Back
बेतिया में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजन भड़के!
Bettiah, Bihar
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां एक निजी क्लीनिक ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मौत हो गई आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया अवैध क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की जान ले ली है घटना योगापट्टी के फतेहपुर चौक की है दो दिन पहले संगीता देवी का बच्चेदानी का सर्जरी हुआ था आज इलाज के दौरान मौत हो गई है परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ किया एक कर्मी की जमकर पिटाई किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है परिजनों का आरोप है डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है
बाइट___ परिजन
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kaushambi, Uttar Pradesh:
अपडेट स्क्रिप्ट
SLUG- कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान
ANCHOR- कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया है, जबकि दो मौके से फरार है।
VO- घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने फोनकर बड़े भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी और मंझनपुर बुलाया। किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ इच्छाना मोड़ तक पहुंची। वहां से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी मिली। ड्राइवर ने लड़की को केबिन में और उसके भाई को छत पर बैठा लिया। किशोरी ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त छेड़छाड़ करने लगे। कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों ने गाड़ी जानबूझकर एक खड़ी डंपर से टकरा दी, जिससे उसका भाई नीचे गिर गया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और बगल में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान गाड़ी थोड़ी धीमी हुई तो किशोरी चलती गाड़ी से कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने किशोरी को इस हालत में देखकर हिम्मत दिखाई और भागती गाड़ी का पीछा कर लिया। ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। किशोरी और उसके भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
BYTE- पीड़ित युवती
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- घनसाली में नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से किया चिन्हित,सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए दिए नोटिस।
Anchor- टिहरी जिले के आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील घनसाली क्षेत्र में प्रशासन द्वारा भिलंगना और बालगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे और गाड़ गदेरो के पास बनाए गए मकानों को चिन्हित कर क्रास का निशान लगाया गया है,प्रशासन द्वारा बरसात में खतरे को देखते हुए करीब 26 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का नोटिस भी दिया गया है और आसपास के लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है,डीएम का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से लोगो को शिफ्ट करने में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है और तहसील स्तर पर बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग और क्यू आर टी टीम को भी एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है।
Byte- नितिका खंडेलवाल,डीएम।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के विश्वास नगर इलाके में एक मजूदर की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बबलू, मूल रूप से सहरसा, बिहार । का रहने वाला था। वह झिलमिल में अकेला रहता था। परिवार में पिता, मां पत्नी और चार बच्चें है। फिलहाल वह विश्वास नगर स्थित गली नंबर-2 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर का काम कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसे करंट लगा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बबलू अपने का अन्य साथियों के साथ एक मोटर की मदद से बिल्डिंग में मसाला लोड करने के लिए लिफ्ट खींचने का काम कर रहा था। वह ले चौथी मंजिल पर मसाला चढ़ा रहा था। इसी दौरान अचानक उसमें करंट उतर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।
0
Share
Report
Jonal, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का खैरथल तिजारा जिले के तिजारा में 4 जुलाई को आयोजित होने वाली यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है, जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत असलीमपुर ग्राम पंचायत बिरामपुर में आयोजित शिविर का अवलोकन कर आमजन को संबोधित करेंगे। कलेक्टर किशोरकुमार ने हेलीपैड निर्माण, सभा स्थल पर डोम लगाने, विद्युत व जल आपूर्ति की व्यवस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मुख्यमंत्री के तिजारा में पहली बार आगमन को लेकर तैयारियों में लगे हुए है, विधायक भी सभा स्थल पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।
बाइट. बाबा बालकनाथ विधायक तिजारा।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में बिजली लाइन की चपेट में आने से मोर की मौत, साथी मोर का मार्मिक प्रयास
मथुरा: गोवर्धन- मार्ग पर स्थित अडीग गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ बिजली की लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मोर अचानक बिजली के तार से टकराकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस हृदय विदारक दृश्य के बाद, एक दूसरा मोर मृत मोर के पास आया और उसे जगाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। वह मृत मोर के ऊपर बैठकर उसे उठाने का प्रयास कर रहा था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मार्मिक दृश्य लोगों को भावुक कर रहा है, क्योंकि दूसरा मोर यह नहीं जानता था कि उसका साथी अब इस दुनिया में नहीं रहा।
घटना की सूचना मिलने पर, दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही की। यह घटना एक बार फिर बिजली के तारों के खुले होने और वन्यजीवों के लिए उनके खतरे को उजागर करती है।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा के रजौली स्थित निजी विद्यालय की बच्चों से भरी मैजिक पलटी,एक दर्जन बच्चे घायल
