बीकानेर में महिला न्याय सम्मेलन: शारिका सिंह ने सरकार को घेरा!
RVRaunak Vyas
Aug 18, 2025 12:35:26
Bikaner, Rajasthan
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -बीकानेर से खबर
बीकानेर में हुआ महिला न्याय सम्मेलन,
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारिका सिंह ने की शिरकत,
महिला आरक्षण मुद्दे पर सरकार पर साधा निशाना,
कहा – राजस्थान में चल रही है पर्ची की सरकार,
कांग्रेस संगठन में महिलाओं को दी जा रही है अहम जगह,
कार्यक्रम में विधायक सुशीला डूडी, लोकसभा उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल व महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़ सहित कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद
intro - बीकानेर में महिला न्याय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारिका सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में इस समय “पर्ची की सरकार” चल रही है। शारिका सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस संगठन महिलाओं को अहम जिम्मेदारियां दे रहा है और हर स्तर पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सम्मेलन के मंच से महिलाओं की सुरक्षा, न्याय तक आसान पहुंच और आरक्षण को प्रभावी ढंग से लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में विधायक सुशीला डूडी, लोकसभा उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल और महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड़ सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। शारिका सिंह ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को टिकट वितरण से लेकर संगठनात्मक निर्णयों तक अग्रिम पंक्ति में ला रही है और यही कांग्रेस की असली ताकत है।
बाईट - शारिका सिंह- प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
1808ZUP_GR 930 JNP_PTC
OPEN PTC- जौनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया...
CLOSE PTC- महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
-----------
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के कुन्धुर पंचायत अंतर्गत नयागांव में बनी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई आज योजनाओं की दुर्दशा और अधिकारियों की लापरवाही का जीता-जागता सबूत बन चुकी है। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा निष्पादन के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन हकीकत यह है कि जिस भवन में कचरा रखा और प्रसंस्कृत किया जाना चाहिए था, वहां अब पशुओं का चारा (पुआल) भरा पड़ा है और भवन भैंसों का तबेला बन चुका है।
गांव और पंचायत में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बदबू और बीमारी फैल रही है। लेकिन जिस इकाई को इसके निस्तारण के लिए बनाया गया था, वहां सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह इकाई केवल कागज़ों पर चल रही है, जबकि असलियत में इसे निजी स्वार्थ और सरकारी पैसे की लूट का जरिया बना दिया गया है।
कचरे की छटनी कार्य में लगे नरेश यादव ने माना कि पिछले एक महीने से गांव का कचरा नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया—
"चाबी मेरे पास ही रहती है, गांव के कुछ लाचार लोगों ने यहां पशुओं का चारा रख दिया है। इसे जल्द ही हटवा दिया जाएगा।"
वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक पवन कुमार ने भी लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा—
"करीब 15-20 दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने पशु का चारा यहां रख दिया था, जिसे अब हटवाया जाएगा।"
लेकिन अपने ही बयान में उन्होंने यह भी मान लिया कि कचरे की नियमित उठाव की कोई ठोस व्यवस्था फिलहाल नहीं है।
पूरे मामले पर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुनील कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्वक्षता प्रवेक्षक पवन कुमार से शो काउज पूछा है और दो दिन में जबाव मांगा है।
यह पूरा मामला साफ संकेत देता है कि पंचायत और प्रखंड स्तर के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। न कोई निरीक्षण, न कोई जिम्मेदारी। नतीजा—सरकारी इमारतें भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ का अड्डा बन गई हैं, और जनता ठगी की शिकार।
पीटीसी.....
