Back
रक्षाबंधन पर सैनिकों के लिए महिलाओं ने बनाई 3000 खूबसूरत राखियां!
MKMANOJ KUMAR
Aug 06, 2025 06:46:59
Purnia, Bihar
9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। पूर्णिया के जूट व बनाना क्लस्टर में महिलाएं जूट, संठी और केला के रेशा से आकर्षक राखी बना रही है। खास बात यह की ये बहने सीमा पर मौजूद देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को यह राखियां भेजेंगे । पूर्णिया के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार गुल्लू दा खुद इन महिलाओं को तरह-तरह की राखियों के साथ जूट, केला और जूट की संठी से राखी के साथ-साथ कई तरह के आकर्षण सामान बनाना सीख रही है। गुल्लू दा कहते हैं कि यहां पर करीब 35 महिलाएं काम करती है। उन्हें वह ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार भी दे रहे हैं। शुरुआती दौर में ट्रेनिंग के समय ₹3000 और बाद में 8000 से ₹15000 महीना तक इन महिलाओं को दिया जाता है। यहां पर महिलाएं कागज की लुगदी से कई तरह के आकर्षण खिलौने, हैंडीक्राफ्ट बना रहे हैं । इसके अलावा जूट के समान, केला के रेशा और जूट के संठी से तरह-तरह के आकर्षण सामान बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े लोगों को अपने हाथों से बने हैंडीक्राफ्ट का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्लस्टर में महिलाओं को सीखने के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है। वहीं महिलाओं ने कहा कि अभी रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। वे लोग बॉर्डर पर तैनात अपने सैनिक भाइयों को 3000 राखी भेजेंगे । इसके अलावा वे लोग कई तरह के समान बना रहे हैं । पहले वे लोग घर में बैठे रहते थे। कोई आमदनी नहीं थी। लेकिन यहां आने के बाद अब वह अच्छी आमदनी भी कमा रहे हैं और कई चीज बनाना भी सीख रहे हैं।
बाईट
गुल्लू दा ,क्लस्टर के संचालक और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार
शिप्रा, काम करने वाली महिला
जूली शर्मा, राखी बनाने वाली महिला
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 06, 2025 11:17:06Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के मंडल कारा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः कैदियों के नेत्र की जांच की गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ की मौजूदगी में कैदियों की आंखों की जांच की गई। मौके पर जेल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. जन्मेजय भी उपस्थित रहे। बता दे की मंगल कर सासाराम में समय पर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाया जाता है। उसी के तहत कैदियों के नेत्र की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। जिसमें मित्र रोग विशेषज्ञ में यह जांच की।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 06, 2025 11:16:40Ranchi, Jharkhand:
रांची रातू थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा धाम मंदिर बिजुलिया में हुई चोरी
दो से तीन चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मंदिर में रखे दानपेटी उठा ले गए चोर
पहले दान पेटी का ताला तोड़ने की कोशिश करते दिखे चोर
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी में दानपेटी उठते दिखे चोर
चेहरा पर कपड़ा बंध कर पहुंचे थे बदमाश
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 06, 2025 11:15:52Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
नाथद्वारा के उथनोल गांव में चोरों का आतंक,
इन अज्ञात चोरों ने चार से पांच घरों के तोड़े ताले,
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोरों का मूवमेंट,
चार नकाबपोश हाथ में डंडे लिए सीसीटीवी कैमरे में आ रहे हैं नजर,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा में स्थित उथनोल गांव में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला। इस चोरों द्वारा गांव के चार से पांच घरों के ताले तोड़े गए। चोरी की इस वारदात ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खास बात यह रही कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार नकाबपोश चोर हाथों में डंडे लिए घूमते हुए कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोर किस तरह से पूरी योजना के तहत घरों को निशाना बना रहे हैं। सभी आरोपी नकाब पहने हुए थे जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। गांववासियों का कहना है कि रात के समय गांव में गश्त की व्यवस्था नहीं है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 06, 2025 11:15:42Ajmer, Rajasthan:
अजमेर की तारागढ पहाड़ी के रास्ते फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ज़रिए कब्ज़े हटाए जाने के बाद अब राजस्थान हुकूमत मुख़्तलिफ़ स्किम के मार्फ़त सय्याहो को सैर करने के लिए टूरिज़्म ट्रेक स्किम लाने वाली है। तारागढ़ पहाड़ी इलाके में महकमाये जंगलात की हुदूद में तरक्कियाती मंसूबो को अंजाम दिया जाएगा। तारागढ़ के रास्ते मे दोनों तरफ की पट्टी को टूरिज्म ट्रैक के तौर पर तैयार कराया जाएगा। डीएफओ ने