खबर नवादा से हैं ,जहां रजौली के डाक बंगला चौराहा के समीप निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही एक मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए।वैन में लगभग तीस बच्चे सवार थे।मानकता अनुरूप वाहनों के नहीं रहने एवं आवश्यकता से ज्यादा बच्चों को जानवरों की तरह से लाद कर लाने व ले जाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है ।
घटना स्थल पर पहुंचे स्कूल के शिक्षक सचिन कुमार ने बताया कि मैजिक वैन का नियमित चालक पंकज कुमार छुट्टी पर था। उसकी जगह दूसरा ड्राइवर राजेश कुमार बच्चों को स्कूल ला रहा था।विनोवा नगर के पास वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।इधर स्कूल के शिक्षक ने बताया कि गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वैन बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही थी।वैन की गति तेज थी और अचानक संतुलन खोने के कारण वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।
वही वाहन दुर्घटना की सूचना पर रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लिया।
बाइट स्कूल शिक्षक
छात्र
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी नगरपालिका पार्षद पहुंचे कोतवाली पुलिस के पास
फर्जी आईडी से नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्प्णी
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पार्षद अपनी कोई पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक पर कोई पोस्ट डालते है अथवा कुछ लिखते है तो उस पर चार से 5 फर्जी आईडी से नपा के निर्वाचित पार्षदों के खिलाफ अपमानजनक व अभद्र भाषा में कर्मेट लिखा जाता है।
फर्जी आईडी हिन्दी में काल भैरव, राघव राज, अंग्रेजी में केशव सिंह, राज शर्मा, वीर सिंह काका नाम से है जिनके नाम कल पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा है।
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी । अनूपपुर जिले से डिंडोरी पहुंचा चार जंगली हाथियों का दल, डिंडोरी वन परिक्षेत्र के बसनिया,बैदरा, मोहगांव इलाके में है हाथियों का मूवमेंट,, वन विभाग की तीन टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं,, हाथियों का झुण्ड पहुँचने के कई गांव में दहशत,,ग्रामीण इलाको में अलर्ट जारी।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
अफीम की खेप पकड़ी दो तस्कर गिरफ्तार
आयुर्वेदिक पाचन गोलियों के अंदर अफीम की गोलियां छिपाकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में कॉरियर की जाने वाली एक बड़ी खेप को अपराध शाखा ने जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट 1 के दो बड़े तस्करों हरविंदर कुमार और ललित आहूजा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा को कनाडा जाने वाले एक पार्सल के बारे में जानकारी मिली के थी। जांच करते हुए पुलिस टीम लुधियाना, पंजाब तक पहुंच गई, जहां
एक मेडिकल स्टोर के मालिक ललित आहूजा उर्फ लकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी से पता चला कि ललित थोक मेडिकल डीलर हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डावर से ड्रग्स खरीद रहा था। हरविंदर खरीद और पैकेजिंग को संभालता था, जबकि ललित विदेशी प्रेषण का प्रबंधन करता था। बाद में लुधियाना के पिंडी स्ट्रीट स्थित न्यू डावर एजैंसी में छापेमारी करके हर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डावर पिता के मेडिकल होलसेल बिजनेस न्यू डावर एजेंसीज को संभालता है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- पहाड़ी इलाकों में हो रहीं मूसलाधार बारिश के बाद बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट।
एंकर
राजधानी दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर से अपने उफान पर होते हुए दिखाई दे रही है. एक सप्ताह पहले ही यमुना नदी बिल्कुल सूख चुकी थी। सुखी यमुना नदी दिल्ली वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी.. लेकिन पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद दिल्ली के मैदानी इलाके में फैली यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी के लहर है.
वीओ 1
राजधानी दिल्ली की यमुना नदी सुख चुकी थी जो कि दिल्ली वासियों के लिए एक चिंता का विषय बन गया था क्योंकि दिल्ली में लोग पानी की किल्लत से परेशान थे । हालांकि राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन मानसून के दस्तक देने के बाद भी दिल्ली में उच्च स्तर की बारिश नहीं हो रही है. वहीं दिल्ली वासियों के लिए अब एक खुशखबरी यह भी है कि यमुना नदी सूख चुकी थी वह एक बार फिर से अपने उफान पर होती हुई दिखाई दे रही है .. क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद हरियाणा के हथनी कुंज से हर घंटे 12000 से 20000 क्युशिक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है.. जिसके चलते दिल्ली में सूखी यमुना नदी फिर से फिर से गुलजार होते हुए नजर आ रही है. इसके बाद अब सिंचाई एव बाढ़ नियंत्रण विभाग भी अब यमुना नदी को लेकर कमर कर चुका है और जगह-जगह पानी की मीटर गेज लगाकर यमुना का बढ़ता डालता नापा जा रहा है ।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 2
आपको बता दें पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली के मैदानी यमुना नदी में जल स्तर ओवरफ्लो होने लगा है ऐसे में सख्त हिदायत है उन लोगों के लिए जो लोग यमुना नदी में पहले पानी कम होने की वजह से एक किनारे से दूसरे किनारे यमुना में पैदल चले जाते थे और वह लोग यमुना किनारे पर नहाने की बारे में न सोचें क्योंकि यमुना का जलस्तर लगातार हर घंटे 6 इंच बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जो कि यमुना का बढ़ा हुआ जलस्तर अब यमुना किनारे नहाने वाले लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 3
फिलहाल गर्मी का समय है ऐसे में तमाम लोग यमुना की तरफ रुख कर रहे हैं ऐसे मे अब यमुना का लगातार बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए फ्लड विभाग की तरफ से चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी शख्स यमुना के किनारे या अंदर डुबकी ना लगाई अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अब लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराडी उत्तरी दिल्ली
0
Share
Report