Back
महिलाओं ने ₹30 प्रतिदिन के वेतन पर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन!
WMWaqar Manzoor
Jul 27, 2025 12:31:06
Ganderbal,
Ganderbal, July 27:
Scores of women working as mid-day meal cooks in government schools staged a peaceful silent protest in Ganderbal on Sunday, demanding an immediate revision of their meager salaries and the timely release of pending payments. The protest was supported by the Jammu and Kashmir Employees Coordination Committee (JKECC), led by its President, Shah Fayaz.
The protesting women expressed deep anguish over receiving only ₹30 per day, despite working from 9:00 AM to 2:30 PM.
“The government pays us just ₹30 for a full day’s work. How can we run our homes with this amount? The authorities are ignoring our suffering. We appeal to the government to listen to our issues, release our pending payments, and increase our salaries,” said one of the protesting women.
On the assurance of JKECC President Shah Fayaz, the cooks decided to halt their strike until August 9, while awaiting government action.
Shah Fayaz assured the protestors, saying, “I will take up the matter with the government and press for an immediate resolution of your demands.”
Condemning the current situation, Shah Fayaz added:
“It is very unfortunate that in these times of rising prices, these cooks are paid only ₹900 to ₹1,000 a month, and some even get just ₹600 to ₹700. This is not only unjust but also a violation of human rights and blatant discrimination. We appeal to the Jammu and Kashmir government and the concerned minister to take immediate steps to revise their salaries.”
The cooks also revealed that their payments have been released only two or three times over the past several years.
“This is not just about low wages — even these meager payments are delayed for years,” they said.
The protesting women urged Education Minister Sakina Itoo to personally intervene and address their grievances.
“We appeal to the minister to look into our plight and take immediate steps to revise our wages and ensure regular and timely payments,” they added.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 16:16:03Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर:_ कानपुर पहुंचे प नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय
माता प्रसाद पांडे ने यूपी सरकार पर जमकर बोला जुबानी हमला
माता प्रसाद पांडे ने कहा बिजली आपूर्ति पर मंत्री अधिकारियों को बना रहे दोषी
सीएम बोलते है पैसे की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद भी नहीं हो रही बिजली सप्लाई प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी,यूपी की कानून व्यवस्था एकदम बेकार कोई कही आता जाता है उसे मार दी जाती है गोली यहाँ तक कि
सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में आयदिन गोली चलती है।
कानपुर देहात में अकबरपुर थाने के थाना प्रभारी को हटाने के लिए धरने बैठी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को लेकर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने पर बैठने पर सीएम योगी को आड़े हाथों लिया।
मंत्री को इस लिए धरना देना पड़ा क्योंकि खुद के मंत्रालय का नहीं कर सकती काम,मुख्यमंत्री ने खुद कर रखा है सब विभागों पर कंट्रोल,मंत्री के सेकेट्री पर सीएम का है कंट्रोल तो मंत्री कैसे कर सकता है काम, प्राथमिक स्कूलों के मर्ज होने की बात पर कहां की
स्कूलों का मर्ज होना गलत है स्कूल में 50 बच्चे से कम हो या 10 बच्चे हो सरकार का काम है पढ़ाना
छात्रों को गांव से दूर स्कूल जाना पड़ेगा तो छात्र नहीं जा पाएंगे।यूपी में जातिवादी सरकार है मुख्यमंत्री की जाति के लोग ही चला रहे सरकार,
भाजपा की सरकार बनाने में ब्राह्मणों का है बड़ा योगदान लेकिन उसके बाद भी नहीं है ब्राह्मणों की पूछ।
बाइट:_माता प्रसाद पाण्डेय(विधानसभा नेता प्रतिपक्ष/समाजवादी पार्टी नेता)
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 16:15:55Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हैंडलूम शोरूम में लगी भीषण आग
आग से लाखों का माल जलकर हुआ राख
घंटो धू धू कर जलता रहा हैंडलूम शोरूम
घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर का मामला
0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 27, 2025 16:15:48Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव पर विवादित टिप्पणी मामले में कार्यवाही की मांग, कन्नौज कोतवाली में सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कौसर जमील की अगुवाई में दिया गया ज्ञापन, विवादित टिप्पणी मामले में मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ दिया गया शिकायती पत्र।
बाइट - कौसर जमील, राष्ट्रीय सचिव सपा अल्पसंख्यक मोर्चा
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 27, 2025 16:15:41Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- हरिद्वार मंशा देवी मंदिर में भगदड़, बाराबंकी के श्रद्धालु की मौत, कई घायल, धार्मिक यात्रा बनी मातम, गांव में पसरा सन्नाटा
-उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में बाराबंकी जिले के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
-जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जनपद के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद से करीब 20 श्रद्धालुओं का दल 25 जुलाई को हरिद्वार स्थित मंशा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुआ था। इनमें मौलाबाद निवासी वकील सिंह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ शामिल थे। रविवार को मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई।
-इस हादसे में वकील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राधिका पत्नी कन्हैया लाल, दुर्गावती पत्नी आशीष चौहान (दोनों निवासी मौलाबाद, थाना बड्डूपुर) तथा फूलमती पत्नी राम नेवल (निवासी धमरमऊ, थाना देवा) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कराया जा रहा है। शाम को जैसे ही यह दुखद सूचना गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन गहरे सदमे में हैं।
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 27, 2025 16:15:31Kaithal, Haryana:
कैथल न्यूज
रिपोर्टर विपिन शर्मा
सीईटी परीक्षा में गड़बड़ी: दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया युवक, पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार
सतर्कता से पकड़ी गई गड़बड़ी, आरोपी मंजीत न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कैथल आयोजित हो रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के दौरान शहर के सनशाइन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक युवक ने अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट और परीक्षा अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जानकारी अनुसार मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एस.के. मूसा कलीमुल्ला, जो इस समय सनशाइन पब्लिक स्कूल जींद रोड, कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी और सीईटी परीक्षा के परीक्षा केंद्र अधीक्षक के रूप में तैनात हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
मूसा कलीमुल्ला ने बताया कि 26 जुलाई को परीक्षा के प्रातःकालीन सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन को रूम नंबर 14 में एक अभ्यर्थी संदिग्ध लगा। तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने युवक की जांच की और पाया कि रोल नंबर अमित पुत्र धर्मबीर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद के नाम पर परीक्षा देने आया व्यक्ति वास्तव में मंजीत पुत्र ईश्वर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद है।
संदिग्धता की पुष्टि होते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना तितरम की टीम, जिसमें एएसआई रोहताश भी शामिल थे, ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मंजीत को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त अमित के स्थान पर दोस्ती में परीक्षा देने आया था। थाना तितरम में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(फोटो कैप्शन: कैथल पुलिस की गिरफ्त में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला आरोपी )
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 27, 2025 16:15:26Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
कार ने बाइक को मारी टक्कर दंपति घायल
गर्भवती पत्नी को चेकअप करवाने जा रहे थे
नेशनल हाईवे 758 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि सवाईपुर कस्बे के निकट खजीना चौराहे के पास भीलवाड़ा से बीगोद की तरफ जा रही है एक तेज रफ्तार कार की भीलवाड़ा की तरफ जा रही बाइक से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक चालक उछलकर दूर जा गिरा, वहीं बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, इस हादसे में बाइक सवार का काछोला थाना क्षेत्र के हरि सिंह जी का खेड़ा निवासी कैलाश पुत्र प्यारा नाथ उम्र 26 वर्ष व उनकी पत्नी मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको ग्रामीणों ने निजी वाहन की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर किया । दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राजगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी लाकर खड़ा करवाया ।।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 27, 2025 16:15:20Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ का तीन दिवसीय चूरू दौरे पर,
विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा,
झालावाड़ दुखान्तिका पर जताया गहरा शोक,
चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ आज से तीन दीवसिय चूरू दौरे पर रहें,आज पहले दिन राठौड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
राठौड़ ने झालावाड़ में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे एक दुखद घटना करार दिया है। राठौड़ ने कहा कि भविष्य में पूनरावर्ती न हो इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को अपने बजट मेंसे 20 प्रतिशत राशि खर्च करने के आदेश दिए है ताकि जर्जर विद्यालयों की मरम्मत हो सके, साथ ही ऐसे विद्यालयों भवन का चयन भी करवाया जा रहा है, जिनके भवन की कंडीशन सही नहीं है।
साथ ही राठौड़ ने कहा कि चूरू को मरूस्थलिय जिला होने के नाते 15 करोड़ रूपये मिले हैं जो कि अन्य जिलोंं से पांच करोड़ अधिक है, अब चूरू में अधिक विकास कार्य होंगे, उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
बाइट __राजेंद्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 27, 2025 16:15:10Nagaur, Rajasthan:
#परबतसर
तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियो मे पेड़ पर लटके व्यक्ति का मामला
तीन दिनों सें परिजन बैठे हुए है बाजवास हॉस्पिटल मे धरने पर