चौकी इंचार्ज को इसकी तजवीज़ तैयार करने का हुक्म भी दिया हैं।
बाज़रिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट यहां मचान, छतरी, टेस्टिंग पाइंट, वॉटर पॉइंट बनाये
जाएंगे। जिससे यहां पर सय्याहो को अपनी तरफ मुतावज्जा किया जा सकेगा। ग़ौरतलब है कि 2 अगस्त को सुबह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बडी कार्रवाई करते हुए
213 दुकानों पर कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई अंजाम दी थी। ऐसे में अब आगे की मंसूबे बंदी से टूरिज्म ट्रेक की तजवीज़ को मंजूरी मिली तो पैदल तारागढ जाने वाले अक़ीदमन्दों, ज़ायरीन समेत दीगर सय्याहो की आमद में भी मज़ीद इज़ाफ़ा होगा। फिलहाल तारागढ़ पहाड़ी पर
जाने का कच्चा रास्ता हैं जो बारिश में मौसम में खतरनाक हो जाता है, यहा कुछ हिस्से में सीढियां बनाने का भी इरादा महकमाये जंगलात ने किया है। जिससे पैदल जाने
वाले टूरिस्टों को आसानी होगी। वही
रेस्टिंग पॉइंट बनने से भी ज़ायरीन यहां
बैठ कर आराम कर सकेंगे । ऊंची
मचान हट बनाकर शानदार व्यू
पॉइंट भी बनाया जाएगा। इसी तरह अभी
लेवर्ड सफारी प्रोजेक्ट पर काम चल
रहा हैं। इसका फायदा भी इस ट्रैक को मिलेगा और ट्यूरिज्म बढेगा।
फॉरसागर चौकी इंचार्ज कटू चौधरी को तजावीज़ बनाने के लिए कहा गया है। इस ट्यूरिस्ट ट्रेक का फायदा तारागढ़ दरगाह
पर जाने वाले पैदल जायरीन को भी मिलेगा और पैदल जाने वाले जायरीन की तादाद में भी इज़ाफा होगा।
तारागढ़ दरगाह पर हर साल रजब माह की 16
से 18 तारीख को सैयद मीरा सैय्यद हुसैन रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मनाया जाता है जिसमे बेरुन ममालिक से जायरीन आते है। सड़क वाला रास्ता नहीं बनने से पहले दरगाह पर पैदल ही जायरीन पहुंचते थे। टूरिज्म ट्रैक बन जाने से पैदल रास्ते में भी फिर से रौनक लौटेगी और जायरीन भी महफूज़ होकर जा सकेंगे। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इन रास्तो में 4 चौकी मनाने का इरादा रखता है ताकि रात और दिन निगरानी रखी जा सके और ट्यूरिस्ट बेख़ौफ़ पहाड़ी इलाके में सैर तफ़री का मज़ा ले सके।
बाईट, वीरेंद्र सिंह जोरा, डीएफओ,अजमेर
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 06, 2025 11:15:12Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तथा सदर विधायक आनंद शंकर के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने माई बहिन मान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को आधार बनाकर इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मृत्युंजय ने बताया कि वायरल वीडियो में एक लड़का कमेन्ट्री कर रहा है और नारी शक्ति के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहा है।उसके हाथ में एक पोस्टर है जिसपर इन चारों की तस्वीर छपी है।उसने कहा कि योजना का फॉर्म भरते ही हर महीने 2500 की राशि खाते में चली जाएगी,यह बताना नारी शक्ति से छलावा है।इसके अलावा फॉर्म के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर कराये जाने को मृत्युंजय ने गंभीर अपराध माना है और इसकी विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है।इस बारे में जब औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ से बात की गई तब उन्होंने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया ।
बाइट -1 मृत्युंजय सिंह,बीजेपी कार्यकर्ता।
बाईट-2-संजय कुमार पांडे, सदर एसडीपीओ, औरंगाबाद
0
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम जी के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य अब बच्चों को जमीन पर दरी पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी होगी बल्कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी बेंच पर बैठेंगे और सामने रखे अपने डेस्क पर अपनी किताबें रखेंगे। या यू कहे कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूल जैसा माहौल दिखाई देगा। बरसात के मौसम को देखते हुए नीचे बैठने में जीव जंतु का
5
Report
ARAnuvesh Rath
FollowAug 06, 2025 11:05:33Noida, Uttar Pradesh:
BRODisasterResponseUttarakhand
NH34GangotriHighway
Cloudburst in Uttarakhand played havoc on NH-34, with severe damage reported on the Gangotri–Dharasu road, including major road shrinkage at Km 69.10 and heavy muck blockage near Dharali.
Project Shivalik @BROindia launched swift rescue operations — men and machinery deployed on ground, working resolutely to clear debris despite inclement weather.
@BROindia remains relentless, restoring lifelines against all odds.
Jai hind.
video shared on 2C group as it’s bigger than 200 mb.