बाइट..... पवन कुमार, स्वक्षता प्रवेक्षक कुंधुर पंचायत
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा शहर के नई आबादी स्थित महाकाल शनि मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वागड़ के श्रावण मास के आखरी सोमवार की शाम कों भगवान महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में ढोल नगाड़े ताशे बजाते हुए भक्त शामिल हुए, बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज और श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में सिध्दीविनायक गणपति मंदिर से भगवान गणेश की सवारी, महादेव का स्वरूप लिए श्रद्धालु घोड़े पर सवार होकर शामिल हुए। महाकाल मंदिर के पंडित मनोहर जोशी ने बताया कि शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे, जवाहरपुल, गांधी मूर्ति, पिपली चौक, पैलेस रोड़, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक,डेगली माता चौक पर विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा महाकाल बाबा की सवारी पर पुष्प वर्षा की गई जिसमें चंद्रपोल गेट स्थित मटकेश्वर महादेव मंदिर पर जेसे ही शोभायात्रा पहुंची तो वहां पर पंडित राजेश जोशी (बक्कुल भाई) ने भगवान महाकाल की आरती उतारी। शोभायात्रा पाला रोड़ होते हुए पुनः महाकाल शनि मंदिर पहुंची और भगवान महाकाल की महा आरती उतारी गई।
वीओ - शोभायात्रा
मुकुल जायसवाल
स्लग - बर्थडे गिफ्ट के लिए ढाई हजार का ड्रोन फ्लिपकार्ट से किया था ऑर्डर डिलीवरी में निकला आधा लीटर पानी का बोतल और रद्दी कागज के टुकड़े
वियो - कैमूर जिले के कुदरा में फ्लिपकार्ट से मंगाए गए समान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड का रहने वाला 11 साल का अर्पण त्रिगुण अपने जन्मदिन के अवसर पर फ्लिपकार्ट से 2564 रुपए का ड्रोन आर्डर किया था। पहली बार जब कंपनी ने इस ड्रोन को भेजा तो ड्रोन चल नहीं रहा था। जब उसकी दूसरी पीस मंगाई गई री ऑर्डर के माध्यम से तो उसके अंदर आधा लीटर पानी का बोतल और कागज का रद्दी टुकड़े भरे पड़े थे । फ्लिपकार्ट का आर्डर लेकर आए डिलीवरी बॉय ने हीं इस आर्डर को खोला तो पानी का बोतल देखकर वह अचंभित रह गया । अपने सीनियर को फोन कर सारे घटना का जानकारी दिया गया। इस ऑनलाइन फ्लिपकार्ट जैसे नामी कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड गिरी से लोग हैरान दिखे । नामी कंपनी के डिलीवरी में ऐसा कैसे हो सकता है।
अर्पण त्रिगुण ने बताया कि 21 अगस्त को मेरा जन्मदिन है उसके लिए मैंने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन लगभग ढाई हजार रुपए का ड्रोन का आर्डर किया था। पहली बार जब डिलीवरी बॉय ड्रोन लेकर आया तो ड्रोन चालू नहीं हो पा रहा था तो उसको कैंसिल करके रि आर्डर किया गया तो दो दिन बाद डिलीवरी बॉय द्वारा ड्रोन का पैकेट लेकर आया गया । जब हम लोगों ने उसे खोलकर दिखाने के लिए बोले तो पैकेट खोला तो उसके अंदर से चंद रद्दी कागज के टुकड़े और आधा लीटर पानी का स्वीट कंपनी का बोतल मिला। अगर इतनी बढ़िया कंपनी अपने डिलीवरी में फर्जीवाड़ा कर रही है तो हम लोग ऑनलाइन सामान की खरीदारी नहीं करेंगे। अगर हम ऑनलाइन पेमेंट कर दिए होते तो बहुत ज्यादा नुकसान हुआ रहता। किस्मत अच्छी थी कि हमने कैश ऑन डिलीवरी उसे किया था।
