दल को सवारी में शामिल किया गया। बाबा महाकाल प्रत्येक सवारी में अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते हैं इस बार शिव तांडव स्वरूप में बाबा महाकाल निकले हैं। बाइट- संजय पुजारी--पंडित महाकाल मन्दिर बाइट - मंत्री उदय प्रताप सिंह
14
Report
Aug 05, 2025 04:57:57
Deoghar, Jharkhand:

देवघर: सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्त बोल बम का नारा लगाते नजर आए. हजारों भक्त मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. भक्तों ने बताया कि आज यानी चौथे सोमवार को भीड़ सबसे ज्यादा है.मंदिर के पंडा केदारनाथ झा ने बताया कि सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास होता है. क्योंकि पहला सोमवार धर्म के लिए, दूसरा सोमवार धन के लिए, तीसरा सोमवार कर्म और मोह के लिए और आखिरी सोमवार मोक्ष के लिए होता है. आज के आखिरी सोमवार की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आज भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं, जिससे भक्तों के जीवन के सभी रुके हुए काम भी पूरे होते हैं. आम लोगों के लिए यह आखिरी सोमवार है, जबकि बंगाली पंचांग के अनुसार इसे तीसरा सोमवार माना जाता है

14
Report
Aug 05, 2025 04:57:35
New Delhi, Delhi:

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है, आज उन्होंने दिल्ली की सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली, वो जून से ही गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, शिबू सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पिता थे