4
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 06, 2025 11:05:21Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन....देवरिया
एंकर... उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में चलती ट्रेन के एसी बोगी पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें बिवाई 4 अगस्त को कृषक एक्सप्रेस जब देवरिया स्टेशन से निकली उसी वक्त ट्रेन की बोगी b1 की खिड़की पर अचानक पत्थर आया और खिड़की टूट गई और वहां बैठे आकाश नामक युवक के हाथ में चोट लग गई ।
युवक ने इसकी सूचना गोरखपुर पहुंचने पर वहां आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवरिया पुलिस को सूचना दी देवरिया इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पत्थर फेंकने वाला आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वह क्रिकेट खेलता है और वह बोलिंग का अभ्यास कर रहा था ।
पत्थर को लेकर बोलिंग का अभ्यास कर रह था और हाथ से छूटने के बाद वह बोगी पर बोगी पर लगा ।
फिलहाल पुलिस इस मामले में सुसंगत धारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट...आस मोहम्मद....प्रभारी..इंस्पेक्टर आरपीएफ .देवरिया
1
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 06, 2025 11:05:13Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय एमसीएच विंग स्थित सीएमएलसी केन्द्र में चल रहे विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के तहत बुधवार के दिवस की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. एमएस चांदावत, डेजी माग्रेट, जयवंत जाय, राकेश, ईमरान तथा डा. अमलिक द्वारा पीडिया वार्ड में शपथ ग्रहण की गई। इस दौरान स्तनपान को बढ़ाना देने, गोल्डन आवर में स्तनपान करवाने, 6 माह बाद उपरी आहार के साथ-साथ सिर्फ स्तनपान करवाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान रूप रजत नर्सिंग कालेज, पूजा नर्सिंग कालेज व एएनएमटीसी की छात्राओं द्वारा पीडिया, मेटरनिटी व पोस्ट गायनिक वार्ड में नाट्य प्रदर्शन कर स्तनपान के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में छात्राओं ने कविता के माध्यम से स्तनपान हेतु फैल रही भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम के दौरान डा. एमएस चांदावत, डा. अमलिका, डेजी माग्रेट, गगन अरोडा, जयवंत जाय, राकेश, इमरान, रमेश भट्ट, रजनी बाकोलिया, पार्वती, प्रियंका, सोना तथा महेन्द्र आदि शामिल रहे।
BITE_डा. एमएस चांदावत,
2
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 06, 2025 11:04:56Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– खराब हालात
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर – उत्तराखंड में हो रही बारिश से पहाड़ो के साथ मैदानों इलाको में भी हालात खराब हो गए है। . रात भर चली भारी बारिश से उधम सिंह नगर के कई शहरो में जल भराव हो गया है जिसके चलते कई रिहायशी इलाको में कई फीट तक पानी भर गया .. रुद्रपुर की कल्याणी नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण आजाद नगर,जगतपुरा, मुख़र्जी नगर में लोग घरों में फंस गए जिस कारण एस डी आर एफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर राफ्ट की सहायता से 45 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वही मेयर विकास शर्मा ,मुख्य नगर अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम टीम के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण की। मेयर ने कहा कि जगतपुरा में एक नाले पर हुए अतिक्रमण के चलते हालात बेकाबू हुए है लेकिन निगम के कर्मचारी जल्दी ही पानी की निकासी की कोशिश कर रहे है और बारिश के बाद अतिक्रमण को हटाया जायेगा ताकि भविष्य में जल भराव की स्तिथि न पैदा हो ..