डिलीवरी बॉय ने बताया मेरा काम डिलीवरी देना है पैकेट में किसका कौन सा सामान आ रहा है यह हम लोग नहीं जानते हैं। हमको ऑफिस से डिलीवरी करने के लिए पैकेट मिला था हम उस पैकेट को जो लगभग ढाई हजार रुपए का डिलीवरी करने के लिए उनके पास आए थे, उनके द्वारा पैकेट खोलकर दिखाने के लिए बात कही गई तो डिलीवरी ऑन ओपन लिखा था। हमने पैकेट खोलकर जब देखा तो उसके अंदर रद्दी कागज के टुकड़े और पानी के बोतल भर थे, ऐसा कभी होता नहीं है पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ है। मैं ऑफिस को मामला बता दिया हूं, और प्रोडक्ट को कैंसिल करवा दिया हूं। किसी भी प्रकार का पैसा डिलीवरी के बदले नहीं लिया गया है। भविष्य में ऐसा ना हो जिसको देखते हुए कंपनी को भी सूचित किया जाएगा।
बाइट - अर्पण त्रिगुण
सड़क सुरक्षा समिति एवं ताप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन,
लापरवाही बरतने पर 26 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों से सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्राथमिकताओं की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान ऑनलाइन फाइलों के समय पर निस्तारण में लापरवाही सामने आई, जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने 26 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल डिस्पोजल में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए।
बैठक में प्रमुख सड़कों पर पेच रिपेयरिंग कार्य तेज करने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समयबद्ध रूप से सुधार कराने और जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने संबंधी निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसके सुधार कार्य में गति लाने के आदेश दिए।
बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में 55 वर्षीय महिला कंकू की करंट लगने से मौत हो गई, परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय कंकु घर पर काम कर रही थी तभी उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वीओ - शव
बाइट - बुद्धाराम विश्नोई - सीआई - सदर थाना
note - तीनों बाइट अटैच है लगाए प्लीज
एवज पांचाल
जयपुर
नागौर परबतसर में गौ तस्करी का बड़ा मामला आया सामने।
जयपुर के गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप।
पशु मेले में ट्रकों में अमानवीय ढंग से भरी गईं गौ माताएं।
गोरक्षकों ने ट्रकों से छुड़ाई गायें, तस्करों से हुई झड़प।
तस्करों और गोरक्षकों के बीच हिंसक भिड़ंत, कई घायल।
गोरक्षकों की गिरफ्तारी पर प्रदेशभर में आक्रोश।
गौ क्रांति मंच का आरोप गौ तस्करों पर नहीं हुई कार्रवाई, गोरक्षकों को बनाया गया निशाना।
देवकीनंदन पुरोहित का आरोप पशु मेले में खुली छूट तस्करों को।
गौरक्षा मंच की मांग गोरक्षकों की रिहाई व तस्करों की गिरफ्तारी हो तुरंत।
गौरक्षकों की गिरफ्तारी पर गौ भक्तों में आक्रोश, पूरे प्रदेश में हलचल।
एंकर
परबतसर पशु मेले में गौ माता को छुड़ाने पर गौ तस्करी करने वाले युवकों ने गोरक्षकों पर हमला कर दिया, नागौर जिले के परबतसर में चल रहे पशु मेले के दौरान गौ तस्करी का मामला तूल पकड़ गया है। जानकारी के अनुसार, कई ट्रकों में गौ माताओं को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इन ट्रकों में न तो चारे-पानी की कोई व्यवस्था थी और न ही आवश्यक कानूनी दस्तावेज मौजूद थे। इस पर गोरक्षकों ने विरोध जताते हुए ट्रकों से गायों को छुड़ाना शुरू किया, जिस पर तस्करों और कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर गोरक्षकों पर हमला कर दिया। झड़प में कई गोरक्षक घायल हो गए।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती सहित कई गोरक्षकों को बिना महिला पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। देर रात साध्वी जी को तो रिहा कर दिया गया, लेकिन अन्य गोरक्षकों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के गोरक्षकों में भारी आक्रोश है।