14
Report
Aug 05, 2025 04:57:20
Gonda, Uttar Pradesh:
दुःख, ग़म के बीच हुआ 11 शवों का अंतिम संस्कार गोंडा।मोती गंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी प्रहलाद कसौधन के 9 परिवारों का अंतिम संस्कार दुःख और गम के बीच रविवार की देर रात्रि को अयोध्या में किया गया। पोस्ट मार्टम होने के बाद प्रहलाद की पत्नी बीना कसौधन, उनकी बेटी काजल, बेटी महक उर्फ रिंकी भाई राम करन उर्फ पहलवान और उस की पत्नी सरिता उर्फ अनसुईया बेटी सौम्या बेटा शुभ राम रूप की पत्नी दुर्गेशनंदिनी बेटा अमित का शव अंतिम संस्कार के लिए अयोध्या ले जाया गया। वहीं पर अंतिम संस्कार क
14
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 05, 2025 04:51:21
Ratlam, Madhya Pradesh:
जावरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रशासन को कब्र खोदकर महिला का शव निकालना पड़ा और पोस्टमार्टम कराना पड़ा। मामला जावरा की रहने वाली 35 वर्षीय यास्मीन बी का है, जिनकी 5 दिन पहले तबियत अचानक बिगड़ गई थी। पति फ़िरोज़ उन्हें इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुँचा, जहाँ डॉक्टरों ने यास्मीन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में जनाज़ा निकालकर शव को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। लेकिन अब इस मौत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतका की मां हारून बी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई कि यास्मीन की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से अनुमति ली और शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया। फॉरेंसिक टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, और अब पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा दी गई है। क्या यह वाकई अचानक हुई मौत थी या फिर इसके पीछे है कोई गहरी साज़िश? जवाब अब मेडिकल रिपोर्ट और जांच पर टिका है। बाइट - जितेंद्र सिंह जदोन ( थाना प्रभारी जावरा रतलाम
0
Report
VKVishal Kumar
Aug 05, 2025 04:51:15
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ एक पिकअप चालक को गोली मारकर करीब 9 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पिकअप वाहन चालक को कस्टडी में लेते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूट की राशि मे से 6 लाख 63 हजार नगद, एक लैपटॉप, लूट की घटना इस्तेमाल किया गया एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. आपको बता दें कि बीते कल पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली गांव के समीप एक पिकअप चालक से अपराधियों ने चालक के हाँथ में गोली मारकर करीब 9 लाख रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद घायल पिकअप चालक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि पिकअप चालक बिहारीगंज स्थित अपने मालिक से रुपए लेकर किराना का सामान खरीदने सहरसा आ रहा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू की और पिकअप चालक से जब पूछताछ करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो चौकाने वाली बात सामने आई. पुलिस के मुताबिक पिकअप चालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधी बबलू कुमार नीतीश कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया जबकि चालक प्रदीप कुमार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है, गिरफ्तार आरोपियों में बबलू, नीतीश मधेपुरा जिले के बिहारीगंज का रहने वाला है जबकि गौरव कुमार पूर्णिया जिले का रहने वाला है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइट - हिमांशु, एस. पी. सहरसा.
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 05, 2025 04:51:07
Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर SLUG: जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त एंकर:- बारिश तो राहत लेकर आती है, लेकिन जब सिस्टम फेल हो जाए तो यही बारिश आफत बन जाती है... कुशीनगर ज़िले के हाटा ब्लॉक के लालीपार गांव में दो दिन की बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है... गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है... विओ- लालीपार गांव की ये तस्वीरें सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं... दो दिन की बारिश में ही गांव की गलियां दरिया बन गई हैं... हालात ये हैं कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है...गांव की नालियों की हालत बदतर है... महीनों से सफाई नहीं हुई, जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर आ गया... गांव की गलियों में भरे इस गंदे पानी ने स्थानीय विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है... ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं... विओ- हालांकि,दो दिन की बारिश ने किसानों के लिए उम्मीद की किरण जरूर जगाई है... खेतों में नमी आने से खरीफ फसलों की बुआई को गति मिली है... और किसान खुश नजर आ रहे हैं...तो एक ओर बारिश किसानों के लिए वरदान बनी है, तो वहीं दूसरी ओर गांव में जलभराव ने प्रशासन की नाकामी की कहानी बयां की है... अब देखना ये होगा कि कब जिम्मेदार जागते हैं और कब ग्रामीणों को राहत मिलती है... बाइट- स्थानीय ग्रामीण
0
Report
RVRajat Vohra
Aug 05, 2025 04:50:59
Jammu, :
Security tightened in Jammu on 6th anniversary of Article 370 & 35 A abrogation ZN_JMU_RAJAT_SECURITY_WT OR ZN_RAJAT_SECURITY_WT REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29 धारा 370 और 35 A हटे हुए आज 6 साल पूरे हो चुके हैं. यही वो दिन है जिस दिन जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है. ऐसे में आज के दिन को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. सीआरपीएफ को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है. इसी बीच कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस आज के दिन को काले दिन के रूप में मनाते हुए प्रदशर्न करेगी. वहीं भाजपा विभिन्न जिलों में तिरंगा यात्रा निकलेगी. वहीं अटकलों का बाज़ार गरम है.
0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 05, 2025 04:50:51
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चारका पत्थर थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार करने देने वाला मामला सामने आया जहां आइडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने नाबालिक छात्रा को वॉट्सएप कॉल पर जेनरल कॉल कर अकेले में मिलने और मिलकर गंदी हरकत करने की बात कहीं है इसका ऑडियो भी सामने आया है वहीं ऑडियो सामने आने के बाद नाबालिक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है और उसके परिजन ने चारका पत्थर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी शिक्षक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के बाराबांक गांव निवासी रामदास यादव के पुत्र सिकंदर कुमार उर्फ प्रकाश यादव के रूप में हुई है।वहीं परिजनों का कहना है कि ऐसे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही जिस स्कूल में बच्चों को अपनी जिंदगी संवारने और भविष्य निर्माण करने के लिए भेजा जाता है वहां के शिक्षक पर ऐसी हरकत करेंगे तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी अब परिजन को छात्रा की भविष्य की चिंता सताने लगी है। छात्र तीन भाई बहन है तीनों एक साथ स्कूल जाया करती थी अब तीनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है ऐसे में एक साथ तीनों बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर चार का पत्थर थाना प्रभारी विशाल कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है बताया गया है शिक्षक के द्वारा व्हाट्सएप कॉल और जेनरल कर अश्लील बातचीत की गई है इसके आधार पर FIR दर्ज कर मामले में अनुसंधान जारी है शिक्षक फरार हैं। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। (FIR COPY)
0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 05, 2025 04:49:48
Chhattisgarh:
स्लग - 7 अगस्त को सीएम विष्णु देवसाय का जांजगीर दौरा, सीएम के अध्यक्षता में होगी विशेष बैठक,,, एंकर - जांजगीर चाम्पा जिले में 7 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है,,जिले के जिला पंचायत भवन में अनुसूचित जाति प्राधिकरण की अहम बैठक आयोजित की जाएगी,,इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे,,इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के 17 जिलों के कलेक्टर और 17 जिलों के पुलिस अध्यक्ष विभागीय अधिकारी और कई मंत्री शामिल होंगे,,बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं,,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं,,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड की तैयारी भी जोरों पर है,,प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने में जुटा हुआ है बाइट - जन्मेजय महोबे ( कलेक्टर जांजगीर चाम्पा )
1
Report
AOAjay Ojha
Aug 05, 2025 04:48:59
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र के उपला घटाला गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने युवक के सिर पर चाकू और ईट से हमला कर दिया,इस हमले में भूरालाल निनामा गंभीर रूप से घायल हो गया, आरोपी मारपीट कर वहां से फरार हो गए। बाद में परिजन घायल अवस्था में भूरालाल को शहर के एमजी चिकित्सालय ले कर आए और उसे भर्ती कराया गया,परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दे दि है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीओ- घायल का इलाज बाइट - घायल का भाई
4
Report
RSRahul shukla
Aug 05, 2025 04:48:44
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकरमाफी चौकी के रानीपुर बाजार में एक सिपाही द्वारा दुकानदार की पिटाई करते वीडियो वायरल वायरल वीडियो की घटना पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना के प्रकाश में आने पर एसपी ने सिपाही को लाइनहाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व टीकरमाफी चौकी प्रभारी संजीव कुमार एक मामले की जांच करने रानीपुर बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ मौजूद कांस्टेबल संत सिंह की दुकानदार मानसिंह से बहस होने लगी। बाजार वासियों के मुताबिक सिपाही ने दुकानदार पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दिया। वहीं चौकी प्रभारी तमाशबीन बने रहे। इसी मारपीट की वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर बृजेश सिंह ने बताया कि एसपी द्वारा आरोपी सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
4
Report
SSsubhash saheb
Aug 05, 2025 04:48:29
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मोबाइल की चाहत में खत्म हुई एक मासूम ज़िंदगी एंकर..... धमतरी ज़िले के नगरी ब्लॉक के गांव सांकरा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है.... यहां 16 साल के छात्र प्रियांशु साहू ने सिर्फ़ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसकी मोबाइल की मांग पूरी नहीं हो सकी..... बताया गया है प्रियांशु ने अपने घरवालों से नया मोबाइल मांगा था.... लेकिन परिजनों ने जवाब दिया, अभी नहीं बेटा, फसल बिकेगी तब लाएंगे..... बस यही बात उसके लिए आख़िरी साबित हुई..... परिवार के लोग शाम को जैसे ही बाहर गए, प्रियांशु ने साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली...... वही जब परिजन वापस लौटे तो बेटे को इस हाल में देख सन्न रह गए..... हंसता-खेलता घर एक पल में मातम में बदल गया.... सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा... और वही पूरे गांव में ग़म का माहौल है बाईट - शैलेन्द्र पांडे एएसपी नगरी - सिहावा
1
Report
Advertisement
Back to top