बाईट- विकास शर्मा, मेयर, रुद्रपुर
1
Report
RSRahul shukla
FollowAug 06, 2025 11:04:50Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी के थाना जगदीशपुर के उत्तरगाँव में एक दिलचस्प और थोड़ा डरावना मामला सामने आया है। उत्तरगाँव के प्रधान अचल बहादुर के घर के आंगन में एक पेड़ पर कोबरा सांप चढ़ गया था। इससे परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जिसमें पंकज कुमार, प्रदीप कुमार और ओमप्रकाश शामिल थे, मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया। सांप को पेड़ से पकड़कर कादुनाला जंगल में छोड़ दिया गया। कोबरा सांप को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया था और लोग काफी डरे और सहमे हुए थे सूचना पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने कोबरा का सफल रेस्क्यू किया और उसे पास के ही कादू नाला जंगल में ले जाकर छोड़ दिया कोबरा इतना खतरनाक ताकि इसकी लंबाई लगभग 10 फीट की थी और देखते ही देखते पेड़ पर चढ़ गया था इसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया था फिलहाल रेस्क्यू के बाद से ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
1
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 06, 2025 11:04:40Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
त्योहारों का मौसम पास आ चुका है, ऐसे में मिठाई के बिना सभी त्योहार अधूरे लगते हैं जहां त्योहारों की रंगत मिठाई की मिठास के साथ पूरी होती है, वही ऐसे में सेहत को लेकर भी खतरा लगातार बना राहता है। त्योहारों की बाहर आने के साथ ही बाजार में नकली खाद्य पदार्थों की बढ़त बढ़ जाती है, त्योहार पास होते हैं तो मिठाई की डिमांड भी ज्यादा होती है, दूध और पनीर की भी ज्यादा मात्रा में खपत की जाती है और ऐसे में ही नकली मिठाई नकली पनीर और नकली खोवा समय दूध बनाने वाले माफियाओं का बाजार में बोलबाला हो जाता है। आखिरकार कैसे आम लोग अपने त्यौहार को मिठास के साथ भी सुरक्षित बन सकता है, इसी को लेकर जी मीडिया की टीम ने एक जांच पड़ताल की। इस जांच पड़ताल में हमने मिठाई विक्रेताओं से जाना कि आखिर वह कैसे मिठाई की मिठास को सुरक्षित बना रह सकते हैं वहीं ग्राहकों से भी बात की की आखिर वह किन मानकों के आधार पर मिठाई खरीदना पसंद करते हैं।
आइए आपको दिखाते हैं जी मीडिया की खास रिपोर्ट
वॉक थ्रो - मोहित गोमत बुलंदशहर
वहीं दूसरी ओर जी मीडिया की टीम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात की, अधिकारियों ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों को लेकर किस तरह की कार्रवाई की गई है, कितने नमूने भरे गए हैं, वहीं कितने नमूने फैलाए हैं।
सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि विभाग ने इस साल 100 से ज्यादा रेड की, जिनमे 240 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये वही जांच के लिए पहले भेजे गए सैम्पल में 250 रिपोर्ट मिली जिनमे 120 सैम्पल मानकों के अनुरूप नही पाए गए, वही 30 सैम्पल अनसेफ कैटेगरी में आये है, लगातार त्यौहारों के मद्देनजर रेड की कारवाई जारी है।
बाइट - विनीत सिंह सहायक खाद्य आयुक्त
3
Report
RSRahul shukla
FollowAug 06, 2025 11:04:28Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल के जवानों के हाथों में बांधी गई राखियां।
राखी बंधवाकर जवानों के खिल उठे चेहरे , dig ने कहा त्यौहार प्यार और सौहार्द का प्रतीक
ब्रह्माकुमारी संस्थान और जयपुरिया स्कूल सुल्तानपुर के बच्चियों ने ग्रुप केंद्र पहुंचकर बांधी राखी।
इस कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी संस्थान से जुड़ी महिलाओं एवं जयपुरिया स्कूल की बालिकाओं ने संयुक्त रूप से लिया भाग।
कार्यक्रम में डीआईजी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र त्रिशुंडी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल।
रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशुंडी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप सेंटर स्थित परिसर में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम।
बाइट रास बिहारी सिंह सीआरपीएफ डी आईं जी सीआरपीएफ
3
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 06, 2025 11:04:18Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ड्राइवर ने उड़ाये 13 लाख व फॉर्च्यूनर कार
DATE=06-08-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में स्थित शिवा पंजाबी ढाबा पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक ड्राइवर प्रेम ने अपने मालिक मोहन जैन की फॉर्च्यूनर कार और लाखों रुपये की नगदी चुराकर फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब कार मालिक ढाबे पर खाना खा रहे थे। ड्राइवर ने मौके का फायदा उठाते हुए फॉर्च्यूनर कार और उसमें रखे 13 लाख 63 हजार रुपये लेकर भाग निकला।
गाड़ी को होटल के बहार से गायब होते ही पीड़ितों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू की। पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और ड्राइवर की गिरफ्तारी व चोरी की गई नगदी की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू की।
पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि मात्र 12 घंटे के भीतर ही सफेदा रोड अंडरपास के पास से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार बरामद करते हुए कार से 13 लाख 63 हजार रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की । इस दौरान गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर प्रेम उर्फ़ परमेश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने सभी को हैरान कर दिया.
पीड़ित कार मालिक मोहन जैन और स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की। व्यापारियों का कहना था कि इतनी तेजी से कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी गई। पुलिस की इस सक्रियता से न केवल पीड़ितों को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा भी बढ़ा।
बाइट =राम आशीष यादव (सीओ खतौली )
बाइट =मोहन जैन (पीड़ित व्यापारी )
2
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 06, 2025 11:03:55Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा राहत कार्यों की समीक्षा की
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से भी भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से सभी प्रभावितों तक पहुंचे।राहत कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से अंजाम दिया जा सके।राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाना और सामान्य स्थिति बहाल करना है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रहे।.
2
Report