इस घटनाक्रम के विरोध में आज जयपुर स्थित गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गोरक्षकों को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित ने पशु मेले में खुलेआम पशु क्रूरता अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
गौरक्षा मंच ने तीन प्रमुख मांगें रखीं गोरक्षकों की तत्काल रिहाई, तस्करों पर कठोर कार्रवाई और पशु मेले में कानून की सख्ती से पालना। मंच ने सरकार को चेताया कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
बाइट- ताराचंद कोठारी,प्रदेश अध्यक्ष, (लास्ट में नाम बोल रहा है खुद का)
बाइट -,गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित, (चंदन का टीका लगा रखा है)
बाइट - कमलेश महाराज, (जिनके दाढ़ी है वो महाराज है)
बाइट तीन है तीनों की लगाए प्लीज
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र मे भोमिया जी का थान खंडित करने का आरोप
ग्रामीणों ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में दी शिकायत
जैसलमेर
जैसलमेर के मसूरिया गांव में भोमिया जी की थान की मूर्ति बीती रात बदमाशों ने तोड़ दी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब मूर्ति टूटी देखी तो बवाल मच गया। पास ही में एक और देवली माधु सिंह जी सोढा भोमिया जी की मूर्ति को भी बदमाशों ने अपवित्र किया। लोग मौके पर इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाकर असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि- सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव के पास एक पुराना थान है, उसकी मूर्ति खंडित होने की सूचना सुबह मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का मौका मुआयना करके जांच कर सैम्पल आदि लेकर पड़ताल की जा रही है।
जैसलमेर करीब 75 किलोमीटर दूर सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में प्राचीन भोमिया माधु सिंह जी सोढा की नाड़ी पर बने पुंजाराम जी भोमिया की मूर्ति को तोड़कर जमीन पर फेंका गया है, वहीं माधु सिंह जी सोढा भोमिया की मूर्ति के पास मल कर उसे अपवित्र करने का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व छेड़छाड़ कर अपवित्र कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर असमाजिक तत्वों को पकड़ने की मांग की है l वही घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए हैं, जिसको देखते हुए सम थाना पुलिस की टीम, तहसीलदार गजानंद मीणा व सीओ सिटी रूप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। पुलिस ने जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडीत अवतरला स्पायडरमॅन...
भिवंडी शहर व ग्रामीण भागामध्ये रात्रीपासून मुसळधार पाऊस...
पावसामुळे भाजी मार्केट परिसरात दोन ते तीन फुटांपर्यंत पाणी..
पावसाच्या पाण्याचा निचरा करण्यासाठी स्पायडरमॅन रस्त्यावर ...
मनपा प्रशासनाचे पूर परिस्थितीकडे दुर्लक्ष..
भाजी मार्केट परिसरात अनेक दुकान मध्ये शिरले पाणी...
तरुणाने स्पायडरमॅन पोशाख परिधान करून करतोय पाण्याचा निचरा...
पालीचा प्रशासनाच्या नारसफाईची पोलखोल...
भिवंडीकरांचे लक्ष वेधून घेणारा स्पायडरमॅन...
भिवंडीत चर्चेला उधाण...
कल्याणच्या रेल्वे स्थानकावर ती प्रचंड गर्दी..
रेल्वे प्रवाश्याचे मोठे हाल...