कई दौरों की वार्ता हुईं असफल
परिजनों की मांग, नामजद आरोपीयो की हो गिरफ्तारी
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुचे धरना स्थल
अधिकारियो सें चल रही है वार्ता
परबतसर एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जैन, डिडवाना एडिशनल एसपी हिमांशु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता है मौजूद
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 27, 2025 16:00:49Sheopur, Madhya Pradesh:
लगातार बारिश के चलते गिरा स्कूल भवन, रविवार का दिन होने से टला हादसा, श्योपुर जिले के सारसल्ली गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला, वर्षों पहले क्षतिग्रस्त हो गया था स्कूल का भवन , श्योपुर जिले में ज्यादातर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की हालत लगभग जर्जर, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
2
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 27, 2025 16:00:05Jaipur, Rajasthan:
Top
जयपुर
राजसी ठाठ के साथ निकली तीज माता की शाही सवारी
पहली बार छोटी चौपड़ पर हुई महाआरती
लोककला, संस्कृति और श्रद्धा से सजा जयपुर
तीज माता की सवारी बनी आकर्षण का केंद्र
हाथी-घोड़े-ऊंट और शहनाई संग निकली आस्था की सवारी
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं मौजूद
विदेशी मेहमान भी हुए तीज महोत्सव में शामिल
Anchor part
जयपुर में तीज महोत्सव के तहत निकाली गई तीज माता की शाही सवारी में राजसी ठाठ-बाट, लोक संस्कृति और श्रद्धा की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। पहली बार छोटी चौपड़ पर हुई महाआरती में प्रदेश के उच्च पदाधिकारी भी शामिल हुए.. कैसी रही तीज माता की एक खास झलक देखिए इस रिपोर्ट में
Vo 1
राजसी ठाठ के साथ जब सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से तीज माता की सवारी निकली, तो पूरा माहौल आस्था और परंपरा में रंग गया। हाथी, घोड़े, ऊंट, शहनाई, नगाड़े और बैंड की गूंज के बीच सजी यह शोभायात्रा सीधे राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब नजर आई। त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने आरती उतारकर इस शाही परंपरा को जीवंत किया। इसी दौरान ड्रोन से की गई फूलों की वर्षा ने दृश्य को और भी भव्य बना दिया।
Vo 2
इस बार तीज महोत्सव कुछ अलग और खास था। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती की गई। इस मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सांसद मनजू शर्मा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। और साथ इस बार उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री भी शहीद सवारी का हिस्सा रहे। करीब 200 लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर, कालबेलिया और गैर जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की लोक कला को प्रदर्शित किया। बहुविध रूपों में सजी यह यात्रा हर कदम पर कला, परंपरा और लोकश्रद्धा का उत्सव बन गई।
बाइट– दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
बाइट– वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
Vo 3
जयपुर के इस शाही आयोजन ने न सिर्फ देश बल्कि विदेश से आए पर्यटकों को भी आकर्षित किया। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जा रहा है। विदेशी मेहमानों ने इस सांस्कृतिक धरोहर को कैमरे में कैद किया और दिल में बसाया। इस बार अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ पहुंचने के कारण पुलिस जाब्ता भी ज्यादा बुलाया गया। जिससे पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। पुलिस ने शोभायात्रा को अनुशासित बनाए रखा। वहीं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी नजर आई।
Final vo
राजस्थानी संस्कृति, पर्यटन और परंपरा की इस तस्वीर का पूरा जयपुर साक्षी बना.. और तीज माता की यह भव्य सवारी न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान के लिए भी बहुत खास रही।
दामोदर प्रसाद, नेहा जोशी के साथ प्रीति सैनी ज़ी मीडिया जयपुर
1
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 27, 2025 15:47:11Etah, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग....
एटा में कांवड़िए की बाइक से नीचे गिरकर हुई मौत,साथी कांवड़ियों में मचा कोहराम,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िए को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
डॉक्टरों ने कांवड़िया को किया मृत घोषित,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
मृतक 30 वर्षीय कांवड़ीया ब्रजेश जनपद मैनपुरी थाना बरनाल के गांव औरंगाबाद का है निवासी,
कासगंज के सोरों लहरा घाट जा रहे थे सभी कावड़िए,
थाना मिरहची क्षेत्र का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
10
Report
DVDavit Verma
FollowJul 27, 2025 15:47:06Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
9
Report
DVDavit Verma
FollowJul 27, 2025 15:47:01Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
7
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 27, 2025 15:46:578
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 27, 2025 15:46:50Unnao, Uttar Pradesh:
open- कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज आज अचानक अखाड़ा बन गया… जहां दो गुटों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़ों की जमकर बरसात हुई
close-फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है… लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सामाजिक संगठनों की बैठकों में भी अब हिंसा आम हो गई है?.
7
Report