Anc..मुंबई आणि उपनगरामध्ये सकाळपासूनच पावसाने चागलंच झोडपून काढल्याने मध्य रेल्वे वरती देखील याचा परिणाम पाहायला मिळाला सकाळीच मुंबई आणि ठाण्याला जाणाऱ्या रेल्वे प्रवासी कामानिमित्त गेले होते मात्र सकाळ पासून मुसळधार पावसाने झोडपून काढल्याने अनेक रेल्वे लोकल आणि एक्सप्रेस गाड्या हे उशिरा धावत असल्याने लोकल मध्ये गर्दी असल्याने कल्याण येथून कसारा, कर्जत,अंबरनाथ, बदलापूर ,टिटवाळा जाणाऱ्या प्रवाश्याना लोकल पकडता येत नसल्याने प्रचंड गर्दी कल्याण च्या रेल्वे स्थानाकावर पहायला मिळाली याचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी आतिश भोईर यांनी
Wkt... आतिश भोईर
अजमेर। दुनिया के लिए अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लाने वाले रहमतुललील आलमीन आखिरी नबी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश का जश्न 5 सितंबर को मनाया जाएगा। ख़ास बात ये है कि 1500वा ये जश्ने ईद मिलादुन्नबी यौमे विलादत बेहद सादगी और इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाया जाएगा। इसके लिए ऑल इंडिया सीरत कमेटी के ज़ेरे अहतेमाम मुल्कभर मे मुहिम चलाई जाएगी इसका आगाज़ अजमेर शरीफ दरगाह से किया गया है। ऐसे में ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सतह के ओहदेदारान ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंच कर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में हाज़री दी और मुहिम में क़ामयाबी की दुआ मांगी। ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सदर मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़ और कौमी जनरल सेकेट्री नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह पर कमेटी के ओहदेदारो और मेम्बरान ने मिलकर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए है। जहां ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में सीरतुन्नबी मुहिम के तहत लोगो को आगाह किया गया और रसूले पाक का 1500वा यौमे विलादत शरीयत के मुताबिक़ मनाने की गुज़ारिश की गई।
ऑल इंडिया सीरत कमेटी ने अजमेर दरगाह पहुंच कर हमवतनों से अपील की है की 5 सितंबर 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाए और दुरूद पाक का ज़्यादा से ज़्यादा ज़िक्र करें। इस मौके पर खुसूसी तौर से हुजूर नबी पाक की आमद की ख़ुशी में अपने घर एक पौधा ज़रूर लगाए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में गंदगी से दूर और साफ सफाई,पाकीज़गी का ख़्याल रखें और उसे अपनाने की अपील की गई है। इसी तरह जुलूस में पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने पर भी मुस्लिम समाज पाबंदी रखेगा। जुलूस में नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की नाते पाक पढ़ी जाएगी और खास कर दुरूद पाक का ज़िक्र किया जाएगा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के ज़रिए अपने हाथों में इंसानियत भाईचारा और हदीसे पाक लिखी तख्तियां लेकर अमन अमान का पैग़ाम आम किया जाएगा।
अजमेर दरगाह पहुंचे ऑल इंडिया सीरत कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़, महासचिव नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, जयपुर से सलाहुद्दीन अहमद, राजस्थान प्रदेश कमेटी अध्यक्ष सईद अहमद अल्वी समेत दीगर दनीश्वरान मौजूद रहे। इस मौके पर इन सभी को दरगाह में हाज़री सैय्यद ज़हूर बाबा ने कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया। इसके बाद खुसूसी दुआ का भी अहतेमाम किया गया।
बाईट, मौलाना फ़ज़ले हक़,कौमी सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( लाल दाढ़ी सफेद कुर्ता,कत्थई वेस्कॉट )
बाईट, नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, कौमी जनरल सैकेट्री, ऑल इंडिया सीरत कमेटी, ( कत्थई कपड़े,क्लीन शेव )
बाईट, सईद अहमद अल्वी,राजस्थान सुबाई सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( काली दाढ़ी हल्की मुछे,ग्रे कलर का कुर्ता)
अलीराजपुर जिले में पंचायत का नया कारनामा, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास,
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत दर्पण पोर्टल एप का शुभारंभ किया था, जिसका उद्देश्य था पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर कहां-कहां खर्च किया है उनके सारे बिल पंचायत दर्पण ऐप पर अपलोड कर आम नागरिकों को डिजिटल माध्यम से मिल सके, सरकार के इस सार्थक प्रयास को पलीता लगाने में अलीराजपुर जिले की जोबट की कुछ ग्राम पंचायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास किया है पंचायत ने अपने भ्रष्टाचार के बिल छुपाने के लिए पंचायत दर्पण ऐप पर धुंधले बिल अपलोड कर दिए हैं, ताकि पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को कोई नहीं जान सके, अब सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है तो अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं
बाईट - पवन शाह जनपद पंचायत सीईओ जोबट
आगरा…. ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला कपिल अग्रवाल आगरा